एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता हैं LLB ka full form kya hai in hindi एलएलबी क्या हैं यह कितने दिनों का कोर्स होता हैं कब किया जाता हैं के बारे में पूरी जानकारी इस लेख में हम लोग जानने वाले हैं.अगर आप लोगों को LLB कोर्स करना हैं तो इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी रखना भी जरूरी हैं.
वर्तमान समय में जनसंख्या इतना बढ़ता जा रहा है बेरोजगारी का भी परेशानी हो रहा है। कोई भी छात्र मैट्रिक तक बिना किसी टेंशन का पढ़ाई करता है। लेकिन जब वह मैट्रिक कर लेता है तो उसके बाद भविष्य के बारे में सोचना जरूरी हो जाता है। तब उसे अपना भविष्य सुनहरा बनाने के लिए कोई सब्जेक्ट चुनना पड़ता है कोई डिग्री के बारे में सोचना पड़ता है जो कि आगे चलकर उसके लिए लाभदायक हो।
उस व्यक्ति के लिए 12वीं पास करने के बाद अपने कैरियर को अच्छा बनाने के लिए LLB का ऑप्शन अच्छा होगा एलएलबी भारत में बहुत ही प्रसिद्ध और लोकप्रिय कानून की डिग्री है तो आइए इस लेख में LLB का फुल फॉर्म क्या है और एलएलबी क्या है और उसको कैसे किया जाता है के बारे में विस्तार से जानते हैं.
LLB Ka Full Form
एलएलबी एक कोर्स हैं जिसको करने के बाद वकील का उपाधि मिलता हैं. इस कोर्स को करने के बाद कई नौकरियों का द्वार खुल जाता हैं. अच्छी नौकरी करके आगे का भविष्य सुनहरा बनाने का मौका मिलता हैं. एलएलबी एक एजुकेशनल डिग्री हैं.
यह कानून के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा और बेहतर कोर्स हैं. जिसको करके एक अच्छा वकील बन कर पैसा कमा सकते हैं. LLB का बहुत फुल फॉर्म हैं लेकिन सबसे जो प्रचलित LLB का फुल फॉर्म हैं बैचलर आफ लॉ होता हैं.Bachelor of law को शॉर्टकट में BL भी कहा जाता हैं जिसे कानून का स्नातक कहा जाता हैं.
- L-Law – लॉ – कानून
- L-Lagislative – लेजिसलेटिव – विधि
- B- Bachlor – बैचलर – स्नातक

भारत में LLB का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ लेजिसलेटिव लॉ ज्यादातर माना जाता हैं. एलएलबी का जो सटीक और सही एलएलबी का फुल फॉर्म होता हैं वह Legum Baccalaureus होता हैं.
यह पढ़ाई करने के बाद कोई भी आदमी वकील बन सकता हैं कोर्ट में किसी भी तरह का मुकदमा लड़ सकता हैं इस डिग्री को अंडर ग्रैजुएट डिग्री भी कहा जाता हैं.
LLB kya hai
LLB एक डिग्री हैं. यह एक एजुकेशनल कोर्स हैं. इसको ग्रेजुएशन के बाद किया जाता हैं यह एक बहुत ही प्रचलित और लोकप्रिय कोर्स हैं. यह कोर्स करने के बाद वकील बन कर किसी भी तरह का मुकदमा कोर्ट में लड़ा जा सकता हैं.
यह कोर्स कानून के फील्ड में फर्स्ट प्रोफेशनल डिग्री माना जाता हैं. इस कोर्स में कानून और विधि से जुड़े पढ़ाई होते हैं. इस पढ़ाई में छात्र को स्थानीय अंतरराष्ट्रीय कानून के वसूल उसके अर्थ के बारे में पूरी जानकारी दी जाती हैं.
एलएलबी का शुरुआत कब हुआ था
LLB एक कानून की डिग्री हैं. जिसमें कानून से ही संबंधित शिक्षा लिया जाता हैं. इसमें हर कानून के पहलू को बताया और समझाया जाता हैं. सबसे पहले एलएलबी की शुरुआत पेरिस विश्वविद्यालय से हुआ था.
इसके बाद यह जापान में भी प्रचलित हो गया. शुरू शुरू में यह कोर्स जो स्टूडेंट आर्स से ग्रेजुएशन करते थे वही कर पाते थे. लेकिन इसकी लोकप्रियता बढ़ने के बाद इस कोर्स को कोई भी जिसको इसमें रूचि हो ट्वेल्थ पास करके या ग्रेजुएशन पास करके यह कोर्स कर सकता हैं.
इस कोर्स का सबसे पहले भारत में पढ़ाई बेंगलुरु में शुरू किया गया. बेंगलुरु में 1987 में एक एलएलबी के यूनिवर्सिटी का स्थापना हुआ. इस यूनिवर्सिटी का नाम नेशनल लॉ स्कूल आफ इंडिया यूनिवर्सिटी हैं.
जिसे शॉर्टकट मे NLSIU कहा जाता हैं. इसके बाद कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी का स्थापना हुआ हैं. जिसमें कि लॉ की पढ़ाई होती हैं. समान समय में भारत में बहुत ऐसे कॉलेज हैं जिसमें लॉ की पढ़ाई आसानी से एंट्रेंस एग्जाम देकर एडमिशन लेकर के कर सकते हैं.
LLB full form in hindi
एलएलबी को इंग्लिश में Bachlor of lagislative law कहा जाता हैं और हिंदी में विधि स्नातक या विधायी कानून का स्नातक कहा जाता हैं. एलएलबी का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ लेजिसलेटिव लॉ या Bachelor of Liberal Law होता हैं
जिसका हिन्दी में अर्थ कानून का स्नातक कहा जाता हैं और इसे लैटिन भाषा में legum Baccalaureus कहा जाता हैं.इस डिग्री में कोर्ट में कैसे मुकदमा लड़ा जाता हैं
के बारे में पूरी जानकारी दी जाती हैं क्योंकि आगे चलकर अगर छात्र चाहें तो वकालत में अपना कैरियर बना सकता हैं जो कि किसी भी अपराध के खिलाफ लडने में मददगार होते हैं.
कोई भी व्यक्ति वकालत में अपना करियर बनाना चाहता है कानून व्यवस्था संबंधित शिक्षा प्राप्त करना चाहता है तो उसके लिए एलएलबी कोर्स का शुरुआती स्टेज होता है LLB लॉ का एक प्रोफेशनल डिग्री होता है
यह लॉ क्षेत्र में अंडर ग्रेजुएट डिग्री माना जाता है इसको हिंदी में कानून का स्नातक कहा जाता है. वर्तमान समय में बेरोजगारी बहुत ही ज्यादा बढ़ने की वजह से किसी भी व्यक्ति को किसी ऐसे जॉब करने का जरूरत है.
जो कि आगे चलकर उसका फ्यूचर सेफ रहे उस व्यक्ति के लिए एलएलबी का कोर्स अच्छा रहता है इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद छात्र किसी भी अच्छे कोर्ट में वकील के तौर पर अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकता है.
क्योंकि उसके पास अच्छी काबिलियत और समझदारी उपलब्ध रहती हैं यह कोर्स करने से पहले एंट्रेंस एग्जाम किसी विश्वविद्यालय से देना पड़ता है एग्जाम में पास हो जाते हैं तो इसमें एडमिशन ले सकते हैं.
एलएलबी में एडमिशन के लिए योग्यता
इसमें एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले 10th पास होनी चाहिए उसके बाद इंटर यानी कि ट्वेल्थ पास करने के बाद इस कोर्स को शुरू किया जा सकता हैं.
इसमें एडमिशन के लिए ट्वेल्थ में 50 परसेंट मार्क्स होनी चाहिए. एलएलबी के कई कोर्स होते हैं जिसको करके अपना कैरियर सही बना सकते हैं. जैसे कि
- Banking law
- Corporate law
- Criminal law
- Family law
- Tax law
- Cyber law
इसमें से किसी भी कोर्स को करके उस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं जो आपके रूचि के अनुसार हो. उसी सेक्टर में आप जा सकते हैं.
एलएलबी कितने दिनों का कोर्स होता हैं
LLB कोर्स 3 साल का होता हैं और दूसरा 5 साल का कोर्स होता हैं. जो 3 साल का कोर्स करते हैं वह ग्रेजुएशन करने के बाद इस में एडमिशन ले सकते हैं. और जो 5 साल का कोर्स करते हैं
वह ट्वेल्थ पास करने के बाद ही इस में एडमिशन ले सकते हैं. इसमें ट्वेल्थ में 50 परसेंट का मार्क्स होनी चाहिए.अगर ग्रेजुएशन के बाद करना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन में भी 50 परसेंट का या उससे भी ज्यादा मार्क्स होनी चाहिए .
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए पहले एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ता हैं उसके बाद ही इस में एडमिशन होता हैं जो एंट्रेंस एग्जाम होता हैं उसको Clat,Last, Ailet कहा जाता हैं.
LLB करने के बाद जॉब अपर्चुनिटी
वकालत करने के बाद वकील बना जा सकता हैं. सबसे ज्यादा चांस इसी का होता हैं वकील बन कर के कोर्ट में किसी भी तरह का मुकदमा लेकर वकालत किया जा सकता हैं. यह कोर्स करने के बाद लीगल एडवाइजर भी बन सकते हैं.
इसके बाद जज बनने का भी ज्यादा प्रिपरेशन शुरू हो जाता हैं और इसका चांस ज्यादा रहता हैं. यह करने के बाद पीएचडी भी करके किसी भी कॉलेज में लेक्चरर की नौकरी बहुत ही आसानी से पा सकते हैं.
इस तरह की नौकरी करके अपना भविष्य बहुत सुनहरा और अच्छे से व्यतीत कर सकते हैं. अगर आप चाहे तो किसी अच्छे या बड़े Lawer के साथ या सीए के साथ रहकर उसके साथ काम करके अपना नॉलेज और एक्सपीरियंस अच्छा बना सकते हैं और इससे आगे चलकर खुद एक अच्छा वकील बन के अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
एलएलबी से लाभ
वर्तमान समय में जमाना डिजिटल होने की वजह से कंप्यूटर लैपटॉप मोबाइल पर इंटरनेट के माध्यम से कोई भी जानकारी प्राप्त कर लेता है सब्जेक्ट का किसी भी क्लास का सिलेबस चाहिए
तो भी आसानी से मिल जाता है लेकिन कानूनी कार्यवाही से संबंधित कोर्ट अदालत से संबंधित कोई कानून और दस्तावेज का काम होता है तो उसके लिए किसी वकील का जरूरत होता है
किसी भी कानूनी कार्य को करने के लिए लीगल काम को करने के लिए वकील का जरूरत होता है तो कोई भी व्यक्ति अगर वकालत का पढ़ाई करता है
तो उसके बाद वह किसी भी कोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर के एक अच्छा वकील बनकर के कई लोगों का केस सॉल्व कर सकता है एलएलबी की डिग्री प्राप्त करने के बाद कोई भी छात्र सिर्फ वकील ही नहीं बन सकता है
बल्कि इसके बाद कई सारे नौकरियों का दरवाजा उस व्यक्ति के लिए खुल जाता है कई विकल्प मिल जाते हैं जिसके माध्यम से वह व्यक्ति अपना फ्यूचर सुनहरा बना सकता है अगर कोई एलएलबी का डिग्री प्राप्त करता है
और वकील बनता है तो उसे समाज में भी एक सम्मानित व्यक्ति के रूप में देखा जाता है लोग उसका इज्जत करते हैं उस व्यक्ति का इनकम भी अच्छा हो जाता है जिससे उस व्यक्ति का विकास होता है.
इस कोर्स को करने के बाद किसी भी अच्छे लॉयर के साथ साथ प्रैक्टिस कर सकते हैं या किसी सीए के साथ भी काम करके अपना एक्सपीरियंस बढ़ा सकते हैं और उससे अच्छी कमाई भी हो सकती है.
- एमए का फुल फॉर्म क्या होता हैं
- बीपीएससी का फुल फॉर्म क्या होता हैं
- एमबीए का फुल फॉर्म क्या होता हैं
- एमबीए का फुल फॉर्म क्या होता हैं
सारांश
LLB ka full form एलएलबी ग्रेजुएशन में बीए बीएससी या बीकॉम किए हुए कोई भी लोग कर सकते हैं. यह कोर्स करने के बाद जॉब आसानी से मिल सकता हैं. इस लेख में एलएलबी से जुड़े सभी जानकारी दी गई हैं .
जैसे कि LLB ka Full Form क्या होता हैं. LLB में एडमिशन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए यह कोर्स कितने दिनों में किया जा सकता हैं इस कोर्स को करने के बाद कौन-कौन नौकरी किया जा सकता हैं.
इससे जुडे अगर कोई सवाल आपके मन में हैं तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें. एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता हैं के बारे में दी गई जानकारी को अपने दोस्त मित्रों रिश्तेदारों को शेयर जरूर करें
और भी जानकारियां जैसे की बायोग्राफी फुल फॉर्म अविष्कार के बारे में जानने के लिए इस वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।