HP कहां की कंपनी हैं HP का मालिक कौन हैं एचपी का फुल फॉर्म क्या होता हैं HP ka full form kya hai के बारे में इस लेख में पूरी जानकारी मिलेगी HP कंपनी एक बहुत ही प्रसिद्ध कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी हैं HP कंपनी का नाम तो लगभग सभी सुने होंगे क्योंकि यह एक इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली पुरानी कंपनी हैं और लोगों का इस कंपनी पर बहुत ही ज्यादा विश्वास भी हैं.
अधिकतर हम लोग HP कंपनी का लैपटॉप बहुत ही लोगों को इस्तेमाल करते हुए देखे हैं लेकिन यह किस देश की कंपनी हैं और इस कंपनी को किसने और कैसे शुरुआत किया इसके बारे में भी जानना बहुत ही जरूरी हैं.
तो आइए इसका कब स्थापना हुआ एचपी कंपनी में कौन कौन से प्रोडक्ट बनाए जाते हैं, के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं. सैमसंग कहॉं की कंपनी हैं
HP ka full form kya hai
एचपी कंपनी बहुत ही पुरानी बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं. इसमें इकई तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट तैयार किया जाता हैं एचपी का फुल फॉम हेवलेट पैकर्ड होता हैं. HP कंपनी का नाम इस कंपनी के संस्थापक विलियम हेवलेट और डेविड पैकर्ड के नाम पर ही रखा गया हैं.
- H:- Hewlett
- P:- Packard
HP kaha ki company hai
एचपी एक Laptop Computer Hardware Software बनाने वाली एक अमेरिकी कंपनी हैं. HP कंपनी का मुख्यालय कैलिफोर्निया के ऐलटो में स्थित हैं. यह कंपनी एक इलेक्ट्रॉनिक सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी भी हैं आजकल हर कोई लगभग कंप्यूटर जरूर यूज़ कर रहा हैं.
क्योंकि हर जगह कंप्यूटर का काम जरूर हैं आजकल जितने भी काम हो हैं वह सारे ऑनलाइन कंप्यूटर से ही हो रहे हैं इसलिए बहुत लोग HP कंपनी का कंप्यूटर और लैपटॉप पसंद करते हैं.यह कंपनी विश्व भर में कंप्यूटर और लैपटॉप बनाने के क्षेत्र में दुसरे नम्बर पर हैं. सोनी कहां की कंपनी हैं
एचपी कंपनी का मालिक कौन हैं
HP company को अमेरिका के दो मूलनिवासी थे उनका नाम विलियम हेवलेट और डेविड पैकर्ड था. William Hewlett और David Packerd ने मिलकर HP कंपनी का शुरुआत 1939 में किया था लेकिन 2005 में यह कंपनी दो हिस्सों में विभाजित हो गई.
पहला HP NIC और दूसरा हेवलेट पैकर्ड इंटरप्राइजेज कंपनी हो गया. जब इस कंपनी की शुरूआत हुई तो इसके अध्यक्ष William Hewlett थे और सीईओ David Packard थे. HP कंपनी के सीईओ एनरिक लोरेश हैं.
एचपी कंपनी की शुरुआत कब हुई
एचपी कंपनी की शुरुआत 1 जनवरी 1939 में एक गैरेज के रूप में हुई थी इसको शुरू करने वाले विलियम हेवलेट और डेविड पैकर्ड जो की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की थी ने किया था.
लेकिन बाद में इस कंपनी में इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाना शुरू किया और 1966 में HP कंपनी में पहला कंप्यूटर बना करके एशिया में लांच किया गया और यह कंप्यूटर लांच होते ही बहुत ही ज्यादा बिकने लगा लोग इसका बहुत ही ज्यादा डिमांड करने लगे.
जिसके बाद कई तरह के नए कंप्यूटर HP कंपनी में बनने लगा और बाजारों में यह कंपनी धूम मचाने लगा 1983 में एसपी कंपनी ने अपना सबसे पहला टच स्क्रीन कंप्यूटर लॉन्च किया और यह कंप्यूटर इतना पॉपुलर हुआ कि HP कंपनी दुनिया के टॉप 10 कंप्यूटर बनाने वाली कंपनियों के लिस्ट में शामिल हो गया. 1972 में इस कंपनी एक वैज्ञानिक कैलकुलेटर भी लंच किया था.
इसके साथ ही कई इलेक्ट्रॉनिक सामान भी HP कंपनी में बनने लगे. 1971 में David packet की मृत्यु हो गई और 2001 में विलियम हेवलेट की भी मृत्यु हो गई लेकिन इसके बाद भी HP कंपनी अपनी ऊंचाइयों पर बढ़ती ही जा रही हैं.
लेकिन 2015 में इस कंपनी के दो हिस्से हो गए एक HP यानी कि हेवलेट पैकर्ड इंटरप्राइजेज और दूसरा hp nic वर्तमान समय में HP कंपनी एक पब्लिक कंपनी बन गई हैं जिसका शेयर कोई भी स्टॉक मार्केट के माध्यम से खरीद सकता हैं. एलजी कहां की कंपनी हैं
एचपी कंपनी में कौन कौन से प्रोडक्ट बनाया जाते हैं
HP कंपनी बहुत ही पॉपुलर और प्रसिद्ध कंपनी हैं दुनिया में तो बहुत सारे लैपटॉप कंप्यूटर या कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट की कंपनियां हैं लेकिन इनमें सबसे ज्यादा लोगों का भरोसा और सबसे पुरानी कंपनी HP कंपनी हैं.
HP कंपनी का लैपटॉप कंप्यूटर बहुत ही लोग इस्तेमाल करते हैं विश्व भर में HP कंप्यूटर यूज करने वाले करोड़ों लोग हैं लेकिन इस कंपनी में कंप्यूटर लैपटॉप के साथ-साथ और भी कई इलेक्ट्रॉनिक सामान और सर्विस प्रोवाइडर करती हैं.नोकिया कहां की कंपनी हैं
- Computer
- लैपटॉप
- प्रिंटर
- सॉफ्टवेयर
- हार्डवेयर
- डेस्कटॉप
- माउस
- कीबोर्ड
- पर्सनल नोटबुक्स
- बिजनेस नोटबुक
- पॉकेट कंप्यूटर
- सर्वर
- इंटरप्राइज स्टोरेज
- डिजिटल कैमरा
- टेबलेट
- एक्सटर्नल हार्ड डिस्क
- scanner
- tablet computer
- smartphones.
सारांश
HP ka full form kya hai HP कंपनी लैपटॉप कंप्यूटर बनाने वाली बहुत ही बड़ी आईटी कंपनी हैं जो कि कंप्यूटर के क्षेत्र में विश्व के टॉप 10 लैपटॉप कंप्यूटर निर्माता कंपनियों के लिस्ट में नाम शामिल हैं यह एक अमेरिकन कंपनी हैं यह कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट और कई तरह के सर्विस लोगों को प्रोवाइड करती हैं.
इस लेख में कंपनी कहां की कंपनी हैं एचपी कंपनी का मालिक कौन हैं इस कंपनी का शुरुआत कब और कैसे हुआ इस कंपनी में कौन-कौन से प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं HP ka full form कैसा लगा कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं अपने दोस्त मित्रों को शेयर जरूर करें.
प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।