आचार्य केशवदास कौन थे और वह कहां के रहने वाले थे यह सारी जानकारी हम लोग इस लेख में जानेंगे Keshav Das in hindi हम लोग इस लेख में केशवदास के जीवनी के बारे में पूरी जानकारी जानने वाले हैं
केशव दास एक रसिक कवि थे राजा इंद्रजीत सिंह के दरबारी कवि थे उन्हें राजा इंद्रजीत सिंह के तरफ से 21 गांव दान में मिले थे उसी गांव में रहकर के वह अपना जीवन बहुत ही विलासिता पूर्वक और आत्मसम्मान से जीते थे
रीतिकाल में कई प्रसिद्ध कवि हुए जिन्होंने अपनी कविताओं से अपना नाम इतिहास में प्रसिद्ध कर लिया उसी तरह केशवदास भी एक प्रसिद्ध कवि थे तो आइए नीचे किशोर दास के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Keshav Das biography in hindi
आचार्य केशव दास एक सुप्रसिद्ध कवि थे उन्हें रीतिकाल के प्रवर्तक के रूप में भी जाना जाता है केशवदास शृंगारिक कवि थे और वह राम भक्ति शाखा के कवि माने जाते हैं
उन्होंने राम भक्ति में कई सारे कविता लिखे हैं. आचार्य केशव दास एक प्रसिद्ध राम भक्ति शाखा के कवि माने जाते थे.
वह ओरछा राज्य के राजा इंद्रजीत सिंह के दरबारी कवि थे और उनके मंत्री और गुरु भी थे वह संस्कृत के प्रकांड पंडित है वह संस्कृत में हीं ज्यादा किसी से भी बात करना चाहते थे
क्योंकि उनका मानना था कि हिंदी में बात करना अपमानजनक है उनका कहना था कि संस्कृत हमारा असली भाषा है.
उनकी रचनाओं में श्रृंगार रस की प्रधानता होती थी और उन्हें रीतिकाल के प्रवर्तक कवि के रूप में हम लोग जानते हैं आचार्य केशव दास को हिंदी साहित्य के पहले आचार्य के रूप में भी ज्यादा लोग पहचानते हैं केशवदास को शास्त्रों का बहुत ज्ञान था और हिंदी साहित्य में उनका एक अलग ही स्थान माना जाता है.
केशवदास का जन्म
रीतिकाल के प्रवर्तक कवि आचार्य केशवदास का जन्म 1555 ईस्वी में हुआ था वह मध्य भारत के ओरछा राज्य के रहने वाले थे केशव दास के पिता का नाम पंडित काशीनाथ मिश्र था उनके पिता एक बहुत ही धनी ब्राम्हण थे
और उनके पिता भी बहुत विद्वान थे उन्हें संस्कृत और ज्योतिष का बहुत ज्यादा ज्ञान था उनको इस बात का बहुत अभिमान रहता था कि वह एक धनी और प्रकांड पंडित विद्वान के घर में पैदा हुए हैं.
नाम | आचार्य केशवदास |
जन्म | 1555 ईस्वी |
जन्म स्थान | मध्य भारत के ओरछा |
पिता का नाम | पंडित काशीनाथ मिश्र |
माता का नाम | ज्ञात नहीं |
रचनाएं | रसिकप्रिया,कवि प्रिया,नख शिख,छंदमाला,रामचंद्रिका,वीर सिंह देव रचित,रतन बावनी, विज्ञान गीता,जहांगीर जस चंद्रिका |
कार्यक्षेत्र | कवि |
भाषा शैली | बुंदेलखंडी भाषा और अवधी भाषा |
मृत्यु | 1617 ईस्वी |
आचार्य केशवदास का व्यक्तित्व
आचार्य बहुत ही अच्छे व्यक्तित्व के आदमी थे वह ओरछा के राजा इंद्रजीत सिंह के दरबारी कवि मंत्री और गुरु थे वह एक बहुत ही भावुक किस्म के व्यक्ति थे आचार्य केशवदास संस्कृत के प्रकांड पंडित है
उन्होंने राधा कृष्ण के प्रेम का वर्णन अपनी रचनाओं में किया है और उन्होंने राम भक्ति में भी कुछ रचनाएं किए इसलिए उन्हें राम भक्ति शाखा के कवि भी लोग मानते हैं. किशव दास संस्कृत के बहुत ही बड़े विद्वान थे उनके घर में या उनके कुल में संस्कृत भाषा में ही बात किया जाता था
संस्कृत भाषा का ही उनके यहां प्रचार किया जाता था कहा जाता है कि केशवदास के घर में जो नौकर चाकर रहते थे वह भी संस्कृत में ही बोलते थे केशवदास जब हिंदी भाषा में कविता करने लगे तो उन्हें अपमानजनक महसूस होता था
क्योंकि उनकी घर में या उनके पूर्वज में कोई भी हिंदी भाषा में बात नहीं करता था मधुकर शाह के पुत्र इंद्रजीत सिंह के दरबारी कवि केशवदास थे महाराजा इंद्रजीत सिंह केशवदास को अपना गुरु मानते थे वह महाराजा इंद्रजीत सिंह के दरबारी कवि गुरु होने के साथ-साथ उनके मंत्री भी थे
इसीलिए उन्हें महाराजा इंद्रजीत सिंह कर के तरफ से कई गांव दान में मिले थे जिस राजा के दरबारी कवि थे उनका उन्होंने गुणगान किया केशवदास राज दरबार में रहते थे हमेशा ऐसो आराम से साज सज्जा के साथ रहते थे केशवदास के काव्य का संवाद बहुत ही आकर्षण है.
केशव दास का साहित्यिक जीवन
आचार्य केशव दास ओरछा राज्य के राजा इंद्रजीत सिंह के दरबारी कवि थे और वह वहां के मंत्री भी थे राजा की ओर से उनको 21 गांव दान में मिले थे
और वह केशवदास उन्हीं गांव से मिले जुले पैसों सामानों से अपना गुजर बसर बहुत अच्छे से कर लेते थे वह एक शृंगारिक कवि थे. उन्होंने अपनी कविताओं में राधा कृष्ण के प्रेम श्रृंगार का भी बहुत अच्छे से वर्णन किया है
उनकी रचनाओं में नायक नायिका के प्रेम का सोलह शृंगार का वर्णन किया है केशवदास संस्कृत के बहुत बड़े विद्वान थे और यह गुण उन्हें अपने पूर्वज से ही मिला था क्योंकि उनके पूर्वज भी संस्कृत और ज्योतिष के बहुत बड़े विद्वान थे
और इस बात का उन्हें अभिमान भी रहता था वह संस्कृत भाषा में किसी से बात करना चाहते थे ताकि संस्कृत भाषा का प्रचार हो वह अपने नौकर चाकर से भी संस्कृत में हीं बात करना चाहते थे उनका मानना था कि हिंदी में बात करना अपमान जैसा लगता है.
केशवदास रामचंद्रिका में भगवान राम और माता सीता के बारे में वर्णन किया है और उन्होंने राम और सीता को अपने इष्ट देव मानकर उनके महिमा का गुणगान किया है केशवदास की लगभग 16 ग्रंथ लिखे हैं लेकिन 8 ग्रंथ का प्रमाण मिलता है.
आचार्य केशवदास की रचनाएं
उन्होंने बुंदेलखंडी भाषा का प्रयोग अपनी कविताओं में ज्यादा किया है उनकी कविताओं में अवधी भाषा का भी शब्द ज्यादा मिलता है उनकी रचनाएं श्रृंगार रस पर आधारित रहते थे उन्होंने बहुत सारी रचनाएं की है
उन रचनाओं में कविता सवैया दोहा छंद आदि मिलता है उन्हें भारतीय हिंदी साहित्य का आचार्य भी कहा जाता है और उन्हें रीतिकाल का प्रवर्तक कवि के रूप में जाना जाता है वह राजा इंद्रजीत सिंह के दरबारी कवि थे लेकिन जहांगीर ने वह राज बाद में राजा वीर सिंह को दे दिया
तो केशव दास वीर सिंह के दरबार में भी कुछ दिन रहे और उन्होंने वीर सिंह के ऊपर कविताएं भी लिखी है केशवदास की रचनाएं ज्यादा तो नहीं मिलती है लेकिन कुछ रचनाओं की प्रमाणिकता है जैसे कि
केशवदास की रचनाएं
- रसिकप्रिया
- कवि प्रिया
- नख शिख
- छंदमाला
- रामचंद्रिका
- वीर सिंह देव रचित
- रतन बावनी
- विज्ञान गीता
- जहांगीर जस चंद्रिका
केशव दास की भाषा शैली
अपनी काव्य में उन्होंने बुंदेली भाषा का प्रयोग किया है ज्यादातर रीतिकाल के कवि अपने काव्य में ब्रज भाषा का प्रयोग किया है लेकिन केशव दास ने अपनी कविताओं ब्रजभाषा का इस्तेमाल नहीं किया है
वह एक संस्कृत के बहुत बड़े विद्वान थे इसलिए उनके काव्यों में संस्कृत भाषा से प्रभावित शब्द हैं उनके काव्य में जो छंद है ऐसा लगता है कि संस्कृत का ही भाषा है
अचार्य की कविता में बुंदेलखंडी भाषा है अवधी भाषा का भी प्रयोग कहीं-कहीं मिलता है केशवदास के कविता की भाषा शैली बहुत ही गंभीर और उनके श्रृंगार रस का वर्णन मिलता है छंद अलंकार उनके काव्य में भरपूर मात्रा में रहता है
केशवदास को हिंदी साहित्य का सबसे पहला आचार्य माना जाता है. कहा जाता है कि केशवदास बहुत ही भावुक और रसिक ककि थे उनके बारे में कहानी है कि वह जब बूढ़े हो गए थे
एक बार एक कुएं के पास बैठे थे वहां पर कई स्त्रियां पानी भरने के लिए आई थी तो वह केशव दास को बाबा कह कर संबोधन किया तब उन्होंने एक दोहा बोला
- भाषा बोल ना जानहीं जिनके कुल के दास.
- तिन भाषा कविता करी जइमती केशवदास..
कवि केशवदास एक विद्वान थे संस्कृत के प्रकांड पंडित थे इसलिए वह अपनी कविताओं के माध्यम से अपनी प्रचार करना चाहते थे इसीलिए उनके जो भी कविताएं हैं उसमें उन्होंने भाव प्रदर्शन का ध्यान नहीं दिया है.
आचार्य केशव दास का मृत्यु
राजा इंद्रजीत सिंह के दरबारी कवि थे. कुछ दिन बाद जहांगीर जब वहां का शासक हुआ तब उसने वह राज्य वीर सिंह को दे दिया उसके बाद केशव दास राजा वीर सिंह के दरबार में भी कुछ दिन वहां रहे लेकिन कुछ दिन बाद वह गंगा तट के किनारे चले गए और वहीं पर उनका मृत्यु 1617 ईस्वी में हुआ.
- मीराबाई का जीवन परिचय
- मलिक मोहम्मद जायसी का जीवन परिचय
- आचार्य रामचंद्र शुक्ल का जीवन परिचय
- बिहारी लाल कौन थे
- हजारी प्रसाद द्विवेदी कौन थे
- रहीम दास का जीवन परिचय
- धर्मवीर भारती कौन थे
- शिवपूजन सहाय का जीवन परिचय
सारांश
Keshav Das in hindi आचार्य केशव दास के समय को रीतिकाल और भक्ति काल का संधि युग माना जाता है महाकवि आचार्य केशवदास को उस काल का प्रतिनिधि कवि और युग परिवर्तन कवि माना जाता है
उन्हें अपनी कविताओं में संस्कृत के छंद भाषा को डालने से बहुत सफलता मिली इस लेख में आचार्य केशवदास इन हिन्दी के बारे में उनकी कृतियों के बारे में उनके भाषा शैली के बारे में उनकी रचनाओं के बारे में
उनका जन्म कब हुआ उनका मृत्यु कब हुआ केशवदास किस राजा के दरबारी कवि थे के बारे में पूरी जानकारी दी गई है फिर भी अगर इस लेख से संबंधित कोई सवाल के मन में है कृपया कमेंट करके जरूर पूछें.
रीतिकाल के प्रवर्तक कवि आचार्य केशवदास की जीवनी के बारे में हमने इस लेख में पूरी जानकारी दी है आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया कमेंट जरूर करें और शेयर भी जरूर करें.
प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।