सीसीटीवी का फुल फॉर्म,उपयोग,फायदें और नुकसान

सीसीटीवी का फुल फॉर्म क्या होता हैं Cctv ka full form kya hai in hindi सीसीटीवी कैमरा का अविष्कार किसने किया सीसीटीवी कैमरा क्या हैं सीसीटीवी कैमरा का उपयोग है सीसीटीवी कैमरा से जुड़े जानकारी को हम लोग इस लेख में विस्तार से जानेंगे

जब भी हम लोग कहीं बड़े बड़े मॉल में हॉस्पिटल में अपार्टमेंट में कॉलेज में बैंक एटीएम आदि जगह पर जाते हैं तो वहां पर CCTV कैमरा लगे हुए हमेशा देखते हैं तो हमारे दिमाग में जरूर आता है कि सीसीटीवी कैमरा क्यों लगाया गया है इससे क्या फायदा है इसका प्रयोग क्यों किया जाता है सीसीटीवी का अविष्कार किसने किया.

इस कैमरा का उपयोग लगभग हर जगह पर किया जा रहा है. यह बहुत ही उपयोगी मशीन है इस लेख में हम लोग सीसीटीवी कैमरा का फुल फॉर्म और उसका अविष्कार किसने किया के बारे में पूरी जानकारी आइए नीचे जानते हैं.

CCTV Ka Full Form

सीसीटीवी कैमरा एक ऐसा सेट किया हुआ कैमरा होता है जिसमें रिकॉर्डिंग होता है वीडियो कैमरा होता है डिस्प्ले स्क्रीन होता है और इक्विपमेंट आदि जैसा पार्ट इसमें रहता है आजकल हर किसी के लिए सीसीटीवी कैमरा बहुत ही उपयोगी हो गया है

इसीलिए आम लोगों के जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी बन गया है क्‍योंकि हर कोई अपने घर की निगरानी करने के लिए किसी भी तरह के अपराधिक मामले से बचने के लिए घर की सुरक्षा की दृष्टि के लिए अपने दरवाजे पर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाते हैं

Cctv ka full form kya hai in hindi

यह कैमरा एक बहुत ही उपयोगी मशीन है किसी भी स्कूल कॉलेज रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट बड़े बड़े मॉल में और कहीं भी रोड पर लोगों पर निगरानी रखने के लिए लगाया जाता हैं CCTV कैमरा का फुल फॉर्म क्लोज्ड सर्किट टेलीविजन होता है.

CCTV KA FULL FORM 

  • C – Closed
  • C – Circuit
  • T – Television

सीसीटीवी कैमरा एक वायर के माध्यम से या बिना वायर वाला भी रहता है जो एक ट्रांसमिशन के द्वारा कार्य करता है उसमें वीडियो सिग्नल डिस्प्ले डिवाइस और रिकॉर्डिंग का सुविधा होता है सीसीटीवी के माध्यम से अपने घर में बैठकर ही अपने घर के बाहर के चारों तरफ के एरिया का नजर रखा जा सकता है

किसी भी तरह का अगर कोई अपराधिक मामला क्राइम होने की अगर संभावना हो तो उसको रोका जा सकता है इसके द्वारा घर के बाहर की तस्वीरों को आसानी से देखा जा सकता है उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया जाता है

जिससे कि हम कभी भी अपने घर के बाहर आसानी से नजर रख सकते हैं सीसीटीवी कैमरा को क्लोज सर्किट टेलीविजन कहा जाता है. सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से हाई डेफिनेशन का वीडियो भी रिकॉर्ड किया जा सकता है और इंटरनेट के माध्यम से कंप्यूटर पर देखा जा सकता है.

सीसीटीवी कैमरा का अविष्कार किसने किया

इसको एक सिक्योरिटी के तौर पर लगाया जाता है जिसमें किसी भी तरह का घटना रिकॉर्ड हो जाता है. जिससे किसी भी घटना के बारे में जानकारी पाना बहुत ही आसान हो जाता है सीसीटीवी कैमरा का अविष्कार वाल्टर ब्रूच ने किया था.

वाल्टर  ब्रूच ने 1942 में सीसीटीवी कैमरा का अविष्कार किया था. इसका सबसे पहले उपयोग एक रॉकेट लॉन्चिंग निरीक्षण के द्वारा किया गया था. यह रॉकेट लॉन्चिंग निरीक्षण जर्मनी में किया गया था.

क्लोज सर्किट टेलीविजन का अविष्कार Walter Bruch ने अपने घर से V2 राकेट के लांच को आसानी से देखने के लिए किया था जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरा का अविष्कार किया तब केवल ब्लैक एंड वाइट फोटो या वीडियो ही देखा जाता था या वीडियो रिकॉर्डिंग किया जाता था

लेकिन  जिस तरह हर चीज में समय के साथ कई तरह के बदलाव करके उसका तरक्की किया जा रहा है विकास किया जा रहा है उसी तरह सीसीटीवी कैमरा में भी काफी विकास हुआ है कई तरह के बदलाव करके high-definition वाला CCTV कैमरा वर्तमान समय में आने लगा है

जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है और उसमें फोटो भी कहीं भी बैठ कर इंटरनेट के माध्यम से अपने मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर में आसानी से देखा जा सकता है सीसीटीवी कैमरा में एक और बदलाव आया है कि अगर किसी भी तरह का फोटो या वीडियो देखना होता है तो उसको जूम करके नजदीक से आसानी से देखा जा सकता है.

सीसीटीवी कैमरा क्या हैं

यह एक कैमरा का ही प्रकार है जिसे किसी खास जगहों पर लोगों पर निगरानी करने के लिए एक सिक्योरिटी के तौर पर लगाया जाता है सीसीटीवी कैमरा को ज्यादा ट्रैफिक वाले रोड़ पर लगाया जाता है ताकि रोड पर आने जाने वाले लोगों पर निगरानी रखा जा सके.

जब भी हम लोग किसी छोटे से दुकान पर यह बड़े दुकान पर मॉल में बैंक में कहीं भी जाते हैं तो एक कैमरा दिखाई देता है इसी कैमरा को सीसीटीवी कैमरा कहा जाता है सीसीटीवी कैमरा कहीं भी इसलिए लगाया जाता है

ताकि एक जगह बैठ कर के चारों तरफ का फोटो वीडियो को सुरक्षित रखा जा सके वहां की गतिविधियों कोफोटो या वीडियो के जरिए देखा जा सके उस जगह को सुरक्षित रखा जा सके क्योंकि आजकल कई तरह के अपराधिक घटनाएं हर जगह घट रही है

लेकिन इसकी मदद से कई तरह के अपराधी पकड़े जाते हैं आजकल हर एटीएम के बैंक के दरवाजे पर ऊपर की तरफ सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाया जाता है वैसे तो छोटा कार्यालय हो या बड़ा कार्यालय हो स्कूल कॉलेज हर जगह क्लोज सर्किट टेलीविजन जरूर लगाया जाता है

कई बार ऐसा होता है कि किसी दुकान में किसी मॉल में चोरी हो जाता है तो सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे रहने की वजह से चोर पकड़ा नहीं जाता है लेकिन आजकल यह सारी चीजें कैमरा लगाए जाने की वजह से बहुत ही आसान हो गई है

कई लोग तो ऐसे हैं कि अपने घर के मुख्य द्वार पर भी कैमरा अपने सेफ्टी के लिए लगा लेते हैं और उनके दरवाजे पर कौन आ रहा है जा रहा है वह बहुत ही आसानी से लाइव फुटेज देख लेते हैं.

सीसीटीवी कैमरा का क्या उपयोग हैं

  • इसे किसी भी सरकारी कार्यालय प्राइवेट कार्यालय रेलवे स्टेशन हवाई अड्डा किसी भी बड़े बड़े मॉल में लगाया जाता है
  • क्लोज सर्किट टेलीविजन का उपयोग ज्यादा ट्रैफिक वाले रोड पर किया जाता है ताकि रोज हो रहे हैं घटना पर निगरानी रखा जा सके
  • सीसीटीवी कैमरा एक कंप्यूटर के जरिए लगा रहता है और जहां लगा रहता है उसके सामने जो भी घटना होता है वह सारा घटना इसमें रिकॉर्ड हो जाता है और उसे कभी भी देखा जा सकता है
  • इसे बड़े-बड़े स्कूल कॉलेज या बड़े-बड़े अपार्टमेंट अस्पताल के मुख्य द्वार पर लगाया जाता है.
  • जब भी हम लोग रोड पर जाते हैं तो ट्रैफिक सिग्नल पर कैमरा लगा हुआ देखते हैं जो की बहुत ही हाई डेफिनेशन वाला हाईटेक कैमरा होता है
  • उसके माध्यम से रोड पर जा रहे हैं हर एक गाड़ी पर और उसमें बैठे ड्राइवर पर नजर रखा जाता है ताकि अगर आगे चलकर किसी भी तरह का दुर्घटना होता है या कोई क्राइम होता है
  • अपराधिक मामला होता है तो इसके माध्यम से उस गाड़ी का नंबर भी बहुत ही आसानी से देखा जा सकता है
  • उस गाड़ी का स्पीड रिकॉर्डिंग किया जा सकता है या उस गाड़ी में जो ड्राइवर बैठा है उस ड्राइवर का भी पहचाना जा सकता है
  • कभी-कभी ऐसा होता है कि रोड पर कोई ऐसा गाड़ी जाता है जिसमें  किसी भी तरह की गलत चीजें कोई व्यक्ति लेकर जाता है जैसे कि ड्रक्‍स कोकीन शराब आदि और वह बहुत ही स्पीड में जा रहा है तो सीसीटीवी कैमरा सिस्टम के माध्यम से जानकारी उसके रिकॉर्डिंग प्रूफ के साथ दूसरे जगह आसानी से भेजा जा सकता है उस गाड़ी का नंबर और स्पीड आसानी से रिकॉर्ड हो सकता है.
  • वर्तमान समय में तो ऐसा भी क्लोज सर्किट टेलीविजन आ गया है जिसमें की फेस रिकॉर्डिंग फैसिलिटी आ रहा है
  • इससे यह फायदा हो रहा है कि अगर किसी आदमी के बारे में उसके पास पहचान के बारे में उसके अथॉरिटी के बारे में जानकारी लेना है तो बिना किसी भी आदमी के मदद लिए ही इस कैमरा के माध्यम से उसका पहचान हो सकता है और आगे दूसरे को भी सूचित किया जा सकता है.

सीसीटीवी कैमरा का उपयोग कहां हैं

क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरा का उपयोग कई जगहों पर किया जाता है जिससे कि उस जगह का पूरी तरह से देखरेख किसी भी जगह पर बैठ कर के किया जा सकता है अपने कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल में उस जगह का हर फोटो या वीडियो देखा जा सकता है जैसे कि

  • रेलवे स्टेशन
  • एयरपोर्ट
  • बैंक
  • एटीएम
  • स्कूल
  • कॉलेज
  • पार्क
  • इंडस्ट्रियल प्लांट
  • गवर्नमेंट ऑफिस
  • कॉरपोरेट ऑफिस
  • सिटी रोड
  • कैसीनो
  • मॉल
  • दुकान
  • बिल्डिंग और रेजिडेंशियल अपार्टमेंट्स

सीसीटीवी कैमरा का फायदा क्या हैं

इस कैमरा से बहुत ही फायदा हैं आजकल बहुत ही घटनाएं घट रही हैं जैसे कि किसी भी दुकान में यह बड़े बड़े मॉल में चोरी हो जाता हैं किसी बैंक में चोरी हो रहा हैं कहीं रोड पर किसी का मर्डर हो जाता हैं

यह सारी घटनाएं सीसीटीवी कैमरा में देखकर गुनाहगार को पकड़ने में मदद मिलता हैं किसी भी दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगे रहने से दुकान में चोरी करने वाला चोर का फुटेज देखकर उसे आसानी से पकड़ लिया जाता हैं

सीसीटीवी कैमरा को लोगों पर निगरानी रखने के लिए लगाया जाता हैं.इसके वजह से कई तरह के अपराधिक मामले की निगरानी में उपयोगी होता है कहीं भी अगर कोई अपराधिक मामला होता है तो सीसीटीवी कैमरा से पुलिस को अपराधों की जांच करने में बहुत मदद मिलने लगी है

सीसीटीवी कैमरा कई पार्ट्स मिलाकर के बनाए जाते हैं जो कि उसमें बहुत ही मुख्य और महत्वपूर्ण पार्ट होता है जिसके माध्यम से रिकॉर्डिंग किया जाता है फोटो देखा जा सकता है CCTV कैमरा के कुछ मुख्य पार्ट्स है जैसे कि

  • डिस्प्ले डिवाइस
  • डिजिटल और एनालॉग वीडियो रिकॉर्डिंग कैमरा
  • रिकॉर्डिंग डिवाइस
  • आरजे कनेक्टिंग केबल
  • रिकॉर्डिंग डिस्क

इन सारे पार्ट्स के द्वारा ही यह कैमरा अपना कार्य करता है और हम कहीं भी निगरानी रख सकते हैं आजकल कोई भी व्यक्ति अपने ऑफिस में भी सीसीटीवी कैमरा लगा कर के बहुत ही आसानी से अपने घर बैठे ही अपने ऑफिस के पूरी तरह से निगरानी रख सकता है कि ऑफिस में कौन कर्मचारी कौन सा कार्य कर रहा है कौन एंप्लोई कहां जा रहा है

ऑफिस में है कि बाहर है सीसीटीवी से कहीं का भी फुटेज बहुत ही आसानी से मिल जाता है जैसे कि अगर कोई क्राइम हुआ है तो पुलिस को जांच करने में काफी सहायता मिल सकता है किसी भी स्कूल या कॉलेज में कैंपस में बच्चे सुरक्षित है क्योंकि सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से बच्चों की सिक्योरिटी को बेहतर बनाया जा रहा है

पेरेंट्स अपने बच्चों के बारे में इस कैमरा के माध्यम से लाइव मॉनिटरिंग कर सकते हैं आजकल तो ऐसे भी सीसीटीवी कैमरा आ रहे हैं जहां अंधेरा है वहां का भी अगर वीडियो फोटो देखना है तो उस कैमरे के माध्यम से साफ वीडियो या फोटो देखा जा सकता है इसको नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा के नाम से जाना जाता है.

सीसीटीवी कैमरा का नुकसान

अपने घर में स्कूल में कॉलेज में रेलवे स्टेशन पर बैंक में रोड पर या किसी भी दुकान पर CCTV कैमरा के माध्यम से निगरानी रखा जा सकता है इससे बहुत ही फायदा है इसका उपयोग हर जगह किया जा रहा है

लेकिन इससे कहीं कहीं नुकसान भी हो जाता है कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी के घर में कोई दूसरा व्यक्ति बिना बताए ही सीसीटीवी लगा कर के उस व्यक्ति के घर का निगरानी रख सकता है उसके प्राइवेसी में दखल डालने लगता है जिसे कि उस व्यक्ति के लिए आगे चलकर परेशानी खड़ा हो सकता है.

अगर सीसीटीवी कैमरा बाहर लगा हुआ रहता है तो बारिश से धूल से खराब हो जाता है और अगर उस तरफ किसी भी तरह का कोई अपराधिक मामला हुआ है तो लोग निश्चिंत रहते हैं कि सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से देख लेंगे लेकिन आगे चलकर पता चलता है कि कैमरा खराब हो गया है और उस कैमरा को बनवाने में भी काफी पैसा लग सकता है उसके मेंटेनेंस में ज्यादा खर्चा भी हो जाता है.

सारांश

Cctv ka full form kya hai in hindi जब इसका शुरुआत किया गया था उस समय सिर्फ एक ही तरह के सीसीटीवी कैमरा आते थे लेकिन आजकल टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में कई अलग-अलग तरह के सीसीटीवी कैमरा मार्केट में देखने को मिल जाते हैं जिससे किसी भी जगह का निगरानी कहीं भी बैठ कर के किया जा सकता है

आजकल कई तरह के क्राइम बढ़ रहा है लूटपाट चोरी का वारदात हो रहा है जिससे आसानी से पता लगाने का यह माध्यम है.सीसीटीवी कैमरा बहुत ही उपयोगी मशीन हैं इसे एक सिक्योरिटी purposes के लिए लगाया जाता है. ताकि बैंक में मॉल में बड़े-बड़े दुकान में और किसी के घर में हो रहे  चोरी और मर्डर के गुनाहगारों को पकड़ा जा सके.

सीसीटीवी कैमरा का अविष्कार किसने किया  कैमरा का उपयोग क्या हैं यह सारी जानकारी हम लोगों ने इस लेख में प्राप्त किया हैं अगर इस लेख से जुड़े कोई सवाल अपके मन में है तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें.आप लोगों को यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्त मित्र और रिश्तेदारों को शेयर भी जरूर करें.

Leave a Comment