बिहार विधान सभा चुनाव – 2020 की जानकारी

इस लेख में Bihar vidhan sabha in hindi language के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं.जिसमें हम लोग जानेंगे कि बिहार विधान सभा में कितने सदस्य होते हैं. बिहार विधान सभा में सरकार बनाने के लिए कितने सदस्यों की आवश्यकता होती हैं.

और विधानसभा में किस तरह से कार्य किए जाते हैं. इन सभी सवालों का जवाब हम लोग नीचे जानने वाले हैं.

Bihar vidhan sabha in hindi 2020

बिहार विधान सभा एक सदन होता हैं. जिसमें राज्य के जीते हुए विधायक बैठते हैं. और विधानसभा से राज्य के विकास एवं तरक्की के लिए सदस्यों के द्वारा चर्चा करके कार्य का निर्णय लिया जाता हैं.

बिहार विधानसभा में 243 सदस्य होते हैं. बिहार विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 122 सदस्यों का बहुमत होना जरूरी हैं.

Bihar vidhan sabha in hindi language

History of Bihar Vidhan sabha seats

बिहार विधानसभा भारत के राज्य का एक विधायिका सदन होता हैं. जिसमें विधानसभा से जीते हुए विधायक सदन में राज्य के विकास के लिए चर्चा एवं निर्णय लेते हैं. बिहार विधान सभा द्विसदनीय विधानसभा हैं. विधानसभा का कार्यकाल 5 वर्षों का का होता हैं.. Bihar vidhan sabha पटना में मौजूद हैं.

Bihar Vidhan sabha seat in hindi

बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्र से जितने भी विधायक चुन करके आते हैं उनके बहुमत के आधार पर मुख्यमंत्री का चयन होता हैं. वर्ष 2000 के पहले बिहार और झारखंड दोनों बिहार राज्य के अंतर्गत आता था. लेकिन वर्ष 2000 में बिहार से झारखंड राज्‍य के नाम से एक अलग राज्य का निर्माण किया गया.

जिसके बाद से झारखंड बिहार का एक अलग ही बन गया. 2000 के पहले Bihar vidhan sabha में सदस्यों की संख्या 243 से अधिक था. लेकिन जब बिहार से एक भाग कट करके झारखंड राज्‍य बना. तब से अभी बिहार विधानसभा में 243 सदस्य चुने जाते हैं.

Bihar political party list in hindi 

बिहार विधानसभा 2020 में मुख्य रूप से चुनाव लड़ने वाली पार्टियों का नाम इस प्रकार हैं.

  • जनता दल यूनाइटेड
  • भारतीय जनता पार्टी,
  • राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी,
  • राष्ट्रीय जनता दल,
  • लोक जनशक्ति पार्टी,
  • सीपीआई, एम एल,
  • राष्ट्रीय लोक समता पार्टी,
  • जन अधिकार पार्टी, लोकतांत्रिक
  • बहुजन समाज पार्टी,
  • पुलरल्‍स पार्टी
  • हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा,
  • वीआईपी पार्टी

और भी छोटे-छोटे बहुत सारे दल हैं. जो बिहार विधान सभा 2020 में भाग लिए हैं. बिहार विधानसभा 2020 में मुख्य रूप से दो गठबंधन आमने-सामने रहे हैं. जिसमें एनडीए वर्सेस महागठबंधन. वैसे बिहार विधानसभा 2020 की बात की जाए तो और भी गठबंधन बने हैं. लेकिन उनका कोई ज्यादा प्रभाव विधानसभा चुनाव में नहीं रहा हैं.

Bihar vidhan sabha election 2020 

बिहार विधानसभा 2020 में कोरोना के कारण लोगों में काफी भय का माहौल था. फिर भी मतदान केंद्र पर मतदाता जागरूकता के साथ मतदान किए. 2020 में जब से कोरोना शुरू हुआ. उसके बाद से ही कयासों का दौर शुरू हुआ था की 2020 विधानसभा चुनाव तय समय पर होगा या इस को आगे बढ़ाया जाएगा.

लेकिन Bihar vidhan sabha चुनाव तय समय के मुताबिक हुआ और इस चुनाव में कोरोना का प्रभाव नहीं रहा. 2020 को कोरोना काल को लेकर के बहुत दिनों तक याद किया  जाता रहेगा. मतदाता के मन में कोरोनावायरस के कुछ डर जरूर बना हुआ. था फिर भी लोग मतदान कोरोना के बचाव के साथ जरूर किए.

बिहार विधानसभा election 2020 slogan

  • रोजगार
  • विकास
  • शिक्षक को मानदेय बढ़ाना
  • स्‍वास्‍थ्‍य
  • सुरक्षा
  • शिक्षा

ये भी पढ़ें

सारांश

विधानसभा के बारे में यहां पर मैंने आप लोगों के साथ जानकारी साझा किया हैं. आप लोगों को बिहार विधानसभा इन हिंदी Bihar vidhan sabha in hindi के बारे में जानकारी कैसा लगा.

कमेंट करके अपना राय जरूर दें. और राजनीति से संबंधित एवं जनरल नॉलेज से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए जुड़े रहें.

Leave a Comment