बीएमडबल्यू का फुल फॉर्म, विशेषता और मालिक

बीएमडब्‍ल्‍यू की कार हर कोई बहुत ही ज्यादा पसंद करता हैं क्योंकि यह एक बहुत ही महंगी कार होती हैं लेकिन BMW ka full form kya hai BMW कहां की कंपनी हैं BMW कंपनी का मालिक कौन हैं इस कंपनी का कब शुरुआत हुआ इसके बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें .

सबसे ज्यादा हम लोग किसी भी उद्योगपति किसी बड़े बड़े नेता बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज को BMW,Mercedes,AUDI यही सारी महंगी महंगी कारों में घूमते हुए देखते हैं

बीएमडबल्‍यु कंपनी जर्मनी की बहुत ही पुरानी और प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं जिसमें कि ऑटोमोबाइल और मोटरसाइकिल का उत्पादन किया जाता हैं और इसमें जो भी कार निर्माण की जाती हैं

और बहुत ही लग्जरी और महंगी होती हैं यह एक कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हैं. BMW कंपनी के जो सबसे पहले मोटरसाइकिल तैयार की गई थी उसका नाम Dixi था और सबसे पहला कार Austin 7 था.

BMW Ka Full Form Kya Hai

BMW एक जर्मन कंपनी हैं जिसमें दुनिया की सबसे महंगी और Luxury Car और मोटरसाइकिल का निर्माण किया जाता हैं BMW कंपनी का पूरा नाम बवेरियन मोटर वर्क हैं

पहले इस कंपनी का नाम रैप मोटर वर्क रखा गया था लेकिन बाद में इस कंपनी का नाम बदलकर बवेरियन मोटर वर्क रखा गया जो कि BMW के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं. बीएमडब्‍ल्‍यू का फुल फॉर्म बवेरिया मोटर वर्क्स होता हैं जिसको इंग्लिश में Bavarian motor works कहते हैं

BMW ka full form kya hai

बीएमडबल्‍यु कंपनी ऑटोमोबाइल निर्माता के रूप में बहुत ही ज्यादा विश्वसनीय और प्रशंसित हैं. बीएमडबल्‍यु  एक बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध बहुचर्चित और महंगी से महंगी कारें बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी हैं

इस कंपनी की Luxury कार बड़े-बड़े उद्योगपति या जिसके पास बहुत ही ज्यादा पैसा होता हैं वही खरीद पाते हैं

BMW full form in Hindi

BMW एक बहुत ही जानी मानी मोटरसाइकिल महंगी कार और उनका इंजन बनाने वाली एक मल्टीनेशनल कंपनी हैं जिसमें कई तरह की लग्जरी गाड़ियां निर्माण की जाती हैं BMW को हिंदी में बावेरियन मोटर वर्क्स कहा जाता हैं

वैसे BMW का पूरा नाम Bavarian motoren werk भी कहा जाता हैं यह कंपनी ऑटोमोबाइल बनाने वाली इंडस्ट्री में बहुत ही जानी-मानी और तीसरी सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती हैं.

बीएमडबल्‍यु कंपनी Luxury कार बनाने के लिए Luxury अंदाज के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं और यह कंपनी trusted brand लोगों के बीच में ऑटोमोबाइल बनाने के लिए हैं.

BMW kaha Ki Company Hai

बीएमडबल्यूु जर्मनी की एक आटोमोबाइल कंपनी हैं जो कि विश्व में बहुत ही महंगी और डिजाइनर कार और मोटसाइकिल की निर्माण करती हैं बीएमडब्‍ल्‍यू कार की कंपनी जर्मनी की हैं

BMW कंपनी का headquarter जर्मनी के  Munich शहर में स्थित हैं. बीएमडबल्‍यु की कारें जो भी निर्माण होती हैं उसका उत्पादन जर्मनी के साथ-साथ विश्व में कई देशों में किया जाता हैं जैसे कि ब्राज़ील यूनाइटेड किंगडम मेक्सिको संयुक्त राज्य अमेरिका भारत दक्षिण अफ्रीका चीन आदि.

बीएमडब्‍ल्‍यू कंपनी बहुत ही पुरानी कंपनी हैं और इस कंपनी के जो भी प्रोडक्ट होते हैं जैसे कि मोटरसाइकिल कार या कार के Parts उस पर लोगों का trust बहुत ही ज्यादा होता हैं इसीलिए इस कार को अक्सर हम लोग देखते हैं कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज नेता उद्योगपति खरीदते हैं.

इस कंपनी का कार खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं होता हैं क्योंकि इस कंपनी की कार करोड़ों में मिलती हैं क्योंकि इसके जो भी पार्ट्स तैयार होते हैं बहुत ही महंगे और बहुत ही मजबुत और अच्छे अच्छे होते हैं.

बीएमडबल्‍यु कंपनी का शुरुआत कब हुआ 

BMW कंपनी का शुरुआत 1916 में हवाई जहाज के पार्ट्स बनाने के रूप में शुरू किया गया था जिसमें कि जर्मनी के वायु सेना के द्वारा जो भी विमान उपयोग किया जाता था

उसमें लगाने के लिए इंजन का निर्माण BMW कंपनी में ही होता था लेकिन 1918 में प्रथम विश्व युद्ध होने के बाद विमान का इंजन बनाने का कार्य इस कंपनी में बंद कर दिया गया.

जब इस कंपनी का शुरुआत किया गया उस समय इसका नाम रैप मोटर वर्क्स रखा गया था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर बवेरियन मोटर वर्क्स रखा गया

1945 तक BMW कंपनी में विमान का इंजन बनाया जाता था उसके बाद इसमें मोटरसाइकिल बनाने का कार्य शुरू किया गया सबसे पहले BMW कंपनी में जो मोटरसाकिल का निर्माण किया गया था उसका नाम Dixi था.

बाद में इस कंपनी में इलेक्ट्रिक कार भी बनाया जाने लगा लेकिन उस समय के जितने भी इलेक्ट्रिक कार दूसरे कंपनियों की बनाई जाती थी

उसके मुकाबले BMW कंपनी की कार अच्छी नहीं थी इसलिए मार्केट में इसे उतारा ही नहीं गया इसके बाद इस कंपनी में कई मोटरसाइकिल और कई कार का निर्माण हुआ.

जोकि मार्केट में बहुत ही ज्यादा बिकने लगा लोगों का यह पहला पसंद बन गया BMW की कारें और मोटरसाइकिल लोगों के बीच उसके डिजाइन और गुणवत्ता के लिए बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हैं.

बीएमडबल्‍यु कंपनी का मालिक कौन हैं

दुनिया में जितने भी कार का निर्माण किया जाता हैं उनमें सबसे ज्यादा टॉप कार की कंपनी BMW हैं इस कंपनी का कार अन्य जितने भी कार हैं उन से ज्यादा महंगा होता हैं

इस कंपनी का शुरुआत 7 मार्च 1916 में किया गया था BMW कंपनी की स्थापना Karl Rapp, Gustav Otto, Camillo Castiglioni और  franz Josef  popped ने मिलकर किया था.

लेकिन वर्तमान में इस कंपनी का शेयर सबसे ज्यादा Stefan Quandt के पास 29 परसेंट शेयर हैं और 21 परसेंट शेयर susanne Klatten के पास हैं और इस कंपनी की 50 परसेंट जो शेयर हैं

उस सर्वजनिक निवेशकों की जिम्मेदारी पर हैं इसलिए इस कंपनी का कोई भी असली मालिक नहीं हैं. तो इस कंपनी का 50 परसेंट सार्वजनिक हैं इसलिए यही इस कंपनी का मालिक हैं BMW कंपनी का वर्तमान में सीईओ Harald Krueger हैं.

बीएमडबल्‍यु  की खासियत

बीएमडबल्‍यु कंपनी की जो भी कार बनती हैं उसका खासियत यह हैं कि उसका स्टाइलिश लुक लोगों पर एक अलग ही प्रभाव डालती हैं साथ ही साथ इस कंपनी की कार बहुत ही मजबूत होती हैं

अगर कोई दुर्घटना भी हो जाए तो जल्दी कोई नुकसान नहीं होता हैं इस कार में जो भी travel करता हैं उसे ड्राइविंग करने में भी आसानी होती हैं और सेफ भी रहता हैं

BMW कंपनी की कार  35 लाख से ऊपर से ही शुरुआत होती हैं और इस कार की सबसे जो बड़ी खासियत हैं वह यह हैं की इसका सिस्टम ऑटोमेटिक होता हैं जिसे की ड्राइविंग करना बहुत ही ज्यादा सिक्योर और आसान होता हैं. 

बीएमडबल्‍यु कंपनी का शुरुआत भारत में कब हुआ  

बीएमडबल्‍यु की कार बनाने का शुरुआत इस कंपनी का शुरुआत भारत में 2006 से शुरू हुआ BMW कंपनी का headquarter भारत में हरियाणा राज्य के गुरुग्राम में स्थित हैं

2007 में इस कंपनी का सबसे पहला मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की चेन्नई में स्थापना की गई BMW कंपनी के साईओ भारत में वर्तमान समय में विक्रम पवन हैं.

2012 में इस कंपनी में प्रीमियम ब्रांड मिनी BMW की लांच की गई थी वर्तमान में BMW कंपनी की कई कारें भारत में उपलब्ध हैं भारत में इस कंपनी ने 25 मॉडल लांच कर चुका हैं और बहुत ही जल्द एक नया मॉडल लांच किया जाना हैं जो BMW की जितनी भी कारें भारत में उपलब्ध हैं वह हैं

  • 10 sedan cars
  • 9 SUV cars
  • 4 कूप cars
  • 1 convertible cars

भारत के साथ-साथ BMW कंपनी कि विश्व भर में 23 शोरूम हैं जो कि 14 अलग-अलग देशों में स्थित हैं और इस कंपनी में कई तरह के मॉडल के कार तैयार होती हैं और पूरे विश्व में यह कंपनी अपनी सेवाएं पूरी रूप से दे रही हैं.

सारांश

BMW ka full form kya hai इस लेख में दुनिया के सबसे प्रसिद्ध कार की कंपनी BMW किस देश का कंपनी हैं बीएमडबल्‍यु कंपनी का मालिक कौन हैं

वर्तमान में इस कंपनी का सीईओ कौन हैं और भारत में इस कंपनी का शुरुआत कब हुआ इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं यह जानकारी कैसा लगा कृपया  कमेंट करके जरूर बताएं. और इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों को और अन्य सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें.

Leave a Comment