Bank Ka Full Form? बैंक क्या हैं बैंक का कार्य क्या हैं कुछ प्रचलित बैंकों का फुल फॉर्म नाम इस लेख में हम लोग जानेगें.
बैंक का फुल फॉर्म क्या होता हैं के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे बैंक का फुल फॉर्म जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.बैंक हमारे निजी जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य करता हैं
हमारे पैसों को सुरक्षित रखने के लिए बैंक सबसे अहम संस्था हैं जिसमें की हम अपना पैसा कितने भी दिनों तक सुरक्षित रख सकते हैं हर कोई लगभग वर्तमान समय में बैंक का इस्तेमाल जरूर करता हैं तो इस लेख में हम लोग के बारे में विस्तार से आइए नीचे जानते हैं.
Bank Ka Full Form?
बैंक आजकल हर लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा हो गया है जो भी व्यक्ति थोड़ा ज्यादा कमाता है तो उसको कहीं सेफ रखना चाहता है तो सेफ रखने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन Bank से कुछ भी नहीं होता है
वहां पर हर व्यक्ति अपने जीवन भर की कमाई को सुरक्षित रखता है और जिसको पैसे की जरूरत है इसे कर्जा लेना है Bank से अच्छा कोई ऑप्शन नहीं होता है. जिससे हर कोई बैंक से हमेशा जुड़ा रहता है बैंक में वर्तमान समय में लगभग 80 परसेंट से ज्यादा लोगों का खाता जरूर है

Bank एक ऐसी संस्था हैं जिसमें कि हम लोग अपने पैसों को सुरक्षित कितने भी दिनों तक रख सकते हैं और बदले में हमें उस पैसे का जितना भी पैसा हैं उसके अनुसार हर महीने ब्याज भी मिलता हैं
बैंक हमें हमारे कार्य के लिए जैसे कि किसी व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए या कोई जरूरी कार्य के लिए हमें पैसा उधार भी देता हैं . बैंक को हिंदी में अधिकोष कहा जाता हैं. बैंक का फुल फॉर्म होता हैं
- B-Borrowing
- A-Accepting
- N-Negotiating
- K-Keeping
Bank kya hai
Bank को हिंदी में अधिकोष कहा जाता हैं.बैंक एक ऐसी वित्तीय संस्था हैं जोकि लोगों के पास जो भी धन पैसा हैं उसको अपने पास सुरक्षित रखती हैं और जनता को उनके जरूरत के अनुसार जैसे
किसी व्यवसाय या किसी को घर बनाना हो या किसी को अपने लड़की का शादी करना हैं इन सब चीजों के लिए उधार भी देती हैं और उसके बदले में कुछ समय देती उस समय के अंदर ही पैसा जमा किया जाता हैं जनता को Bank के द्वारा चेक ड्राफ्ट मिलता हैं.
पासबुक मिलता हैं जिसके द्वारा जो भी राशि पैसा जमा किए हैं उस पर वह सारा लिखा रहता हैं बैंक में पैसा जमा करने पर उसका मुनाफा भी होता हैं जितना पैसा हैं
उसके मुताबिक हमें हर महीने उसका ब्याज भी मिलता हैं भारत में जो सबसे बढ़िया और नंबर वन Bank सरकारी बैंक हैं वह हैं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का 1 अप्रैल 1935 में स्थापना हुआ था.
बैंक का क्या कार्य हैं
बैंक में कोई भी व्यक्ति पैसा सुरक्षित रखने के लिए तो रखता है यह साथ ही जो भी पैसा रखा जाता है वह बैंक में ब्याज के रूप में बढ़ता रहता है तो बैंक में पैसा रखने का यह भी एक बहुत बड़ा फायदा है
तो Bank से पैसा ट्रांसफर करने में भी आसानी हो गया है यूपीआई के द्वारा तुरंत एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है भारत में चाहे शहर हो गांव हो हर जगह बैंक उपलब्ध है.
Bank लोगो के लिए कई तरह से काम करती हैं जनता का पैसा अपने पास सुरक्षित रखती हैं और बदले में उस पैसे का ब्याज भी देती हैं.Bank हम लोगों को जरूरत के अनुसार उधार भी देती हैं
Bank अपने ग्राहकों को उधार एक समय निश्चित करके देती हैं और उस समय अवधि में चुकाना पड़ता हैं किसी को भी अपने व्यापार के लिए अपने घर बनाने के लिए कई तरह के जरूरत के लिए बैंक उधार देती हैं.
पहले किसी भी बैंक के काम से हमें बैंक में जाना पड़ता था लेकिन वर्तमान समय में Bank के सारे काम ऑनलाइन हो गए हैं जिससे कि हम लोग घर पर बैठ कर आराम से अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन बैंक का कोई भी कार्य कर सकते हैं अपने जनता के लिए बैंक ने इतनी सुविधा दी हैं.
Bank full form in hindi
बैंक अपने ग्राहकों का पैसा संरक्षित रखती हैं यानि कि पैसाें का सुरक्षा करना बैं का कार्य होता हैं लोगों के जरूरत के अनुसार पैसा उधार देना लोंगों को पैसा सुरक्षित रखने के उपाय बताना अपने ग्राहकों का ध्यान रखना उनके सम्पती का ध्यान रखना Bank का मुख्य कार्य हैं इसलिए बैंक का फुल फॉर्म हिंदी में होता हैं
- Borrowing का अर्थ उधार होता हैं.
- Accepting का अर्थ स्वीकार करना होता हैं.
- Negotiating का अर्थ तोल मोल होता हैं.
- Keeping का अर्थ रखना या सुरक्षा करना होता हैं.
बैंक का इतिहास
वर्तमान समय में तो भारत देश में कई प्राइवेट और गवर्नमेंट Bank है हर शहर में हर गांव में बैंक की सुविधा लोगों को मिल गई है लेकिन सबसे पहला बैंक बैंक ऑफ हिंदुस्तान भारत में था
1770 में बैंक ऑफ हिंदुस्तान का स्थापना किया गया था और 1786 में दूसरा बैंक जनरल बैंक ऑफ इंडिया का स्थापना किया गया भारत का सबसे पुराना बैंक भारतीय स्टेट बैंक को माना जाता है
जो कि आज भी पूर्ण रूप से भारत में कार्य करता है भारतीय स्टेट बैंक का शुरुआत 1806 किया गया था उस समय बैंक ऑफ़ बंगाल बैंक ऑफ़ मद्रास बैंक ऑफ मुंबई तीन बैंकों को एक में विलय करके इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया 1921 में बनाया गया था
बाद में जब भारत आजाद हुआ तो इसी इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को 1955 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम से परिवर्तित कर दिया गया. भारत में जो पंजाब नेशनल बैंक है उसका स्थापना लाला लाजपत राय ने किया था वैसे तो भारत में कई Bank है.
कुछ प्रचलित बैंकों का फुल फॉर्म
हमारे देश में कई तरह के Bank हैं कुछ बैंक सरकारी हैं कुछ बैंक प्राइवेट हैं कुछ ऐसे भी बैंक हैं जो कि गांव में रहने वाले ग्रामीणों के लिए बनाए गए हैं उन्हीं में से कुछ प्रचलित बैंकों के फुल फॉर्म निम्न प्रकार से हैं.
- RBI-रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
- SBI-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- BOI-बैंक ऑफ इंडिया
- PNB-पंजाब नेशनल बैंक
- RRB-रीजनल रूरल बैंक
- ICICI-इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया
- HDFC-हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन
- IDBI-इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया
ये भी पढ़ें
- केवाईसी का फुल फॉर्म क्या होता हैं
- आरबीआई का फुल फॉर्म क्या होता हैं
- यूपीआई का फुल फॉर्म क्या हैं
- एसबीआई का फुल फॉर्म क्या होता हैं
सारांश
Bank Ka Full Form? Bank का हमारे निजी जीवन में बहुत ही महत्व हैं. हमें किसी भी तरह का उधार लेना हैं तो बैंक से हम आसानी से ले सकते हैं जो नौकरी करता हैं वह अपने नौकरी पर लेता हैं और हर महीने पैसा बैंक को दे देता हैं
कई तरह से अभी हम लोग उधार बैंक से लेते हैं और समय अनुसार उसको चुकता कर देते हैं हमें अपने पैसों को अपने गहनों को अगर सुरक्षित रखना हैं तो बैंक से सुरक्षित जगह कहीं भी नहीं हैं
बैंक में हम लोग कितने भी दिनों तक सुरक्षित अपने पैसे और गहने रख सकते हैं इसमें हमने बैंक का फुल फॉर्म क्या होता हैं Bank का हिंदी में नाम क्या होता हैं
बैंक क्या हैं हम लोगों के लिए कैसे कार्य करता हैं के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं आप लोगों को यह जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट करके जरूर बताएं और शेयर भी जरूर करें.

प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।