बीए का फुल फॉर्म,योग्‍यता और विषय

Ba ka full form kya hota hai in hindi बीए क्या हैं इसको हिंदी में क्या कहा जाता हैं यह कोर्स कब किया जाता हैं इसमें कौन-कौन सा सब्जेक्ट लिया जा सकता हैं ऐसा ही जानकारी हम लोग इस लेख में प्राप्त करेंगे.इंटरमीडिएट के बाद बहुत छात्र बीए करना चाहते हैं विश्व में जितने भी डिग्री है उसमें यह सबसे पुराना डिग्री होता है.

यह लगभग दुनिया में हर जगह किया जाता है ग्रेजुएशन करने के बाद ही किसी और डिग्री को प्राप्त किया जा सकता है किसी भी तरह का नौकरी किया जा सकता है बिना ग्रेजुएशन की डिग्री के किसी भी तरह के सरकारी या गवर्नमेंट जॉब अच्छा नहीं मिल सकता है लेकिन बीए के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी हैं यह कब किया जा सकता हैं.

यह कितना दिन का कोर्स होता हैं इस कोर्स में कौन-कौन सा सब्जेक्ट लिया जा सकता हैं बीए की डिग्री प्राप्त करने के बाद उसको क्या कहा जाता हैं सब के बारे में जानने के लिए इसलिए को पूरा पढ़ें.आइए नीचे जानते हैं.

BA Ka Full Form Kya Hota Hai 

जब कोई भी छात्र इंटरमीडिएट कर लेता है उसमें सफलता हासिल कर लेता है तो वह स्नातक करना चाहते हैं जिसे बीए कहा जाता है. इसको हिंदी में कला में स्नातक भी कहा जाता है

b.a. करने के लिए लगभग हर विद्यार्थी को रुचि रहता है कोई भी 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन ही करता है इसे कई विषयों से किया जाता है जिसको जिस सब्जेक्ट में रुचि होता है

Ba ka full form kya hota hai in hindi

जिस सब्जेक्ट को पढ़ने में आसानी है उसी सब्जेक्ट से कर सकता है यह 3 साल का कोर्स होता हैं जो कि इंटरमीडिएट करने के बाद किया जाता हैं बीए एक ग्रेजुएशन डिग्री हैं.

जिसे करने के बाद छात्र को ग्रेजुएट कहा जाता हैं  बीए का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स.वर्तमान समय में लगभग हर छात्र ट्वेल्थ पास करने के बाद बीए करना चाहता हैं.

  • B:- bachelor of
  • A:- arts

BA kya hai

बीए एक कोर्स हैं यह एक एजुकेशनल डिग्री हैं जिसे इंटर करने के बाद किया जाता हैं यह 3 साल का कोर्स होता हैं इस कोर्स को करने के बाद छात्र ग्रेजुएट छात्र कहलाता हैं यह कोर्स बहुत ही पुराना  डिग्री हैं

जिसे पहले भी लोग करते थे तो उसे बहुत सम्मान के नजर से देखा जाता था कहा जाता था कि यह आदमी ग्रेजुएट हैं लेकिन वर्तमान समय में लगभग हर छात्र इंटर करने के बाद यह कोर्स जरूर करते हैं

इस कोर्स को करने के बाद हे कई आगे की डिग्री प्राप्त किया जा सकता हैं बीए की डिग्री प्राप्त कर लेने के बाद छात्र को कहीं भी कोई भी अच्छा जॉब मिल सकता हैं.

यह डिग्री प्राप्‍त करने के बाद छात्र को पढ़ाई का अच्छा नॉलेज भी हो जाता हैं इसके बाद बहुत सारे कोर्स किए जाते हैं जो कि आगे चलकर उस छात्र को अपना कैरियर अच्छा बनाने में आसानी होता हैं. इसके बाद किए जाने वाले कुछ कोर्स इस प्रकार हैं.

  • MBA
  • MA
  • ed
  • Diploma course
  • LLB
  • Fashion designer
  • BBA
  • MBBS
  • BTC
  • Hotel management

BA करने के बाद किसी भी सरकारी नौकरी का भी तैयारी कर सकते हैं भी किसी भी प्राइवेट कॉलेज से या सरकारी कॉलेज से किया जा सकता हैं प्राइवेट कॉलेज में खर्चा ज्यादा आता हैं

लेकिन सरकारी कॉलेज से ग्रेजुएशन करने पर खर्चा बहुत कम आता हैं बीए करने के बाद कई सरकारी नौकरी की तैयारी किया जाता हैं जैसे कि बैंक की नौकरी का तैयारी कर सकते हैं

पुलिस की नौकरी की तैयारी कर सकते हैं न्यूज़ मीडिया का भी तैयारी कर सकते हैं बीपीएससी यूपीएससी एसएससी इसके अलावा और भी कई सरकारी नौकरी हैं जिसका तैयारी स्‍नातक करने के बाद कर सकते हैं.

BA full form in hindi

इसको हिंदी में स्नातक कहा जाता हैं इंग्लिश में बैचलर ऑफ आर्ट्स कहा जाता हैं जिसे 12वीं पास करने के बाद किया जाता हैं बीए एक डिग्री बहुत ही पुरानी हैं

यह बहुत ही प्रसिद्ध कोर्स हैं इंटर करने के बाद कोई भी छात्र दूसरा कोर्स करें या ना करें लेकिन सबसे पहले बीए का डिग्री जरूर करता हैं उसके बाद ही वह किसी भी सरकारी नौकरी का तैयारी करेगा या किसी प्राइवेट नौकरी का तैयारी करेगा. स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद छात्र को स्नातक उतीर्ण छात्र कहा जाता हैं.

बीए कौन-कौन से सब्जेक्ट से किया जाता हैं

BA करने के बाद किसी भी छात्र के लिए रोजगार के कई क्षेत्र खुल जाते हैं यह कोर्स कई विषय से किया जाता हैं इंटर करने के बाद जो छात्र ग्रेजुएशन करना चाहते हैं और उन्हें पता नहीं हैं किस विषय से किया जाए तो उसके लिए पूरी जानकारी रखना जरूरी हैं इस प्रकार

  • Geography
  • history
  • Hindi
  • sociology
  • psychology
  • economics
  • Sanskrit
  • English
  • political science
  • home science

इसमें 5 सब्जेक्ट का चुनाव किया जाता हैं इन सारे सब्जेक्ट में से किसी एक सब्जेक्ट को बनाना पड़ता हैं उसी से संबंधित आगे की पढ़ाई किया जाता हैं

जिस सब्जेक्ट में आपका रुचि ज्यादा हो या जो सब्जेक्ट से करने में आप सक्षम हो वही सब्जेक्ट आसानी से ले सकते हैं.BA करने के बाद आपने जिस सब्जेक्ट से को अनर्स के रूप में लिया हैं

उसी से संबंधित आपको कहीं भी अच्छा जॉब मिल सकता हैं और इसके बाद आप और भी कई कोर्स कर सकते हैं जो कि ऊपर बताया गया हैं इंटर करने के बाद अगर आपको बीएमें एडमिशन लेना हैं.

तो इंटर में 40 से 45 परसेंट मार्क्‍स होना जरूरी हैं तभी आपका बीए में आसानी से एडमिशन मिल सकता हैं बीए  करने के बाद उस इंसान को बहुत ही सम्मान की नजर से देखा जाता हैं लोग कहते हैं कि यह यह एजुकेटेड इंसान हैं.

बीए करने के फायदे

जिसको भी सरकारी नौकरी करने का सपना है गवर्नमेंट जॉब में अपना करियर बनाना चाहता है जिससे कि उसका भविष्य उज्जवल हो सुनहरा हो तो उस व्यक्ति को स्नातक ग्रेजुएट होना बहुत जरूरी है

ग्रेजुएशन करने से कई तरह के फायदे होते हैं इसे किसी भी सरकारी या प्राइवेट जॉब का तैयारी करते हैं उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं किसी भी स्कूल या कॉलेज में टीचर के रूप में कार्य करने के लिए एप्लीकेशन दे सकते हैं

अप्लाई कर सकते हैं ग्रेजुुशएन करने के बाद कई रोजगार के रास्ते खुल जाते हैं कई ऐसे गवर्नमेंट जॉब है स्नातक किए बिना नहीं किया जा सकता है या जो भी मास्टर डिग्री है स्नातक करने के बाद ही किया जा सकता है

तो किसी भी तरह की ऊंची पढ़ाई करने के लिए बड़ी कंपनियों में नौकरी करने के लिए बीए की डिग्री प्राप्त करना बहुत जरूरी है यह कर लेने के बाद कई जो सरकारी नौकरी है उसके लिए परीक्षाएं दिया जा सकता है

जैसे कि पुलिस टीचर बैंकिंग सेक्टर कलेक्टर आईएएस आईपीएस आदि. गवर्नमेंट जॉब के लिए 90 परसेंट लोग बी ए करने के बाद अप्लाई करते हैं इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं

भविष्‍य सेटल करना चाहते हैं वैसे तो बीए की डिग्री एक बहुत ही फेमस डिग्री बन गया आजकल कई ऐसे व्यक्ति हैं जो कि और कोई डिग्री प्राप्त करें या न करें लेकिन बीए की डिग्री जरूर प्राप्त करते हैं.

बीबीए का फुल फॉर्म क्या होता हैं

एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता हैं

सारांश

Ba ka full form kya hota hai in hindi  यह एक एजुकेशनल कोर्स हैं जिसे इंटर के बाद किया जाता हैं इसको इंग्लिश में बैचलर ऑफ आर्ट्स और हिंदी में स्नातक कहा जाता हैं यह कोर्स करने के बाद उस छात्र को ग्रेजुएट छात्र कहा जाता हैं.

बीए अपने मनचाहा विषय से कर सकते हैं इस लेख में बीए का फुल फॉर्म क्या होता हैं बीए को हिंदी में क्या कहा जाता हैं इसमें कौन-कौन से सब्जेक्ट लिए जा सकते हैं सारी जानकारी प्राप्त दी गई हैं.

आप लोगों को यह लेख अगर अच्‍छा लगा तो कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्त मित्रों रिश्तेदारों को शेयर जरूर करें. भारत के महान महापुरुषों लेखकों और कवियों के बायोग्राफी से संबंधित अनेक फुल फॉर्म से संबंधित भारत में महान से महान अविष्कारक और अविष्कार से संबंधित जानकारियों के लिए इस वेबसाइट को विजिट जरूर करें.

Leave a Comment