Fashion Designer kaise bane? फैशन आज के समय में हर किसी के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हो गया है तो कई लोगों को फैशन डिजाइनर बनने का शौक होता है के बारे में अगर जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें.
जिस तरह से टेक्नोलॉजी बढ़ रहा है लोगों का जीवन शैली बदल रहा है उसी तरह से फैशन का क्रेज भी बढ़ रहा है लोग तरह-तरह के फैशन के कपड़े ज्वेलरी फुटवियर आदि इस्तेमाल करते हैं यह सभी चीजें किसी फैशन डिजाइनर के द्वारा बनाया जाता है
आइए नीचे जानते हैं कि Fashion Designer बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए फैशन डिजाइनिंग में किस तरह से कैरियर बनाया जा सकता है फैशन डिजाइनर का कोर्स करने के लिए कौन कौन से कॉलेज है फैशन डिजाइनिंग में एडमिशन कैसे लें.
Fashion Designer kaise bane
फैशन डिजाइनर बनने के लिए फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना पड़ता है कोर्स करने बाद इंटर्नशिप किया जाता हैं और उसके बाद फैशन डिजाइनर के रूप में अपने कैरियर का शुरूआत कर सकते हैं. फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कई कॉलेज में कराया जाता हैं तो उसमें एडमिशन लेकर यह कोर्स कर सकते हैं.
Fashion Designer बनने के लिए एक अलग तरह का गुण होना चाहिए नए जमाने की नई सोच होनी चाहिए तभी नए नए तरीके के फैशन के कपड़े ज्वेलरी को डिजाइन कर सकते हैं. जिस तरह से समय बदल रहा है लोगों का पहनावा बदल रहा है नए नए जमाने के साथ फैशन के डिजाइनर कपड़े का डिमांड लोगों का बढ़ता जा रहा है फैशन डिजाइनिंग में एक अच्छा स्कोप भी है
लेकिन उसके लिए काफी मेहनत करना पड़ता है किस तरह का फैशन चल रहा है किस तरह के लोग कपड़े ज्वेलरी फुटवियर बच्चों के कपड़े लेडीज कपड़े की मांग हो रही है ये सारी चीजों को देखते हुए कार्य करना पड़ता है.
- सबसे सस्ता कपड़ा कहॉं मिलता हैं, 31+सबसे सस्ता मार्केट
- सफल जीवन का 16 सूत्र
- बीए के बाद 14+ बेस्ट कोर्स

फैशन डिजाइनर बनने के लिए सिर्फ नए तरह के डिजाइन के बारे में ही सोचना नहीं पड़ता है बल्कि उसके लिए एक अलग तरह का सोच होना चाहिए ताकि जो भी लोग फैशन का कपड़ा इस्तेमाल कर रहे हैं उससे कुछ हटकर कुछ अलग प्रयास करना पड़ता है.
अगर आपके पास नए फैशन को देखते हुए कुछ अलग सोच के कपड़ों का इस्तेमाल करके या तरह-तरह के साइज और डिजाइन देकर नए फैशन में सुंदर आकर्षक सामान बनाने का क्षमता है तो एक बहुत ही कुशल और सफल फैशन डिजाइनर बनने की योग्यता हो सकती है.
Fashion Designer बनने के लिए योग्यता
किसी भी कोर्स को करने के लिए सबसे पहले उसमें योग्यता देखा जाता है क्वालिफिकेशन देखा जाता है तो Fashion Designer बनने के लिए या फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए सबसे पहला क्वालिफिकेशन
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना चाहिए.
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ट्वेल्थ पास होना चाहिए.
- तो किसी भी फैशन डिजाइनिंग कोर्स को कर सकते हैं
- फैशन डिजाइनिंग का कोर्स 3 साल का होता है.
Fashion Designer बनने के लिए एंट्रेंस एग्जाम
फैशन डिजाइनर बनने के लिए फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए पहले एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है जिनमें प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम है जिसको पास करने के बाद किसी भी अच्छे से अच्छे कॉलेज यूनिवर्सिटी में फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए एडमिशन आसानी से मिल सकता है.
- All India entrance for design
- IIAD Entrance exam
- FDDI AIst entrance exam
- MDAT
- ISDI challenge
- INID Entrance exam
फैशन डिजाइनर के प्रमुख कोर्स
Fashion Designer बनने के लिए फैशन डिजाइनिंग का कोर्स दसवीं के बाद भी डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं 12वीं के बाद बैचलर कोर्स कर सकते हैं या अगर Fashion Designer का मास्टर कोर्स करना है तो कई फैशन डिजाइनर का मास्टर कोर्स भी का सकते हैं. दसवीं करने के बाद अगर फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं उसके लिए कई कोर्स है अपने रूचि के अनुसार कर सकते हैं.
फैशन डिजाइनर का डिप्लोमा कोर्स | फैशन डिजाइनर का बैचलर कोर्स | फैशन डिजाइनर का मास्टर कोर्स |
डिप्लोमा इन फैशन टेक्निशियन | बैचलर इन टैक्सटाइल डिजाइन | मास्टर इन फैशन डिजाइन |
फैशन एंड टैक्सटाइल डिजाइन | बैचलर आफ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी | इमेज फैशन फोटोग्राफी |
फैशन स्टाइलिस्ट | बैचलर इन फैशन डिजाइन | मास्टर इन फैशन ब्रांड मैनेजमेंट |
डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग | बीए ऑनर्स फैशन जनरलिज्म | मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट |
Diploma in Vaogue fashion certificate | बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग | मास्टर इन फैशन कलेक्शन मैनेजमेंट |
डिप्लोमा इन फैशन स्टाइलिश एंड इमेज कंसलटेंट | बीएससी फैशन डिजाइनिंग | मास्टर इन स्टाइलिश इमेज एंड फैशन कम्युनिकेशन |
बीए ऑनर्स इन फैशन डिजाइन एंड क्रिएटिव डायरेक्शन | मास्टर्स प्रोग्राम इन फैशन टैक्सटाइल एंड टैक्सटाइल डिजाइन | |
बैचलर इन डिजाइन एंड फैशन मैनेजमेंट | मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट |
फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए प्रमुख कॉलेज
किसी भी फैशन डिजाइनिंग कोर्स को करने के लिए प्रवेश परीक्षा देना पड़ता है या किसी कॉलेज में अच्छे नंबर होने से सीधे एडमिशन भी हो जाता है फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए कई प्रमुख कॉलेज है. फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए भारत में भी कई टॉप कॉलेज है
जिसमें एडमिशन लेकर Fashion Designer बन सकते हैं या जिसको इंडिया से बाहर विदेश में जाकर फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने का शौक है तो दुनिया में कई टॉप यूनिवर्सिटी है जिसमें की फैशन डिजाइनिंग का पढ़ाई होती है.
फैशन डिजाइनिंग के लिए भारत में प्रमुख कॉलेज | फैशन डिजाइनिंग के लिए विदेश में प्रमुख कॉलेज |
जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी | इन सिटी ऑफ वेस्टमिनिस्टर |
एमिटी स्कूल आफ फैशन टेक्नोलॉजी | मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी |
सिंबायोसिस एटीट्यूट ऑफ डिजाइन | कार्डिफ़ मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी |
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन डिजाइन | यूनिवर्सिटी आफ लीड्स |
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी | यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स लंदन |
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड डिजाइन | यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी सिडनी |
दिल्ली ब्लू कॉलेज ऑफ डिजाइन | क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी |
विक्टोरिया यूनिवर्सिटी आफ वेलिंगटन | |
बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी | |
यूनिवर्सिटी आफ साउथैंप्टन |
फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए सब्जेक्ट
फैशन डिजाइनिंग करने के लिए फैशन डिजाइनर बनने के लिए कई विषय के बारे में जानकारी रखना पड़ता है Fashion Designer का मतलब सिर्फ कपड़े डिजाइन करना नहीं होता है
बल्कि नए जमाने के साथ साथ नए फैशन के कपड़े तरह-तरह के ज्वेलरी हैंडबैग फुटवियर आदि भी डिजाइन करना Fashion Designer के अंदर आता है तो फैशन डिजाइनिंग करने के लिए कौन-कौन से प्रमुख सब्जेक्ट होने चाहिए उसके बारे में जानते हैं.
- टेक्सटाइल वैट प्रोसेसिंग
- पेटर्न मेकिंग एंड गारमेंट्स कंस्ट्रक्शन
- फैशन पोर्टफोलियो और डिजाइन कलेक्शन
- एलिमेंट ऑफ फैशन एंड डिजाइन
- फैशन मार्केटिंग
- टैक्सटाइल एंड एप्रिल टेस्टिंग
- क्लॉथिंग क्वालिटी मैनेजमेंट
- ड्रेपिंग एंड नीडलक्राफ्ट
- कल्चर एंड फैशन कम्युनिकेशन
- फैशन डिजाइन
- फैशन इलस्ट्रेशन एंड डिजाइन
फैशन डिजाइनिंग क्या है
फैशन डिजाइनिंग का मतलब है कि किसी भी कपड़े को नए जमाने के साथ नए फैशन के अनुसार अपने ग्राहकों के विशेष मांग के अनुरूप नए तरह के डिजाइन करके कपड़ा ज्वेलरी आदि को एक नया लुक देने की कला को फैशन डिजाइनिंग कहा जाता है.
Fashion Designer बनने के लिए नए तरह के फैशन का ज्ञान होना चाहिए किस तरह से किसी भी कपड़े को या ज्वेलरी को नया लुक दिया जाए ताकि वह देखने में भी अच्छा लगे और लोगों को पसंद आए इस तरह के गुण एक Fashion Designer के अंदर होना चाहिए.
किसी भी सामान को नए फैशन में बनाने के लिए उसमें किस तरह का कलर होना चाहिए किस तरह का थीम होना चाहिए आदि को ध्यान में रखते हुए किसी भी कपड़े ज्वेलरी फुटवियर आदि को नया लुक देना ही एक Fashion Designer का कला होता है.
Fashion Designer बनने के लिए प्रमुख गुण
फैशन डिजाइनिंग का कैरियर एक बहुत ही सफल कैरियर आज के समय में बन गया है इसमें कई तरह के आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं फैशन डिजाइनर का कैरियर एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है लेकिन Fashion Designer बनने के लिए कुछ जरूरी गुण होने चाहिए स्किल होने चाहिए तभी कोई भी एक सफल फैशन डिजाइनर बन सकता है.
- Fashion Designer बनने के लिए एक रचनात्मक सोच होनी चाहिए.
- समय के साथ चलने की कार्य करने की कला होनी चाहिए.
- हर रोज मार्केट रिसर्च जरूर करें ताकि यह पता चल सके कि वर्तमान में कौन से फैशन का ज्यादा ट्रेंड चल रहा है और उस फैशन से हटके कुछ नए लुक में क्या बनाया जा सके लोगों को पसंद आए.
- जो भी डिजाइन के सामान बनाना है कोई कपड़ा ही बनाना है तो उस कपड़े में किस तरह का कलर होना चाहिए कौन से कपड़े का सिलेक्शन करना है आदि जरूरी है.
- ग्राहक के मांग के अनुसार समान तैयार करना.
- अगर मार्केट में कोई नया फैशन का ट्रेंड है तो उस सामान को अच्छे से देख परख कर उससे कुछ अच्छा कुछ बेहतर बनाने की कोशिश करना चाहिए.
फैशन डिजाइनिंग के प्रमुख क्षेत्र
फैशन डिजाइनिंग का मतलब सिर्फ नए नए फैशन के कपड़े बनाना नहीं होता है बल्कि फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए कई क्षेत्र है आजकल बच्चे बड़े महिलाएं पुरुष हर कोई तरह-तरह के फैशन के कपड़े पहनना पसंद करते हैं. पहले सिर्फ अभिनेता या अभिनेत्री ही फैशन डिजाइनर के द्वारा अपने कपड़े डिजाइन करवाते थे.
लेकिन आज के समय में जिसके पास ज्यादा पैसा है वह हर कोई अपने पार्टी के लिए शादी के लिए किसी भी फंक्शन में पहनने के लिए अपने कपड़े डिजाइन करवाते हैं
नए नए फैशन के कपड़े हर कोई पहनना पसंद करता है टीवी चैनल पर कई धारावाहिक आते हैं उसमें जितने भी पात्र होते हैं सभी के कपड़े Fashion Designer के द्वारा ही डिजाइन किए होते हैं.

आज के समय में कई ई-कॉमर्स वेबसाइट भी है जिस पर कि नए-नए तरह के फैशन के कपड़े दिखाए जाते हैं वह भी किसी न किसी फैशन डिजाइनर के द्वारा ही बनाया गया होता है. फैशन के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है जिससे कि मार्केट में हर फैशन के कपड़े ज्वेलरी या हर तरह के समान का ग्रोथ हो रहा है तो फैशन डिजाइनिंग करने के लिए कई फील्ड है
जिसको जिस तरह का कपड़े डिजाइन करने का या स्पोर्ट्स वियर बच्चों के कपड़े बनाने का रुचि है उसी फील्ड में अपने रूचि के अनुसार फैशन डिजाइनर का कोर्स कर सकते हैं
क्योंकि जिस क्षेत्र में ज्यादा जानकारी होता है रुचि होता है उस फील्ड में अगर किसी भी कार्य को किया जाए तो कार्य सफल होता है. तो फैशन डिजाइनर के डिजाइनिंग के कई फील्ड है जैसे कि
- वूमेन वियर
- ब्राइडल वियर
- वॉइस एंड गर्ल वियर
- Casual wear
- Knit wear
- स्पोर्ट्सवेयर
फैशन डिजाइनिंग में कैरियर ऑप्शन
आज के समय में सबसे ज्यादा रूचि और सबसे ज्यादा लोगों का आकर्षण फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में बढ़ रहा है यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां की बड़े से बड़े लोगों के साथ मिलना जुलना होता है लोगों को आगे बढ़ने का अवसर इसमें मिलता है अपने कला को अपनी क्रिएटिविटी को साबित करने का मौका मिल जाता है.
फैशन डिजाइनिंग करने के बाद अपने देश के साथ-साथ विदेश में भी घूमने का अवसर मिल सकता है क्योंकि अपना कपड़ा डिजाइन कराने के लिए ज्वेलरी डिजाइन कराने के लिए कई तरह के ग्राहक आते रहते हैं
जिसमें भारत के साथ-साथ विदेशों के भी ग्राहक हो सकते हैं. आज के समय में सबसे ज्यादा ग्रोथ सबसे ज्यादा विकास फैशन इंडस्ट्री में हो रहा है क्योंकि हर कोई तरह-तरह के फैशन के साथ चलना चाहता है.
फैशन के अनुसार कपड़े पहनना चाहता है ज्वेलरी पहनना चाहता है तो फैशन डिजाइनर के क्षेत्र में कैरियर बनाना बहुत ही बेहतर हो सकता है इससे बहुत ही फायदे हो सकते हैं.
इसके साथ ही फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के कई अवसर है कई तरह के क्षेत्र है फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद कई तरह के कैरियर ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे कि
1. फैशन स्टाइलिस्ट
किसी भी अभिनेता अभिनेत्री या बड़े-बड़े उद्योगपति के घर में किसी भी तरह का फंक्शन होता है या शादी ब्याह होता है वहां पर मेकअप करने के लिए हेयर स्टाइल बनाने के लिए ड्रेस कोड तैयार करने के लिए फैशन डिज़ाइनर को बुलाया जाता है.
किसी भी फिल्म में धारावाहिक में जितने भी उसमें पात्र होते हैं उनका मेकअप हेयर स्टाइल तैयार करना ड्रेस कोड तैयार करना एक फैशन स्टाइलिस्ट का कार्य होता है तो फैशन स्टाइलिस्ट के क्षेत्र में अगर किसी को ज्यादा रुचि है मेकअप करना पसंद आता है
नए नए तरह के मेकअप की जानकारी है नए नए तरीके के हेयर स्टाइल के बारे में नॉलेज है किस फंक्शन में किस ऑकेजन में किस तरह का ड्रेस कोड तैयार करना है अगर इस तरह की जानकारी है तो फैशन स्टाइलिश के क्षेत्र में अपना कैरियर आसानी से बना सकते हैं.
2. फैशन राइटर
आज के समय में कई तरह के फैशन मैगजीन आते हैं जिनमें तरह-तरह के फैशन के कपड़े जूते ज्वेलरी के बारे में दिया रहता है फैशन से रिलेटेड आर्टिकल भी हम लोग अक्सर न्यूज़पेपर में या वेबसाइट पर देखते रहते हैं तो न्यूज़पेपर वेबसाइट मैगजीन को लिखने का काम एक फैशन राइटर का होता है.
फैशन राइटर के क्षेत्र में भी बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन है आज के समय में ऑनलाइन कार्य को ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है तो ऐसे में फ्रीलांसिंग के माध्यम से भी फैशन राइटर का जॉब आसानी से मिल सकता है.
3. फैशन डिजाइनर
Fashion Designer का कार्य हर तरह के फैशन इंडस्ट्री में हर तरह के सामान का नया डिजाइन में तैयार करना होता है एक फैशन डिजाइनर के द्वारा नए नए फैशन के अनुसार कपड़े ज्वेलरी एक्सेसरीज फुटवियर को तैयार करना होता है किस तरह के लोगों का फैशन पसंद आ रहा है
किस तरह के कपड़े लोगों को आकर्षित करता है उसी के अनुरूप नए नए तरह के ज्वेलरी और कपड़ों को तैयार करना एक फैशन डिजाइनर का जिम्मेदारी होता है और कार्य भी होता है.इसके अलावा फैशन डिजाइनिंग में और भी कई अप्शन जिसमें अपना कैरियर बना सकते हैं.
- फैशन फोटोग्राफर
- ज्वेलरी एंड फुटवियर
- रिटेल मैनेजर
- फैशन मॉडल
- मेकअप आर्टिस्ट
- फैशन जर्नलिस्ट
- रिटेल बायर
- फैशन सलाहकार
- फैशन फोटोग्राफर
- फैशन मर्चेंडाइजर
फैशन डिजाइनर की सैलरी
फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद शुरुआती में लगभग 15000 से 20000 के सैलरी पर कार्य मिल सकता है धीरे-धीरे इसमें जितना अनुभव बढ़ता जाएगा जितना एक्सपीरियंस होता जाएगा उतना ही सैलरी भी बढ़ता जाता है.
Fashion Designer क्या काम करते हैं
एक फैशन डिजाइनर का कई कार्य होता है उनका सिर्फ किसी के कपड़े डिजाइन करना है किसी के कपड़े बनाना ही नहीं होता है बल्कि किसी भी कपड़े जूते ज्वेलरी आदि का ऐसा आकर्षक रूप देना होता है ऐसा सुंदर डिजाइन करना होता है
जिससे कि कोई भी एक बार देखें तो वह देखकर आकर्षित हो जाए एक Fashion Designer का कार्य ही होता है कि किसी भी चीज को बहुत ही आकर्षित सुंदर सम्मोहित बनाने का प्रयास करें.
फैशन डिजाइनर का यह एक बहुत ही बड़ा कला होता है कि किसी के बॉडी को देखकर उसके बॉडी स्ट्रक्चर के अनुसार जो भी कपड़े बनाए वह एकदम फिट हो.
एक Fashion Designer के पास अगर कोई अपना कपड़ा ज्वेलरी या जूते हैंडबैग कोई भी चीज जब डिजाइन करवाने जाते हैं तो उस व्यक्ति के ऊपर किस तरह के कपड़े सूट करेंगे उस कपड़े के साथ किस तरह का ज्वेलरी सूट करेगा उस कपड़े के साथ किस कलर का हैंडबैग मैच करेगा किस तरह का जूते सैंडल सूट करेंगे यह एक Fashion Designer ही सजेस्ट करते हैं.
कहा जाता है कि किसी भी तरह के फैशन का जन्म जब होता है तो उसमें सबसे बड़ा हाथ सबसे ज्यादा श्रेय एक Fashion Designer का ही होता है.
फैशन डिजाइनर बनने के फायदे
फैशन डिजाइनिंग का कार्य एक ऐसा कार्य है जो कि कभी भी खत्म होने वाला कार्य नहीं है क्योंकि नए डिज़ाइन के कपड़े पहनना नए डिजाइन के ज्वेलरी इस्तेमाल करना नए नए तरीके के हैंडबैग फुटवियर आदि इस्तेमाल करना कभी भी बंद कोई भी नहीं कर सकता है Fashion Designer बनने के कई फायदे हैं
- जैसे-जैसे फैशन बढ़ते जाते हैं तरह-तरह के लोगों की डिमांड भी होते रहते हैं इसलिए एक Fashion Designer हमेशा तरह-तरह के फैशन के समान बनाकर अपना पॉपुलारिटी हमेशा बनाए रख सकते हैं.
- फैशन डिजाइनर बनने के बाद भारत के साथ-साथ विदेश में भी घूमने का मौका मिल सकता है क्योंकि अगर आपका काम अच्छा होगा आपके बनाए हुए जो भी सामान है फैशन के कपड़े हैं जितने ज्यादा लोग पसंद कर लेंगे उतने ज्यादा ग्राहक बढ़ते जाएंगे और ऐसा भी हो सकता है कि देश से बाहर विदेशों के भी ग्राहक बन जाए अपना डिमांड करें नए फैशन के डिजाइन करवाने के लिए तो ऐसे में कपड़े डिजाइन करने के लिए किसी भी तरह के फैशन के समान डिजाइन करने के लिए देश से बाहर भी जाने का मौका मिल सकता है.
- अगर एक सफल Fashion Designer बन जाते हैं तो बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से मिलने का भी मौका मिल सकता है.
भारत के बेस्ट Fashion Designer
भारत में कई ऐसे फैशन डिजाइनर है जो कि भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी अपने ग्राहकों के डिमांड के अनुसार समान डिजाइन करते हैं
भारत में कई ऐसे प्रमुख Fashion Designer है जिनके द्वारा डिजाइन किए हुए कपड़े ज्वैलरी बड़े-बड़े उद्योगपति या फिल्म के अभिनेता अभिनेत्री पहनते हैं
कई फिल्मों में पहनते हैं. इन्हीं Fashion Designer के द्वारा नए नए फैशन के अनुसार कपड़े डिजाइन करवाया जाता है ज्वेलरी डिजाइन करवाया जाता है तो भारत के टॉप फैशन डिजाइनर है.
- सब्यसाची मुखर्जी
- नीता लुल्ला
- अंजु मोदी
- तरुण तहलियानी
- मनीष मल्होत्रा
- रोहित बाल
- ऋतु कुमार
- अबू जानी और संदीप खोसला
- मसाबा
ये भी पढें
- समाजशास्त्र क्या हैं 5+ प्रकार
- डॉलर में पैसे कैसे कमाए 11+Tips
- प्यार क्या हैं प्यार का परिभाषा क्या हैं
- नीट का फुल फॉर्म क्या होता हैं
- 31+Sabse sasta online shopping app kaun sa hai
सारांश
फैशन डिजाइनिंग का आर्ट सिर्फ नए फैशन के कपड़े तैयार करना ही नहीं बल्कि और भी कई तरह के फैशन के सामान बनाना होता है साथ ही फैशन का मतलब सिर्फ नए फैशन के कपड़े ही पहनना नहीं है बल्कि नए फैशन के अनुसार लोगों से बात करने का तरीका एक बेहतरीन शिक्षा होना चाहिए फैशन के अनुसार जीना आना चाहिए.
इस लेख में के बारे में पूरी जानकारी दी गई है Fashion Designer बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए कौन-कौन से टॉप भारत के कॉलेज है और विदेशों में कौन कौन से कॉलेज हैं यूनिवर्सिटी है
फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए किस तरह के क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं कौन-कौन से कैरियर ऑप्शन है फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के क्या फायदे हैं के बारे में पूरी जानकारी दी गई है
Fashion Designer kaise bane? अगर से संबंधित किसी भी तरह का सवाल या सुझाव है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं और को अपने दोस्त मित्रों को शेयर जरूर करें ताकि अगर किसी को फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना है के बारे में जानना चाहते हैं फैशन डिजाइनर बनने में रुचि है तो को पढ़कर के आसानी से इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सके.

प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।