हेलीकॉप्टर का अविष्कार किसने किया, कब हुआ?

हेलीकॉप्टर का अविष्कार किसने किया था Helicopter ka avishkar kisne kiya tha हेलीकॉप्टर का अविष्कार कब हुआ हेलीकॉप्टर का उपयोग क्‍या हैं. यह सारी जानकारी हम लोग इस लेख में प्राप्त करेंगे

Helicopter  सेना के जवानों की रक्षा के लिए जरूरी सामान पहुंचाने के लिए उपयोगी हैं. हेलीकॉप्टर से प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रयोग किया जाता हैं. उन लोगों को खाने पीने या जरूरी सामान पहुंचाने के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं.

वर्तमान समय में हेलीकॉप्टर बहुत ही उपयोगी हैं इसे लोग अपने पर्सनल साधन के रूप में कहीं आने जाने के लिए भी रखते हैं हेलीकॉप्टर सेना के जवानों के लिए बहुत उपयोगी हैं युद्ध के लिए उपयोगी हैं इस लेख में हम लोग helicopter ka avishkar kisne kiya के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे आइए जानते हैं . 

Helicopter Ka Avishkar Kisne Kiya Tha 

फ्रेंच के 1 वैज्ञानिक पॉल कोर्नु ने सबसे पहले सफलतापूर्वक हेलीकॉप्टर बनाया और उस हेलीकॉप्टर को उन्होंने खुद बैठकर हवा में एक फुट ऊंचा 20 सेकंड में उड़ाया था

पॉल कोर्नु से पहले भी बहुत सारे वैज्ञानिकों ने हेलीकॉप्टर बनाने का कोशिश किया था. लेकिन कोई भी इसमें सफल नहीं हो पाया था. पॉल कोर्नु के बाद फ्रेंच के एक वैज्ञानिक ने एक हेलीकॉप्टर बनाया जिसमें 2 आदमी बैठ कर उड़ा सकते थे.

Helicopter ka avishkar kisne kiya tha in hindi

इसके बाद एक वैज्ञानिक Igor Sikorsky ने हेलीकॉप्टर का अविष्कार किया यह हेलीकॉप्टर पहले के बनाए गए हेलीकॉप्टर से ज्यादा क्षमता वाला था इस हेलीकॉप्टर का नाम vs 300 रखा गया था.

Igor Sikorsky ने हेलीकॉप्टर का खोज कुछ दिन पहले से ही कर दिया था फिर उन्होंने सफलतापूर्वक हेलीकॉप्टर बनाया वह हेलीकॉप्टर जब द्वितीय विश्व युद्ध हुआ

उस समय इस्तेमाल भी किया गया था उसके बाद उन्होंने बहुत सारे हेलीकॉप्टर बनाएं जो कि वायु सेना के मदद करने के लिए इस्‍तेमाल किया गया.

हेलीकॉप्टर का अविष्कार कब हुआ

हेलीकॉप्टर का अविष्कार वैसे तो बहुत साल पहले ही कई लोगों ने करने के बारे में सोचा और कोशिश भी किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाए 1907 में फ्रेंच के एक वैज्ञानिक पॅाल कोर्नु ने एक हेलीकॉप्टर बनाया

जिसमें 2 आदमी बैठ कर आराम से उड़ा सकता था और उन्होंने उस हेलीकॉप्टर को 1 फुट हवा में भी उड़ाया था वह भी 20 सेकंड के लिए.1924 में फ्रेंच के 1 वैज्ञानिक Etienne oehmichen हेलीकॉप्टर का अविष्कार किया

जिसमें दो आदमी बैठ कर उस हेलीकॉप्टर को उड़ा सकते थे और उन्होंने इस हेलीकॉप्टर को 1 किलोमीटर तक उड़ाया भी था.इस हेलीकॉप्टर के लिए उन्हें पुरस्कार भी दिया गया था.

1939 ईस्वी में फ्रांस के एक वैज्ञानिक Igor Sikorsky ने सफलतापूर्वक हेलीकॉप्टर का अविष्कार किया और उस हेलीकॉप्टर का नाम उन्होंने Vs 300 रखा था

इन्होंने जो हेलीकॉप्टर बनाया था उस हेलीकॉप्टर का क्षमता पहले के हेलीकॉप्टर से कुछ ज्यादा था यही हेलीकॉप्टर का डिजाइन वर्तमान समय में भी यूज़ किया जाता हैं.

बाद में चलकर इन्होंने बहुत सारे हेलीकॉप्टर बनाएं और इनके बनाए हुए हेलीकॉप्टर द्वितीय विश्वयुद्ध में भी इस्तेमाल किया गया था.

हेलीकॉप्टर का अविष्कार कैसे हुआ 

Helicopter का अविष्कार बहुत साल पहले इटालियन के एक चित्रकार लियोनार्डो द विंची ने उड़ने वाला मशीन का चित्र कागज पर बनाया था. उस मशीन में एक आदमी को फंसा कर पक्षियों की तरह पंख लगाकर उड़ते हुए दर्शाया गया था.

हेलीकॉप्टर का अविष्कार कैसे हुआ के बारे में एक किस्‍सा यह भी हैं की 400 ईसा पूर्व चीन में कुछ बच्चे बांस से हेलीकॉप्टर के डिजाइन का खिलौना बना कर खेलते थे

उसी खिलौने को देखकर कई वैज्ञानिकों के मन में हेलीकॉप्टर बनाने का विचार आया और इसके बारे में कई वैज्ञानिकों ने कोशिश भी किया एक के बाद एक सुधार होते हुए कई तरह के हेलीकॉप्टर बनाया गया .

हेलीकॉप्टर का क्या उपयोग हैं 

हेलीकॉप्टर का अविष्कार किसने किया था – Helicopter बहुत ही उपयोगी वायु साधन हैं जिसके द्वारा बॉर्डर पर सेना के मदद के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं वर्तमान समय में कई लड़ाकू हेलीकॉप्टर भी हैं जोकि देश की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं

हेलीकॉप्टर में मशीन गन रॉकेट मिसाइल लगाकर युद्ध में इस्तेमाल किया जाता हैं. कहीं भी कोई प्राकृतिक आपदा आया हो तो लोगों के मदद के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाता हैं

उससे लोगों के लिए खाने पीने के लिए सामान या उनके लिए जो उपयोगी सामान हैं उसको ले जाने ले आने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता हैं.हेलीकॉप्टर का उपयोग सबसे ज्यादा सेना के जवानों के लिए किया जाता हैं

कहीं भी किसी भी देश से या कहीं भी युद्ध हो रहा हो तो सेना के जवानों के लिए खाना जरूरी के समान युद्ध के लिए जरूरी सामान जैसे के मिसाइल तोप इन सब चीजों को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं कोई भी चीज भारी सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जाता हैं.

सारांश 

हेलीकॉप्टर का अविष्कार किसने किया था से जुड़े अगर कोई सवाल आपके मन में हैं तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें.इस लेख में हेलीकॉप्टर का अविष्कार किसने किया था helicopter ka avishkar kisne kiya tha के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं

अगर आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया हमें कमेंट करें और अपने दोस्त मित्रों और रिश्तेदारों को शेयर भी जरूर करें.

Leave a Comment