BEST Hindi Blog in India मशहूर टॉप हिंदी ब्लॉग 2023

Top Best hindi blogger list in India? भारत के बेस्ट हिंदी ब्लॉग Best Hindi Blog के बारे में अगर जानना चाहते हैं तो इस लेख में आपको पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है भारत में हिंदी के कुछ प्रमुख Hindi Blog हैं उनके बारे में इस लेख में बताया गया है.

पहले एक समय था जब लोग गूगल पर हिंदी में जानकारी नहीं प्राप्त कर सकते थे क्योंकि उस समय हिंदी में ज्यादा कंटेंट इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं था. लेकिन वर्तमान समय में भारत में यदि आप हिंदी में किसी भी चीज के बारे में जानना चाहते हैं तो आप आसानी से इंटरनेट पर सर्च करके उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

क्योंकि आज के समय में भारत में हिंदी में भी बहुत से ऐसे सफल ब्लागर हैं जिन्होंने इंटरनेट पर अच्छी जानकारियों को साझा किया है इसलिए भारत के जो बेहतर ब्लॉगर हैं जो Best Hindi Blog हैं उनके बारे में जानना भी हम सभी के लिए बहुत ही जरूरी हैंं।

Best Hindi Blog list in India

हिंदी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में भारत में बहुत ही ऐसे ब्लॉगर हैं जो कि शिखर पर हैं उनका ब्लॉग बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है साथ ही साथ उन्होंने बहुत ही ज्यादा मेहनत करके लोगों के लिए बेहतरीन जानकारियों को उपलब्ध कराया है

वैसे जितने भी ब्लॉगर हैं जो हिंदी भाषा में हर तरह के जनकारी को बहुत ही आसान शब्दों में इंटरनेट पर उपलब्ध करा रहे हैं उन सभी ब्लॉगर्स के बारे में अगर जानकारी प्राप्त कर लेते हैं तो उनके ब्लॉग पर जा करके हिंदी में बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Best hindi blog

1. Gyanitechraviji.com – BEST Hindi Blog

Gyanitechraviji.com भारत का नम्‍बर वन Hindi Blog हैंं। रविशंकर तिवारी भारत के एक बेहतर ब्लॉगर हैं जिनका भारत के हिंदी ब्लॉगर्स में एक बेहतर स्‍थान हैंं। इनके ब्लॉग का नाम gyanitechraviji.com है जिस पर कंप्यूटर टेक्नोलॉजी इंटरनेट ऑनलाइन कमाई के साथ-साथ तकनीकी क्षेत्र से जुड़े हुए सभी प्रकार की जानकारियों को साझा किया जाता है

जिसमें ब्लॉगिंग सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन माइक्रोसॉफ्ट वर्ड माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट के साथ-साथ हिंदी के और भी जो बेहतरीन टॉपिक है उसके बारे में भी इस ब्लॉग पर जानकारी साझा किया जाता है.

इस ब्लॉग को वर्ष 2020 में रवि शंकर तिवारी के द्वारा शुरू किया गया था. इस ब्लॉग पर कमाई गूगल ऐडसेंस के साथ-साथ एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा होता है.

FounderRavi Shankar Tiwari
Year2020
CategoryComputer, Technology, Make Money, Blogging, SEO, MS Word, MS Excel, Internet & All.
Visitor Monthly100K
Source Of IncomeGoogle Adsense, Affiliate Marketing

2. Gyanitechnews.com

इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य उद्देश भारत के प्रमुख महापुरूषों, कवियों और लेखकों के बायोग्राफी के बारे में जानकारी देना साथ ही साथ इस Hindi Blog पर इंश्योरेंस के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया जाता है फुल फॉर्म के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया जाता है जो भी अविष्कार हुए हैं

उसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराया जाता है स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी इस ब्लॉग पर उपलब्ध कराया जाता है इसके साथ-साथ ऑनलाइन कमाई एवं फाइनेंस से जुड़ी हुई जानकारियों को इस ब्लॉग पर आप पढ़ सकते हैं.

इस ब्लॉग का संस्थापक प्रियंका तिवारी हैं जिन्होंने वर्ष 2020 में इस ब्लॉग को बनाया था. इस ब्लॉग के कमाई का साधन गूगल ऐडसेंस मुख्य रूप से है.

Co-FounderPriyanka Tiwari
Year2020
CategoryBiography, Full Form, Make Money, Avishkar, Insurence, Famous Place, Current News, GK, & More
Visitor Monthly100K
Source Of IncomeGoogle Adsense, Affiliate Marketing

3. hindime.net – Blog Best in Hindi Language

इस ब्लॉग का स्थापना वर्ष 2016 में किया गया था जिसके बाद से इस पर निरंतर काम किया जाता है जिसका परिणाम भी बहुत ही बेहतर है क्योंकि इस Hindi Blog पर दी गई जानकारी लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक है।

इस ब्लॉग का स्थापना चंदन कुमार साहू ने किया था जोकि भारत के उड़ीसा राज्य से बिलॉन्ग करते हैं। इस ब्लॉग पर कंप्यूटर टेक्नोलॉजी मेक मनी के अलावा और भी कई तरह के पोस्ट पब्लिश किए जाते हैं जिसमें मिक्स कांटेक्ट भी होता है।

वैसे यह टेक ब्लॉग है लेकिन इस ब्लॉग पर फिल्म इत्यादि के बारे में भी जानकारी दी जाती है इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्र के बारे में भी जानकारी शेयर किया जाता है।

इस ब्लॉग पर प्रकाशित किए गए ब्‍लॉग लोगों को पसंद आता है जिसके कारण इनका ब्‍लॉग बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। इस ब्लॉग का पॉपुलर होने का प्रमुख कारण है कि यह नियमित रूप से अपने ब्लॉग पर काम करते हैं तथा यह हर दिन एक नया पोस्ट डालने का प्रयास करते हैं जिसके कारण इनका ब्लॉग अच्छा Grow कर रहा है। इस ब्लॉग का कमाई गूगल ऐडसेंस एफिलिएट मार्केटिंग तथा स्पॉन्सरशिप से होता है।

FounderChandan Sahoo
Year2016
CategoryComputer, Technology, Make Money, Blogging, SEO.
Visitor Monthly200K
Source Of IncomeGoogle Adsense, Affiliate Marketing

4. Gyanitechinfo.com

इस ब्‍लॉग वेबसाइट को वर्ष 2022 में भारत के फेमस ब्‍लॉगर रविशंकर तिवारी ने बनाया हैं जिनका लक्ष्‍य हर एक जानकारी को आसान भाषा में लोगों तक पहुॅचाना हैं। इस Blog पर अग्रेजी के आसान शब्‍दों में Computer, Technology, Blogging, SEO, & All types of Information के साथ सरकारी नौकरी कैसे प्राप्‍त करें उसके बारे में इस ब्‍लॉग वेबसाइट पर जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैंं।

FounderRavi Shankar Tiwari
Year2022
CategoryIdeas to Get Job, Computer, Technology, Make Money, Blogging, SEO, MS Word, MS Excel, Internet & All.
Visitor Monthly20K
Source Of IncomeGoogle Adsense, Affiliate Marketing

5. mybigguide.com – Old Computer Best Hindi Blog

My Big Guide एक बहुत ही पुराना Hindi Blog है जिसके संस्थापक अभिमन्यु भारद्वाज हैं जोकि हाथरस उत्तर प्रदेश से बिलॉन्ग करते हैं। इन्होंने इस ब्लॉग को 2014 में बनाया था जोकि बहुत ही बेहतर है इस ब्लॉग पर कंप्यूटर, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट Excel, माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट, फोटोशॉप, पेजमेकर, टिप्स एवं ट्रिक शेयर करते है।

इसके अलावा भी माइबिगगाइड Blog पर कई बेहतरीन आर्टिकल्स पब्लिश किए जाते हैं जो कि टेक्नोलॉजी से संबंधित भी होते हैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर बहुत ही सुंदर तरीके से सभी चीजों को सिखाया जाता है इनका एक बहुत ही प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम माइबिगगाइड है। बहुत ही पॉपुलर चैनल है जिसके माध्यम से वे कंप्यूटर टेक्नोलॉजी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की तैयारी के बारे में जानकारी देते हैं।

इन्होंने यूट्यूब के माध्यम से कई प्ले बटन भी यूट्यूब से प्राप्त किया है इनका चैनल बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है और भी कई यूट्यूब पर चैनल बनाया है जिसमें अलग-अलग तरह के जानकारी साझा करते हैं।

6. Best Blog in Hindi – Shoutmehindi.com

ब्लॉगिंग की दुनिया में एक बेहतर स्थान रखने वाले भारत के बेहतर ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल के द्वारा इस ब्लॉग की स्थापना किया गया था। इनका अंग्रेजी भाषा में भी कई ब्‍लॉग हैं सबसे पहले इन्होंने अंग्रेजी में ब्लॉगिंग शुरू किया था।

जिसके बाद इन्होंने हिंदी में भी इस ब्‍लॉग का निर्माण किया जिस पर यह ब्लॉगिंग सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन मेक मनी इत्यादि के बारे में जानकारी देते हैं। Shoutmehindi का स्थापना उन्होंने 2015 में किया था। ब्लॉगिंग के क्षेत्र में इन्होंने कई उपलब्धियां भी हासिल की है इनका इंग्लिश ब्लॉग बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। भारत के कुछ प्रसिद्ध ब्लॉगर में इनका भी नाम शामिल है।

7. thehindibiography.in

इस Blog पर Hindi में बायोग्राफी, Health, Business Ideas के बारे में जानकारी शेयर करते हैं। इस ब्‍लॉग के मालिक नीरज यादव हैं। इस ब्‍लॉग पर आप इन सभी चीजो के बारे में बेहतर जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

8. Health Best Blog in Hindi – Onlymyhealth.com

स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने वाला एक बहुत ही अच्छा Hindi Blog है ओनली माय हेल्थ ब्‍लॉग पर स्वास्थ्य के बारे में ही जानकारी दिया जाता है यह बहुत ही पुराना ब्लॉग है इस ब्लॉग का स्थापना वर्ष 2008 में किया गया था जिसके ऑनर एमएमआई ऑनलाइन लिमिटेड है।

स्वास्थ्य से संबंधित जो भी जानकारियां हैं या मेडिसिन से संबंधी जानकारी हैं स्वास्थ्य संबंधी नुक्से हैं या स्वास्थ्य को कैसे बेहतर बनाया जा सके उसे संबंधित जानकारी इत्यादि के बारे में इस ब्लॉग पर जानकारी शेयर किया जाता है।

हेल्थ ब्लॉग में यह एक बहुत ही प्रसिद्ध ब्लॉग है जोकि नियमित रूप से स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियों को साझा करते हैं इस ब्लॉग पर हेयर से संबंधित, शरीर के Beautiful कैसे बनाया जाए, रिलेशनशिप इत्यादि के बारे में भी जानकारी साझा किया जाता है। भारत का एक स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह बेहतर ब्‍लॉग है।

9. Myupchar.com

स्वास्थ्य, योगा, सुंदरता, संबंध के बारे में नियमित रूप से जानकारी Publish करने वाला यह भी एक बहुत ही बेहतर Hindi Blog है माय उपचार वेबसाइट का स्थापना 2016 में किया गया था इस ब्लॉग के मालिक रजत गर्ग एवं मनोज गर्ग हैं।

इस ब्लॉग पर भी आपको बेहतर से बेहतर Health से संबंधित ही जानकारी दिया जाता है तथा अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रखा जा सकता है कैसे सुंदर बनाया जा सकता है इन सभी चीजों के बारे में भी जानकारी दिया जाता है।

10. आज तक

आज तक बहुत ही ज्यादा फेमस न्यूज़ चैनल है तथा इनके ब्लॉग वेबसाइट भी हैं इस Famous hindi Blog वेबसाइट पर समाचार तथा और भी सभी तरह के जानकारियों को साझा किया जाता है आज तक एक बहुत ही पुराना हिंदी वेबसाइट है जोकि वर्ष 1996 में स्थापित किया गया था इस ब्लॉग वेबसाइट के ऑनर लिविंग मीडिया हैं। 

आज तक वेबसाइट पर सभी तरह के जानकारी शेयर किए जाते हैं क्योंकि यह न्यूज़ वेबसाइट है जिस पर जो भी ट्रेंडिंग न्यूज़ से संबंधित या स्वास्थ्य टेक्नोलॉजी कंप्यूटर मेक मनी के अलावा भी और जितने भी कैटेगरी है उन सभी केटेगरी से संबंधित जानकारी पब्लिश किया जाता है।

11. Jagran.com

jagran.com एक प्रसिद्ध समाचार प्रकाशित करने वाला न्यूज़पेपर हिन्‍दी ब्‍लॉग है जिनका वेबसाइट भी है जिस पर समाचार नियमित रूप से पब्लिश किए जाते हैं jagran.com वेबसाइट पर समाचार के अलावा सभी क्षेत्रों के बारे में जो महत्वपूर्ण जानकारी होता है उसको पब्लिश किया जाता है jagran.com वेबसाइट भी बहुत ही पुराना वेबसाइट है जिसकी स्थापना वर्ष 1997 में किया गया था इस वेबसाइट के मालिक जागरण प्रकाशन लिमिटेड हैं।

इस वेबसाइट पर खेल समाचार टेक्नोलॉजी कंप्यूटर कैरियर जॉब के अलावा दुर्घटना मौसम के बारे में जानकारी दिया जाता है। इस वेबसाइट पर सभी क्षेत्रों से संबंधित सूचनाओं को प्रकाशित किया जाता है।

12. hindimehelp.com

इस ब्लॉग का स्थापना 2015 में किया गया था जिसके फाउंडर रोहित मेवाड़ा है इस हिन्‍दी ब्लॉग पर ब्लॉगिंग सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन डिजिटल मार्केटिंग तथा ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारी शेयर करते हैं और भी कई तरह के बेहतरीन टिप्स एवं ट्रिक शेयर करते हैं इनका भी ब्‍लॉग बहुत ही पुराना है जिस पर बहुत ही इंटरेस्टिंग जानकारी साझा करते हैं। 

इनके ब्लॉग वेबसाइट पर भारत के जो ब्लॉगर हैं उनका एक सूची भी दिया गया है। जिसमें यह आपने ब्‍लॉग में कई बेहतरीन ब्लॉगर के बारे में भी जानकारी दिया है और उसको समय-समय से अपडेट करते हैं।

13. Inhindihelp.com

इन हिंदी हेल्प वेबसाइट का स्थापना अमन सिंह के द्वारा किया गया था इस हिन्‍दी ब्लॉग वेबसाइट को 2017 में उन्होंने बनाया था। जिस पर नियमित रूप से वर्डप्रेस सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ब्लॉगिंग इत्यादि के बारे में जानकारी शेयर करते हैं। इसके अलावा भी एक कई प्रकार के मिक्स जानकारियों को भी शेयर करते हैं जिसमें अलग-अलग तरह के विषय होते हैं।

14. Computerhindinotes

इस वेबसाइट पर कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों को साझा किया जाता है जिसमें कंप्यूटर के बारे में ही अधिकतर जानकारी दी गई है इस वेबसाइट का स्थापना वर्ष 2016 में किया गया था जिसके मालिक अंकुर Warikoo हैं। यह एक पुराना हिन्‍दी ब्लॉग है जिस पर नियमित रूप से कांटेक्ट पब्लिश किया जाता है। इस ब्लॉग पर दी गई जानकारी भी लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

15. Hindiblogger.com

भारत के एक बेहतर ब्लॉगर हैं जिनका नाम राहुल यादव हैं इन्होंने blogger.com को वर्ष 2021 में स्थापित किया था जो कि वर्तमान समय में एक बेहतरीन हिंदी ब्लॉग है जिस पर ब्लॉगिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, पैसे कैसे कमाए के अलावा और भी तकनीकी से जुड़ी हुई जानकारियों को साझा किया जाता है.

इस ब्लॉग का कमाई का साधन मुख्य रूप से गूगल ऐडसेंस के साथ-साथ पेड़ प्रमोशन स्पॉन्सरशिप एवं एफिलिएट मार्केटिंग है.

FounderRahul Yadav
Year2021
CategoryBlogging, SEO, Make Money, etc
Visitor100K
Source Of IncomeAdsense

16. Best Tecth Blog in Hindi – Tutorialpandit.com

वैसे तो कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से जुड़े हैं जानकारी कई blog के माध्यम से दिया जाता है लेकिन ट्यूटोरियल पंडित एक ऐसा hindi blog है जोकि कंप्यूटर टेक्नोलॉजी सॉफ्टवेयर एंड्राइड एप्लीकेशन से जुड़े विषयों के बारे में जानकारी मुहैया कराते हैं

ट्यूटोरियल पंडित के संस्थापक जी पी गौतम है उन्होंने इस ब्लॉग का स्थापना 2016 में किया था.

ट्यूटोरियल पंडित ब्लॉग पर कंप्यूटर टेक्नोलॉजी सॉफ्टवेयर से जुड़ी जानकारी देने के साथ ही इस ब्लॉग के माध्यम से e-book भी उपलब्ध कराया जाता है इस ब्लॉग के फाउंडर जी पी गौतम के द्वारा ही ई बुक लिखा जाता है.

इस ब्लॉग का लक्ष्य और उद्देश्य लोगों को कंप्यूटर टेक्नोलॉजी आदि के बारे में ब्लॉगिंग के बारे में विस्तृत रूप से और सरल भाषा में जानकारी मुहैया कराना है.

17. Techshole.com

एक बहुत ही बेहतरीन हिंदी ब्लॉग हैं टेकशोले डॉट कॉम ब्लॉग का स्थापना मध्य प्रदेश के रणजीत सिंह ने किया था उन्होंने इस वेबसाइट को 2019 में शुरू किया था और आज के समय में यह भारत का एक बहुत ही पॉपुलर और जाना माना ब्लॉग है.

इस ब्लॉग पर कंप्यूटर ब्लॉगिंग इंटरनेट पैसे कैसे कमाए और बिजनेस से जुड़े विषयों पर जानकारी मुहैया कराया जाता है. टेक सोले डॉट कॉम ब्लॉग का मेन उद्देश्य लोगों को इंटरनेट कंप्यूटर मेक मनी ब्लॉगिंग आदि विषयों के बारे में विस्तार रूप से जानकारी देना है.

18. Techyukti.com

टेकयूक्‍ती डॉट कॉम भारत का पुराना hindi ब्लॉग है जिस पर बहुत ही बेहतरीन उपयोगी जानकारियां लोगों को दिया जाता है टेक्युक्ति डॉट कॉम के फाउंडर सतीश कुशवाहा है उन्होंने इस ब्लॉग का शुरुआत 2016 में किया था सतीश कुशवाहा एक ब्लॉगर होने के साथ-साथ एक बहुत ही फेमस और पॉपुलर यूट्यूबर भी है

इनके ब्लॉग में मेक मनी सॉफ्टवेयर एप के बारे में एंड्रॉयड फोन के बारे में टिप्स एंड ट्रिक के बारे में कंप्यूटर इंटरनेट लेटेस्ट टेक्नोलॉजी युट्यूब टिप्स के बारे में एक से बढ़कर एक जानकारी उपलब्ध कराया जाता है और इसमें जो भी जानकारी दिया जाता है वह बहुत ही बेहतरीन और विस्तार रूप से होता है

सतीश कुशवाहा अपने हर एक आर्टिकल के लिए युट्यूब चैनल के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करते हैं और एक बेहतरीन जानकारी लोगों को उपलब्ध कराते हैं. इसीलिए भारत के टॉप ब्लॉग के लिस्ट में इस ब्लॉग को जाना जाता है.

19. Best Tech Tips Blog in Hindi – Catchhow.com

भारत में जितने भी पुराने ब्लॉगर हैं जितने भी पुराने hindi ब्लॉग हैं उनमें कैचआउट डॉट कॉम एक पुराने ब्लॉग की लिस्ट में शामिल है इस ब्लॉग का शुरुआत 2016 में किया गया और इस ब्लॉग के फाउंडर मनोज सारू है. इस ब्लॉग पर हेल्थ टेक्नोलॉजी एजुकेशन आदि के बारे में जानकारी दिया जाता है

मनोज सारू Catchhow.com ब्लॉग के फाउंडर होने के साथ-साथ एक यूट्यूबर भी है और वह अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी लोगों को बेहतरीन जानकारी उपलब्ध कराते हैं इनके कमाई का जरिया ऐडसेंस एफिलिएट मार्केटिंग और प्रमोशन है.

20. Newsmeto.com

यह भारत का एक बहुत ही जाना मानव प्रचलित hindi blog है इस ब्लॉग को बनाने का मेन उद्देश्य लोगों को ब्लॉगिंग यूट्यूब मेक मनी से जुड़े विषयों के बारे में जानकारी मुहैया कराना है

न्यूज़ newsmeto.com ब्लॉग का फाउंडर HP Jhinjholiya है इनका कमाई का जरिया ऐडसेंस है. इस ब्लॉग को नवंबर 2017 में शुरू किया गया और यह ब्लॉग बहुत ही जल्दी पॉपुलर हो गया है.

21. Achhikhabar.com

यह एक भारत का टॉप हिंदी ब्लॉग है जिसका शुरुआत अगस्त 2011 में गोपाल मिश्रा ने किया था इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग मोटिवेशन हिंदी कोट्स हेल्थ आदि से संबंधित एक से एक बेहतरीन जानकारी दिया जाता है

इस ब्लॉग पर 1 दिन में 100000 पेज व्‍यूज होने का रिकॉर्ड है इस ब्लॉग का कमाई का मेन सोर्स ऐडसेंस एफिलिएट मार्केटिंग और प्रमोशन है.

22. Best Motivational Blog in Hindi – Gyanipandit.com

ज्ञानीपंडित डॉट कॉम एक बहुत ही जाना माना प्रसिद्ध और पुराना ब्लॉग है इस ब्लॉग के फाउंडर मयूर कुमार है उन्होंने इस ब्लॉग को 2014 में शुरू किया था

इस ब्लॉग पर महान हस्तियों महापुरुषों के बायोग्राफी बिजनेस कैरियर पर्सनालिटी डेवलपमेंट हिस्ट्री आदि विषयों में जानकारी दिया जाता है इस ब्लॉग के माध्यम से कई क्षेत्र के बारे में लोगों को जानकारी हासिल होता है कुछ सीखने को मिलता है. ज्ञानीपंडित डॉट कॉम का मुख्‍य ध्‍येय हिंदी भाषा के महान हस्तियों के बारे में जानकारी लोगों को कैरियर बनाने के बारे में जानकारी देना है.

23. Bloggingskill.com

Bloggingskill एक बेहतर हिंदी ब्लॉग वेबसाइट है जिसका स्थापना वर्ष 2020 में किया गया था इस ब्लॉग के संस्थापक नीरज यादव है जिनके द्वारा अलग-अलग तरह के बेहतरीन जानकारी साझा किया जाता है साथ ही साथ इस ब्लॉग पर आप हर विषय के बारे में पढ़ सकते हैं इस ब्लॉग का कमाई का साधन मुख्य रूप से एफिलिएट मार्केटिंग एवं गूगल ऐडसेंस है.

24. Deepawali.co.in

दीपावली एक बहुत ही पुराना वेबसाइट है इसके संस्थापक पवन अग्रवाल है उन्होंने इस ब्लॉग को 2013 में शुरू किया था. इस ब्लॉग पर मनोरंजन हेल्थ बायोग्राफी के साथ-साथ कई तरह के कहानी और सरकारी योजना के बारे में शिक्षा से संबंधित कई तरह की जानकारी दिए जाते हैं इस ब्लॉग के कमाई का जरिया ऐडसेंस है.

25. Hamarisafalta.com

भारत का एक बहुत ही पुराना और बेस्ट ब्लॉग hamarisafalta.com ब्लॉग है इस ब्लॉग के संस्थापक मनीष व्यास है उन्होंने इस ब्लॉग का स्थापना 2014 में किया था इस ब्लॉग के माध्यम से लोगों को बायोग्राफी बिजनेस आइडियाज मोटिवेशनल आर्टिकल से जुड़े जानकारियों को मुहैया कराया जाता है.

26. Aapkisafalta.com

यह भारत की एक बहुत ही बेहतरीन ब्लॉग है इस ब्लॉग को बनाने का उद्देश्य लोगों को सकारात्मक सोच उत्पन्न कराना है और किसी भी तरह के नेगेटिव एटीट्यूड को खत्म करना है इस ब्लॉग का स्थापना अमोल शर्मा ने 2015 में किया था

इस ब्लॉग में मोटिवेशनल आर्टिकल बिजनेस आइडिया के अलावा बायोग्राफी से संबंधित जानकारी मुहैया कराया जाता है.

27. SupportMeIndia.com

भारत में जितने भी टॉप हिंदी ब्लॉग है उसमें सपोर्टमीइंडिया डॉट कॉम ब्लॉग भी शामिल है एक बहुत ही बेहतरीन ब्लॉग है इस ब्लॉग को देख करके पढ़ कर के कई लोगों ने अपना खुद का ब्लॉग बनाया और वह सफलता को प्राप्त किए.

इस ब्लॉग को Jumedeen Khan ने 2015 में शुरू किया गया इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग मेक मनी एसईओ टेक्नोलॉजी के साथ-साथ एजुकेशन के बारे में जानकारी दिया जाता है.

28. Hindisoch.com

हिंदीसोच डॉट कॉम भारत के टॉप ब्लॉग के लिस्ट में शामिल है इस ब्लॉग पर हेल्थ टेक्नोलॉजी के साथ-साथ कई तरह की कहानियों के बारे में जानकारी प्रदान किया जाता है इस ब्लॉग के फाउंडर पवन कुमार है इस ब्लॉग को अक्टूबर 2013 में शुरू किया गया.

इस ब्लॉग को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को हेल्थ टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देना है लोगों को हिंदी भाषा के बारे में विस्तार रूप से जानकारी प्राप्त कराना है इस ब्लॉग का कमाई का जरिया ऐडसेंस है.

29. MytechnicalHindi.com

यह भारत का एक बहुत ही फेमस और बेहतरीन ब्लॉग है इस ब्लॉग पर एसईओ एफिलिएट मार्केटिंग टेक्नोलॉजी मेक मनी आदि के साथ एजुकेशन से संबंधित कई तरह के जानकारी प्रदान किया जाता है ब्लॉग के फाउंडर अमरीश कुमार मिश्रा हैं इस ब्लॉग का स्थापना अप्रैल 2020 में किया गया.

30. Apnaudyam.com

इस ब्‍लॉग से यदि आप अपना व्‍यवसाय शुरू करना चाहते हैंं तो उसके बारे में आप जानाकरी प्राप्‍त कर सकते हैं इस ब्‍लाग का स्‍थापना बर्ष 2022 में किया गया हैं जिसके मालिक एस के चक्रवती हैं.

31. Sahu4You.com

यह ब्लॉग भारत का एक बेस्ट ब्लॉग है इसमें हिंदी में कई विषयों के बारे में जानकारी दिया जाता है जैसे कि मेक मनी हिंदी न्यूज़ ब्लॉगिंग आदि. साहू फोर यू ब्लॉग के संस्थापक विकास साहू है इन्होंने इस ब्लॉग का शुरुआत अप्रैल 2016 में किया था

यह एक पुराना ब्लॉग है और इस ब्लॉग के माध्यम से इस ब्लॉग के संस्थापक लोगों को हर क्षेत्र से हर तरह के जानकारी देने का प्रयास करते हैं.

साहू फोर यू ब्लॉग भारत का बहुत ही जाना मना प्रचलित हिंदी ब्लॉग है इसमें जो भी ब्लॉग लिखा जाता है वह बहुत ही बेहतर तरीके से और लोगों को एक बेहतर जानकारी देने के माध्यम से लिखा जाता है.

ये भी पढ़े

सारांश (Best Hindi Blog List)

Best hindi blog इस लेख में जानकारी दिया गया है यदि आप भी अपने ब्लॉग को भारत के बेस्ट हिंदी ब्लॉग में शामिल करना चाहते हैं तो आप अपने ब्लॉग के बारे में मुझे मेल कर सकते हैं बेस्ट हिंदी ब्लॉग के बारे में दी गई जानकारी कैसा लगा कृप

3 thoughts on “BEST Hindi Blog in India मशहूर टॉप हिंदी ब्लॉग 2023”

  1. Thank you for sharing this information.

    Reply
  2. best info this post

    Reply
  3. Best hindi blog list

    Reply

Leave a Comment