NCB क्या हैं NCB ka Full Form in hindi, NCB अपना कार्य कैसे करती हैं NCB का क्या कार्य हैं और यह किसके नियंत्रण में कार्य करती हैं NCB का गठन कब और किस चीज के लिए किया गया यह सारी जानकारी हम लोग इस लेख में प्राप्त करेंगे हैं.
जब भी हम लोग कहीं किसी ड्रग्स माफिया के बारे में न्यूज़ में देखते हैं या कहीं किसी भी तरह मादक पदार्थों का अवैध तस्करी के बारे में टीवी में या न्यूज़पेपर में देखते हैं पढ़ते हैं तो यह सुनने में आता हैं कि NCB ने इसकी जांच का जिम्मा लिया हैं.
अक्सर हम लोग ज्यादातर बॉलीवुड के युवाओं के बारे में भी न्यूज़ में देखते हैं कि ड्रग्स लेते हुए पकड़े गए या उन पर ड्रग्स लेने का कोई मामला आया हैं तो इसमें सबसे आगे NCB का नाम सुनते हैं NCB इसका जांच कर रही हैं
NCB ka Full Form kya hai
एनसीबी एक बहुत ही बड़ा राष्ट्रीय स्तर का खुफिया एजेंसी हैं जो कि पूरे भारत में ड्रग्स या मादक पदार्थों के अवैध तस्करी की रोकथाम करने के लिए काम करती हैं इसके नाम से ही पता चलता हैं कि यह किस चीज के लिए काम करती हैं. एनसीबी का फुल फॉर्म Narcotics Control Bureau होता है। हिंदी में इसे स्वापक नियंत्रण ब्यूरो कहते हैं.
N | Narcotics |
C | Control |
B | Bureauc |
यह किसी भी मादक पदार्थ के अवैध उपयोग या बेचने खरीदने पर नियंत्रण रखता हैं आजकल विश्व भर में ड्रग्स सप्लाई बहुत ही जोरों शोरों से हो रहा हैं कई ऐसे युवा हैं जो कि इस नरक के दलदल में फंसते जा रहे हैं जिससे कि उनका फ्यूचर भी बर्बाद हो जा रहा हैं.

कई लोग इन अवैध पदार्थों का दुरुपयोग करते हैं उन्हीं के रोकथाम के लिए या उसे रोकने के लिए नियंत्रण करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन भारत सरकार ने किया हैं. यह राष्ट्रीय लेवेल के साथ-साथ राज्य स्तर पर भी काम करते हैं जो भी लोग ड्रग्स की या और भी कई मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं.
उनके खिलाफ कार्यवाही और उनके खिलाफ कड़ा एक्शन NCB लेती हैं और उसका जांच भी करती हैं NCB का उद्देश्य यही हैं की यह नशीली पदार्थों का पूरी तरह से खत्म करना हैं .
NCB ka Full Form in hindi
एनसीबी खुफिया एजेंसी हैं जो कि पूरे भारत में अपना कार्य करती हैं NCB का फुल फॉर्म नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो होता हैं.
NCB ka Full Form
- N:- Narcotics
- C:- Control
- B:-Bureau
इसे हिंदी में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो कहते हैं जो कि अवैध ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए गठित किया गया हैं. एनसीबी का फुल फॉर्म इंग्लिश में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कहा जाता हैं.
एनसीबी का फुल फॉर्म
- N:- Narcotics:- स्वापक
- C:- Control:- नियंत्रण
- B:-Bureau:- ब्यूरो
एनसीबी की स्थापना कब हुई
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का स्थापना मार्च 1986 में हुआ था. इसका गठन नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 धारा चार के तहत और अन्य मादक पदार्थ जैसे नशीली और जहरीली चीजों को रोकने के लिए किया गया था. NCB गृह मंत्रालय के अधीन अपना कार्य करती हैं.
एनसीबी का क्या कार्य हैं
NCB का सबसे जो मुख्य कार्य हैं वह भारत में या भारत से बाहर जो भी नशीले पदार्थ जैसे कि ड्रग्स कोकीन या और भी जो मादक पदार्थ हैं उनके तस्करी का रोकथाम करना हैं इसके अलावा NCB के और भी कई काम हैं जिसमें उसका अहम भूमिका होता हैं.
- किसी भी तरह के खुफिया जानकारी को प्राप्त करना
- अगर किसी राज्य में ड्रग्स माफिया या तस्करी का मामला होता हैं तो उसमें केंद्रीय राज्य की जो भी एजेंसी हैं उनका साथ NCB देती हैं.
- जितने भी ड्रग्स तस्करी के मामले आते हैं उनका जांच करके अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना इनका मुख्य कार्य हैं.
- किसी भी राज्य में अगर drugs कानून परिवर्तन हो रहे हैं तो उसमें NCB उनका साथ देकर इस कानून के जो भी प्रयास हैं उन्हें बढ़ावा देती हैं.
- भारत के साथ-साथ भारत के बाहर के भी जो भी अंतरराष्ट्रीय खुफिया एजेंसी हैं जैसे कि आईNCB इंटरपोल आदि एजेंसियों का साथ मादक पदार्थ और अवैध तस्करी को रोकने और खत्म करने के लिए देती हैं.
- ncb रोकथाम के साथ-साथ और भी कई कार्यों में अन्य एजेंसियों का साथ देती हैं जैसे कि राज्य पुलिस विभाग जीएसटी अन्य और भी जो भारत के खुफिया एजेंसी हैं उनका भी साथ NCB देती हैं.
- केंद्रीय आर्थिक खुफिया ब्यूरो और केंद्रीय जांच ब्यूरो को भी उनके काम में NCB सहायता करती हैं.
- जितने भी ड्रग एजेंसी हैं उनमें जो भी कर्मचारी कार्य करते हैं उनको प्रशिक्षण प्रदान करना भी NCB का मुख्य कार्य हैं.
- अगर कहीं सीमा पर भी विदेश से कोई ड्रग्स की तस्करी का मामला सुनाई देता हैं तो वहां पर भी NCB अपना नजर रखती हैं.
NCB का मुख्यालय कहां हैं
Narcotics control bureau यानी कि NCB का मुख्यालय दिल्ली के आर के पुरम में स्थित हैं. लेकिन इसके और भी कई क्षेत्रीय इकाइयां हैं जहां की NCB अपना कार्य हर राज्य में करती हैं NCB एक सरकारी एजेंसी भी हैं जो कि भारत के हर राज्य में कार्य करती हैं जैसे कि
- पटना
- कोलकाता
- बेंगलुरु
- दिल्ली
- अहमदाबाद
- चेन्नई
- मुंबई
- जोधपुर
- लखनऊ
- जम्मू
- चंडीगढ़
- इंदौर
- Guwahati
- Bengaluru.
NCB में कैसे भर्ती होते हैं
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में भर्ती होना चाहता हैं तो इसमें सीधी सीधी भी भर्ती होती हैं. लेकिन इसमें अन्य पुलिस बलों में जो कार्यरत हैं वह भी NCB में भर्ती हो सकते हैं.
जैसे कि भारतीय पुलिस सेवा अर्धसैनिक बल भारतीय राजस्व सेवा इसमें भी जो अधिकारी हैं वह NCB में भर्ती होते हैं. NCB के जो महानिदेशक होते हैं वह भारतीय पुलिस सेवा यानी कि आईपीएस या भारतीय राजस्व सेवा के कोई भी अधिकारी होते हैं.
ये भी पढ़ें
- एनडीए क्या हैं एनडीए का फुल फॉर्म क्या होता हैं
- एनडीआरएफ का फुल फॉर्म क्या होता हैं
- सीआरपीएफ का फुल फॉर्म क्या होता हैं
सारांश
हमारे देश में कई ड्रग्स माफिया के बारे में पता चलता हैं या ड्रग्स तस्करी के कई मामले हमेशा सुनाई देते हैं जिससे कि कई युवाओं के फ्यूचर भी बर्बाद होते जा रहे हैं लोग पैसों के लालच में इस नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल होते जा रहे हैं.
इसी के रोकथाम करने के लिए एनसीबी यानी कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का स्थापना किया गया था और एनसीबी अपना कार्य बहुत हैं अच्छे से करती हैं और जो नशीले पदार्थों का तस्करी करते हैं उनको पकड़ के सजा दिलवाना और मादक पदार्थों को खत्म करना इनका मुख्य कार्य हैं.
इस लेख में एनसीबी का फुल फॉर्म एनसीबी क्या कार्य करती हैं इसका गठन कब हुआ के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं आप लोगों को यह जानकारी कैसा लगा कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर इस लेख से जुड़े कोई सवाल आपके मन में हैं तो कमेंट करके जरूर पूछें.

प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।