एमपीएल से पैसे कैसे कमाए तरीका – MPL Se Paise Kaise Kamaye? भारत में पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है? आज के समय में ऑनलाइन रूपए कमाई करने वाला सबसे पॉपुलर गेम एमपीएल है। यह भारत का नंबर वन गेमिंग प्लेटफार्म है। जहां पर 50 से लेकर 60+ ऑनलाइन गेम खेल पाएंगे।
वैसे वर्तमान के डिजिटल युग में हर कोई ऑनलाइन पैसे इकट्ठा करना चाहते हैं। कई लोग घर बैठे ऑनलाइन तरह-तरह के खेलकूद खेलते रहते हैं। लेकिन अगर खेल हुए कर कुछ इनकम करना है। उसके लिए एमपीएल जैसे प्लेटफार्म का उपयोग करें।
यह एक भारत का प्रसिद्ध और ट्रस्टेड ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म है। जिसका स्मार्टफोन में ऐप मौजूद है। इस मोबाइल एप्लीकेशन में कई स्पोर्ट्स है। इसलिए इस गेम को भारत का प्रसिद्ध भारतीय एप्लीकेशन भी माना जा रहा है।
जिसमें अलग-अलग गेम में पार्टिसिपेट करके बहुत सारा मनी भी बना पाएंगे। लेकिन किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खेलने के हेतु एक्सपीरियंस, प्रैक्टिस और उसकी बेसिक डीटेल्स का नॉलेज रखना भी आवश्यक होता है। इस लेख में MPL Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी विस्तार से नीचे मिलेगी।
एमपीएल क्या है इससे पैसे कैसे कमााए
यह एक डिजिटल खेल खेलने वाला प्लेटफॉर्म हैं। जिसके फाउंडर साईं श्रीनिवास और शुभम मल्होत्रा हैं। इसका स्थापना 2018 में किया गया। वैसे देखा जाए तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे खेलकूद मौजूद है। लेकिन उनसे फ्री में पैसे कामना पॉसिबल नहीं है।
क्योंकि कईमें धोखाधड़ी और ठगी का शिकार भी लोग होने लगे हैं। लेकिन एमपीएल भारत का एक नंबर वन ऑनलाइन गेम खेलने वाला ऐप माना गया है। इसका फुल फॉर्म मोबाइल प्रीमीयर लीग है। इसका हेडक्वार्टर बैंगलोर में स्थित हैं। इस पर भिन्न भिन्न कंपटीशन और क्वीज होता हैं।
यहां इंटरनेट द्वारा रियल मनी कमाने का अवसर दिया जाता है। जिसमें कई स्पोर्ट्स संबंधित खेल खेलते हैं। जिनको इन सभी खेलों का पूरी जानकारी है, वह बहुत जल्द खेलते हुए एमपीएल से डॉलर में पैसे कमाएंगे।
यहां पर गेम प्ले करके रियल मनी या पेटीएम कैश जीत सकते हैं। वैसे इन दिनों इंटरनेट का दौर है, जिसका उपयोग करके मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर से लोग अधिक मात्रा में धन अर्जित करने में सफल हो रहे हैं।
एमपीएल ऐप से पैसे कैसे कमाए
जो इंटरनेट के द्वारा किसी भी ऐप से पैसे कमाने के बारे में सोचते होंगे। उनके लिए एमपीएल सबसे बेस्ट है। बच्चे भी खाली समय में घर से बाहर जाकर फिजिकली खेलने से ज्यादा घर में डिजिटली खेलना पसंद करते हैं। बच्चों के साथ-साथ बड़े लोग भी खाली समय में इंटरनेट से खेल खेलते हैं।
लेकिन उसमें सिर्फ समय बर्बाद होगा। उसमें इनकम नहीं हो पाएगा। इसलिए अगर डिजिटली खेलने का शौक है, तो उससे धन इकट्ठा करने के बारे में भी सोचिए। उनके लिए एमपीएल एक बहुत ही जानदार और शानदार डिजिटल प्लेटफॉर्म है। जहां पर 60 से भी अधिक स्पोर्ट्स खेल खेलने का मौके दिया जाता हैं। जहां पर पुरी नॉलेज रख कर मनी बनाएंगे।
लेकिन यहां पर जीतने के लिए पहले अपने स्किल को इंप्रूव करना पड़ेगा। रेगुलर प्रैक्टिस और खेल के सभी स्ट्रेटजी को डेवलप करने के बाद ही बेटर रिजल्ट प्राप्त होगा। खेल शुरू करने से पहले मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा। एमपीएल से पैसे कैसे कमाए की कई टिप्स की जानकारी हम यहां लेकर आए हैं।
1. एमपीएल ऐप डाउनलोड कैसे करें
सबसे पहले इस खेल को खेलने के हेतु मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा। एमपीएल ऐप को डाउनलोड उसके वेबसाइट पर जाकर करें। क्योंकि इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाएंगे।
इसमें जो भी बेसिक जानकारी फील करना होगा, उसको डालेंगे। जिसमें अपना बेसिक डीटेल्स जैसे ईमेल आईडी, फोन नंबर, आदि देना होगा। अब इसमें स्टेप बाय स्टेप जो भी इनफॉर्मेशन या परमिशन मांगता है, उसको फिलअप कर दें। इंस्टॉल करते समय ही लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ऑप्सन भी होता हैं।
जैसे हिंदी या इंगलिश। अपने ज्ञान के अनुसार भाषा चुनें। अकाउंट क्रिएट करते ही एमपीएल टोकन प्राप्त होगा। यहां पर कमाई का मुख्य जरिया टोकन ही होता है। वैसे अगर मोबाइल नंबर से डायरेक्ट लॉगिन करेंगे, तो कम ही टोकन मिलेगा। लेकिन अगर रेफरल कोड के ऑप्शन से लॉगिन करेंगे, उस पर ज्यादा टोकन मिलेगा, जिससे अधिक ऐप से पैसे कमाई होगा।
2. एमपीएल में गेम चुज कैसे करें
एमपीएल में विभिन्न प्रकार के खेल खेले जाते हैं। जिसमें सबसे प्रसिद्ध लूडो, क्रिकेट, फुटबॉल, चेस आदि होते हैं। इसलिए जब भी एमपीएल इनकम करने की सोचते हैं, तो सबसे पहले अकाउंट क्रिएट करके किसी एक खेलकूद का चुनाव करें।
जिसके लिए रूपय या टोकन देना होगा। इसे पेटिएम, डेबिट कार्ड या यूपीआई से पेमेंट कर पाएंगे। जिसमें आप माहिर है, जिसकी बेहतर प्रेक्टिस और एक्सपीरियंस है। उसको जब खेलेंगे, उसमें बहुत जल्द मनी बनाएंगे।
जिनकी नॉलेज अत्यधिक है, उसी को खेलें एवं एमपीएल से अर्निंग करें। इसमें कई पॉपुलर खेलकूद है। जिनमें कुछ तो बिना निवेश के ही खेल कर उसमें अर्न कर पाएंगे। लेकिन कुछ में रुपए पे करना पड़ेगा। अगर ऑनलाइन खेल की ज्यादा जानकारी नहीं है, तो फ्री का ही गेम का चुनाव करें। जिसमें बिना रुपए लगाए ही कुछ कमाई करने का सुविधा मिल पाएगा। यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए
3. एमपीएल गेम का नियम समझे
जब भी एमपीएल डाउनलोड करके खेलेंगे। उससे पहले उसके सभी रूल और रेगुलेशन को समझ जाए। ताकि किसी पैसे का नुकसान न उठाना पड़े। इसके वेबसाइट के द्वारा भी निर्देशित किया गया हैं, कि जिन्हें इस खेल का हैबिट हैं, वही खेलेंगे।
जब इसके नियम और कानून को समझ जाएंगे, फिर बहुत जल्द इसमें टोकन, रिवार्ड्स और बोनस का कमाई करेंगे। कई बार कोई बिना किसी नॉलेज प्रैक्टिस और नियमों को समझे, इस खेल में पार्टिसिपेट कर जाते हैं।
वैसे में पैसों का हानि भी होने का आशा होता है। इसलिए इसमें दिमाग का सही प्रयोग करना पड़ता हैं। इसमें कई खेल ऐसे भी हैं, जिनमें फ्री में कमाई कर पाएंगे। लेकिन कुछ ऐसे भी है, जहां कुछ खर्च करना पड़ेगा।
लेकिन जहां पैसे लगाकर खेलेंगे, वहां पर फ्री से ज्यादा कमाई करने का मौका मिलेगा। वहां अधिक बोनस प्राप्त होगा। इसलिए अगर इसके नियम को अच्छे तरीके से जानते हैं, तो कुछ पैसे खर्च करके भी अधिक से अधिक कमाई करें।
4. एमपीएल टूर्नामेंट से पैसे कमाए
इसमें समय-समय से विभिन्न प्रकार के टूर्नामेंट आयोजित किया जाता है। जिसमें क्रिकेट टूर्नामेंट, फुटबॉल टूर्नामेंट आदि होता है। इन सभी खेलों का बेहतर एक्सपीरियंस रखते हैं, वैसे में टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट जरूर करें।
एमपीएल प्रतियोगिता में जीतने के बाद ज्यादा मनी कमाई होगा। इसके साथ ही रिवार्ड्स भी मिलेंगे। एमपीएल में धन अर्जित करने के लिए टोकन का कमाई करें। क्योंकि टोकन मिलने के बाद दोबारा इसमें खेलने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता में भाग तभी लें, जब इस खेल के माहिर हो। इसमें ज्यादा एक्सपीरियंस नॉलेज रहेगा, तो इसमें विनर बनने का ज्यादा चांसेस रहता है। लेकिन इसमें पार्टिसिपेट करने पर अपने स्किल को अधिक डेवलप करने का भी मौका मिलेगा। इसलिए धन इकट्ठा करने के हेमु टूर्नामेंट में भाग जरूर लें। अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए
5. एमपीएल रेफरल प्रोग्राम से मनी कैसे कमाए
एमपीएल में रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से अधिक इनकम होगा। जब भी इस ऐप को डाउनलोड करेंगे, फिर उसके लिंक को अपने दोस्त, रिश्तेदार को रेफर करेंगे। आपने जो लिंक रेफर किया है, उस पर क्लिक करके कोई भी एमपीएल एप डाउनलोड करेगा।
उस पर आपको बोनस के रूप में रुपए का इनकम होगा। इसलिए एमपीएल लिंक को व्हाट्सएप, टेलीग्राम या मैसेज के माध्यम अधिक से अधिक लोगों को रेफर करके ज्यादा मात्रा में अर्न करें।
6. स्पेशल ऑफर से पैसे कैसे कमाए
एमपीएल में समय-समय से स्पेशल ऑफर भी दिया जाता है। इसलिए अगर इस ऑनलाइन क्रीडा में भाग लेते हैं, उस समय स्पेशल ऑफर की हर रोज जानकारी जरूर रखें। वैसे यह स्पेशल ऑफर हमेशा बदलते रहता है। इसलिए हमेशा इस पर ऐपडेट रहे। इसके जो भी ऑफर्स प्रतियोगिता या किसी भी तरह के खिलाड़ियों के हेतु कुछ जारी किया जाता है, उसके बारे में जाने और अधिक कमाई करें।
7. एमपीएल डेली ऑफर्स से कैसे कमाए
एमपीएल में हर रोज डेली ऑफर जारी किया जाता है। जिसमें कई तरह के बोनस, रिवार्ड्स आदि कमाने का अवसर प्रदान होगा। एमपीएल खेलकर ज्यादा धन इकट्ठा करना चाहते होंगे, फिर इस डेली ऑफर्स की जानकारी रखें।
उसमें अपने एक्सपीरियंस के अनुसार भाग ले और खेलकर मनी कमाए। इसमें बैटल गेम भी होता है। जिसमें एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी से खेलकर जीत सकते हैं। इसमें बहुत ही अधिक रुपए अर्न करने का अवसर प्राप्त होगा।
8. एमपीएल में रैंकिंग से पैसे कैसे बनाए
इसमें रैंकिंग के अनुसार रुपए कमाने का मौका मिलेगा। यह एक ऑनलाइन खेलकूद है, जिसमें एक साथ कई लोग खेलते हैं। इसलिए उसमें जो सबसे अच्छा कला का प्रदर्शन करता है। उसी को उच्च रैंक प्रदान किया जाता है। खेलने से पहले जिस गेम में एक्सपॉर्ट है, उसी का चुनाव करें। फिर उसीमें अपने कला का उच्च प्रदर्शन करें।
जिसके अनुसार आपको सबसे बेहतर रैंकिंग प्रदान होगा। जिसका रैंकिंग ऊपर होता है, उसको ज्यादा एमपीएल से पैसे मिलता है। इसमें जितना इनकम करते हैं, वह सीधे वॉलेट में चला जाता है। जिसे बाद में चाहे, तो अपने बैंक अकाउंट में रेफर कर पाएंगे।
एमपीएल से पैसे कैसे निकाले
जब भी एमपीएल पर कोई भी खेल खेलकर कमाई करते हैं, उसको पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर पाएंगे। उसमें विड्रॉल का ऑप्शन आता है। उस पर क्लिक करके, पेटीएम वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करके निकाल पाएंगे। एक्सपीरियंस और नॉलेज को बढ़ाना आवश्यक हैं, तभी इसमें ज्यादा अर्निंग होगा। से
जितना अधिक एक्सपीरियंस होगा उतना ही ज्यादा रिवार्ड्स, बोनस या टोकन जीतने का सुविधा मिल पाएगा। किसी भी खेल को खेलना हैं, उसमें अभ्यास की आवश्यकता होगी साथ ही उसे खेल की नॉलेज भी होनी चाहिए, तभी उसमें विनर बन पाएंगे।
वैसे तो इन दोनों क्रिकेट लूडो फुटबॉल आदि खेल की ज्ञान लोगों को अधिक है इसलिए इन सभी खेलों को बहुत ही बेहतर तरीके से प्ले कर पाएंगे जितना खेलेंगे उतना ही रुपए अर्न करने का मौका मिल पाएगा।
एमपीएल ऐप में कौन-कौन गेम है
इसमें कई खेलकूद है, जैसे कि लूडो, फुटबॉल, चेस आदि। क्रिकेट में खिलाड़ियों का टीम भी रहता है। उस टीम का चुनाव करके उस पर पैसे लगाकर भी कमाई कर पाएंगे। लेकिन यह एक जुआ की तरह होता है। इसलिए पैसे लगाने का इस लेख में राय नहीं दिया गया है। यह आपको अपने राय पर निर्भर करता है, कि आपको किस तरह से खेलना है और उससे कमाई करना है। इसके अलावा भी कई प्रकार का गेम है, जिसको इंटरनेट के द्वारा खेल पाएंगे।
- Fantasy Cricket
- Fruit Chop
- Rummy
- Free Fire
- Run Out
- Jems Crush
- Monster Truck
- Base Ball
- BasketBall
- Archery
- Card Game
- Space Breaker
- Ninja Jumper
- Carrom
- Super Team
- Shoot Out
- Runner No.1
- Ice Jump
सवाल जवाब एमपीएल से पैसे कैसे कमाए
Q1. फ्री में पैसा कमाने वाले ऐप कौन सा है?
एमपीएल एक गेमिंग ऐप है। जिसमें कुछ पैसे लगाना पड़ता है। लेकिन कुछ ऐसे भी खेल है, जिनको फ्री में खेल पाएंगे। उनमें बिना पैसे खर्च किए एमपीएल से पैसे कमाएंगे।
Q2. पैसा कमाने वाला ऐप गेम?
रुपए कमाने है, फिर ऑनलाइन एमपीएल गेम सबसे बेस्ट होगा। क्योंकि इसका मोबाइल एप्लीकेशन भी उपलब्ध है। जिसको अपने मोबाइल में उसके वेबसाइट से डाउनलोड करके, अनूठा खेल खेल पाएंगे।
Q3. घर बैठे पैसे कमाने वाला ऐप?
वैसे तो घर बैठे मनी अर्निंग करने के हेतु कई मोबाइल एप्लीकेशन है। लेकिन एमपीएल ऐप में विभिन्न 60 से भी अधिक खेल खेलने को मिलता है। जिसमें जितना खेलेंगे उतना ही धन इकट्ठा कर पाएंगे।
Q4. मोबाइल से पैसे कमाने वाला ऐप?
एमपीएल से पैसे खेलने के दौरान स्मार्टफोन से कमा पाएंगे। इसमें क्रिकेट, लूडो,फुटबॉल आदि खेल पाएंगे। जिसमें नए-नए ऑफर्स, रेफरल प्रोग्राम, टूर्नामेंट, डेली ऑफर्स आदि से रिवर्स और बोनस प्राप्त करेंगे।
- ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?
- अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाएं?
सारांश
इस लेख में MPL Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित कई टिप्स बताए गए हैं। वैसे तो गेम खेल कर पैसे कमाए यह इस लेख में किसीको प्रेरणा नहीं दिया जाता है। लेकिन यह एक विश्वसनीय भारत का नंबर वन ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म है। जहां पर अलग-अलग खेल-खेल कर मनी इनकम करने का मौका प्रदान किया गया है।
जहां पर फ्री में या कुछ पेमेंट करके एमपीएल से पैसे कमाई हो पाएगा। इसलिए इस गेम को खेलने से पहले इसकी पूरी जानकारी, हर नियम, तौर तरीका आदि जरूर जानें। उसके बाद ही इसमें पार्टिसिपेट करें और कमाई करना शुरू करें।
प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।