फैमिली का फुल फॉर्म क्या हैं Family ka full form kya hai in hindi फैमिली क्या हैं इसके प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को पमरा पढ़ें. Family सभी लोगों के लिए बहुत ही अहमियत रखता हैं
क्योंकि कोई भी बिना फैमिली का नहीं हो सकता हैं चाहे वह आदमी हो चाहे वह कोई जानवर पशु हो कोई भी हो वह बिना फैमिली का नहीं होगा क्योंकि फैमिली सबके लिए जरूरी हैं
फैमिली इंसान के शरीर का एक अभिन्न अंग होता हैं कोई भी आदमी हो या वह जानवर हो वह Family के बिना अधूरा रहता हैं तो आइये नीचे जानते हैं कि फैमिली का मतलब यानी की फैमिली का हिंदी क्या होता है फैमिली से क्या लाभ हैं.
Family Ka Full Form Kya Hai
Family का हिंदी परिवार होता हैं. परिवार आदमी के उस समूह को कहते हैं जो कि एक ही घर में एक साथ जीवन बसर करते हैं जिसमें माता पिता और उनके बच्चे दादा दादी यह सारे सदस्य होते हैं.
फैमिली हर कोई के लिए बहुत ही मायने रखता हैं क्योंकि एक अच्छा परिवार के वजह से ही कोई भी आदमी एक अच्छा इंसान बनता हैं अगर परिवार अच्छा नहीं होगा तो उस घर का कोई भी इंसान सही नहीं हो सकता हैं और उनके समाज में भी कोई अहमियत नहीं हो सकता हैं.

जो परिवार अच्छा होता हैं अच्छे से मिलकर एक दूसरे के साथ रहते हैं उसी परिवार को समाज में भी अच्छे नजर से देखा जाता हैं.पिता और माता में आपको बहुत प्यार करता हूं होता हैं क्योंकि हर बच्चा अपने माता-पिता से बहुत प्यार करता हैं. Family का फुल फॉर्म के बारे में जानते हैं
Family Ka Full Form
- F:-father
- A:-and
- M:-mother
- I:-I
- L:-love
- U:-you
फैमिली का हिंदी क्या होता हैं
जो कुछ सदस्य एक घर में एक साथ रहते हैं एक साथ जीवन जीते हैं एक साथ खाना खाते हैं सुख-दुख के एक दूसरे के साथी होते हैं वही परिवार हैं. परिवार का बहुत ही एक दूसरे से अपना दुख बांट कर उस दुख को हल्का कर लेते हैं
सुख में सभी लोग एक साथ खुश रहते हैं पर्व त्यौहार सभी परिवार एक साथ मिलकर मनाते हैं तो उस त्यौहार का महत्व ही बढ़ जाता हैं Family के बिना हर कोई जैसे कि वह इंसान हो या पशु हो वह अधूरा रहता हैं
कोई भी बच्चा अपने मां-बाप के बिना नहीं रह सकता हैं या कोई भी मां बाप अपने बच्चे को अपने से दूर नहीं रह सकता रख सकते हैं परिवार में हर तरह का संस्कार मिलता हैं
हर तरह के संस्कृति से अवगत कराया जाता हैं समाज में कैसे रहना हैं एक अच्छा इंसान बनना भी परिवार में सिखाया जाता हैं परिवार में सभी सदस्य एक दूसरे की जिम्मेदारी अच्छे से उठा लेते हैं इस वजह से कोई भी जिम्मेदारी परिवार में बड़ा नहीं रहता हैं.
फैमिली/ परिवार क्या हैं
Family को हिंदी में परिवार कहा जाता हैं. परिवार उसे कहा जाता हैं जोकि कुछ सदस्य जैसे कि पति पत्नी और उनके बच्चे एक साथ एक घर में रहते हैं.
परिवार सामाजिक समूह होता हैं इस समूह में माता पिता उनके बच्चे रहते हैं. परिवार कई तरह के होते हैं जैसे कि संयुक्त परिवार एकल परिवार.
संयुक्त परिवार
पहले समाज में बहुत से संयुक्त परिवार ही रहा करते थे संयुक्त परिवार में माता-पिता चाचा चाची दादा दादी चचेरे भाई-बहन बहुत सारे लोग एक साथ एक ही घर में रहा करते थे.
संयुक्त परिवार में परिवार बड़ा होने की वजह से एक दूसरे के साथ सभी लोग मिलकर रहते थे एक दूसरे का सुख दुख बहुत ही अच्छे से बांट लेते थे संयुक्त परिवार में सभी लोग एक साथ मिलकर सभी सदस्य पर्व त्यौहार और धार्मिक उत्सव खुशी से मनाते थे
यह खुशी दुगना हो जाता था संयुक्त परिवार में परिवार का जो मुखिया होता हैं सबसे बड़ा जो सदस्य होता हैं वही घर का सभी निर्णय लेता हैं.

एकल परिवार
एकल परिवार में माता पिता और उनके अविवाहित बच्चे रहते हैं वर्तमान समय में ज्यादातर एकल परिवार ही समाज में दिखाई देते हैं. परिवार हर आदमी या जानवर हो
उनके जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा होता हैं कोई भी परिवार के बिना पूरी तरह से अधूरा रहता हैं परिवार में अच्छी बातें बुरी बातें हर तरह की बातें सीखने को मिलती हैं.

फैमिली से क्या महत्व हैं
Family से हर इंसान को बहुत ही महत्व हैं क्योंकि फैमिली में हर तरह की बातें सीखने को मिलती हैं समाज में कैसे रहना हैं किस से कैसे बातें करना हैं यह हमें अपने परिवार से ही सीखने को मिलता हैं
हम कैसा इंसान बनेंगे यह हमें अपने माता पिता के संस्कारों से ही सीखने को मिल सकता हैं हर बच्चों के माता-पिता उन्हें अच्छा संस्कार ही देते हैं आगे चलकर हमें किसके साथ किस तरह का व्यवहार करना चाहिए क्या सही हैं
क्या गलत हैं यह माता-पिता ही हमें सिखाते हैं Family अगर अच्छा हो तो समाज में भी उसे अच्छी नजर से देखा जा सकता हैं और समाज में उस Family का आदर सम्मान भी होता हैं. परिवार एक संस्थान की तरह हैं जिसमें रहने वाले सभी सदस्यों को अच्छी बातें सीखने को मिलती हैं.
सारांश
परिवार हर इंसान के लिए बहुत जरूरी हैं फैमिली के बिना हम लोगों का जीवन अधूरा हैं जिसके पास एक अच्छा परिवार सुखी परिवार हैं उसी का जीवन सुखमय हैं
माता पिता के अच्छे संस्कारों के वजह से ही कोई भी इंसान आगे चलकर समाज में एक अच्छा इंसान बनता हैं और अपने माता-पिता का नाम परिवार और समाज में ऊंचा करता हैं इस लेख में परिवार के बारे में पुरी जानकरी दी गई हैं
आप लोगों को इस इस लेख से जुड़े कोई सवाल मन में हैं तो जरूर पूछें.Family Ka Full Form Family का फुल फॉर्म क्या होता के बारे में पूरी जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्त मित्रों को शेयर भी जरूर करें.

प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।