Google ka full form kya hai in hindi गूगल पर हर दिन लगभग दुनिया में हर कोई किसी न किसी जानकारी के लिए सर्च करता हैं और उसका answer भी बस कुछ ही सेकंड में मिल जाता हैं. लेकिन क्या होता हैं इसके बारे में शायद कम ही लोगों को पता हैं तो गूगल क्या हैं. यह कैसे काम करता हैं. इसको किसने बनाया इसका उपयोग क्या हैं. यह सारी जानकारी हम लोग इस लेख में जानेंगे.
गूगल एक दुनिया का नंबर वन सर्च इंजन वेबसाइट है। वैसे तो कई सर्च इंजन वेबसाइट है लेकिन सबसे बेहतर सबसे फास्ट और सबसे सटीक जवाब गूगल के द्वारा मिलता है। इसीलिए किसी भी तरह की जानकारी सर्च करने के लिए गूगल का ही सभी लोग उपयोग करते हैं।
यह एक अमेरिका की कंपनी है। जिसके द्वारा इंटरनेट की माध्यम से लोगों को सेवाएं उपलब्ध कराया जाता है। वैसे Google के द्वारा कई तरह के सेवाएं उपलब्ध कराया जाता हैं जिसके माध्यम से पैसे कमाने का भी मौका मिलता है। पूरे विश्व भर में गूगल के द्वारा कई डेटा केंद्र फैले हुए हैं जिसको कई लाख सर्वर के द्वारा चलाया जाता है।
पहले किसी भी चीज के बारे में जानकारी पाने के लिए हमें किसी पढ़े-लिखे व्यक्ति से पूछना पड़ता था या उस क्वेश्चन का answer ढूंढने के लिए हमें किसी न किसी बुक में खोजना पड़ता था. लेकिन जब से इंटरनेट का अविष्कार हुआ और सबसे बड़ी बात हैं कि जब से Google का अविष्कार हुआ उसके बाद से हमें किसी भी चीज के बारे में इंफॉर्मेशन लेना होता हैं तो सबसे पहले गूगल में जाकर सर्च करके पता कर लेते हैं.
Google ka full form kya hai
पहले किसी जानकारी को पाने के लिए हमें बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन गूगल पर इंटरनेट के माध्यम से किसी भी तरह की जानकारी पाने में बहुत मदद मिलती हैं. गूगल पर कोई भी चीज सर्च करना बहुत आसान हैं क्योंकि कुछ ही सेकंड में उसका जवाब हमें मिल जाता हैं और वह भी एक दम सही और सटीक जवाब रहता हैं.
Google पर किसी भी सवाल का बहुत ही सही उत्तर मिलता हैं और इस सर्च इंजन का उपयोग लगभग हर कोई करता हैं. गूगल के फुल फॉर्म ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्वेज ऑफ अर्थ होता हैं.

- G:-Global
- O:-Organization
- O:-Of Orientated
- G:-Group
- L:-language Of
- E:-Earth
वैसे गूगल का और भी कई फुल फॉर्म होता हैं जैसे कि
- Google-Go online aur go look everywhere
- Google-Global online option and greatly linked education
गूगल का हिंदी में मतलब क्या होता हैं
Google पर किसी भी चीज के बारे में सर्च करना बहुत ही आसान हैं वैसे तो इसका फुल फॉर्म कोई भी ऑफिशियल नहीं हैं. लेकिन इसका फुल फॉर्म बनाया गया हैं
जैसे कि इंग्लिश में इसे ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन आफ ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्वेज ऑफ अर्थ कहा जाता हैं और इसका हिंदी में मतलब आइए नीचे जानते हैं.
- G:-Global:- वैश्विक
- O:-Organisation:- संगठन
- O:-Of Orientated:- उन्मुखी
- G:-Group:- समूह
- L:-language Of:- भाषा
- E:-Earth:- पृथ्वी
गूगल क्या हैं
Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं. इसे सर्च इंजन या एप्लीकेशन या टुल भी कहा जा सकता हैं. क्योंकि यह इंटरनेट पर या वेब पर आधारित होता हैं. किसी भी तरह के जानकारी या सूचनाओं को अगर पाना हैं तो Google में बहुत ही आसानी से मिल जाता हैं.
इस दुनिया में किसी भी चीज के बारे में किसी भी तरह का को जानकारी इंटरनेट के माध्यम से बहुत ही आसानी से पा सकते हैं. इसीलिए google.com एक ऐसा वेबसाइट हैं जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट बन गई हैं. Google एक बहुराष्ट्रीय कंपनी भी हैं.
गूगल का अविष्कार किसने किया
Google को 1996 में कैलिफोर्निया के विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले दो पीएचडी के छात्र लैरी पेज तथा सर्गेई ब्रिन ने बनाया था. सबसे पहले इन दोनों ने Google को एक कंपनी के तौर पर लांच किया था.
लेकिन कुछ ही समय बाद इसे सर्च इंजन के तौर पर शुरू कर दिया गया. सबसे पहले उन्होंने इसका नाम BackRub रखा था. लेकिन बाद में उन लोगों ने इसका नाम बदलकर गूगल रख दिया.
जब सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज ने Googleको रिसर्च के रूप में लांच किया होगा तो उन्हें आशा भी नहीं होगा इतने कम समय में यह इतना फेमस और पॉपुलर सर्च इंजन बन जाएगा. आज के समय में यह सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं.
जिस पर हर रोज लगभग हर 1 मिनट में 200000 से भी अधिक लोग इस पर सर्च करते हैं. Google की सबसे ज्यादा कमाई लगभग 90 परसेंट से अधिक इस पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन से होती हैं.Google के अविष्कार के बारे में जानने के लिए यहां पढें.
गूगल शब्द का मतलब क्या होता हैं
Google शब्द का मतलब एक गणितीय रूप में बताया जाता हैं. जिसका मतलब एक के बाद 100 शून्य होता हैं. जैसे कि किसी भी इंफॉर्मेशन को पाने के लिए हम लोग जब Google में सर्च करते हैं तो Goooooooooogle गूगल का नाम कुछ इस तरह से दिखाता हैं इसका मतलब हैं की गूगल शब्द में 100 शून्य हैं.
गूगल का मालिक कौन हैं
Google का मालिक Google को बनाने वाले या इसमें जिसने ज्यादा शेयर लगाया हैं वही कहलायेगा. इसको लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने बनाया था. लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी की पढ़ाई किए थे।इस कंपनी में लैरी पेज और सेर्गेइ ब्रिन का ही ज्यादा अधिक शेयर हैं. गूगल कंपनी के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई हैं.
Google को जब बनाया गया था उस समय इससे पहले याहू और MNS जैसे सर्च इंजन था. जिस पर कि लोग किसी भी जानकारी के लिए सर्च करते थे. लेकिन आज के समय में Google सबसे बड़ा सर्च इंजन हो गया हैं.
वैसे आज के समय में गूगल के द्वारा कई तरह की सेेेवाएं चलाई जा रही है जिसके द्वारा लोगों को हर क्षेत्र में काम करने में आसानी होती है। कहीं जाने के लिए अगर रास्ते का पता नहीं है तो गूगल मैप के द्वारा रास्ते का पता आसानी से लग जाता है। इसी तरह Google के द्वारा गूगल ब्राउजर गूगल क्रोम आदि कई तरह के एप्लीकेशन बनाए गए हैं।
गूगल को गूगल चाचा के नाम से भी जानते हैं। इंटरनेट से जुड़े कई तरह के सर्विसेज और उत्पादन गूगल के द्वारा लोगों को उपलब्ध कराया जाता है। ऐसा माना जाता है कि हर एक सेकंड में Google पर लगभग 40000 से भी ज्यादा कीवर्ड सर्च किया जाता है क्योंकि इस पर विश्व में किसी भी क्षेत्र से किसी भी तरह के जानकारी को सर्च करने की सुविधा मिलती है।
गूगल कैसे काम करता हैं
Google एक ऐसा सर्च इंजन हैं जो कि हमारे द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जानकारी बहुत ही जल्दी देने का हमें काम करता हैं. यह कई बातों को ध्यान में रखकर काम करता हैं. जैसे कि यूजर पब्लिशर और एडवरटाइजर. जब हम लोग Google पर किसी भी इंफॉर्मेशन के बारे में देखते हैं
तो उस पर कई तरह के विज्ञापन दिखाए जाते हैं. इसी विज्ञापन के जरिए Google को कमाई होता हैं. गूगल विश्व में किसी भी तरह के इंफॉर्मेशन इंटरनेट के जरिए हम लोगों के पास पहुंचाने का काम करता हैं.
गूगल का मकसद या उद्देश्य क्या हैं
Google का सबसे जो जरूरी और बड़ा उद्देश्य हैं वह हैं कि अपनी यूजर के द्वारा पूछे गए जो भी सवाल हैं उसके बारे में सटीक और सही जवाब देना. जब हमें किसी भी जानकारी प्राप्त करना होता हैं तो, हम लोग Google में टाइप करते हैं और जो भी इंफॉर्मेशन हैं.
इंटरनेट के जरिए तेजी से जवाब हमें गूगल पर मिल जाता हैं. इससे हमारे समय की बचत होती हैं. Google से कई तरह से पैसे भी कमाए जा सकते हैं. इंटरनेट के जरिए कई तरह के आजकल कई ऐप हैं जिससे कि पैसे भी कमा सकते हैं.
गूगल के कौन-कौन से प्रोडक्ट या सर्विस हैं
Google पर जब भी हम लोग कुछ इंफॉर्मेशन पाने के लिए टाइप करते हैं तो, गूगल उस टाइप किए हुए शब्द को पहले पूरी तरह से खोजता हैं. उसके बाद उसको अपने साइट के जरिए हम लोगों के सामने प्रस्तुत कर देता हैं. इंटरनेट पर जितने भी इंफॉर्मेशन डाले गए हैं.
उसी में से खोज कर Google हमारे टाइप किए हुए शब्द को देखते हुए हमारे पास दिखा देता हैं. Google के और भी कई प्रोडक्ट या सर्विस या कई तरह के ऐप्स सॉफ्टवेयर हैं जोकि हमारे लिए कुछ भी खोजना बहुत ही आसान हो जाता हैंऔर हमारा काम आसान हो जाता हैं.
- गूगल क्रोम
- यूट्यूब
- जीमेल
- गूगल मैप
- ब्राउज़र
- गूगल ट्रांसलेट
- एंड्राइड ओएस
- google adword
- गूगल ऐडसेंस
- गूगल वेब होस्टिंग
- google बज
- गूगल टॉक
- वेबमास्टर
- Google page insights
इस तरह से इसके जो भी सर्विस या प्रोडक्ट हैं. वह हमारे लिए किसी भी चीज के बारे में जानकारी करना बहुत ही आसान कर देता हैं. Google के बाद दुनिया में जो सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला सर्च इंजन हैं वह यूट्यूब हैं. 1996 में Google को बनाया गया लेकिन 19 अगस्त 2004 से आम लोगों के लिए इसे शुरू किया गया.
सारांश
गूगल हमारे लिए बहुत ही उपयोगी सर्च इंजन हैं. इससे हमें रोज नई जानकारियां बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल के जरिए प्राप्त हो जाती हैं. इस लेख में हमने क्या होता हैं और उससे जुड़े और भी जानकारी दी हैं आप लोगों को इस लेख से जुड़े कोई सवाल मन में हैं तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें.
इस लेख में Google ka full form क्या होता हैं के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं. आप लोगों को यह जानकारी कैसा लगा हमें कमेंट करके

प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।
आपने अपनी वैबसाइट पर काफी मेहनत की है। आपने हमारी काफी मदद की इस पोस्ट के माध्यम से हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट लिखते रहेंगे। जिससे बहुत से लोगो को फायदा होगा। हमने भी इसी तरह लोगो की मदद के लिए छोटी सी गूगल की जानकारी देने की वैबसाइट बनाई है।