Ghar Baithe Business Kaise Kare घर बैठे बिजनेस कैसे करें? घर बैठे बिजनेस करने के पहले बिजनेस के आइडियाज को सीखना होगा। जब आप यह सीख जाएंगे कि किस तरह का बिजनेस हम घर बैठकर कर सकते हैं, तब आप आसानी से घर बैठे बिजनेस को कर सकते हैं।
इसीलिए सबसे जरूरी है कि जो भी बिजनेस आइडियाज है, जिसको घर बैठकर किया जा सकता है, उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें। उसके बाद आप घर बैठकर बिजनेस कर सकते हैं।आज के समय में कई ऐसे बिजनेस है, जिसको घर से किया जा सकता है।
जिसके लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। लेकिन उस बिजनेस को करने के लिए सही जानकारी प्राप्त करना भी जरूरी है। तभी घर बैठे बिजनेस करके ज्यादा कमाई किया जा सकता है। इस लेख में हम उन सभी बिजनेस आइडियाज के बारे में नीचे जानकारी देंगे, जिसको घर बैठकर किया जा सकता है।
यदि आप घर बैठे बिजनेस करना चाहते हैं, तो इस जानकारी को आपको अंत तक पढ़ना होगा। जिसके बाद आपको बिजनेस के कई बेहतरीन आइडियाज भी प्राप्त होंगे। फिर उस बिजनेस को आप कैसे बेहतर तरीके से कर सकते हैं, उन सभी चीजों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे, तो आइए हम लोग नीचे घर बैठकर बिजनेस करने के आइडियाज को सीखते हैं।
घर बैठे बिजनेस कैसे करें
घर बैठकर बिजनेस करने के लिए सबसे जरूरी कुछ पॉइंट्स है, जिसको सीखना जरूरी है। जिसके बारे में हमने पहले नीचे समझाया है कि किन-किन चीजों का आपको सबसे पहले एनालिसिस करना है। उसके बाद घर से बिजनेस शुरू करना है।

जो भी पॉइंट हमने नीचे बताया है, उस पॉइंट को नोट करें और उस पर काम करना शुरू करें। उसके बाद नीचे बताए गए जो बिजनेस आइडिया है उसको शुरू करें तब आप घर बैठे बिजनेस को बहुत ही जल्द आगे बढ़ा सकते हैं।
1. बिजनेस का चुनाव करें
कोई भी बिजनेस अगर स्टार्ट करना चाहते हैं, तो उससे पहले किसी एक बिजनेस का चुनाव करें। क्योंकि जो भी Business करना चाहते हैं, उसमें पूरे तन, मन को अर्पित करके पूरे आत्मविश्वास से अगर बिजनेस करेंगे, तो उसमें बहुत ही प्रॉफिट हो सकता है।
खुद का कार्य करने के लिए उसमें पूरे आत्मविश्वास, लगन, मेहनत और धैर्य के साथ कार्य करना पड़ता है। तभी जाकर उस व्यापार में सफलता हासिल हो सकता है। इसलिए किसी भी तरह का व्यापार शुरू करने से पहले किसी एक बिजनेस को लक्ष्य बनाकर उस पर कार्य करना शुरू करें।
किसी भी एक काम पर पूरे तन, मन से लक्ष्य निर्धारित करके अगर कार्य किया जाता है, तो उसमे आज नहीं तो कल सफलता जरूर हासिल होगा। अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहकर पूरे परिश्रम से कार्य करते हैं तो वह जरूर सफल होता है।
2. बिजनेस का प्लानिंग करें
अगर घर बैठे बिजनेस करना चाहते हैं और किसी एक बिजनेस का चुनाव कर लेते हैं। उसके बाद उस बिजनेस को कैसे करना है, किस तरह से करना है, यह पूरी प्लानिंग जरूर करें। किसी भी कार्य को अगर पूरी प्लानिंग के साथ करते हैं, तो उस कार्य में बहुत जल्द प्रॉफिट भी होता है और उसमें सफलता हासिल जरूर होता है।
3. बिजनेस का बजट तैयार करें
वैसे तो घर बैठे बिजनेस कई तरह के हैं। जिसके पास टेक्नोलॉजी का ज्ञान है, वह ऑनलाइन किसी भी तरह का बिजनेस कर सकते हैं। या जिसके पास टेक्नोलॉजी का ज्ञान नहीं है, वह भी अपने घर बैठे ही कई तरह के बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन किसी भी Business को स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले बजट होना जरूरी है। किस तरह का बिजनेस करेंगे उस बिजनेस में कितना पैसा लगेगा, इस तरह का प्लानिंग करने के बाद ही अपना कार्य शुरू करें, तो बेहतर होता है।
अगर आपके पास कम बजट है और उसी में अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो उसी के अनुसार छोटा बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अगर ज्यादा पैसे का बजट आपके पास ज्यादा है तो उससे बड़ा व्यवसाय घर से ही शुरु कर सकते हैं।
वैसे तो आज के समय में आत्मनिर्भर भारत मिशन के द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लोगों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन की सुविधा भी सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। इसलिए अगर चाहें तो अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लोन भी ले सकते हैं। इसलिए अपने व्यवसाय को शुरू करने से पहले अपना बजट जरूर देखें।
4. बिजनेस आइडिया की जानकारी रखें
वैसे तो घर बैठकर भी कई प्रकार के बिजनेस किया जा सकता है। लेकिन उस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए, बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कुछ बिजनेस आइडिया के बारे में भी जानकारी रखना आवश्यक है।
बिजनेस आइडिया की बेहतर जानकारी अगर पहले से ही रहेगी, तो अपने व्यापार को बहुत जल्द आगे बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आज के समय में ऑनलाइन भी सुविधा है। यूट्यूब पर वीडियो के माध्यम से कई तरह के बिजनेस आइडिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
गूगल में सर्च करके कई अलग-अलग बेवसाइट के माध्यम से भी बिजनेस आइडियाज की जानकारी ले सकते हैं। इससे अपने व्यवसाय को बहुत जल्द सफलता की सीढ़ी पर आगे बढ़ाने में सुविधा होता है।
5. बिजनेस का प्रकार जाने
वर्तमान समय में कई प्रकार के घर बैठेकर बिजनेस करके लोग अच्छा खासा कमाई कर रहे हैं। जिसमें कई बिजनेस ऑनलाइन तरीके से किया जाता है और कई Business ऑफलाइन तरीके से भी कर सकते हैं। इसलिए बिजनेस कितने प्रकार से कर सकते हैं, उस बिजनेस को कैसे कर सकते हैं, इसका पहले अच्छे तरीके से एनालाइज कर लें, उसके बाद अपने बिजनेस को स्टार्ट करें।
6. आत्मविश्वास बनाए रखें
जब भी कोई गवर्नमेंट या प्राइवेट सेक्टर में जॉब करता है, तो उसको हर महीने एक फिक्स सैलरी प्राप्त होती है। लेकिन किसी भी व्यवसाय में हर महीने एक फिक्स कमाई नहीं होता है। कभी बिजनेस में बहुत ज्यादा लाभ होता है तो कभी नुकसान भी होता है।
बिजनेस को शुरू करते ही बहुत जल्द बहुत ही ज्यादा पैसे का कमाई नहीं हो सकता है। पहले अपने बिजनेस में निवेश करना पड़ता है। धीरे-धीरे वह बिजनेस जितना आगे बढ़ेगा उतनी ही ज्यादा कमाई होने लगता है।
इसलिए किसी भी Business को करने के लिए अपने आप पर विश्वास रखें। अपने आत्मविश्वास को दुगना करके अगर कोई बिजनेस करते हैं, तो उसमें ज्यादा से ज्यादा फायदे होने लगता है।
7. टेक्नोलॉजी का ज्ञान
वर्तमान समय में किसी भी क्षेत्र में कार्य करने के लिए टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना आवश्यक है। क्योंकि आज के समय में हर तरह के काम ऑनलाइन डिजिटली तरीके से किया जा रहा है। अगर कोई ऑफलाइन भी व्यवसाय कर रहे हैं, तो उसके लिए किसी को पैसे ट्रांसफर करना है, तो डिजिटल ही पेमेंट कर सकते हैं।
समान का ऑर्डर देना है तो उसे मोबाइल से दे सकते हैं। इसलिए ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह का बिजनेस करने के लिए टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना जरूरी है। बिजनेस में कितना प्रॉफिट हो रहा है, कितना नुकसान हो रहा है, कितना अपने निवेश किया ये सभी हिसाब किताब लैपटॉप में कंप्यूटर में एक डाटा बनाकर रख सकते हैं।
लेकिन इन कार्यों को करने के लिए टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना जरूरी है।इसलिए आज के समय में किसी भी बिजनेस को करने के लिए इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि की जानकारी रखना अनिवार्य हैं।
घर बैठे कौन सा बिजनेस करें
घर बैठे बिजनेस कैसे करें, इसके बारे में ऊपर कई तरीके बताए गए हैं। लेकिन घर बैठे कौन सा बिजनेस कर सकते हैं, इसकी भी जानकारी रखना आवश्यक है। जब बिजनेस के प्रकार बिजनेस के तरीके और बिजनेस आइडियाज की बेहतर जानकारी रहेगी, तो कोई भी घर बैठे बिजनेस स्टार्ट करके उसमें ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
वैसे तो घर बैठे बिजनेस ऑनलाइन और ऑफलाइन कई तरह के है। जिसको करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। किसी भी बिजनेस को पूरे इमानदारी से लक्ष्य निर्धारित करके पूरे तन मन को अर्पित करके आगे बढ़ाते हैं, तो उसमें सफलता निश्चित है।
1. सिलाई सेंटर खोलें
कपड़े की सिलाई करके पैसे कमा सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसको घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। इसका बहुत ही कम पैसे का निवेश करके शुरुआत कर सकते हैं। यह एक ऐसा Business है जो कभी भी बंद नहीं हो सकता है।
क्योंकि कपड़ों की जरूरत हर किसी को है। अगर आप एक से बढ़कर एक नए नए फैशन के कपड़े सिलना जानते हैं, तो अपने घर पर ही सिलाई का काम करके पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ ही अन्य लड़कियों, महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, पेंटिंग, बुनाई सिखा करके भी बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
सिलाई का काम करने के लिए सिर्फ एक सिलाई मशीन की जरूरत है। उसके साथ सिलाई के हर तरह के गुण होना आवश्यक है। उसके बाद इस बिज़नेस में बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट है। इस बिजनेस को गांव में या शहर में कहीं भी शुरू कर सकते हैं।
2. किराना स्टोर का बिजनेस करें
किराने का दुकान का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए ज्यादा पैसों की भी जरूरत नहीं है। अगर आपके पास बजट कम है, तो किराना स्टोर का कम बजट में ही शुरुआत कर सकते हैं। जैसे-जैसे इसमें फायदा होगा इस बिजनेस को आगे भी बढ़ा सकते हैं।
किराना स्टोर से भी बहुत ही ज्यादा फायदा होता हैं। लोगों के खाने पीने के हर तरह का सामान का हर रोज जरूरत है। इसलिए अपने किराना स्टोर पर खाने-पीने के राशन, बिस्किट, नमक, तेल हर तरह के सामान रख कर बेच सकते हैं। साथ ही जो भी ग्राहक आए उनको हर समान सही दाम पर पूरी इमानदारी से बेचें। ग्राहक से अच्छा व्यवहार करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।
3. घर बैठेकर ट्यूशन का बिजनेस करें
घर बैठे छोटे या बड़े बच्चों को ट्यूशन क्लासेस देकर अच्छा बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं। इसको करने के लिए हर एक सब्जेक्ट की बेहतर जानकारी होनी चाहिए। घर बैठे बच्चों को ट्यूशन देने के लिए 1रु का भी खर्चा नहीं है।
अगर आपके पास बजट है, तो अपने घर में ही किसी रूम में बेंच, डेक्स, ब्लैक बोर्ड आदि की व्यवस्था कर सकते हैं। लेकिन अगर बजट नहीं है, तो ऐसे ही बच्चों को बैठा कर पढ़ा सकते हैं। इस Business से लोगों को बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट होता है।
4. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस करें
आज के समय में लगभग सभी महिलाएं, लड़कियां फेशियल ब्लीचींग, थ्रेडिंग, मेहंदी लगाने के लिए आदि के लिए ब्यूटी पार्लर में जाती है। अगर आप महिला हैं और आपने ब्यूटीशियन का कोर्स किया है, तो अपना खुद का पार्लर अपने घर में ही खोलकर हर महीने एक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इसके साथ ही शादी विवाह में दुल्हन को सजा कर शादी विवाह में औरतों को मेहंदी लगा कर भी पैसे कमा सकती हैं। वैसे भारत में कई पर्व त्यौहार हैं और उन त्योहारों में अक्सर महिलाएं और लड़कियां मेहंदी लगवाने के लिए पार्लर में जरूर जाती हैं और उसके लिए वह पैसे देती हैं।
5. धान गेहूं सेल करने का बिजनेस करें
गांव में जब किसान का फसल कटता है, तो वह अपना फसल किसी न किसी व्यापारी को बेचते हैं। गांव में रहकर अपने घर से ही व्यापारी का Business करके पैसे कमा सकते हैं। अक्सर धान, गेहूं, बाजरा, मकई आदि जो भी फसल होता है, वह किसान बेचकर ही अपने जीवन यापन करते हैं।
ऐसे में आप अपने गांव में ही अन्य किसानों से ज्यादा मात्रा में और सही दाम पर उनका अनाज खरीद सकते हैं। फिर उस अनाज को दुगने दाम पर या खरीदे हुए दाम से अधिक दाम पर मंडी में जाकर बेच कर उससे अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
6. खाद का बिजनेस करें
किसी भी फसल को उपजाने के लिए किसान को खाद की जरूरत होती है। बिना खाद का कोई भी फसल अच्छे तरीके से नहीं हो सकता है। इसलिए कई लोग अपने गांव में खाद बेचने का भी बिजनेस कर सकते हैं। आप भी अपने गांव में रहकर अपने घर में रहकर थोक में ज्यादा से ज्यादा खाद कम दाम में खरीद कर किसानों को उसमें अपना कुछ प्रॉफिट जोड़कर बेच सकते हैं। उससे ज्यादा फायदे कमा सकते हैं।
7. अचार पापड़ का बिजनेस करें
वर्तमान समय में जो लोग शहर में रहते हैं, अपने घर में आचार पापड़ आदि नहीं बना सकते हैं। वह घर का बना हुआ आचार पापड़ खरीद कर खाते हैं। आप एक महिला हैं और आपको आचार पापड़ बनाने की बेहतर काला है, तो इससे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इस काम को करने के लिए कहीं बाहर भी जाने की जरूरत नहीं है। अपने घर में बैठे ही अचार पापड़ बना कर लोगों को सेल करके पैसे कमा सकते हैं।
8. कैटरिंग का घर बैठे बिजनेस करें
शहर में बहुत सारे ऐसे नौकरी वाले, स्टूडेंट आदि लोग हैं, जो कि अपने घर में खाना नहीं बनाते हैं। वह बाहर से खाना मंगा कर खाते हैं। उसके बदले में पैसे भी देते हैं। अगर आपको स्वादिष्ट खाना बनाने की कला है, हर तरह के व्यंजन बना सकते हैं, तो आप केटरिंग का Business घर बैठे ही करके हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।
9. ब्लॉगिंग का घर बैठे बिजनेस
घर बैठकर ही अच्छा बिजनेस करने के लिए ब्लॉगिंग भी आज के समय में बहुत ही बेहतर Business है। जिसके पास टेक्नोलॉजी का बेहतर ज्ञान है, एक से बढ़कर एक जानकारी प्राप्त है, तो वह ब्लॉगिंग कर सकते हैं। ब्लॉगिंग करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग की बेहतर समझ होनी चाहिए।
जिसके बाद इस बिजनेस से पैसे कमा सकते हैं। ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए कुछ धैर्य भी रखना जरूरी है। क्योंकि इसमें बहुत जल्द ही कमाई नहीं होती है। लेकिन 6 महीना 1 साल या 2 साल के बाद इसमें बहुत ही ज्यादा कमाई होती है। लेकिन इस कार्य को करने के लिए पूरी मेहनत, लगन और समर्पण की जरूरत होती है।
10. यूट्यूब चैनल
वैसे तो कोई गांव में रहता हो या शहर में रहता हो, हर किसी को यूट्यूब के बारे में बेहतर जानकारी है। किसी भी तरह के जानकारी को प्राप्त करने के लिए हर कोई यूट्यूब में सर्च करते है। जिसमें वीडियो के माध्यम से हर तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
गांव में रहने वाले भी कई ऐसे लोग हैं जो की तरह तरह के वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल से भी कमाई कर रहे हैं। इसलिए आपके पास भी अगर किसी भी क्षेत्र में बेहतर जानकारी है, लोगों को अच्छे तरीके से और सटीक जानकारी दे सकते हैं, तो यूट्यूब चैनल बनाकर विडियो डाल सकते हैं। यह ऑनलाइन बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं।
11. रीसेलिंग का बिजनेस करें
आज के समय में लगभग सभी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं। चाहे वह गांव में हो या शहर में हो, हर कोई अमेजॉन फ्लिपकार्ट मीशो आदि ऑनलाइन ऐप के माध्यम से ही शॉपिंग कर रहे हैं। इसलिए रिसेलिंग का Business करके अपने घर से ही पैसे कमा सकते हैं।
रिसेलिंग का बिजनेस करने के लिए एक बहुत ही बेहतर ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म मीशो है। इसके साथ ही अगर चाहे तो अमेजॉन फ्लिपकार्ट आदि ई-कॉमर्स वेबसाइट के सामान को दूसरे लोगों को सेल करा करके भी पैसे कमा सकते हैं। यह सभी कार्य करने के लिए घर से बाहर भी जाना जरूरी नहीं है। अपने घर बैठे ही यह बिजनेस करके बेहतर कमाई हो सकती है।
घर बैठे बिजनेस करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले अपने बजट को देखना जरूरी है कि कितना बजट में आप अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। उसी के अनुसार किसी भी बिजनेस का चुनाव करके उसको स्टार्ट कर सकते हैं।
जब भी बिजनेस शुरू करें तो उसका प्रचार प्रसार करने से वह बिजनेस और भी जल्द आगे बढ़ सकता है। वैसे बिजनेस का प्रचार प्रसार करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कई तरीके हैं। जिसकी जानकारी रखकर प्रचार प्रसार कर सकते हैं।
घर से अगर किसी भी तरह का बिजनेस करते हैं, तो उसको पूरी इमानदारी से करें। साथ ही जो भी सामान का बिजनेस करते हैं वह सामान बेस्ट क्वालिटी का होना चाहिए। तभी लोगों को आप पर विश्वास होगा और आपका Business ऊंचाइयों तक बढ़ सकता है।
- (21+ तरीकें) बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें
- फ्री में पैसे कैसे कमाए
- अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए
- पैट्रोल पंप कैसे खोलें
सारांश
घर बैठे बिजनेस करने के लिए ऊपर कई तरह के तरीके बताए गए हैं। साथ ही घर बैठे कौन कौन सा बिजनेस कर सकते हैं, इसकी भी जानकारी इस लेख में दी गई है। वैसे तो घर बैठे बिजनेस कई तरह के कर सकते हैं। लेकिन उस बिजनेस की बेहतर जानकारी, समझ और आइडिया होनी चाहिए।
जिसके बाद अपने घर से ही किसी भी तरह का बिजनेस करके कोई भी महिला या पुरुष अच्छी कमाई हर महीने कर सकते हैं। इस लेख में दिए गए जानकारी से अगर किसी भी तरह का सवाल या सुझाव है, तो कमेंट बॉक्स में टाइप करके जरूर पूछें। उस सवाल का जवाब जरूर दिया जाएगा।

मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं Gyanitechnews ब्लॉग वेबसाईट का Founder और Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखते हैंं। इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे। क्योकि इस ब्लॉग का मकसद लोगो बेहतर जानकारी उपलब्ध कराना हैंं।