IFSC का फुल फॉर्म क्या होता हैं Ifsc ka full form kya hai in hindi आईएफएससी कोड क्या होता हैं. IFSC कोड का इस्तेमाल कहां होता हैं यह कितने कैरेक्टर का होता हैं यह सारी जानकारी हम लोग इस लेख में प्राप्त करेंगे.
किसी भी व्यक्ति का किसी भी बैंक में अकाउंट होगा उनके पास IFSC कोड जरूर होगा वह व्यक्ति IFSC कोड का इस्तेमाल जरूर करता होगा. लेकिन इस कोड का हिंदी में नाम और उसका फुल फॉर्म क्या होता हैं
इस कोड के बारे में कम ही लोगों को जानकारी हैं अगर इसके बारे में आप जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें आइए नीचे जानते हैं आईएफएससी का फुल फॉर्म क्या होता हैं IFSC कोड के हर कैरेक्टर का क्या मतलब होता हैं और इस कोड का क्या उपयोग होता हैं. एसबीआई का फुल फॉर्म क्या होता हैं
IFSC ka full form kya hai
आजकल तो लगभग हर कोई का किसी न किसी बैंक में अकाउंट जरूर हैं. क्योंकि वर्तमान समय में जीरो बैलेंस पर भी खाता खुल जाता हैं. पहले अकाउंट खुलवाने के लिए पैसों की जरूरत होती थी क्योंकि कि जब तक अकाउंट में पैसा नहीं रहेगा अकाउंट चालू नहीं रहता था.
लेकिन अब बहुत से बैंकों में जीरो बैलेंस पर भी खाता खुल जाता हैं. इसलिए जिसके पास कम पैसा हैं वह भी बैंक में अपना अकाउंट खुलवा लिए हैं. बैंक में जो अकाउंट खुलवाते हैं उसको यह कोड जरूर मिलता हैं.
आईएफएससी का फुल फॉर्म होता हैं इंडियन फिनेंस सिस्टम कोड.बैंक के अकाउंट से किसी को भी पैसा ट्रांसफर करने के लिए इस कोड का इस्तेमाल जरूर किया जाता हैं.
- I:-Indian
- F:-finance
- S:-system
- C:-code
IFSC full form in hindi
किसी को पैसा भेजना हो तो उसके बैंक का नाम याद रहे ना रहे लेकिन उसका IFSC कोड अगर के पास हैं तो बहुत ही आसानी से उस बैंक का पता भी लगा सकते हैं. किस बैंक का हैं और उस आदमी के पास पैसा भी आसानी से भेज सकते हैं.
आईएफएससी का फुल फॉर्म इंग्लिश में इंडियन फिनेंशियल सिस्टम कोड होता हैं.इसको हिंदी में भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता कहते हैं. एक तरह से यह कहा जाएगा की यह कोड किसी भी बैंक शाखा का पहचान कोड हैं.यूपीआई का फुल फॉर्म क्या हैं
IFSC code kya hota hai
आईएफएससी कोड किसी भी बैंक ब्रांच का एक यूनिक कोड हैं. इस कोड से यह पता लगाया जा सकता हैं कि किस बैंक शाखा का अकाउंट नंबर हैं.
इंडिया में लगभग कई प्राइवेट और गवर्नमेंट बैंक हैं और कितने लोगों का बैंक में अकाउंट हैं. तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हर बैंक के शाखा का एक IFSC कोड जारी किया हैं.
यह कोड बैंक के उन्हीं ब्रांच को दिया गया हैं जिससे NEFT transaction system की सुविधा हैं. आरबीआई यानी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आसानी से इंडिया में किसी भी ब्रांच के बारे में IFSC कोड से पता लगा सकता हैं.
IFSC कोड से मनी ट्रांसफर करने में बहुत ही आसानी होता हैं. IFSC कोड 11 अंकों का एक कोड होता हैं.
जिससे की बैंक के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती हैं. इस कोड से पता चल जाता है कि किस बैंक के शाखा का IFSC कोड हैं. बैंक का लोकेशन क्या हैं.
यह सारी जानकारी हमें IFSC कोड के से चल जाता हैं.बैंक में अकाउंट खुलवाने जाएंगे तो वहां से जो पासबुक या चेक बुक होता हैं उस पर IFSC कोड लिखा रहता हैं.
आईएफएससी कोड का क्या उपयोग हैं
पहले अगर हमें किसी को पैसा ट्रांसफर करना होता था तो उसके लिए हमें बैंक में घंटों लाइन में लगे रहना पड़ता था. लाइन में लगे रहने से परेशानी होती थी. समय का बर्बादी होता था.
जिसके घर से बैंक दूर होता था तो आने जाने में भी समय लगता था और परेशानी होती थी. लेकिन वर्तमान समय में सब काम डिजिटली हो रहा हैं तो हर बैंक का अपना नेट बैंकिंग भी हैं. इस वजह से यह सारी परेशानी खत्म हो गई हैं.
हमें घंटों बैंक में लाइन में नहीं लगे रहना पड़ेगा. घर बैठे नेट बैंकिंग से हम लोग किसी को भी बहुत ही आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. यह पॉसिबल IFSC कोड के वजह से ज्यादा हुआ हैं.
क्योंकि अगर IFSC कोड रहेगा तो हम घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से नेट बैंकिंग की सुविधा से किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.
आजकल हर मोबाइल में कई तरह के मनी ट्रांसफर करने का ऐप भी आ रहा हैं. इस ऐप के सुविधा से भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. IFSC कोड बैंक के चेक बुक या पासबुक पर लिखा रहता हैं. जिससे कि यह पता लगाया जा सकता हैं कि किस बैंक शाखा का अकाउंट नंबर हैं.
IFSC कोड का उपयोग एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा भेजने के लिए किया जाता हैं. अगर किसी के पास पैसा भेजना हो और IFSC कोड नहीं हैं तो पैसा ट्रांसफर नहीं हो सकता हैं.अगर हमें नेट बैंकिंग से भी पैसा ट्रांसफर करना हैं उसके लिए भी IFSC कोड का जरूरत पड़ेगा.केवाईसी का फुल फॉर्म क्या होता हैं
आईएफएससी कोड के हर कैरेक्टर का क्या मतलब होता हैं
आईएफएससी कोड 11 अंकों का एक कोड होता हैं. जिसे भारतीय रिजर्व बैंक हर बैंक के शाखा का पता लगाने के लिए जारी किया हैं. इस 11 अंकों में शुरू के 4 अंक से बैंक के विषय में जानकारी प्राप्त किया जा सकता हैं.
IFSC कोड का पांचवा अंक जीरो होता हैं. उसके बाद जो 6 अंक होते हैं. उस अंक से बैंक की शाखा के बारे में जानकारी प्राप्त किया जाता हैं.
IFSC कोड से यह पता लगाया जा सकता हैं कि या खाता किस ब्रांच का हैं. जिससे उस ब्रांच के लोकेशन का पता चल जाता हैं. किसी भी बैंक में अगर हमें अपने बैंक के शाखा का पता लगाना हैं तो हम अपने चेक बुक में लिखा हुआ
IFSC कोड बैंक के कर्मचारियों को दिखाएंगे तो बैंक के कर्मचारी इस बारे में पूरी जानकारी बता सकते हैं.बैंक का फुल फॉर्म क्या होता हैं
सारांश
Ifsc ka full form kya hai in hindi किसी भी एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए IFSC कोड का आवश्यकता पड़ता हैं
IFSC कोड के मदद से हम लोग बहुत ही आसानी से नेट बैंकिंग से अपने बैंक के अकाउंट से दूसरे के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. IFSC कोड के वजह से पैसा ट्रांसफर करना बहुत आसान हो गया हैं.
इस लेख में हम लोगों ने आईएफएससी का फुल फॉर्म क्या होता हैं IFSC कोड क्या हैं. आईएफएससी कोड का उपयोग क्या हैं. IFSC कोड के हर कैरेक्टर का मतलब क्या होता हैं के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की हैं
इस लेख से जुड़े अगर कोई सवाल आपके मन में हैं तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें.इस लेख में आईएफएससी का फुल फॉर्म क्या होता हैं अपने दोस्त मित्रों को और अन्य शोसल साइटृस पर शेयर जरूर करें.
प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।