जॉर्नलिस्‍ट कैसे बनें

जॉर्नलिस्‍ट कैसे बनें. जर्नलिज्ट बनने के लिए पहले ग्रेजुएशन पूरा करें फिर मीडिया कोर्स किसी कॉलेज से कंप्‍लीट करें। फिर आप प्रिंट मीडिया या डिज्टिल मीडिया में जॉइ के लिए अप्‍लाई करें। दुनिया में मीडिया के क्षेत्र में रोजगार के अवसर काफी तेजी गति से बढ़ रहा है। क्योंकि आज के समय में इंटरनेट का उपयोग बढ़ने के कारण डिजिटल प्लेटफार्म पर भी कई लोग जनरलिस्ट के रूप में काम कर रहे हैं तथा काम करना भी चाहते हैं।

वैसे भारत में मीडिया के क्षेत्र में भी बहुत सारे अवसर श्रीजीत किए जा रहे हैं। क्योंकि आज के समय में हर एक छोटी से छोटी खबरों को लोग जानना चाहते हैं। जिसके कारण मीडिया के क्षेत्र में जर्नलिस्ट के रूप में काम करने का अवसर अधिक से अधिक लोगों को मिल सकता है।

लोकतंत्र में जर्नलिस्ट को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है लोकतंत्र के चार प्रमुख स्तंभो में से एक पत्रकारिता ही है। देश राज्य दुनिया के हर एक खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिए एक बेहतर पत्रकार का होना सबसे जरूरी है। इसीलिए आज जितने भी मीडिया प्लेटफॉर्म है वह एक बेहतर जानकार लोगों को तलाश करते हैं जिनके द्वारा बेहतरीन तरीके से खबरों को दिखाया जाए या प्रकाशित किया जा सके।

Table of Contents

मीडिया जॉर्नलिस्‍ट कैसे बनें

वर्तमान समय में पत्रकारिता का सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र प्रिंट मीडिया और डिजिटल मीडिया हैं। सबसे पहले यह डिसाइड करें। गोल को सबसे पहले डिसाइड करें और उसके अनुसार नीचे बताएं जो भी जरूरी पॉइंट है उसको फॉलो करें।

एजुकेशन क्‍या है

journalist kaise bane जॉर्नलिस्‍ट कैसे बनें

12वीं पास करें

सबसे पहले 12वीं पास करें। 12वीं में कोई भी सब्जेक्ट ले सकेंगे। इसमें कम से कम 50 परसेंट मार्क्स होना आवश्यक है। तभी मीडिया का बैचलर डिग्री कोर्स में एडमिशन करा पाएंगे।

ग्रेजुएशन पास करें

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए ग्रेजुएशन साइंस, कॉमर्स या किसी भी स्ट्रीम से पास करें। ग्रेजुएशन में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स होना जरूरी है।

मीडिया कोर्स करें

कई मीडिया कोर्स है जिसको किसी भी कॉलेज यूनिवर्सिटी से कर पाएंगे। डिप्लोमा, ग्रेजुएशन कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए सबसे पहले किसी जो भी कॉलेज में एडमिशन लें। कई कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर भी एडमिशन मिलेगा। किसी कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन भी मिल जाएगा।

कंप्यूटर के बारे में जानकारी

आज हर क्षेत्र में कंप्यूटर का नॉलेज होना जरूरी है। एक न्यूज़ रिपोर्टर के लिए भी कंप्यूटर का हर तरह के बेसिक नॉलेज होना चाहिए। कंप्यूटर में टाइपिंग स्किल, एडिटिंग, राइटिंग आदि सीखें।

जर्नलिस्ट कोर्स

  • बैचलर ऑफ जर्नलिज्म 3 साल
  • बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन 3 साल
  • बैचलर इन स्पोर्ट्स जर्नलिज्म 3 साल
  • इन मास मीडिया 3 से 4 साल
  • बीए जनरल इसमें एंड कम्युनिकेशन 3 साल
  • Be in convergent journalism 3 year
  • Be Honours generalism and publishing
  • Culture studies and media with journalism
  • BA generalism film and television studies
  • V anars photo journalism
  • Be Honours Magazine generalism
  • diploma course in journalism
  • Diploma in dycamentary photography
  • Diploma in journalism
  • Diploma in photojournalism
  • Diploma in creative media production broadcast generalism
  • Post-graduation course in generalism
  • Master in photojournalism
  • Master in communication
  • Masters/ AM in journalism
  • PG diploma in radio and TV production
  • MA in multimedia

जर्नलिज्म कोर्स के लिए कॉलेज

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन न्यू दिल्ली
  • इंडियन इंस्टीट्यूट आफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया बेंगलुरु
  • पारूल यूनिवर्सिटी वडोदरा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर
  • एमिटी स्कूल आफ कम्युनिकेशन नोएडा
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़
  • जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी
  • जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी भोपाल
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी
  • पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़
  • जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली
  • पटना यूनिवर्सिटी
  • सीयू एचपी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार पटना

जर्नलिस्ट बनने के लिए योग्यता

एक न्यूज़ रिपोर्टर के रूप में अपना कैरियर बनाने के लिए मीडिया कोर्स करना होगा। जिसमें बैचलर डिग्री, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएशन हैं। जिसके लिए कुछ योग्यता होना चाहिए। 

  • सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करें।
  • 12वीं में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स होना जरूरी है।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए मान्यता प्राप्त कॉलेज यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास करें।
  • ग्रेजुएशन कॉमर्स आर्ट्स साइंस किसी भी स्ट्रीम से कर सकेंगे।
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स होना चाहिए।
  • इंग्लिश, हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषाओं का भी ज्ञान प्राप्‍त करें।
  • सामान्य ज्ञान, देश-दुनिया की खबरों के बारे में जानकारी लें।
  • कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होना चाहिए।
  • संस्कृति, धर्म, राजनीति, सामाजिक क्षेत्रोंकी जान‍कारी। 
  • अपनी भाषा पर बेहतर कमान होना चाहिए। 
  • किसी भी बात को निडर होकर और निर्भीक होकर बोलने का गुण होना चाहिए।
  • कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज और कंप्यूटर टाइपिंग की जानकारी होनी चाहिए।
  • एडिटिंग और राइटिंग की जानकारी होनी चाहिए।

पत्रकार का मुख्य कार्य

पत्रकार का मुख्य कार्य जनता का विकास करने के लिए आवाज उठाना है. कई बार ऐसा होता है कि जनता को किसी तरह की समस्या होती हैं वह सरकार के पास पहुंचाने में असमर्थ होती है तो ऐसे में चैनल द्वारा किसी जॉर्नलिस्‍ट द्वारा आम जनता अपनी हर एक बात सरकार तक पहुंचाने में सक्षम होती है न्यूज़ रिपोर्टर जनता से सरकार के बीच की एक कड़ी होती है इनका मुख्य कार्य और क्या-क्या होना चाहिए जानते हैं.

  • किसी भी टीवी पत्रकार का यह मुख्य कार्य होता है कि वह अपने समाचार चैनल पर किसी भी तरह के अफवाह या गलत खबर ना चलाएं.
  • आम जनता के बीच भेदभाव न करें और किसी भी तरह का गलत खबर दिखा कर लोगों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न न करें.
  • अपने चैनल पर जो भी खबर जनता तक पहुंचाएं वह सही सटीक और विस्तृत रूप से जानकारी हो.
  • अगर कोई आम जनता का बात सरकार तक पहुंचाना जरूरी है तो वह एक टीवी पत्रकार का कार्य होता है वह आम जनता की आवाज सरकार तक पहुंचा सके. मीडिया का आवाज बने.
  • सरकार का वह बात पहुंचा कर आम जनता का विकास करने में सहायक हो.
  • लोकतंत्र के चार स्तंभ में पत्रकारिता को एक स्तंभ माना जाता है.
  • जब भी समाचार चैनल पर कोई नेता अभिनेता मंत्री या कोई भी आए तो उनकी भी बात न्यूज़ रिपोर्टर सुने अगर वह अपनी ही बात बोलते रहेंगे दूसरे की बात नहीं सुनेंगे तो इससे उनका लोगों पर गलत इंप्रेशन पड़ता है.

जॉर्नलिस्‍ट का प्रकार

टीवी पर कई चैनल देखते हैं जैसे कोई बिजनेस का चैनल होता हैं कोई फैशन का होता हैं किसी चैनल पर सिर्फ क्राइम का समाचार दिखाता हैं तो किसी पर सिर्फ खेल से संबंधित समाचार दिखाए जाते हैं किसी पर सिर्फ फिल्मी जगत से ही समाचार दिखाए जाते हैं तो ऐसे में कई जॉर्नलिस्‍ट भी होते हैं स्‍कूल टीचर कैसे बनें 

1. बिजनेस

एक बिजनेस समाचारकर्ता सिर्फ बिजनेस व्यापार इकनोमिक से जुड़ी सभी खबरों को जनता तक पहुंचाते हैं. देश की आर्थिक गतिविधि कैसी हैं देश का सेंसेक्स कितना बढ़ा, कितना घटा, किस व्यापार में कितना छूट मिल रहा है.

2. पॉलिटिकल

जब भी किसी मंत्री का प्रेस कॉन्फ्रेंस होता है प्रधानमंत्री का मुख्यमंत्री का विधानसभा किसी भी राजनीतिक पार्टियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना होता है तो किसी पॉलिटिकल समाचारकर्ता के द्वारा है यह सारी जानकारी मिल सकती है संसद में किस चीज पर बहस चल रहा है हर एक मंत्रालय में किस तरह का बदलाव हो रहा है

किस राजनीतिक पार्टी का हर एक समाचार किस तरह का है पॉलिटिकल रिपोर्टर का ही कार्य होता है की पॉलिटिक्स से जुड़ी हर एक खबरों का रिपोर्टिंग करें उस पर नजर रखें और उसे आम जनता के पास पहुंचाये.

3. स्पोर्ट्स

देश दुनिया के हर एक खेल जगत से जुड़ी जानकारियों को एक स्पोर्ट्स समाचारकर्ता के द्वारा ही जाना जा सकता है. भारत में या दुनिया में कई तरह के खेल हैं जैसे कि क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, हॉकी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, चैस आदि इन सारे खेलों का विस्तृत रूप से जानकारी एक स्पोर्ट्स रिपोर्टर के द्वारा ही मिलता है. भारत में या दुनिया में जब भी क्रिकेट का विश्वकप होता हैं हॉकी का चैंपियनशिप होता है या कॉमन वेल्थ गेम, ओलंपिक होता है तो हर एक स्पोर्ट्स जॉर्नलिस्ट द्वारा ही हमें पता चलता है

4. हेल्थ

टीवी पर कई हेल्थ समाचार चैनल भी होता हैं जिसमें हेल्थ से जुड़ी हर तरह के जानकारियों को दिया जाता हैं और इस तरह की news हेल्थ रिपोर्टर के द्वारा ही रिपोर्टिंग किया जाता हैं. लोगों को हर एक मौसम में किस तरह का खाना का सेवन करना चाहिए किस तरह से अपने परिवार का अपने शरीर का ख्याल रखना चाहिए वहीं बताते हैं.

5. क्राइम

देश दुनिया में किस जगह पर किस तरह का क्राइम या अपराध हो रहा हैं इसके बारे में जानकारी एक क्राइम रिपोर्टर के द्वारा ही चैनल पर दिखाया जाता हैं. क्राइम या अपराध से संबंधित हर तरह के समाचार देना इनका मुख्य कार्य होता हैं ताकि उस अपराध पर सरकार प्रशासन कार्य कर सके आम जनता की सहायता कर सकें.

6. फैशन

टीवी फिल्म और फैशन जगत से जुड़े हर तरह की समाचार को एक फैशन, फिल्म या कल्चर रिपोर्टर ही हमें जानकारी देते हैं.

7. इंटरटेनमेंट

अक्‍सर टीवी पर धारावाहिक टीवी सीरियल के बारे में हर एक जानकारी को देखा जाता हैं. वह एक इंटरटेनमेंट पत्रकार के द्वारा ही दिखाया जाता हैं सास बहू और साजिश से संबंधित बॉलीवुड, संगीत, एक्टर, एक्ट्रेस के हर एक जीवन की जानकारी सीरियल खेल मनोरंजन आदि की इस पर जानकारी दिया जाता है.

जॉर्नलिस्‍ट में क्या गुण होना चाहिए

जॉर्नलिस्‍ट कैसे बनें – एक समाचार रिपोर्टर बनने के लिए कई तरह के गुण होना चाहिए काबिलियत होना चाहिए तभी वह आगे चलकर एक सफल पत्रकार बन सकता है उसका कैरियर रिपोर्टिंग में ज्यादा दिनों तक बना रह सकता है.

1. भाषा का ज्ञान

एक टीवी पत्रकार को हर एक भाषा का ज्ञान होना चाहिए अगर वह इंग्लिश में न्यूज़ रिपोर्टर बनना चाहता है तो इंग्लिश भाषा का अच्‍छे से ज्ञान होना चाहिए अगर हिंदी में बनना चाहते थे हिंदी भाषा का ज्ञान अच्छा से होना चाहिए ताकि वह हर क्षेत्र में अच्छे से अपना कार्य कर सकें.

2. निडर

कई लोग ऐसे होते हैं कि अपने खबरों को टीवी पर नहीं चलाने के लिए समाचार संवादक को डराते हैं धमकाते हैं उन्हें जान से मारने की भी धमकी देते हैं लेकिन एक पत्रकार को निडर निर्भय होकर अपना कार्य करना चाहिए किसी व्यक्ति से डरकर न्यूज़ को चैनल पर बंद नहीं करना चाहिए कई बार कई बार ऐसी जगह पर एक रिपोर्टर को रिपोर्टिंग करने जाना पड़ता है जहां पर जाने से कोई भी व्यक्ति डरता है.

3. फोटोग्राफी

कभी-कभी कोई सूचना लाइव दिखाना पड़ता है और अगर वहां फोटोग्राफर नहीं पहुंच पाया या साथ में फोटोग्राफर नहीं है और कोई खबर दिखाना जरूरी है तो ऐसे में अगर एक जॉर्नलिस्ट को फोटोग्राफी की गुण पता होगी फोटोग्राफी अच्छे से करनी आती है तो वह रिपोर्ट वह खबर लाइव जनता को दिखा सकते हैं

4. सभी खबर के लिए एक्टिव

एक पत्रकार को हमेशा किसी भी न्यूज़ को दिखाने के लिए तैयार रहना चाहिए एक्टिव रहना चाहिए अगर कहीं किसी भी तरह का घटना हो कोई खास खबर हो और उसको जब पत्रकार एक्टिव रहेगा तो अन्य न्यूज़ चैनल से पहले अपने चैनल पर दिखा देंगे.

5. बोलने की कला

एक टीवी पत्रकार को बोलने की कला होनी चाहिए वह किस तरह का भाषा प्रयोग कर रहे हैं इसका ध्‍यान देना चाहिए. लोगों के सामने खबर को शुद्ध भाषा में लगातार बोल कर सुनाएं अपनी जबान पर संयम रखकर बोले.

6. आत्म विश्वास

अपने आप में आत्मविश्वास रखकर सत्य और असत्य जो भी सही हैं जनता के पास पहुंचाये.

7. राइटिंग

एक जॉर्नलिस्ट को अपनी राइटिंग भी सही रखनी चाहिए क्योंकि जब वह खबर लिखकर के बेहतर तरीके से रखेंगे तभी जब चैनल पर अच्छे से बोल पाएंगे रेलवे में टीटी कैसे बने

8. हर खबर की समझ

अगर किसी जॉर्नलिस्ट को चैनल पर न्यूज़ दिखाना है और उसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो उसका असर उनके कैरियर पर पड़ता है तो एक खबरों का अच्छे से समझ होनी चाहिए किस तरह के न्यूज़ को लोगों को सुनाना है ताकि लोगों को फायदा हो आम जनता का विकास हो.

जर्नलिस्ट बनने की तैयारी कैसे करें

सबसे पहले अपनी रुचि  अनुसार निर्णय लें। क्‍योंकि जॉर्नलिस्‍ट के क्षेत्र में कई करियर स्कोप है. उसमें आपको जिस क्षेत्र में बेहतर जानकारी होगा उसी का तैयारी करें अकाउंटेंट कैसे बनें 

भाषा के बारे में जाने

एक पत्रकार को कई भाषाओं में रिपोर्टिंग करना होता है। किसी जगह पर रिपोर्टिंग करने जाते हैं, तो वहां का आम भाषा जाननी होगी। तभी लोगों से बात करने में आसानी होगी। इसलिए पहले हर भाषा को जानने समझने और बोलने की प्रैक्टिस करें।

निडर होकर बोले

रिपोर्टर को निडर निर्भय और बेबाक होना चाहिए। किसी भी जगह पर रिपोर्टिंग करने में डरे नहीं। लोगों से निर्भीक होकर बात करें। किसी भी बात में हिचक नहीं होना चाहिए। जो भी रिपोर्टिंग करें। उसको सही, सटीक और बेहतर तरीके से लोगों के सामने रखें।

सब्जेक्ट की जानकारी

जिस मीडिया कोर्स को करना चाहते हैं, उसके बारे में बेहतर जानकारी रखें। उसमें किस तरह का सब्जेक्ट है। उसी के अनुसार अगर तैयारी करेंगे, तो आसानी से हो जाएगा।

जनरल नॉलेज की जानकारी

न्यूज़ रिपोर्टिंग करने के लिए जनरल नॉलेज की जानकारी बहुत जरूरी है। क्योंकि जब जनरल नॉलेज की जानकारी रहेगी। तभी हर तरह की रिपोर्टिंग कर पाएंगे।

करंट अफेयर्स की जानकारी

जो भी देश विदेश में घटनाएं, दुर्घटना होती है। उसका रिपोर्ट हमें उसी समय न्यूज़ चैनल पर मिल जाता है। इसलिए एक रिपोर्टर को करंट अफेयर्स की जानकारी रखनी आवश्यक है। क्‍योंकि करंट अफेयर्स का सही समय से अपडेट रह कर बहुत जल्द रिपोर्टिंग कर पाएंगे।

मीडिया कोर्स के बाद कैरियर ऑप्शन

मीडिया कोर्स करने के बाद एक समाचार संवादक एक Journalist के तौर पर तो कार्य कर ही सकते हैं लेकिन इसके साथ ही अगर चाहे तो और भी कई क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं कई क्षेत्रों में एक मास कम्युनिकेशन कोर्स किए हुए व्यक्ति की मांग है उसमें कैरियर ऑप्शन कई मिल जाएंगे.

  • प्रिंट जर्नलिज्म
  • वेब पत्रकारिता
  • इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म
  • पब्लिक रिलेशन जॉब
  • रेडियो जॉकी
  • एडवरटाइजिंग
  • शिक्षण
  • क्लाइंट रिलेशनशिप मैनेजर

पत्रकारिता के क्षेत्र में कैरियर स्कोप

जॉर्नलिस्‍ट कैसे बनें – पत्रकारिता के क्षेत्र में सिर्फ एक पत्रकार का ही कैरियर नहीं होता है। बल्कि इसमें और भी कई तरह की कैरियर स्कोप है। जिसमें फ्यूचर में आगे बढ़ने की बेहतर संभावना रहती है।

  • एडिटर
  • सब एडिटर
  • फीचर एडिटर
  • कॉपीराइटर
  • रिपोर्टर
  • फोटोजर्नलिस्ट
  • पब्लिक रिलेशन स्पेशलिस्ट
  • रिसर्चर
  • सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट

जर्नलिज्म कोर्स के बाद जॉब फील्ड

  • रेडियो चैनल
  • एडवरटाइजिंग एजेंसीज
  • पोर्टल वेबसाइट ऑफ पब्लिकेशंस
  • न्यूज़ पेपर
  • एजुकेशनल इंस्टिट्यूट
  • पब्लिशिंग हाउस
  • मैगजीन

भारत की बेस्ट महिला पत्रकार

  • अंजना ओम कश्यप 
  • श्वेता सिंह 
  • बरखा दत्त 
  • श्वेता झा 
  • रिचा अनिरुद्ध 
  • मेनका दोषी 
  • तनवीर गिल 
  • निधि राजदान 
  • शैरीन भान 
  • मिनी मेनन 
  • शैली चोपड़ा 
  • चित्रा त्रिपाठी 
  • अर्पिता आर्य 
  • नेहा बाथम

बेस्ट पुरुष रिपोर्टर

  • सुधीर चौधरी 
  • आशुतोष चतुर्वेदी 
  • रवीश कुमार 
  • रजत शर्मा 
  • विक्रम चंद्र 
  • राजदीप सरदेसाई 
  • अर्णब गोस्वामी 
  • विक्रांत गुप्ता 
  • सचिन अरोड़ा
  • अभिषेक कात्‍यायन

भारत के प्रमुख समाचार चैनल

  • आज तक 
  • दूरदर्शन 
  • ज़ी न्यूज़ 
  • एबीपी 
  • रिपब्लिक भारत 
  • इंडिया टीवी 
  • एनडीटीवी 
  • इंडिया टुडे 
  • जी बिहार झारखंड 
  • डीडी न्यूज़ 
  • बीबीसी न्यूज़

निष्कर्ष

इस लेख में एक पत्रकार या जॉर्नलिस्‍ट कैसे बनें के लिए हर एक जानकारियों को साझा किया गया है. इससे जुड़े अगर को किसी भी तरह का सवाल या सुझाव है तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें. 

FAQ

टीवी जॉर्नलिस्‍ट पत्रकार कैसे बनें?

जॉर्नलिस्‍ट बनने के लिए कई कोर्स है जो ऊपर बताया गया है और इसके साथ ही उनमें कई तरह के गुण होना चाहिए कई तरह के काबिलियत होना चाहिए तभी वह एक न्यूज़ पत्रकार बन सकते हैं.

जर्नलिस्‍ट की सैलरी कितनी होती?

उनकी सैलरी उनके काबिलियत के हिसाब से उनके गुण के हिसाब से दिया जाता है. जब वह काम करना शुरू करते हैं तो लगभग 15000 से 30,000 तक से उनका शुरुआत होता.

समाचार रिपोर्टर के प्रकार?

यह कई प्रकार के होते हैं जैसे कि बिजनेस, स्पोर्ट्स, पॉलीटिकल, क्राइम, फिल्‍म एंड कल्चर, इंटरटेनमेंट रिपोर्टर आदि.

Leave a Comment