Fan ka avishkar kisne kiya? फैन का अविष्कार कब हुआ Fan क्या हैं Fan कितने प्रकार का होता हैं सारी जानकारी हम लोग इस लेख में जानेंगे.
पंखा हर घर में हर आदमी के लिए वर्तमान समय में अनिवार्य हो गया हैं गर्मी से आराम पाने के लिए Fan का इस्तेमाल हर आदमी करता हैं वर्तमान समय में हर घर में Fan जरूर मिलेगा.फैन वर्तमान समय में कई तरह के बनने लगे हैं हाथ से हिलाने वाले Fan तो शायद लोग भूल ही गए हैं और बिजली से चलने वाले पंखे का इस्तेमाल अधिकतर हो रहा हैं .
लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि Fan का अविष्कार किसने और कब किया तो आइए हम लोग इस आर्टिकल में फैन का अविष्कार किसने किया और कब किया के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं.
Fan Ka Avishkar Kisne Kiya
पंखा का अविष्कार होने से पहले मनुष्य गर्मी से आराम पाने के लिए प्लास्टिक का बना Fan या लकड़ी के बेंत का बना Fan इस्तेमाल करते थे पहले खजूर के पत्ते से हाथ का Fan बुनकर तैयार किया जाता था
उसे हाथ से हिलाने से ठंडी ठंडी हवा आती थी जिससे कि गर्मी से आराम मिलता था लेकिन जब से बिजली का Fan का अविष्कार हुआ उसके बाद लोगो को हाथ से हिलाने वाले पंखे से आराम मिल गया हैं

सबसे पहले जो Fan बनाया गया था उसको बिजली से नहीं चलाया जाता था उस पंखे को पानी से चलाया जाता था पानी से चलाने वाले पंखे का खर्चा बहुत ज्यादा आता था.
इसलिए बिजली से चलने वाले Fan का अविष्कार किया गया. सबसे पहले बिजली से चलने वाले पंखे का अविष्कार अमेरिका के एक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर Schuyler skates wheeler ने किया था
इन्होंने सबसे पहले जो Fan बनाया था इलेक्ट्रिक मोटर पर लगा कर घूमने वाला Fan बनाया था उस Fan का नाम उन्होंने बज्ज फैन रखा था. बज्ज फैन बनने के बाद सीलिंग फैन का अविष्कार हुआ
सीलिंग फैन या छत का Fan का अविष्कार फिलिप डाइहाल ने किसी एक सिलाई मशीन के मोटर में ब्लेड लगाकर उसे छत से जोड़कर लटका दिया और उस पंखे को चलाने लगे इस तरह फिलिप डाइहाल ने सीलिंग फैन का अविष्कार किया
लेकिन उन्हें सीलिंग Fan के अविष्कार के लिए पेटेंट कुछ दिन बाद मिला. वैसे तो वर्तमान समय में कई तरह के पंखे बनाए जा रहे हैं और इस्तेमाल किए जा रहे हैं लेकिन सबसे पहले सीलिंग फैन के अविष्कार का श्रेय फिलिप डाइहाल को ही दिया जाएगा.
फैन का अविष्कार कब हुआ
पहले जो हाथ से हिलाकर पंखे का इस्तेमाल किया जाता था ऐसा कहा जाता हैं उस पंखे को एक जापान के भिक्षुक ने खजूर के पत्तों से बनाया था लेकिन 1837 में इंग्लैंड के एक इंजीनियर William fourness ने Fan बनाया था
जो कि स्टीम से चलता था. 1860 में पानी से चलने वाले Fan का अविष्कार हुआ था लेकिन इस Fan का बहुत खर्चा आता था इसलिए इसको आगे प्रयोग नहीं किया गया.
1882 में अमेरिका के एक इंजीनियर ने बिजली से चलने वाला Fan बनाया बिजली से चलने वाले पंखे के अविष्कार के बाद 1882 में ही सबसे पहला इलेक्ट्रिक सीलिंग फैन बनाया गया
सीलिंग फैन को छत से जोड़कर चलाया जाता था फिलिप डाइहाल ने 1882 में सीलिंग Fanका अविष्कार किया लेकिन उन्हें सीलिंग फैन के अविष्कार के लिए पेटेंट 12 नवंबर 1889 को मिला.
फैन क्या हैं
Fan एक बिजली से चलने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं जिसे हम लोग गर्मी से निजात पाने के लिए इस्तेमाल करते हैं Fan एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन के जरिए चलता हैं जिसमें तीन या चार ब्लेड होता हैं
Fan को हम लोग गर्मी से आराम पाने के लिए इस्तेमाल करते हैं जिसको बिजली के द्वारा चलाया जाता हैं. वर्तमान समय में Fan हर आदमी के लिए एक जरूरी समान हो गया हैं बिना पंखे के गर्मी के दिन में शायद ही कोई रह पाता हैं इसलिए कई प्रकार का Fan बाजार में मिलने लगा हैं.
फैन कितने प्रकार के होते हैं
सबसे पहले सीलिंग फैन यानी कि छत वाला Fan का अविष्कार हुआ था लेकिन वर्तमान समय में कई तरह के डिजाइन के पंख बनने लगे हैं सबसे पहले जो Fan बना था वह पीतल का बनाया गया था
उस समय पीतल के ही Fan बनाए जाते थे लेकिन कुछ समय के बाद में स्टील तांबा और एल्यूमीनियम के पंखे बनाए जाने लगे थे वर्तमान समय में अधिकतर पंखे प्लास्टिक के बनाए जाने लगे हैं. जोकि Fan गर्मी में ठंडा ठंडा हवा देता हैं.पंखे कई तरह के होते हैं जैसे की सीलिंग फैन टेबल फैन स्टैंड फैन आदि.
- सीलिंग Fan या छत का Fan का इस्तेमाल छत में बने किसी छड़ या कील में लटका कर इस्तेमाल किया जाता हैं.
- टेबल फैन छोटा सा Fan होता हैं जिसको कहीं भी टेबल पर या कहीं छोटा स्टूल पर भी रखकर चलाया जाता हैं.
- स्टैंड Fan नीचे रखने वाला जो कि स्टैंड के जरिए होता हैं उसको कहीं भी रख कर जमीन पर रख कर चलाया जाता हैं जिसमें तीन या चार ब्लड होता हैं.
Fan वर्तमान समय में हर कोई के लिए आवश्यक हो गया हैं गर्मी में हर घर में Fan जरूर मिलता हैं जो कि गर्मी से छुटकारा मिलता हैं वर्तमान समय में ऐसे पंखे बनाए जा रहे हैं जिससे बिजली भी कम लगता हैं.
सारांश
Fan ka avishkar kisne kiya? इस लेख में हम लोगों ने पंखा का अविष्कार किसने किया.फैन का अविष्कार किसने किया फैन का अविष्कार, Fan कितने प्रकार का होता हैं Fan क्या हैं यह जानकारी प्राप्त किए हैं इस लेख से जुड़े अगर कोई सवाल आपके मन में हैं तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें. फैन का अविष्कार आप लोगों को यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्त मित्रों रिश्तेदारों को भी शेयर जरूर करें.

प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।