Car ka avishkar kisne kiya tha? कार का अविष्कार कब हुआ सबसे पहला कार किस तरह का बनाया गया था. Car ka avishkar के बारे में सारी जानकारी हम लोग इस लेख में जानने वाले हैं आप लोग इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें.
Car हमारे जिंदगी का एक तरह से हिस्सा बन गया हैं. क्योंकि हमें कहीं भी सफर करना हो.तो साइकिल या बाइक से कार में जाने में आराम भी रहता हैं जल्दी पहुंच भी जाते हैं तो वर्तमान में लगभग हर कोई अपने घर पर कार रखना चाहता .
ताकि कहीं भी सफर करना हो तो कोई परेशानी नहीं हो. Car एक जाने आने का साधन हैं जबसे Car ka avishkar हुआ तब से लेकर वर्तमान समय तक कई तरह के डिजाइन का कार बना.
Car Ka Avishkar Kisne Kiya Tha
सबसे पहले दुनिया में कार का अविष्कार कार्ल बेंज ने किया था. कार्ल बेंज एक मैकेनिकल इंजीनियर थे. जिन्होंने सबसे पहले सफलतापूर्वक Car ka avishkar किया था
सबसे पहले जो उन्होंने जो कार बनाई थी उसका डिजाइन तीन पहिया गाड़ी के जैसा ही था उस गाड़ी का नाम कार्ल बेंज ने मोटर वैगन नाम दिया था. कार्ल बेंज ने जब मोटर वैगन बनाया.

तो उसमें 954 सीसी का इंटरनल कंबशन इंजन भी बनाया था उस कार को पेट्रोल से चलाया जाता था.जब कार्ल बेंज ने तीन पहिया गाड़ी जैसा कार बनाया.
तब उन्होंने उसके साथ Car के कई तरह के कल पुर्जों का भी अविष्कार किया था. जैसे थ्रोटल सिस्टम स्पार्क प्लग गियर शिफ्टर वाटर रेडिएटर और कैब्युरटर यह सारे कल पुर्जों का भी कार्ल बेंज ने कार के साथ अविष्कार किया था. जब उन्होंने मोटर वैगन बनाया तब उन्होंने उसके दो तरह के डिजाइन और बनाया था.
कार का अविष्कार कब हुआ
Car बनाने के लिए तो बहुत वैज्ञानिकों ने कोशिश किया था. लेकिन किसी को भी पूरी तरह से सफलता नहीं मिली थी. 1779 में एक गाड़ी बनाया गया था
जोकि भाप के इंजन से चलता था इस गाड़ी का चाल उतना ही था जितना कि एक आदमी पैदल चल सकता था इसलिए इसका सफलतापूर्वक अविष्कार नहीं कहा जाएगा.और उसे बंद कर दिया गया.
फिर 1832 से 1839 के बीच में एक कार बनाया गए जो कि बिजली से चलता था लेकिन यह Car बहुत महंगा पड़ता था इसको बिजली से चार्ज करना पड़ता था
इसलिए इसको चलाने में भी परेशानी होता था इसलिए इसे भी बंद कर दिया गया.लेकिन जब कार्ल बेंज ने कार बनाया तो वह कार पूरी तरह से अच्छा और लोगों के जाने आने के लिए आरामदायक साधन था.
इसलिए कार्ल बेंज को ही कार के अविष्कारक के रूप जाना जाता हैं. दुनिया में सबसे पहले सफलतापूर्वक कार 1885 में कार्ले बेंज ने बनाया था जो कि 3 पहिया गाड़ी के डिजाइन की कार थी जिसका नाम मोटर वैगन रखा गया था
मोटरवैगन बनाने के बाद भी कार्ल बेंज को अविष्कार के लिए पेटेंट नहीं मिला था. कार्ल बेंज को 1886 में Car के अविष्कार के लिए पेटेंट मिला. पेटेंट मिलने के बाद भी कार्ल बेंज को अधिकाकरक रूप से कार के अविष्कारक जाना जाने लगा.
बेंज वीलो कार का अविष्कार किसने किया था
पेटेंट मिलने के बाद भी कार्ल बेंज ने कार का अभी तक सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं किया था लोगों के बीच कार को प्रदर्शित नहीं किया गया था 3 जुलाई 1886 में मोटर वैगन को सार्वजनिक रूप से लोगों के बीच रखा गया
जर्मनी के मानहानि शहर में मोटर बैगन का पहली बार सार्वजनिक प्रदर्शन किया गया था कार्ल बेंज ने तीन पहिया गाड़ी बनाने के बाद 1894 में चार पहिए वाली मोटर कार का अविष्कार किया.
कार्ल बेंज ने जब चार पहिए का अविष्कार किया तब उन्होंने उसका नाम बेंज वीलो रखा था. बेंज विलो मोटर Car का अविष्कार जब हुआ तो उसमें 3 हॉर्स का पावर का इंजन लगाया गया था
उस मोटर Car का रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा था जब तीन पहिया मोटर वैगन का अविष्कार हुआ तो उसे आम लोगों के बीच ज्यादा नहीं लाया गया.
लेकिन जब बेंज वीलो का अविष्कार हुआ तो अब इसे आम लोगों के बीच भी लाया जाने लगा. 1894 में जब बेंज बिलो का अविष्कार हुआ उसके बाद 1902 के बीच 1200 बेंज बिलो का निर्माण हुआ
इसे आम लोगों के बीच में लाया जाने लगा ताकि आम लोग भी मोटर Car इस्तेमाल करें और कहीं भी आने-जाने के लिए उन्हें एक अच्छा साधन उपलब्ध हो.
कार के अविष्कारक
Car ka avishkar कार्ल बेंज जर्मनी के रहने वाले थे वह एक मैकेनिकल इंजीनियर थे जिन्होंने सबसे पहले सफलतापूर्वक कार का अविष्कार किया था वर्तमान में हम लोग कई तरह के Car का डिजाइन देखते हैं
समय के साथ कई तरह के डिजाइन नए-नए बनते भी जा रहे हैं इसका सबसे ज्यादा श्रेय हम लोग कार्ल बेंज को ही देंगे सबसे पहले जब उन्होंने कार बनाया था उसमें और आज के बनाए हुए कार में बहुत अंतर हो गया हैं.
कार्ल बेंज का जन्म 26 नवंबर 1844 को हुआ था वह जर्मनी के लादेन वर्ग के मनहेम के रहने वाले थे उनका पूरा नाम कार्ल फ्रेडरिक माइकल बेंज था.
सारांश
वर्तमान समय में कार हमारी लाइफ का एक पार्ट बन गया हैं. कहीं भी सफर करना हो. तो मोटर कार से हम लोग बहुत ही सावधानी आराम से सफर कर सकते हैं.
जब कार बना तब से लेकर वर्तमान समय तक कई तरह के डिजाइन के कार बने. समय के साथ कई तरह के डिजाइन के कार बनते जा रहे हैं . इस लेख में कार का अविष्कार किसने किया था Car ka avishkar kisne kiya tha कार का अविष्कार कब हुआ कार के अविष्कारक के बारे में पूरी जानकारी दी हैं यह जानकारी कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर करें और शेयर भी करें.

प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।