LG kaha ki company hai एलजी का फुल फॉर्म क्या होता हैं इसका मालिक कौन हैं. एलजी का प्रोडक्ट लगभग हर घर में उपयोग किया जाता होगा.क्योंकि यह एक बहुत ही पुराना कंपनी हैं. दुनिया में कई ऐसी कंपनी हैं जो कि इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाती हैं और उसका मांग भी कई देशों में बहुत ज्यादा होता हैं.
कई नई कंपनियां हैं और कई ऐसी पुरानी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट तैयार करने वाली कंपनी हैं, जिसको आज भी लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली कई कंपनियां हैं जैसे कि सैमसंग, फिलिप्स, सोनी, वर्लपूल, नोकिया,बाजाज,शायोमी एमआई आदि.
यह कंपनी घरेलू उपकरण से लेकर मोबाइल टीवी आदि निर्माण करती हैं उसके गुणवत्ता पर लोगों का विश्वास भी रहता हैं आइए इस लेख में इसका स्थापना कब हुई इसका संस्थापक कौन हैं एलजी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं.
LG Kaha Ki Company Hai
वर्तमान समय में बाजारों में अलग-अलग कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट मिलते हैं लेकिन हम वही खरीदते हैं जो कि हमें पसंद हैं और उस पर हमारा विश्वास हैं.
एलजी दक्षिण कोरिया की एक कंपनी हैं जिसमें की घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट तैयार किया जाता हैं. यह एक बहुत ही पुरानी और बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं. लोगों का इस कंपनी के हर प्रोडक्ट पर बहुत ही ज्यादा विश्वास रहता हैं.

एलजी क्या हैं
LG इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट जैसे कि कई तरह के छोटे-बड़े घरेलू उपकरण टीवी, फ्रिज, पंखा, मिक्सी, आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली एक बहुत ही पुरानी कंपनी हैं. यह बहुत ही पॉपुलर और मल्टीनेशनल कंपनी हैं.
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स एलजी कारपोरेशन की एक सहायक कंपनी हैं. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट तैयार करती हैं और इस कंपनी का प्रोडक्ट दक्षिण कोरिया से लेकर विश्व में कई देशों में बेचा जाता हैं.
LG का फुल फॉर्म
इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाने के के क्षेत्र में एलजी एक बहुत ही प्रसिद्ध और दूसरी सबसे बड़ी टेलीविजन बनाने वाली कंपनी हैं. एलजी का मोबाइल फोन भी आता हैं जो कि यह दुनिया के सबसे बड़ी तीसरी मोबाइल निर्माता कंपनी हैं. एलजी का फुल फॉर्म लकी गोल्ड स्टार होता हैं.
- L:-lucky
- G:-Gold Star
एलजी कंपनी में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाने के साथ-साथ और भी कई क्षेत्रों में काम होता हैं जैसे कि दूरसंचार और रसायन.
एलजी कंपनी की स्थापना कब हुई
LG की स्थापना 5 जनवरी 1947 में हुई थी. जब इस कंपनी ने शुरुआत किया तो उस समय लकी नाम से केमिकल कंपनी के रूप में इसका शुरुआत हुआ था.
शुरू में इस कंपनी में साबुन डिटर्जेंट, क्रीम, टूथपेस्ट जैसे रोज यूज होने वाले समान बनाए जाते थे. लेकिन 1958 में यह कंपनी एक गोल्डस्टार नाम की कंपनी थी जिसमे की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाए जाते थे.
जिसका नाम एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स हैं. इसमें विलय होकर लकी कंपनी और गोल्ड स्टार कंपनी मिलकर लकी गोल्ड स्टार यानी कि एलजी कारपोरेशन बन गया और उसमे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाए जाने लगे.
एलजी का पूरा नाम तो गोल्डन स्टार कहा जाता हैं लेकिन इसके Logo पर जो एलजी लिखा रहता हैं उसका मतलब life’s good कहा जाता हैं.
LG कंपनी का मालिक कौन हैं
LG कंपनी का मालिक कू इन होवी थे. 1958 में लकी Chemical Industrial और गोल्डस्टार LG electronics दोनो कंपनी मिलकर Goldstar यानी की LG corporation कंपनी हो गये.
लेकिन वर्तमान में इस कंपनी के चेयरमैन और सीईओ क्वांग मो कू हैं. एलजी कंपनी के वाइस चेयरमैन Jo Seong Jin हैं. एलजी कंपनी का मुख्यालय दक्षिण कोरिया के सियोल में स्थित हैं.
LG कंपनी के सहायक कंपनियां कौन-कौन हैं
LG कॉरपोरेशन कई क्षेत्रों में काम करती हैं और यह सारे काम इसके कई सहायक कंपनियां हैं उसमें होते हैं. एलजी ने सहायक कंपनियां 1995 में खरीदकर इसमें काम शुरू किया था.
- एलजी हाउसहोल्ड और हेल्थकेयर
- LG display
- LG Chem
- Zenith electronics
- LG uplus
- LG solar energy
इस कंपनी कई क्षेत्रों में कई तरह के उत्पाद होते हैं इसमें होम अप्लायंस से लेकर के मोबाइल और कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट तैयार होते हैं. एलजी के कई उत्पादक क्षेत्र हैं जैसे कि
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
- Telecommunication
- Chemicals
- Power generation
- Engineering
शुरू में यह कंपनी एक डिटर्जेंट टूथपेस्ट और केमिकल बनाने वाली कंपनी के रूप में लोगों के बीच प्रसिद्ध था. लेकिन बाद में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट तैयार करने वाली कंपनी के साथ मिलकर एलजी कारपोरेशन बन गया
इसमें कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट तैयार होने लगे और यह कंपनी आज के युग में विश्व में बहुत ही ज्यादा प्रचलित कंपनी हो गई हैं. एलजी कॉरपोरेशन की 128 कंपनी विश्व में हैं.
एलजी कंपनी में कौन कौन से प्रोडक्ट तैयार होते हैं
यह कंपनी एक बहुत ही बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं जोकि कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाते हैं और कई देशों में इसका सेल भी करती हैं. एलजी कंपनी में तैयार होने वाले प्रोडक्ट हैं जैसे कि
- Mobile
- मॉनिटर
- TV
- Fridge
- Washing machine
- Cooler
- Mixi
- Air conditioner
- Laptop
- LED display
- LCD display
- CD and DVD drive
- वैक्युम क्लीनर
- Flash memory
- Plasma display
- ऑडियो वीडियो प्लेयर
इस तरह यह कंपनी कई तरह के प्रोडक्ट तैयार करती हैं जो कि आज के समय में दुनिया में बहुत ही प्रसिद्ध हैं इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट और मोबाइल बनाने वाली कंपनी के रूप में.
सारांश
LG kaha ki company hai एलजी कंपनी दक्षिण कोरियाई की एक बहुत ही बडी मल्टीनेशनल और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट तैयार करने वाली एक बहुत ही पुरानी कंपनी हैं. इस कंपनी के प्रोडक्ट कई देशों में भी सेल किए जाते हैं.
इस लेख में इस कंपनी का मालिक कौन हैं और इससे जुड़े और भी कई जानकारी दी गई हैं.अगर आप लोगों के मन में एलजी कहां की कंपनी हैं से जुड़े कोई सवाल हैं.
तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें.इस लेख में एलजी कहां की कंपनी हैं के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं. हम आशा करते हैं एलजी कहां की कंपनी हैं जरूर पसंद आया होगा. कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्त मित्रों को शेयर जरूर करें.

प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।