एमएमएस का फुल फॉर्म क्या होता हैं? एमएमएस क्या होता हैं MMS ka Full Form in hindi क्या होता हैं. एमएमएस कौन कौन सी डिवाइस से भेजा जा सकता हैं. अगर इन सवालों को खोजते हुए आप लोग इस पोस्ट पर आए हैं तो इस पर आप लोगों को एमएमएस के बारे में पूरी जानकारी जरूर मिलेंगी.
क्योंकि आजकल एसएमएस और एमएमएस बहुत ही लोकप्रिय शब्द हो गया हैं. वर्तमान समय में लगभग हर काम डिजिटली हो रहा हैं. हर कोई मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर से लगभग ज्यादातर अपना काम कर रहा हैं. पहले किसी का भी हाल चाल लेना होता था.
तो डाक से हम लोग पत्र लिख कर के भेजते थे. किसी का शादी करना होता था तो उसका फोटो मंगाते थे. लेकिन आजकल जमाना डिजिटल हो गया हैं. हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा हैं एमएमएस के द्वारा फोटो वीडियो और किसी भी तरह का मैसेज कुछ ही मिनटों में किसी के भी पास पहुंच जाता हैं.
MMS ka Full Form
एमएमएस के द्वारा वीडियो क्लिप, ऑडियो, फाइल फोल्डर आसानी से एक मोबाइल या कंप्यूटर से दूसरे मोबाइल कंप्यूटर पर आसानी से भेजने के लिए सुविधा प्राप्त होता है। MMS ka full form मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विस होता हैं.
- M:-Multimedia
- M:-Messaging
- S:-Service
एमएमएस एक ऐसा शब्द हैं जो कि हर कोई जो भी मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर का इस्तेमाल करता हैं वह इस शब्द का इस्तेमाल और प्रयोग जरूर करता हैं. एमएमएस एक संदेश भेजने का माध्यम है। जोकि कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल के द्वारा इंटरनेट के माध्यम से भेज सकते हैं।

वैसे तो आज के समय में कई मैसेजिंग एप उपलब्ध है, जिनके द्वारा कुछ ही मिनट में फोटो वीडियो ऑडियो आदि इंटरनेट के द्वारा सेंड कर सकते हैं। लेकिन पहले जब मैसेज भेजने केे लिए सिर्फ बटन वाला मोबाइल ही उपयोग किया जाता था।
जिस पर सिर्फ टेक्स्ट मैसेज भेज सकते थे। उस समय एमएमएस की सुविधा मोबाइल या कंप्यूटर में शुरू किया गया। लेकिन उसका स्पीड कम होता था। जैसे-जैसे इंटरनेट का प्रचार प्रसार बढ़ता गया वैसे वैसे उसका स्पीड भी बढ़ाया जाने लगा।
जिससे आसानी एमएमएस भेज सकते है। वैसे आज के समय में स्मार्टफोन सबके पास है। जिसमें मैसेज बॉक्स में भी m.m.s. भेजने का अप्शन दिया रहता है। जिसके द्वारा किसी को भी वीडियो फोटो ऑडियो शेयर कर सकते हैं।
वैसे आज के समय में इंटरनेट का 4G और 5G स्पीड मिलने लगा है। जिससे किसी को भी एमएमएस करने में परेशानी नहीं होती हैं। लेकिन पहले एक एमएमएस करने के लिए कुछ चार्ज लगता था। लेकिन आज जो इंटरनेट का दौर है उसमें बहुत ही सस्ता और आसान हो गया है।
MMS ka Full Form in hindi
एमएमएस का इंग्लिश फुल फॅर्म मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विस होता हैं और इसको हिंदी में मल्टीमीडिया संदेश सेवा कहा जाता हैं.
- M:-Multimedia:- मल्टीमीडिया
- M:-Messaging:- संदेश
- S:-Service:- सेवा
एमएमएस क्या होता हैं
MMS एक ऐसा शब्द हैं जो कि S.M.S. का ही विस्तार रूप हैं .जैसे हम लोग अपना संदेश किसी के पास पहुंचाने के लिए एसएमएस द्वारा लिख कर के भेजते हैं. उसी तरह एमएमएस के द्वारा हम लोग लिखकर तो भेजते ही हैं उसके साथ साथ किसी भी तरह का वीडियो फोटो ऑडियो ग्राफिक्स आदि किसी के मोबाइल पर कंप्यूटर पर भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं.
एस एम एस भेजने पर उसमें एक लिमिटेशन होता हैं कि इतना ही कैरेक्टर तक किसी को मैसेज भेज सकते हैं. लेकिन एमएमएस में कोई भी लिमिट नहीं होता हैं.
S.M.S. में 160 करैक्टर से ज्यादा कोई भी टेक्स्ट मैसेज नहीं भेज सकते हैं लेकिन इससे किसी भी तरह का टेक्स्ट मैसेज और उसके साथ साथ किसी भी तरह के फाइल भी किसी के पास बहुत ही आसानी से भेज सकते हैं .पहले कोई अगर किसी ऑफिस के फाइल का जरूरत भी होता था.
तो उसके लिए जाकर के लाना पड़ता था. लेकिन एमएमएस के सुविधा से किसी भी तरह का फाइल कहीं से भी थोड़े ही समय में अपने मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर पर मंगा सकते हैं या किसी को भेज सकते हैं.
एमएमएस का प्रयोग कैसे किया जाता हैं
MMS हर किसी भी मोबाइल से नहीं भेजा जा सकता हैं. यह सिर्फ और सिर्फ उसी डिवाइस से भेजा जा सकता हैं जिस डिवाइस में एमएमएस का सपोर्ट करता हैं. इसका उपयोग हम लोग मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर आदि जिसमें इंटरनेट 2G 3G 4G हो उसी से भेजा जा सकता हैं. अगर किसी भी मोबाइल में इंटरनेट 2G हैं तो उससे भी एमएमएस भेजा सकता हैं.
लेकिन उसका स्पीड थोड़ा कम रहता हैं. अगर 3G इंटरनेट हैं तो उससे और भी थोड़ा जल्दी भेजा जा सकता हैं. लेकिन अगर 4g नेटवर्क हैं तो उसका स्पीड सबसे ज्यादा तेज होता हैं. MMS सबसे ज्यादा प्रचलित फोटो भेजने के लिए ही हैं लेकिन इसका उपयोग अधिकतर लोग किसी भी तरह के वीडियो या ऑडियो भेजने के लिए भी करते हैं.
आजकल कहीं मैसेजिंग एप आ गए हैं जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, स्नैपचैट जिससे कि किसी के पास वीडियो फोटो किसी तरह का ऑडियो या फाइल भेजने के लिए प्रयोग किया जाता हैं.
पहले जब कीपैड वाला मोबाइल फोन आता था तो उस पर सिर्फ टेक्स्ट मैसेज भेजा जाता था. उसके बाद कुछ मोबाइल ऐसे भी आए जिसमें कि टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ कुछ इमोजी और सिंबल भी भेजा जा सकता था.
लेकिन आजकल कई ऐसे स्मार्टफोन आ गए हैं जिससे कि फोटो वीडियो ऑडियो जिसे की एमएमएस कहा जा सकता हैं बहुत ही आसानी से किसी के पास भेजा जा सकता हैं.
एमएमएस किस डिवाइस से भेजा जा सकता
MMS भेजने का शुरुआत 2002 के आसपास किया गया था. लेकिन यह उस समय ज्यादा प्रचलित नहीं हो पाया. 2005 में अमेरिका में एमएमएस कैपेबल फोन लॉन्च किया गया और इसके कुछ ही समय के बाद इसका शुरुआत बहुत तेजी से होने लगा और इसका उपयोग लगभग हर जगह किया जाने लगा.
आज के समय में पूरे विश्व में लगभग 276.8 बिलियन लोग एमएमएस का उपयोग करते हैं. MMS डिवाइस से भेजा जा सकता हैं जिसमें यह सपोर्ट करता हैं. यह किसी भी तरह के मोबाइल से नहीं भेजा जा सकता हैं. आइए नीचे जानते हैं कि कौन-कौन से डिवाइस से एमएमएस का उपयोग किया जा सकता हैं.
- मोबाइल फोन
- पर्सनल कंप्यूटर
- लैपटॉप
- टेबलेट
- स्मार्टफोन
- हैंडहेल्ड डिवाइस
एमएमएस का लाभ
पहले हमें किसी को भी अगर किसी भी तरह का फोटो या फाइल देन होता था तो उसके लिए हमें उस व्यक्ति के पास जाना पड़ता था. जिसमें कि समय का बर्बादी भी होता था और परेशानी भी होता था. लेकिन एमएमएस की सुविधा से कहीं भी कितना भी दूर कुछ ही समय में किसी भी तरह के वीडियो ऑडियो फोटो किसी भी तरह का फाइल ग्रैफिक्स बहुत ही आसानी से भेज सकते हैं.
पहले जो भी मोबाइल आते तो उसमें सिर्फ और सिर्फ टेक्स्ट मैसेज ही भेजा जाता था. लेकिन आज के समय में जो भी स्मार्टफोन मोबाइल आ रहे हैं.
उसमें MMS भेजने का सुविधा रहता हैं. जिससे कि बहुत ही आराम हो गया हैं. S.M.S. भेजने के लिए उसमें 160 कैरेट का टेक्स्ट मैसेज का लिमिट होता हैं. लेकिन इसमें इसका कोई भी लिमिटेशंस नहीं होता हैं. सिर्फ मोबाइल में इंटरनेट रहना चाहिए तो उससे कुछ भी भेज सकते हैं.
और साथ ही किसी भी तरह का फाइल भी अटैच कर सकते हैं. MMS की माध्यम से हम किसी भी तरह का डाटा किसी को भी सेंड कर सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं. इससे फायदा एक यह भी हैं कि अगर हम लोग किसी व्यक्ति के पास किसी भी तरह का फोटो वीडियो फाइल भेज रहे हैं.
तो उस समय अगर दूसरे व्यक्ति के मोबाइल बंद हैं या इंटरनेट नहीं हैं तो भी सारे मैसेज सेफ रहता हैं और दूसरा व्यक्ति जब भी मोबाइल खुलेगा तो उसके पास वह सारे मैसेज चला जाता हैं.
एमएमएस से हानि
वैसे तो MMS से ज्यादातर लाभ ही हैं हानि बहुत कम ही हैं. लेकिन जो भी चीज हम लोग इस्तेमाल करते हैं उसमें कुछ ना कुछ हानि जरूर होता ही हैं तो इसमें अगर हम लोग किसी बड़ी फाइल को अटैच करके भेजते हैं तो उसको सेंड होने में ज्यादा समय लगता हैं.पहले जब S.M.S. भेजना होता था तो उसके लिए कोई भी एक्स्ट्रा इंटरनेट पैक नहीं भरवाना पड़ता था.
लेकिन MMS भेजने के लिए किसी भी मोबाइल स्मार्टफोन में इंटरनेट पैक होना जरूरी हैं. तभी किसी भी तरह का डाटा या फोटो वीडियो जो भी मैसेज भेजना हैं वह जा सकता हैं. MMS भेजने से हमारे डाटा चोरी होने का बहुत ही ज्यादा संभावना होता हैं. क्योंकि इसका सिक्योरिटी सुविधा बहुत ही कम होती हैं.
- डीपी का फुल फॉर्म क्या होता हैं
- जीपीएस का फुल फॉर्म क्या होता हैं
- गूगल का फुल फॉर्म क्या होता हैं
- एसएमएस का फुल फॉर्म
सारांश
MMS ka Full Form in hindi एमएमएस के माध्यम से हम लोग कुछ ही मिनटों में कितना भी दूर कोई बैठा हो उसके पास कोई जरूरी अगर फाइल हैं या फोटो वीडियो भेजना हो बहुत ही आसानी से भेज सकते हैं. किसी भी तरह के टेक्स्ट मैसेज भेजने के लिए इसमें कोई लिमिटेशंस नहीं रहता हैं.
आप लोगों को MMS का फुल फॉम से जुड़े कोई सवाल मन में हैं तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें और अपनी दोस्त मित्रों को शेयर जरूर करें. ताकि यह जानकारी और भी लोगों के पास पहुंच सके.

प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।