लेनोवो किस देश की कंपनी है, स्‍थापना, मालिक और प्रोडक्‍ट

Lenovo kis desh ki company hai लेनोवो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उत्पादन करने वाली चाइनीज कंपनी है। जिसमें हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का निर्माण किया जाता है। उसमें कंप्यूटर के साथ-साथ कंप्यूटर के हर तरह के पार्ट्स को भी बनाया जाता है। वैसे भारत में या विश्व में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उत्पादन करने वाली कई कंपनी है।

लेकिन लेनोवो एक पुरानी कंपनी है। जिस पर लोगों का ट्रस्ट ज्यादा रहता है। क्योंकि इसका जो भी प्रोडक्ट तैयार किया जाता है, वह सही और बेहतर तरीके से देखरेख करके बनाया जाता है। लेनोवो कंपनी पर लोगों का भरोसा ज्यादा इसलिए भी है, क्योंकि इसका सर्विस बहुत ही बेहतर होता है।

इस कंपनी का प्रोडक्ट विश्व में कई देशों में सेल होता है। वैसे तो इसका शुरुआत बहुत ही संघर्ष के साथ किया गया था। लेकिन आज के समय में विश्व में इस कंपनी का अन्य चर्चित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कंपनियों में लिया जाता है।

मोबाइल और लैपटॉप तो सभी लोग लगभग Use करते हैं लेकिन वह समान किस देश में बनाया जाता हैं इस बात का जानकारी रखना भी चाहिए तो लेनोवो कंपनी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं.

Lenovo Kis Desh Ki Company Hai

लेनोवो चाइना की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और फेमस मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली कंपनी है जिसमें की मुख्य रूप से मोबाइल लैपटॉप और कंप्यूटर का निर्माण किया जाता है.लेनोवो कंपनी का उत्पादन लगभग 160 से ज्यादा देश में विक्रय किया जाता है.

वर्तमान समय में लगभग सभी लोग अपना काम लैपटॉप कंप्यूटर और मोबाइल से ही घर बैठे Online कर रहे हैं और Online काम करने के लिए किसी Trusted कंपनी जिस पर कि लोगों का विश्वास हो उसी का लैपटॉप और कंप्यूटर या मोबाइल खरीदते हैं तो Lenovo कंपनी लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए नंबर वन कंपनी मानी जाती है.

lenovo kis desh ki company hai

लेनोवो कंपनी चाइनीज कंपनी है इस कंपनी के जो भी प्रोडक्ट होते हैं वह फीचर्स के मामले में बहुत ही Best होते हैं लोगों का इस पर बहुत ही ज्यादा विश्वास होता है इसीलिए विश्व में सबसे ज्यादा Femus लेनोवो कंपनी है.

वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे कि मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर कई ऐसी कंपनी है जिसका बहुत ही ज्यादा मार्केट में मिलते हैं

लेकिन हम खरीदने के समय यह नहीं जान पाते हैं कि वह प्रोडक्ट जिस कंपनी का है वह कंपनी किस देश का है तो Lenovo कंपनी का भी मोबाइल या लैपटॉप बहुत लोग Use किए होंगे.

इस कंपनी का कार्य 60 से भी अधिक देशों में होता है लेनोवो कंपनी में कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं लेकिन इस कंपनी को कंप्यूटर और लैपटॉप बनाने के लिए ज्यादा जाना जाता है

लेनोवो कंपनी का रिसर्च सेंटर भी है जोकि चीन के शेन्जेन, बीजिंग, यमातो,  शंघाई, मोर्रिस्विल्ल आदि शहर में स्थित है

2021 में लेनोवो कंपनी दुनिया में पर्सनल कंप्यूटर बनाकर बेचने वाली कंपनी के रूप में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हुई है. जब लेनोवो कंपनी का शुरुआत हुआ उस समय सबसे पहले 10 अनुभवी इंजीनियर थे जोकि इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने के लिए ज्यादा जानकारी उन्हें था उनका एक ग्रुप बनाकर हुआ था.

Lenovo company kaha ki hai

ज्यादातर लोग जब लैपटॉप और कंप्यूटर खरीदने के लिए जाते हैं तो लेनोवो Dell कंपनी का खरीदना चाहते हैं क्योंकि Lenovo का जो भी लैपटॉप कंप्यूटर आता है वह हर किसी के बजट में आ जाता है Lenovo कंपनी चीन का एक बहुत ही प्रसिद्ध लैपटॉप और कंप्यूटर निर्माता कंपनी है

Lenovo कंपनी का मुख्यालय चीन में 2 जगहों पर स्थित है Lenovo कंपनी का एक हेड क्वार्टर चीन के बीजिंग में स्थित है और दूसरा हांगकांग में स्थित है.

चाइना के साथ-साथ Lenovo का मुख्यालय और भी कई देशों में स्थित है जहां की काफी मात्रा में कंप्यूटर लैपटॉप मोबाइल के साथ-साथ और भी कई इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस बनाए जाते हैं.

लेनोवो कंपनी में स्मार्टफोन बनाने का कार्य 2012 में हुआ था वर्तमान समय में कई कंपनियों के स्मार्टफोन कम दामों में अच्छे फीचर्स के साथ मिल रहे हैं

जिससे लोग लेनोवो कंपनी की स्मार्ट फोन उतना नहीं खरीदना चाहते हैं स्मार्टफोन इंडस्ट्री में लेनोवो कंपनी का ज्यादा स्थान नहीं है लेकिन कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए लेनेवो कंपनी को ज्यादा जाना जाता है

क्योंकि Lenovo कंपनी कि जो भी कंप्यूटर या लैपटॉप होता है वह वैल्यू फॉर मनी होता है ग्राहक के लिए खरीदने में कोई परेशानी नहीं होता है अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ कम कीमत में कंप्यूटर और लैपटॉप आसानी से मिल जाते हैं

इसीलिए जब भी कोई लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदना चाहता है तो सबसे पहला चॉइस लेनोवो कंपनी का लैपटॉप या कंप्यूटर ही होता है लेनोवो कंपनी एक चाइनीस कंपनी है

आज कल हर काम ऑनलाईन होने की वजह से मार्केट में कंप्‍यूटर और लैपटॉप का मांग भी ज्‍यादा बढ गया हैं कंप्‍यूटर और लैपटॉप बनाने वाली कई कंपनी दुनिया में हैं लेकिन Lenovo कंपनी को ज्‍यादा लोग जानते हैं.

लेनोवो कंपनी  की स्थापना कब हुई

कंप्यूटर और लैपटॉप बनाने के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध Lenovo कंपनी है जिसका स्थापना 1 नवंबर 1984 में किया गया था जब लेनोवो कंपनी का स्थापना किया गया था उसका नाम Legend रखा गया था.

लेकिन बाद में इस कंपनी का नाम Lenovo रखा गया 1988 में लेनोवो कंपनी का हेड क्वार्टर हांगकांग में खोला गया. और चाइना के पत्रिका युद्ध न्यूज़ में विज्ञापन के द्वारा कंपनी में भर्ती करने के लिए युवाओं को बुलाया गया.

इस विज्ञापन को देखकर बहुत ही युवा आये और इस कंपनी में भर्ती भी किए गए 1990 में सबसे पहली बार लेनोवो कंपनी ने अपने स्वयं के ब्रांड का नाम उपयोग करके कंप्यूटर बनाना शुरू किया

इसे मार्केट में बेचना आरंभ किया गया जिसके बाद बहुत लोग लेनोवो कंपनी का कंप्यूटर पसंद करने लगे और धीरे-धीरे इस कंपनी का कंप्यूटर लोगों में लोकप्रिय होने लगा.

1905 में Lenovo कंपनी ने कंप्यूटर का निर्माण करने वाली एक बहुत ही प्रसिद्ध कंपनी आईबीएम को खरीद कर अपने कंपनी में मिला लिया और उसके बाद इस कंपनी का कंप्यूटर और भी ज्यादा बिकने लगा 2012 में लेनोवो कंपनी ने मोबाइल बनाने का काम शुरू किया और एक से बढ़कर एक Smartphone बनाकर बेचने लगी.

जिस तरह Lenovo कंपनी का Computer लोगों में लोकप्रिय हुआ उसी तरह इस कंपनी का जब स्मार्टफोन लांच हुआ तो लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करने लगे

सबसे खास बात यह थी कि लेनोवो कंपनी के जो भी स्मार्टफोन मिलते थे वह कम दामों में और अच्छे फीचर्स के साथ ग्राहकों के पसंद के अनुसार मिलने लगे.

लेनोवो कंपनी का स्थापना किसने किया

लेनोवो का स्थापना 1 नवंबर 1984 में चाइना के Liu Chuanzhi ने किया था उन्होंने जब इस कंपनी का शुरुआत किया उस समय 10 बहुत ही जानकार और कुशल इंजीनियरों का सहयोग लिया और उसके बाद ही अपने कंपनी का शुरुआत किया.

जिसमें कि कंप्यूटर बनाने का सबसे पहले काम शुरू किया गया. 2005 में Lenovo कंपनी ने IBM कंपनी का पर्सनल कंप्यूटर का बिजनेस खरीद कर अपना बिजनेस और भी ज्यादा बढ़ा लिया

2014 में बहुत ही जानी-मानी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी मोटोरोला को Lenovo कंपनी ने खरीद लिया.आज भले ही कई कंपनी के स्मार्टफोन कंप्यूटर और लैपटॉप आ रहे हैं लेकिन लेनोवो कंपनी पर आज भी लोगों का इतना ही विश्वास है.

लेनोवो कंपनी का मालिक कौन है

लेनोवो कंप्यूटर का निर्माण करने वाली विश्व की सबसे बड़ी तीसरी कंपनी है जब इस कंपनी का शुरुआत हुआ उस समय इसका नाम लीजेंड रखा गया था लेकिन बाद में इसे बदल कर लेनोवो रखा गया लेनोवो कंपनी का व्यवसाय विश्व भर में कई देशों में फैला हुआ है.

लेनोवो कंपनी के सीईओ Yang Yuanqing  है इस कंपनी का मुख्यालय चीन में दो जगह है इसके साथ ही एक मुख्यालय अमेरिका में भी स्थित है लेनोवो कंपनी का मालिक Liu Chuanzhi है जिन्होंने इस कंपनी का स्थापना किया था. लेनोवो का मुख्यालय जो अमेरिका में स्थित है

Lenovo kis desh ki company hai 2

वह एक परिचालन मुख्यालय है जिसका मतलब हैं कि विश्व में जितने भी जगह लेनोवो का प्रोडक्ट बनाया जाता है उसका देखरेख परिचालन मुख्यालय से ही होता है

क्योंकि लेनोवो कंपनी का प्रोडक्ट कई देशों में बनाकर सप्लाई किया जाता है लगभग 180 देशों में लेनोवो कंपनी का सामान सेल होता है और 60 देशों में इस कंपनी का परिचालन मुख्यालय है.

Lenovo कंपनी में कौन कौन से प्रोडक्ट बनाए जाते हैं

इस कंपनी में लैपटॉप कंप्यूटर और स्मार्टफोन ज्यादातर बनाए जाते हैं लेकिन सबसे ज्यादा कंप्यूटर के लिए Lenovo कंपनी जानी जाती है इसके साथ ही कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट लेनोवो कंपनी में बना करके कई देशों में सप्लाई किया जाता है.

Lenovo company products
DesktopLaptop
TabletSmartphone
ComputerPrinter
Storage deviceScanner
TVWorkstation
NetbooksPeripherals

इस तरह लेनोवो कंपनी में कई सारे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं और 180 देशों में इसका सप्लाई भी होता है.

सारांश

Lenovo चीन की एक जानी मानी बहुत ही बड़ी मल्टीनेशनल  कंप्यूटर निर्माता कंपनी है जिसका मुख्यालय चीन में दो जगह है और अमेरिका में एक परिचालन मुख्यालय है

Lenovo kis desh ki company hai इस कंपनी में कई तरह के अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं. इस लेख में लेनोवो कहां की कंपनी है लेनोवो का मालिक कौन है

इसका स्थापना कब हुआ लेनोवो कंपनी में कौन कौन से प्रोडक्ट तैयार किया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है फिर भी अगर लेनोवो किस देश की कंपनी है

Lenovo से संबंधित कोई सवाल मन में है तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें और इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों और अन्य सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें.

Leave a Comment