अमेरिका एक ऐसा देश हैं जो कि विश्व में सबसे शक्तिशाली हैं और इसको बच्चा-बच्चा जानता हैं लेकिन America ki khoj kisne ki सबसे पहले अमेरिका की धरती पर सबसे पहले किसने पांव रखा था. इसके बारे में जानकारी बहुत कम ही लोगों को होगा
इसलिए अगर अमेरिका जाने के लिए समुद्री रास्तों का खोज किसने किया के बारे में जानकारी प्राप्त करना हैं तो इस लेखख को पूरा जरूर पढ़ें. अमेरिका एक बहुत ही विकसित और महान देश हैं अमेरिका की अर्थव्यवस्था पूरे विश्व में जितने भी देश हैं उनमें सबसे अच्छी हैं।
क्रिस्टोफर काेलंबस 1492 में सबसे पहली बार कैरेबियाई द्वीप पर पहुंचा था लेकिन इसके बाद भी उसने तीन बार अमेरिकी दीपों की यात्रा की थी तब जाकर उसने अमेरिकी महाद्वीप के जो मुख्य भूमि था उसके बारे में जानकारी हासिल कर पाया था. इस लेख में अमेरिका की खोज किसने किया था.
America Ki Khoj Kisne Ki
जिस तरह भारत का खोज वास्कोडिगामा ने किया था भारत आने के लिए समुद्री रास्तों का किसी को पता नहीं था तो वास्कोडिगामा ने समुद्र के रास्तों का पता लगाया
उसी तरह अमेरिका जैसे महान देश में जाने के लिए समुद्री रास्तों का खोज स्पेन के एक व्यक्ति ने जिसका नाम क्रिस्टोफर काेलंबस था उसी ने किया था. वैसे तो America ki khoj कोई क्या करेगा क्योंकि अमेरिका तो पहले से ही था

लेकिन अमेरिका जाने के लिए समुद्री रास्ते का पता किसी को नहीं था कि समुद्र में किस तरफ के रास्ते से जाने पर अमेरिका देश पड़ सकता हैं तो इन समुद्री रास्तों का खोज क्रिस्टोफर काेलंबस ने किया था.
America ki khoj कैसे हुआ
अमेरिका की खोज किसने की थी वैसे तो क्रिस्टोफर काेलंबस ने America ki khoj की थी लेकिन kristofar kolambas समुद्री रास्तों से निकला था इंडिया का खोज करने
क्योंकि भारत में सोने की खान थी मसाले बहुत ही मात्रा में मिलते थे तो क्रिस्टोफर काेलंबस भारत में आकर सोना और मसाले का व्यापार करना चाहता था.
इसलिए वह भारत का खोज करने के लिए निकला था. क्रिस्टोफर काेलंबस एक जुलाहे का बेटा था तो उसे समुद्री यात्राओं का सही से पता था और समुद्री यात्रा पर जाने में उसका दिलचस्पी भी था.
America ki khoj कैसे हुआ
इसलिए उसने इंडिया का खोज करने का निर्णय लिया और उसने पुर्तगाल के राजा से इंडिया का खोज करने के लिए अनुमति मांगा या प्रस्ताव रखा क्योंकि इस खोज को करने के लिए बहुत पैसों का जरूरत था और काेलंबस के पास इतना पैसा नहीं था लेकिन पुर्तगाल के राजा ने मना कर दिया.
उसके बाद क्रिस्टोफर काेलंबस ने स्पेन के राजा के सामने इस बात को रखा तो उन्होंने इस यात्रा के खर्चे के लिए और इस यात्रा को करने के लिए हामी भर दी उसके बाद काेलंबस ने तीन जहाज लेकर इस यात्रा को शुरू कर दिया.
America ki khoj कब हुआ था
America ki khoj करने के लिए क्रिस्टोफर काेलंबस ने समुद्री रास्ते से 3 अगस्त 1492 में अपनी यात्रा शुरू की थी उसने तीन जहाज नीना पिंटा और सेंटा मारिया लेकर अपनी यात्रा शुरू किया था.
यात्रा बहुत ही लंबा था इसलिए क्रिस्टोफर काेलंबस ने कुछ नाविक को साथ लेकर चल दिया लेकिन कुछ दिन चलने के बाद जब कहीं भी कोई धरती दिखाई नहीं दिया तब क्रिस्टोफर काेलंबस के साथ जो नाविक थे उन्होंने उस का साथ छोड़ने का बात करने लगे.
लेकिन चलते चलते 12 अक्टूबर 1492 में समुद्रों के बीच धरती दिखाई दिया तब जाकर वहां पर क्रिस्टोफर काेलंबस और उसकी टीम ने अपनी जहाज रोकी तो वह जगह अमेरिका का बहामास आईलैंड सैन सल्वाडोर था.
christopher columbus का मेन मकसद एशिया का भारत पहुंचना था लेकिन वह अमेरिका के जमीन पर जा पहुंचा और इस तरह से America ki khoj हुआ.
जब America ki khoj हुई तब लोगों को कहां पता था कि यह देश आगे चलकर विश्व में एक महान और विकसित देश बनेगा. जब क्रिस्टोफर काेलंबस अमेरिका समुद्री रास्ते का खोज करते हुए गया था.
उस समय कई द्विपों का खोज हुआ था और वह सारे कैरेबियाई द्वीप थे वह द्वीप जुआना हिस्पैनियोला आदि था वैसे तो क्रिस्टोफर काेलंबस इंडिया जाकर सोने की खान और मसालों का व्यापार नहीं कर सका.
लेकिन जब वह अमेरिका पहुंचा तो वहां से भी उसने बहुत काफी दौलत लेकर स्पेन लौटा था जब वह स्पेन लौटा तो वहां के शासक उससे बहुत प्रसन्न हुए और बाद में जिस हिस्पानियोला द्वीप का christopher columbus ने खोज किया था वही का गवर्नर घोषित किया गया इसके बाद भी क्रिस्टोफर काेलंबस तीन बार अमेरिका के दौरे पर गया था.
क्रिस्टोफर काेलंबस कौन था
क्रिस्टोफर काेलंबस स्पेन का 1 जुलाहे का पुत्र था अपने पिता के साथ भी वह समुद्रों में काम करने जाता था इसीलिए काेलंबस को समुद्री यात्रा का आदत भी था और समुद्री यात्रा करने में दिलचस्पी भी था क्रिस्टोफर christopher columbus का जन्म 1451 में इटली में हुआ था.
उस समय मसाले सिल्क और सोना भारत का यूरोप में बहुत प्रसिद्ध था लेकिन जिस रास्ते से जाया जाता था वह रास्ता बहुत ही लंबा था इसलिए क्रिस्टोफर काेलंबस ने समुद्री रास्ते का पता लगाने के ठानी ताकि वह रास्ता छोटा हो और जल्दी पहुंचा जाए और कम खर्चे में जाना आसान हो.
इसीलिए उसने भारत का खोज करने के लिए यह यात्रा शुरू किया था ताकि वहां जाकर वहां से मसाला सिल्क और सोना का व्यापार कर सके लेकिन भारत न पहुंचकर वह अमेरिका के धरती पर जा पहुंचा
उसने अमेरिका को एक नई दुनिया के रूप में खोज निकाला वैसे अमेरिका की खोज तो अनजाने में काेलंबस से हुआ था.
लेकिन अमेरिका की खोज किसने किया अगर कहा जाए तो वह काेलंबस ही था.इसीलिए अमेरिका में 10 अक्टूबर को क्रिस्टोफर काेलंबस डे के रूप में मनाया जाता हैं और इस दिन हर जगह राष्ट्रीय अवकाश भी होता हैं.
सारांश
America ki khoj kisne ki और कैसे हुआ था अमेरिका के धरती पर सबसे पहले कौन सी जगह पर christopher columbus पहुंचा था christopher columbus कौन था इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं इस लेख से जुड़े कोई सवाल अगर आपके मन में हैं तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर पूछें.
इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों रिश्तेदारों और अन्य सोशल साइट्स पर भी शेयर जरूर करें और इस वेबसाइट को फुल फॉर्म से जुड़े जानकारी बायोग्राफी से जुड़े जानकारी हेल्थ से जुड़ी जानकारी इंसुरेंस से और अन्य जानकारियों के लिए विजिट करते रहे.

प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।