आईबीएम का फुल फॉर्म, IBM क्‍या हैं IBM की पूरी जानकारी 2023

IBM Full Form in hindi – IBM का फुल फॉर्म इन्‍टरनेशनल बिसनेस मशीन होता है। आज के समय में लगभग हर कार्य कंप्यूटर के द्वारा किया जा रहा है.लेकिन कंप्यूटर में तभी कार्य किया जा सकता है जब उसमें सॉफ्टवेयर डाला जाए.

कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के द्वारा बनाया जाता है और हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी IBM कंपनी है, IBM का फुल फॉर्म क्या होता है के बारे में इस लेख में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे.

वैसे IBM कंपनी के द्वारा और भी कई प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी का आविष्कार किया गया है. यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी आईटी सेक्टर की कंपनी है जो कि कई क्षेत्रों में अपना पूरा योगदान देती है कंप्यूटर के तकनीक को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर प्रोडक्‍ट तैयार किया जाता हैं।

लोगों को कंप्यूटर के द्वारा आसानी से हर कार्य किया जाए उसके लिए बेहतर से बेहतर फंक्शन का निर्माण इस कंपनी के द्वारा किया जाता है. आइए नीचे IBM कंपनी का स्थापना कब और किसने किया, IBM ka full form, इस कंपनी का योगदान किन किन क्षेत्रों में दिया है के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं.

IBM Full Form In Hindi 

आईबीएम एक मल्टीनेशनल कंपनी है जिसमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का निर्माण किया जाता है. IBM का फुल फॉर्म International Business Machine होता है. IBM को हिंदी में अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय तंत्र या अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मशीन निगम कहा जाता है.

IInternationalअंतर्राष्ट्रीय
BBusinessव्यापार
MMachineमशीन
IBM full form in hindi

आईबीएम कंपनी की विश्व भर में कई देशों में कई बड़ी बड़ी कंपनी है जिसके द्वारा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बनाया जाता है और सेल किया जाता है.

इस कंपनी में विश्व में जितने भी कंपनी है उन से ज्यादा कर्मचारी कार्य करते हैं.इसलिए IBM कंपनी को सबसे ज्यादा कर्मचारी वाले कंपनी के रूप में जाना जाता है  इसमें जो भी  एंप्लॉइ कार्य करते हैं उन्हें आईबीमर्स के नाम से जाना जाता है.

IBM Kya Hai

IBM एक बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी के रूप में विश्व भर में विख्यात है. इसका पूरा नाम इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉर्पोरेशन हैं. इस कंपनी का लोगो ब्लू कलर का है जिससे इस कंपनी को बिग ब्लू के नाम से भी विश्व भर में पहचाना जाता है.

IBM कंपनी का लोगो “The 8 bar” है जिसे Paul Rand के द्वारा बनाया गया है. आईटी के छेत्र में IBM कंपनी को एक बहुत ही बड़ी और विश्वसनीय कंपनी या ब्रांड के रूप में जाना जाता है. इसमें कई उत्पादों का निर्माण किया जाता है. 

जैसे कि कंप्यूटर से सबंधति अविष्‍कार, हार्डवेयर, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और मिडलवेयर तो बनाया ही जाता है. लेकिन इसके साथ ही कई क्षेत्रों में लोगों को इस कंपनी से परामर्श मिलता है जैसे कि कंसलटिंग सर्विसेज Basic Infrastructure, होस्टिंग आदि.

IBM कहां की कंपनी है

यह एक अमेरिकी कंपनी है इस कंपनी का मुख्यालय संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी के अर्मोक में स्थित है. IBM के सीईओ वर्तमान समय में भारतीय मूल के निवासी अरविंद कृष्‍णा हैं.

यह कंपनी कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के निर्माण के साथ-साथ एक परामर्श संगठन के रूप में भी जाना जाता है. 

लोगों को किस तरह का कंप्यूटर पर काम कार्य करने में सुविधा है इसको ध्यान में रखते हुए यह कंपनी एक से बढ़कर एक उत्पादों का निर्माण करती है.

IBM कंपनी में जो भी सामान बनाए जाते हैं उसको कई श्रेणी में बांटा जाता है जैसे कि संज्ञानात्मक क्लाउड, आईटी अवसंरचना आदि.

IBM का मालिक कौन है

आईबीएम का शुरुआत 1911 Charles Ranlett Flint ने किया था. यह कंपनी एक ऐसी मल्टीनैशनल कंपनी है जो कि विश्व भर में सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देती है.

आईबीएम की स्थापना कब हुई

इस कंपनी के स्थापना जून 1911 में Charles Ranlett Flint के द्वारा किया गया था. जब इस कंपनी का स्थापना किया गया उस समय इसमें कंप्यूटिंग, टेबुलेटिंग, रिकॉर्डिंग आदि किया जाता था. यह कंपनी तीन कंपनियों को एक साथ मिलाकर शुरू किया गया था. 

वह तीन कंपनियां टेबुलेटिंग मशीन कंपनी, इंटरनेशनल टाइम रिकॉर्डिंग कंपनी और कंप्यूटिंग स्टील कंपनी के नाम से पहले कार्य करती थी. जिसको 1911 में कंप्यूटिंग टेबलेटिंग रिकॉर्डिंग कंपनी के नाम से कार्य करना शुरू किया गया.

जिसे CTR के नाम से जाना जाता था. फिर इस कंपनी का नाम बदलकर 1924 में इंटरनेशनल बिजनेस मशीन रखा गया. 

इस कंपनी का नाम IBM रखने का सुझाव नेशनल रजिस्टर कंपनी के सीनियर थॉमस जे वाटसन ने दिया था. जे वाटसन 1914 में इस कंपनी में शामिल हुए थे.

IBM कंपनी में सबसे पहले 1953 में एक पहला कंप्यूटर IBM 701 बनाया गया यह एक इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था जिस पर कैलकुलेट किया जाता था. इसके बाद इस कंपनी में प्रोग्रामिंग भाषा का विकास किया गया. इलेक्ट्रॉनिक टाइपराइटर के लिए पेटेंट खरीदा गया.

1956 में सबसे पहला हार्ड ड्राइव 305 Ramac का निर्माण किया गया. 1967 में फ्लॉपी डिस्क बनाने का कार्य शुरू हुआ. ऐसे ही IBM कंपनी में कई इलेक्ट्रॉनिक सामान तकनीकी उत्पादों का निर्माण किया जाने लगा. 

1972 में आईबीएम कंपनी के द्वारा एटीएम IBM 2984 बनाया गया. 1981 में इस कंपनी में एक पर्सनल कंप्यूटर बनाया गया जिसका नाम IBM पीसी रखा गया.

IBM कंपनी क्या करती है

साथ ही इसमें तकनीक के क्षेत्र में कई बड़े-बड़े कार्य किए जाते हैं. 

  • इस कंपनी में कंप्यूटर हार्डवेयर सॉफ्टवेयर का निर्माण होता है 
  • साथ ही इस कंपनी में नेटवर्किंग का कार्य होता है 
  • लोगों को कंप्यूटर में अच्छे से कार्य करने के लिए उनके हर एक डाटा को सुरक्षित रखने के लिए सिक्योरिटी सर्विस का निर्माण किया जाता है 
  • फ्लैक्सिबिलिटी सर्विस का कार्य होता है 
  • IBM में जो भी एंप्लॉय ज्वाइन करते हैं उन्हें सबसे पहले हर कार्य के लिए अच्छे से ट्रेनिंग दिया जाता है 
  • हर  एंप्लॉइ को अलग अलग तरीके से टेक्नोलॉजी के बारे में समझाया जाता है किस तरह से कार्य किया जाता है इसके बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है.
  • जिस  एंप्लॉइ में सही योग्यता होती है टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी होती है उन्हीं को हायर किया जाता है.
  • ऐसा माना जाता है कि IBM कंपनी में लगभग हर साल एक हजार एंप्लॉइ का भर्ती किया जाता है.
  • हर साल जो  एंप्लॉइ इस कंपनी में अच्छे से कार्य करते हैं उन्हें कई तरह के पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है जैसे कि नोबेल पुरस्कार ड्यूरिंग पुरस्कार नेशनल मेडल आदि.
  • IBM में मैक कंप्यूटर का निर्माण किया जाता है.
  • इस कंपनी में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी आगे बढ़ाने के लिए उन्हें पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करने के लिए टेक्नोलॉजी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए ट्रेनिंग दिया जाता है.
  • अगर किसी कर्मचारी को कोई कार्य करने में असुविधा होती है उन्हें कम जानकारी है तो उन्हें ट्रेंड करने के लिए एक मेंटर दिया जाता है.
  • IBM में मेनफ्रेम कंप्यूटर बनाया जाता है.
  • जो व्यक्ति वेबसाइट बनाना चाहते हैं वेबसाइट के माध्यम से कमाई करना चाहते हैं उन्हें होस्टिंग सर्विस प्रदान किया जाता है.
  • होस्टिंग सर्विस के बारे में अगर इस कंपनी से कंसल्ट कर के किसी भी तरह का सुझाव लेना चाहते हैं तो वह भी सुविधा इस कंपनी से प्राप्त होती है.

IBM कंपनी के द्वारा अविष्कार

जब से इस कंपनी का शुरुआत हुआ और वर्तमान समय तक कई तरह के महत्वपूर्ण तकनीकी उत्पादों का निर्माण इस कंपनी में किया गया.

  • यूपीसी बारकोड
  • फ्लॉपी डिस्क 
  • हार्ड डिस्क ड्राइव 
  • मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड
  • पर्सनल कंप्यूटर
  • मैक कंप्यूटर
  • मेनफ्रेम कंप्यूटर
  • एटीएम मशीन
  • Relational database
  • Dynamic random access memory
  • एसक्यूएल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

IBM कंपनी की विशेषता

यह कंपनी दुनिया की सबसे नंबर वन आईटी सेक्टर की कंपनी है इसकी कई विशेषता है जिसके कारण यह विश्व भर में सबसे ज्यादा प्रचलित है.

  • विश्व में सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देने में यह कंपनी नंबर वन है.
  • हर साल इस कंपनी में लगभग 1000 से ज्यादा  एंप्लॉइ की भर्ती की जाती है.
  • यहां पर जो भी  एंप्लॉइ कार्य करते हैं उनकी हर एक सुख सुविधा के बारे में ध्यान रखा जाता है.ताकि जब वह कार्य करें तो उन्‍हें अच्‍छा माहौल मिले और काम करने में आसानी हाे.
  • सप्ताह में हर कर्मचारी को 2 दिनों की छुट्टी दी जाती है और अगर इसके अलावा कोई एंप्लॉइ 1 दिन की छुट्टी लेता है तो वह अपने छुट्टी के दिन अपना कार्य पूरा करता है.
  • अगर किसी  एंप्लॉइ को कार्य करने में किसी भी तरह की परेशानी होती है तो उन्हें अनुभवी व्यक्ति को देखने के लिए हायर किया जाता है.
  • इस कंपनी में पुरुष के साथ-साथ महिलाओं को भी आगे बढ़ाने का कार्य किया जाता है.
  • हर साल IBM कंपनी में लगभग 1000 से भी ज्यादा  एंप्लॉइ को का चुनाव किया जाता है और उन्हें सम्मानित किया जाता है.
  • IBM में अपंग और विकलांग व्‍यक्ति जिनमें इस कंपनी में कार्य करने की योग्‍यता हैं उनकी भर्ती की जाती हैं साथ ही उन्‍हें अच्‍छी ट्रेनिंग दी जाती हैं.

भारत में IBM कंपनी कहां है

पूरे विश्व में IBM कंपनी के का कार्य 170 देशों में अलग-अलग सहायक कंपनियों के द्वारा होती हैं. वैसे ही भारत में IBM इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से IBM कि भारतीय सहायक कंपनी कार्य करती है.

इस कंपनी का मुख्यालय भारत के बेंगलुरु शहर में स्थित है. बेंगलुरु के साथ-साथ भारत में और भी कई शहरों में इस कंपनी के द्वारा कार्य किया जाता है

जैसे कि दिल्ली, अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, चेन्नई, कोलकाता, नोएडा, भुवनेश्वर, मुंबई,पुणे, गुरुग्राम, हैदराबाद आदि.

निष्कर्ष

IBM full form in hindi. IBM कंपनी एक ऐसी प्रसिद्ध राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है जो कि कई देशों में फैली हुई है.

इस कंपनी के एंप्लॉइ को बेहतर कार्य के लिए बेहतर सुविधा के लिए 5 बार नोबेल पुरस्कार, 10 बार नेशनल मॉडल ऑफ़ टेक्नोलॉजी पुरस्कार, 6 बार टयूरिंग अवॉर्ड, पांच बार नेशनल मॉडल ऑफ साइंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

इस लेख में आईटी के क्षेत्र में  विश्व में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध आईबीएम कंपनी के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. इस कंपनी का फुल फॉर्म क्या होता है इसका स्थापना किसने और कब किया इसके मालिक कौन है आदि.

इस IBM फुल फॉर्म से संबंधित अगर कोई सवाल या सुझाव है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं और इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों को शेयर जरूर करें.

Leave a Comment