कैमरा का अविष्कार किसने किया Camera ka avishkar kisne kiya tha? कैमरा का अविष्कार कब हुआ कैमरा क्या हैं Digital Camera का अविष्कार कब हुआ यह सारी जानकारी हम लोग इस लेख में प्राप्त करेंगे।
कैमरा से हम लोग कोई भी यादगार पल को कैप्चर करके उसको रखते हैं ताकि कभी भी उस पल को याद करना हैं, तो कैमरा से खींचा गया फोटो देखकर हम अपनी यादें ताजा कर लेते हैं।कोई भी पर्व त्यौहार शादी समारोह या कोई भी घर में फंक्शन हो तो कैमरा से फोटो खींचते हैं।
उस याद को हमेशा के लिए फोटो के रूप में अपने पास रखते हैं। कैमरा का उपयोग हम लोग अपने किसी भी खुशी या गम का जो पल होता हैं उसको हमेशा याद रखने के लिए करते हैं क्योंकि फोटो खींच लेने के बाद हमेशा के लिए वह फोटो हमारे पास रहता हैं
इसलिए camera का उपयोग लगभग हर कोई करता हैं पहले black and white कैमरा आता था जिसमें कि black and white फोटो निकलता था उसके बाद रंगीन फोटो का जमाना हैं
जिसमें की जहां जिस कलर का जो भी सामान रहता था फोटो में उसी कलर का आ जाता था वर्तमान समय में तो लगभग हर मोबाइल में कैमरा रहता हैं हर कोई के पास मोबाइल रहता हैं और जो भी यादगार पल रहता हैं उसको मोबाइल में फोटो खींच कर हम अपने पास रख लेते हैं
Camera Ka Avishkar Kisne Kiya
सबसे पहले जो कैमरा बनाने के बारे में सोचा वह थे इराक के एक वैज्ञानिक इब्न अल हजैन. इन्होंने ही सबसे पहले कैमरा बनाया वह कैमरा ऑब्स्क्योरा के रूप में था.
इनके बाद एक अंग्रेज वैज्ञानिक रॉबर्ट बॉयल ने अपने एक सहयोगी जिनका नाम रॉबर्ट हुक था के साथ मिलकर एक पोर्टेबल कैमरा बनाया लेकिन यह कैमरा चल नहीं पाया इसमें कुछ परेशानी थी

इसलिए यह कैमरा बंद कर दिया गया सबसे पहला जो सफल कैमरा था जिसमें की अच्छे से फोटो खींचा जा सकता था उस का अविष्कार जोहन जान वैज्ञानिक ने किया था.
यह कैमरा दुनिया का सबसे पहला सफल कैमरा था इसलिए कैमरा के सफल अविष्कारक जहान जान को ही कहा जाता हैं जहान जान ने जो कैमरा बनाया उसमें कुछ और सुधार करके नाइस फोर निपसे ने कैमरा बनाया
उस कैमरा से एक फोटोग्राफ भी उन्होंने बनाया फिर louis Daguerre ने पहले के बनाए हुए कैमरे में और भी नया प्रयोग करके एक सफल व्यवहारिक कैमरा बनाया.
उस कैमरे का नाम उन्होंने देग्यूरोटाइप रखा था.लेकिन इस कैमरा से फोटो खींचने पर उसमें नेगेटिव नहीं आता था इसलिए इस परेशानी को ठीक करने के लिए विलियम हेनरी फॉक्स ने एक कैमरा बनाया
जिसका नाम उन्होंने Colotype रखा इस कैमरा से फोटो खींचने पर इसमें नेगेटिव भी मिलता था.यह कैमरा रंगीन नहीं था इसमें कोई भी फोटो black and white आता था .
इसके बाद भी कई वैज्ञानिक और नए-नए सुधार करके नए-नए डिजाइन के कैमरा बनाते रहे और आगे भी बनता रहेगा वैसे तो आजकल डिजिटल कैमरा का ज्यादा उपयोग किया जाता हैं.
कैमरे का अविष्कार कब हुआ
कैमरा का अविष्कार सबसे पहले 1685 में जहान जान ने एक सफल कैमरा बनाया था लेकिन इनसे पहले भी कई वैज्ञानिक ने कैमरा बनाने का कोशिश किया था
1021 में इराकी वैज्ञानिक इब्न ऑल हजैन ने camera बनाया था. 1829 में louis Daguerre ने कैमरा बनाया उन्होंने यह पहला व्यावहारिक कैमरा बनाने में सफल रहे.
लेकिन इस कैमरा में फोटो खींचने के बाद नेगेटिव नहीं मिलता था फिर 1840 में विलियम हेनरी फॉक्स ने कैमरा बनाया जिसमें की फोटो खींचने पर उसमें से नेगेटिव फोटो भी मिलता था.
Camera kya hai
कैमरा एक ऐसा डिवाइस हैं जिससे कि हम लोग किसी आदमी या जगह या किसी भी चीज का फोटो खींचते हैं तो उसी के जैसा हुबहू एक कागज पर चित्र बन जाता हैं
यह बनने में देरी भी नहीं लगता हैं फोटो खींचने के कुछ ही समय बाद ही हमें उस चीज का हूबहू चित्र कागज पर दिखाई देने लगता हैं पहले के जमाने में नॉर्मल कैमरा आता था
जिसमें की फोटो खींचने के कुछ दिन बाद फोटो मिलता था लेकिन वर्तमान समय में ऐसे डिजिटल कैमरे आ गए हैं फोटो खींचने के तुरंत बाद ही फोटो मिल जाता हैं
पहले के camera में फोटो black and white आता था लेकिन वर्तमान समय में रंगीन फोटो मिल जाता हैं वैसे तो आजकल हर मोबाइल में अच्छा से अच्छा कैमरा रहता हैं जिससे कि हम कहीं भी किसी भी चीज का फोटो तुरंत उसी समय खींच सकते हैं.
Digital Camera का अविष्कार किसने किया
पहले जो कैमरा होता था वह नर्मल कैमरा होता था. लेकिन अब तो डिजिटल कैमरा का जमाना हैं जिसमें की डिजिटल फोटो निकलता हैं फोटो खींचने के तुरंत बाद ही मिल जाता हैं
डिजिटल camera का अविष्कार Steven season ने किया था उनका यह कैमरा 0.01 मेगापिक्सल का था लेकिन इस फोटो कैमरा में black and white ही फोटो खींचा जाता था
इसके बाद कई वैज्ञानिकों ने कई तरह के नए नए तकनीक से नए-नए डिजाइन में camera बनाते रहे जिसमें कि रंगीन फोटो आता हैं. और समय के साथ और भी नए डिजाइन के कैमरा बन रहा हैं.
Digital Camera का अविष्कार कब हुआ
सबसे पहले जो डिजिटल कैमरा बना था वह 1975 में Steven season में बनाया था लेकिन यह कैमरा ज्यादा चला नहीं मार्केट में भी यह नहीं आ पाया फिर 1990 में एक डिजिटल कैमरा का अविष्कार हुआ हैं और यह मार्केट में खरीदा भी जाने लगा.
सारांश
इस लेख में कैमरा का अविष्कार किसने किया camera ka avishkar kisne kiya कैमरा का अविष्कार किसने किया के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त किए हैं इस लेख से जुड़े अगर कोई सवाल आपके मन में हैं तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें.
इस लेख में camera ka avishkar kisne kiya कैमरा का अविष्कार किसने किया के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं अगर आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया कमेंट जरुर करें और शेयर भी जरूर करें

प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।