एमबीए का फुल फॉर्म क्या होता हैं MBA Ka Full Form? एमबीए क्या हैं यह कोर्स कब किया जाता हैं इससे जुड़े हर जानकारी इस लेख में जानेंगे. वर्तमान समय में यह एक बहुत ही फेमस कोर्स हो गया हैं. लगभग हर स्टूडेंट एमबीए करना चाहते हैं क्योंकि इस कोर्स में बिजनेस व्यापार के बारे में सिखाया जाता हैं।
जब भी किसी छात्र को ग्रेजुएशन करने के बाद बिजनेस व्यापार से जुड़े कोई कोर्स करना होता है तो उसके लिए एमबीए बहुत ही अच्छा कोर्स होता है। एमबीए एक पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री है। जिसमें बिजनेस व्यापार से जुड़े जरूरी स्किल्स और बिजनेस को मैनेज करना है बढ़ाना आदि के बारे में सिखाया जाता है।
अगर कोई बिजनेस व्यापार करना चाहता है बिजनेस का विकास करना चाहता है उसमें मार्केटिंग सेल्स मैनेजमेंट आदि के बारे में जानकारी हासिल करना चाहता है तो उसके लिए यह डिग्री बिल्कुल ही सटीक और बेहतर रहेगा.
MBA Ka Full Form
कई ऐसे फैमिली होते हैं जो कि छोटे या बड़े बिजनेस व्यापार करते हैं तो अपने बच्चों को बिजनेस करने के तरीके बताना चाहते हैं। बिजनेस व्यापार का विकास करने के लिए उसको हैंडल करने के लिए किसी अच्छे कोर्स को कराना चाहते हैं।
उनके लिए MBA एक बेहतर डिग्री होता है। जिसमें मार्केटिंग, मैनेजमेंट, सेल्स, एम्पलाई मैनेजमेंट, बिजनेस को कैसे मैनेज करना सिखाया जाता है. बिजनेस व्यापार से जुड़े जो भी स्किल्स होते हैं उसके बारे में जानकारी पूरी तरह से दिया जाता है

व्यापार चाहे छोटा हो या बड़ा हो उसको चलाने के लिए उसमें विकास करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास उसका प्रचार प्रसार करने के लिए उसके बारे में जानकारी रखने की जरूरत होती है.
उसमें बहुत सारे ऐसे स्किल्स होते हैं कि जिसके बारे में सीखना पड़ता है तो इसमें इसके बारे में पूरी पढ़ाई होती है. MBA एक कोर्स हैं जो कि ग्रेजुएशन करने के बाद किया जाता हैं जो भी छात्र यह कोर्स करते हैं तो उसे कई प्राइवेट कंपनियों में बहुत ही अच्छे सैलरी पर नौकरी मिल जाता हैं.
- M:-master
- B:-business
- A:-administration
यह कोर्स करने के बाद जॉब के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं. एमबीए का फुल फॉर्म मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता हैं.बिजनेस के लिए एक बहुत ही पॉपुलर कोर्स एमबीए है.
MBA kya hai
यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री हैं जिसे ग्रेजुएशन करने के बाद कोई भी स्टूडेंट अगर उस में रुचि हैं तो कर सकता हैं. MBA बिजनेस मैनेजमेंट करने वालों के लिए या इस में कैरियर बनाने वालों के लिए बहुत ही अच्छा डिग्री हैं.
वर्तमान समय में कई कंपनियों में एमबीए किए हुए एंप्लॉय की बहुत मांग हैं. एमबीए 2 साल का कोर्स होता हैं. वर्तमान समय में एमबीए बहुत ही फेमस कोर्स हो गया हैं
जिसे लगभग हर छात्र ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद करना चाहते हैं क्योंकि बहुत लोग यह कोर्स करके कई मल्टीनेशनल कंपनियों में अच्छी सैलरी पर जॉब करके अपना कैरियर सेटल कर लिए हैं.
अपने देश के साथ सारी विदेशी कंपनियों में भी अगर कोई कार्य करना चाहता है तो यह डिग्री प्राप्त करने के बाद कर सकते है हर कंपनी को एक अच्छे बिजनेस मैनेजर या कारपोरेट मैनेजर की जरूरत होती है.
ताकि उस कंपनी का बिजनेस बढ़ा सके बिजनेस मैनेज कर सके उसमें ग्रुप को हैंडल कर सके तो हर कंपनी को प्रोफेशनल एंपलाई की जरूरत होती है
किसी भी कंपनी को आगे बढ़ाने में किसी मैनेजमेंट एक्सपर्ट की काफी अहम भूमिका रहती है. भारत के साथ-साथ विदेश में यह डिग्री बहुत लोकप्रिय है एमबीए करने के बाद कई अच्छी अच्छी नौकरियों का दरवाजा खुल जाता है
कई अच्छे सैलरी पैकेज में नौकरी मिलने लगता है जो व्यक्ति पोस्ट ग्रेजुएशन कर लेता है उसका सम्मान भी समाज में हर कोई करता है. इस कोर्स को करने के बाद कोई भी आदमी अगर चाहे तो अपना खुद का बिजनेस भी अच्छे से कर सकता हैं.
एमबीए की शुरुआत कब हुई
इस पढ़ाई की शुरुआत 19वीं सदी में सबसे पहले हुई थी. यह पढ़ाई सबसे पहले अमेरिका से शुरू हुआ था. क्योंकि जब बिजनेस या औद्योगिकरण का बहुत ही विस्तारीकरण होने लगा था.
तो उसमें बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई बहुत जरूरी हो गया था. इसी वजह से MBA कोर्स का शुरुआत हुआ सबसे पहला जो स्कूल खुला जिसमें एमबीए की पढ़ाई शुरू हुई.
उस स्कूल का नाम the warthon school था. सबसे पहला स्कूल तो अमेरिका में खुला था लेकिन वर्तमान समय में भारत में भी कई अच्छे-अच्छे कॉलेजों में एमबीए की पढ़ाई होने लगी हैं.कई नए नए एमबीए कॅालेज भी बन रहे हैं.
MBA full form in hindi
नाम से ही पता चलता हैं की बिजनेस से जुड़े पढ़ाई इसमें होता हैं एमबीए का फुल फॉर्म हिंदी में व्यवसाय प्रबंध में स्नातकोत्तर होता हैं. मतलब यह हैं कि यह पढ़ाई जिस सब्जेक्ट से किया जाता हैं.
- M:-master:- स्नातकोत्तर
- B:-business:- व्यवसाय
- A:-administration:- प्रबंध
उससे संबंधित व्यवसाय अगर वह करना चाहे तो उसमें वह मास्टर साबित हो सकता हैं. इस व्यवसाय को वह अच्छे से कर सकता हैं.
जब कोई छात्र यह डिग्री प्राप्त कर लेता है तो उसे एक अच्छी नौकरी मिल जाती है साथ ही अच्छा पैकेज भी मिलता है बिजनेस की हर बारीकियों को अच्छे से समझने का जानने को एमबीए में मिलता है
जो छात्र बिजनेस व्यापार से जुड़े फैमिली से नहीं है वह भी अगर यह डिग्री कर लेते हैं तो अपना किसी व्यापार या बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और वह बहुत हद तक सक्सेसफुल भी हो सकते हैं
अगर कोई मार्केटिंग मैनेजर सेल्स मैनेजर की नौकरी करना चाहता है किसी कंपनी में इस तरह का प्रोफाइल का नौकरी है तो भी आसानी से मिल सकता है आजकल कई मल्टीनेशनल कंपनियों में एमबीए डिग्री प्राप्त किए हुए लोगों की मांग है.
योग्यता
MBA करने के लिए सबसे जरूरी हैं कि ग्रेजुएशन होना चाहिए चाहे वह बीए, बीकॉम, बीएसई कुछ भी किया हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं. लेकिन ग्रेजुएशन का डिग्री उसके पास होना चाहिए
तभी इसमें एडमिशन मिल सकता हैं इसमें एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले जिस भी कॉलेज में आपको एडमिशन लेना हैं उसमें एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता हैं.
जब एंट्रेंस एग्जाम में पास हो जाएंगे उसके बाद ही इसमें एडमिशन हो सकता हैं. इस में एडमिशन लेने के लिए ग्रेजुएशन में 50 परसेंट मार्क्स होना सबसे जरूरी हैं.
गवर्नमेंट कॉलेज से एमबीए करने पर कुछ पैसा कम लगता हैं लेकिन प्राइवेट कॉलेज से करने से ज्यादा पैसा लगता हैं.इसमें जो एंट्रेंस एग्जाम दिया जाता हैं उसको Cat, MAT आदि नामों से जाना जाता हैं.
एमबीए 2 साल का कोर्स होता हैं इस कोर्स को करने के बाद कोई भी छात्र किसी मल्टीनेशनल कंपनी में बढ़िया सैलरी पर नौकरी कर सकता हैं क्योंकि वर्तमान समय में बहुत कंपनियों में एमबीए की मांग बहुत ज्यादा हैं
और कई बार तो ऐसा होता हैं कि एमबीए करते हुए कॉलेज से ही कई कंपनियों के लिए छात्रो का चयन हो जाता हैं.
एमबीए करने के लिए कौन-कौन सा ऑप्शन होता हैं
यह करने के लिए अपने रूचि के अनुसार कई ऑप्शन मिलते हैं जिसका जिस में रुचि हैं. उसी से MBA कर सकता हैं और आगे चलकर उसी में अपना कैरियर सफल बना सकता हैं. इसके लिए कई ऑप्शन हैं जैसे कि
- Marketing,
- HR,
- International Business,
- Finance and
- Information Technology
आदि कई ऑप्शन हैं जिसमें कि छात्र आगे चलकर इसी से संबंधित किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करके अपना कैरियर बना सकता हैं. अगर चाहे तो इसी से संबंधित अपना बिजनेस भी कर सकते हैं.
एमबीए करने का फायदा
आजकल हर कोई अच्छी नौकरी करना चाहता है ताकि आगे चलकर उसका कैरियर अच्छा हो साथ ही अपने फैमिली को अच्छे तरीके से रख सके जो भी जीवन में सुख सुविधा का जरूरत हो वह आसानी से दे सके
तो उसके लिए एक अच्छे पैकेज अच्छे सैलरी के साथ मल्टीनेशनल कंपनी में एक उच्च स्तर का नौकरी चाहिए तो उसके लिए MBA एक बहुत ही अच्छा डिग्री होता है
- MBA करने के बाद ज्यादा सैलरी के साथ सम्मानित नौकरी भी मिलता है
- यह कोर्स करने के बाद उस व्यक्ति को बिजनेस के इंडस्ट्री के अच्छी जानकारी हो जाती है
- अगर चाहे तो वह अपना भी बिजनेस व्यापार शुरू करता है तो उसमें विकास अच्छे से कर सकता है कोई भी अगर अपना बिजनेस करता है तो नौकरी से ज्यादा उसमें पैसा कमा सकता है उस व्यवसाय में आगे बढ़ सकता है अपने आप पर निर्भर होकर अपना कार्य कर सकता है
- इस कोर्स का डिमांड भारत के साथ-साथ विदेश में भी बहुत ही ज्यादा है क्योंकि हर कंपनी को अपने बिजनेस को चलाने के लिए बिजनेस को बढ़ाने के लिए उसमें विकास करने के लिए एक अच्छे मैनेजमेंट टीम की जरूरत होती है जो की कंपनी का अच्छे से देख ले कर सके
- जो यह कोर्स किए रहते हैं उन्हें अच्छे से बिजनेस आइडियाज आते हैं मार्केटिंग और मैनेजमेंट की समझ होती है तो वह बिजनेस के लिए बहुत ही कारगर होता है
- जो व्यक्ति MBA कर लेते हैं वह बिजनेस के लिए अच्छी रणनीति बनाने में सक्षम होते हैं
- बिजनेस आगे बढ़ाने के लिए प्लानिंग बहुत अच्छे से कर सकते हैं बिजनेस के साथ-साथ किसी दूसरे क्षेत्र में भी अपना करियर बनाना चाहते हैं तो बहुत ही अच्छे तरीके से बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें
- SSC ka Full Form का फुल फॉर्म क्या होता हैं
- पीएचडी का फुल फॉर्म क्या होता हैं
- बीबीए का फुल फॉर्म क्या होता हैं
- एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता हैं
- एनटीए का फुल फॉर्म क्या हैं, एनटीए क्या हैं
सारांश
Mba ka full form आजकल तो एमबीए का बहुत मांग हो गया हैं क्योंकि हर कंपनी अपना अच्छा बिजनेस बनाने के लिए कंपनी में एजुकेटेड और नॉलेजेबुल एंप्लाइ रखना चाहती हैं. यह कोर्स किए हुए लोगों के लिए बेहतर जॉब मिल जाता हैं.
इसलिए अगर कोई एमबीए करना चाहे तो उसके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हैं.जिससे कि आगे चलकर कोई अच्छा नौकरी या अच्छा बिजनेस करके अपना जिंदगी सेटल कर ले.

प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।
Good