बी फार्मा क्या है? बी फार्मा कोर्स कैसे करें, योग्‍यता व फायदे 2023

B Pharma kya hai? बी फार्मा क्‍या हैं? बीबी फार्मा एक फार्मेसी का कोर्स है। जैसे हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग कोर्स होता है ठीक उसी प्रकार B Pharma फार्मेसी, मेडिसिन संकाय का कोर्स है. जिसमें मेडिसिन के बारे में पढ़ाया जाता है. सामान्य तौर पर दुनिया में जितने भी मेडिकल स्टोर हैं या मेडिसिन बनाने वाली कंपनी है

उन कंपनियों में वैसे लोगों को हायर किया जाता है जोकि B Pharma, एम फार्मा, या फार्मेसी से संबंधित कोई और कोर्स किए हुए रहते हैं. फार्मा लाइन एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है. जिसमें वैसे लोगों को रखा जाता है जो फार्मेसी मेडिसिन के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं.

इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की जिम्मेदारी बहुत ही ज्यादा है क्योंकि किसी भी रोगी को यदि एक गलत दवा भी दे दिया जाता है तो उससे बहुत नुकसान हो सकता है. जो छात्र मेडिसिन मेडिकल के लाइन में काम करना चाहते हैं जो फार्मा के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं वह B Pharma का कोर्स कर सकते हैं.

B Pharma Kya Hai

अक्सर इंटरनेट पर बी फार्मा क्या है B Pharma क्या होता है सर्च किया जाता है जैसा कि ऊपर B Pharma के बारे में बताया गया है कि यह एक फार्मेसी का स्नातक लेवल का कोर्स है वैसे छात्र जो इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय से पूरा करने के बाद फार्मा मेडिसिन लाइन में पढ़ाई करना चाहते हैं

वे B Pharma कोर्स में नामांकन लेकर फार्मेसी के बारे में पूरी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. दुनिया में जितने भी हॉस्पिटल हैं चाहे वह सरकारी हॉस्पिटल हो या प्राइवेट हॉस्पिटल हो। उन सभी हॉस्पिटल में दवा का बिक्री करने के लिए या मेडिसिन बनाने वाले कंपनी में डिमांड ज्‍यादा रहता हैं।

B pharma kya hai

वैसे मेडिसिन स्टोर में वैसे लोगों को ही रखा जाता है जो फार्मा के कोर्स किए हो. क्योंकि जो भी रोगी होते हैं उनको दवा देने का काम फार्मासिस्ट का होता है. यदि फार्मासिस्ट बेहतर जानकार नहीं हो तो मेडिसिन का दुष्प्रभाव पड़ सकता है.

इसलिए गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भी जहां दवा स्टोर होता है उस स्टोर में काम करने के लिए B Pharma या एम फार्मा वाले छात्रों को हायर किया जाता है. इसलिए बी फार्मा, एम फार्मा का कोर्स आप करते हैं तो किसी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट के तहत काम कर सकते हैं.

यह कोर्स करके आप अपना मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं वैसे लोग जो अपना मेडिकल का बिजनेस करना चाहते हैं उनके लिए सबसे जरूरी है कि उनके पास B pharma का डिग्री होना चाहिए

तभी ड्रग का लाइसेंस मिल पाता है. ड्रग लाइसेंस लेने के लिए B Pharma एम फार्मा या फार्मेसी का कोई भी कोर्स किया हुआ होना चाहिए तभी उस व्यक्ति के नाम पर ड्रग लाइसेंस सरकार के द्वारा दिया जाता है.

बी फार्मा का फुल फॉर्म

B Pharma का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ फार्मेसी होता है हिंदी में B Pharma का फुल फॉर्म स्नातक इन फार्मेसी होता है. वैसे फार्मेसी शब्द का हिंदी में मतलब दवासाजी अत्‍तारी या फार्मेसी ही होता है.

बी फार्मा के लिए योग्यता

वैसे छात्र जिन्होंने 12वीं क्लास में 50 परसेंट से अधिक अंक फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ के साथ कंप्लीट किये है वे छात्र B Pharma कोर्स के लिए एलिजिबल है.

यदि भारत के बेहतर संस्थान से B Pharma का कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम भी क्वालीफाई करना पड़ता है तभी बी फार्मेसी के एक बेहतर कॉलेज में एडमिशन मिल सकता हैं.

फार्मेसी एंट्रेंस एग्जाम के लिए नीचे दिए गए इन निम्न एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होकर यदि बेहतर अंक प्राप्त करते हैं तो एक बेहतर फार्मेसी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं नीचे एंट्रेंस एग्जाम के कुछ नाम दिए गए हैं.

  • UPSEE
  • MH 
  • CET 
  • WBJEE 
  • IPU 
  • CET 
  • KCET

भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड जैसे सीबीएसई, बिहार बोर्ड, यूपी बोर्ड, किसी भी बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण छात्र B Pharma एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

बी फार्मा कोर्स कैसे करें

वैसे छात्र जो ऊपर बताए गए B Pharma एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं उनके लिए इस कोर्स को करने के लिए दो तरीका हो सकता है

1. पहला तरीका

B Pharma के लिए जो भी इंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताया गया है उस एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई करें और भारत के जो सरकारी कॉलेज या संस्थान है उसमें एडमिशन करा कर के कोर्स कर सकते हैं.

यदि एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करते हैं तो भारत के जो सरकारी कॉलेज हैं उनमें कम पैसा में B Pharma का कोर्स किया जा सकता है.

2. दूसरा तरीका

यदि आप B Pharma के लिए एंट्रेंस एग्जाम देते हैं उसमें आपका बेहतर अंक प्राप्त नहीं होता है तो भारत के प्राइवेट B Pharma कॉलेज में भी एडमिशन ले सकते हैं और वहां से भी B Pharma का कोर्स कर सकते हैं.

लेकिन प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा. जबकि यदि एक सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो उसमें कम खर्च में इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं.

बी फार्मा के लिए आयु सीमा

वैसे छात्र जो 12वीं पास हैं और उनका कम से कम उम्र 17 वर्ष पूरा कर चुके हो वैसे छात्र B Pharma कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं. आयु सीमा ज्यादा से ज्यादा 25 वर्ष की है उसके बाद इस कोर्स के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं.

बी फार्मा कितने साल का होता है

इस कोर्स का डोड्यूरेशन 4 साल का होता है. जिसमें 8 सेमेस्टर होता है हर एक सेमेस्टर का समय 6 महीने का होता है. यह एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है जिसको 12वीं के बाद यानी इंटरमीडिएट के बाद किया जाता है.

बी फार्मा कोर्स Fee

वैसे छात्र जो एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करते हैं तो एक अनुमानित नॉर्मल Fee 40,000 से 100000 तक सालाना हो सकता है. वैसे हर राज्‍य के कॉलेज के लिए भी अलग अलग कॉलेज फी होता है.

इसलिए सही आंकड़ा के बारे में जानने के लिए उस कॉलेज से पता कर सकते हैं. लेकिन यहां पर जो एक आंकड़ा होता है उसको बताया गया है जिससे अनुमान लगा सकते हैं कि B Pharma कोर्स के लिए एक नार्मल कितना Fee हो सकता है.

B pharma kya hai 2

बी फार्मा कोर्स के फायदे

  • जैसे फार्मेसी के क्षेत्र में आप अपना व्यापार भी शुरू करना चाहते हैं तो इस कोर्स को करके शुरू कर सकते हैं. 
  • यदि किसी सरकारी हॉस्पिटल में फार्मेसी का काम करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. 
  • किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में भी फार्मेसी का काम कर सकते हैं
  • सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह है कि फार्मेसी के बारे में इस कोर्स में बताया जाता है. जिससे आप किसी को साधारण ट्रीटमेंट भी दे सकते हैं जैसे किसी को सर्दी, बुखार या साधारण प्रकार का कोई समस्या है तो उसको उचित दवा का मार्गदर्शन दे सकते हैं.
  • किसी कॉलेज में एक फार्मासिस्‍ट के रूप में कार्य कर सकते हैं.
  • फार्मेसी कंपनी जो दवा बनाती है वैसे कंपनी में भी आप काम कर सकते हैं.
  • अपना मेडिकल स्टोर का लाइसेंस लेकर बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं.
  • किसी कॉलेज में प्रोफेसर के तौर पर कार्य का सकते हैं.
  • इस कोर्स को करने के बाद अगर आगे पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो एम फार्मा का कोर्स कर सकते हैं.
  • सरकारी या गैर सरकारी नौकरी के बहुत सारे अवसर मिल जाते हैं.

B Pharma कोर्स में कैरियर

B Pharma कोर्स के क्षेत्र में जहां तक कैरियर की बात है तो इसमें उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सकता है क्योंकि दुनिया में हॉस्पिटल, फार्मेसी, फार्मा, हेल्थ एक ऐसा क्षेत्र है जोकि हमेशा ऊंचाई पर ही रहता है. इस क्षेत्र में कभी भी गिरावट महसूस नहीं किया जा सकता है.

आज दुनिया में तो बीमारियों का नया-नया आगमन हो रहा है जिससे पूरा दुनिया अस्त-व्यस्त है. इसलिए यदि इस क्षेत्र में आप पढ़ाई करते हैं तो आपको दुनिया में कई अवसर मिलेंगे. जिससे आप अपने कैरियर को एक नया आयाम दे सकते हैं. उदाहरण के लिए कुछ नीचे नाम बताया गया है

  • Medical store 
  • Drug inspector 
  • Drug therapist 
  • Professor 
  • Technical pharmacy 
  • Drug administration 
  • Health pharmacy 
  • Medical transcription 
  • Drug manufacturing 
  • Drug technician 
  • Drug analysist

बी फार्मा के लिए कॉलेज

नीचे भारत के टॉप टेन कॉलेज के बारे में बताया गया है जिससे यदि इस कोर्स को आप करते हैं तो आपका कैरियर का निर्माण बेहतर से बेहतर हो सकता है.

  • Government college of pharmacy Karad
  • ICT Mumbai institute of chemical technology
  • Delhi institute of pharmaceutical science and research New Delhi
  • Pune college of pharmacy Bhartiya Vidyapeeth University Pune
  • JSS college of pharmacy Mysore
  • Government college of pharmacy Amravati
  • DCP Mumbai Bombay college of pharmacy
  • MMC Chennai Madras medical college
  • Jamia Hamdard New Delhi
  • JSS college of pharmacy Ooty
  • Government college of pharmacy Aurangabad Maharashtra
  • Dr. DY Patil institute of pharmaceutical science and research Pune
  • PSG college of pharmacy Coimbatore
  • Pharmacy college saifai Uttar Pradesh
  • AI Amin college of pharmacy Bangalore
  • Jadavpur university Kolkata
  • MSU Baroda Maharaja sayajirao university of Baroda

इसे भ पढ़ें

निष्कर्ष

B Pharma kya hai? मेडिकल के क्षेत्र में यह एक बहुत ही बेहतर कोर्स है जिसमें कम खर्च में आप बी फार्मा के बारे में पढ़ाई कर सकते हैं जिसका डिमांड हर समय हाई रहता है. इस क्षेत्र में कैरियर बनना चाहते हैं तो निर्भीक हो कर के आगे बढ़ सकते हैं.

Leave a Comment