न्यूज का फुल फॉर्म क्या होता हैं News ka full form? न्यूज़ क्या हैं भारत का सबसे पहला न्यूज़ चैनल कौन था कितने प्रकार के न्यूज़ चैनल होते हैं
इस लेख में हम लोग यह सारी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं तो आप लोग इसलिए को पूरा जरूर पढ़ें और न्यूज का फुल फॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त करें.
बहुत लोगों को आदत होता हैं कि सुबह सुबह उठ कर सबसे पहले देश दुनिया के न्यूज़ के बारे में पता करें कोई न्यूज़ पेपर पढता हैं कोई टीवी चालू करके न्यूज़ चैनल देख कर न्यूज़ पता करता हैं क्योंकि न्यूज़ तो एक ही शब्द हैं 4 अक्षर का यह एक शब्द हैं तो आइए इस लेख में हम लोग न्यूज का फुल फॉर्म क्या होता हैं कि बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे.
News ka full form kya hai
वर्तमान समय में तो मोबाइल का सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं तो कोई कोई सुबह सुबह उठकर सबसे पहले मोबाइल उठा कर देश-दुनिया की खबरों के बारे में जानता हैं न्यूज़ देखना हम लोगों का रोज का दिनचर्या हैं
क्योंकि जब तक देश दुनिया के बारे में पता नहीं रहेगा तो हम कुछ कर भी नहीं सकते हैं लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि न्यूज़ का फुल फॉर्म क्या होता हैं

News शब्द तो वैसे चार अक्षर का एक शब्द हैं न्यूज़ न्यू मतलब नया होता हैं न्यूज़ का मतलब कि खबर जानना. फिर भी न्यूज का फुल फॉर्म कई लोगों के अनुसार कई तरह का होता हैं.
सभी लोगों का अपना अपना मतलब होता हैं न्यूज का फुल फॉर्म हैं.जैसे कि News-north East west south इसका मतलब यह होता हैं कि पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण चारों तरफ का न्यूज़ जानना.
News ka full form न्यूज का फुल फॉर्म
- N:- network
- E:- extensible
- W:- window
- S:- system
कुछ लोगों का मानना हैं कि News का फुल फॉर्म नेटवर्क एक्सटेंसिबल विंडो सिस्टम होता हैं.कुछ लोगों का कहना हैं कि न्यूज का फुल फॉर्म नेचर इन्वायरमेंट एंड वाइल्ड लाइफ सोसायटी होता हैं.
News का फुल फॉर्म नेचर इन्वायरमेंट एंड वाइल्डलाइफ सोसाइटी का मतलब की न्यूज़ में दुनिया के हर चीज के बारे में हमारे प्रकृति के बारे में भी वातावरण के बारे में जंगल के दुनिया के बारे में यह सारी जानकारी हमें न्यूज से मिलता हैं इसलिए News का फुल फॉर्म यह भी हो सकता हैं.
- N:- nature
- E:- environment and
- W:- wildlife
- S: – society
न्यूज़ क्या हैं
News का मतलब यह होता हैं कि देश दुनिया में कहीं भी किसी भी समय कोई भी घटना घटा हैं तो टीवी या रेडियो के चैनलों से हमें उस घटना का पूरा पता उसी समय चल जाता हैं
नया नया समाचार हम लोगों को मिल जाता हैं दुनिया में कई तरह के न्यूज़ चैनल टीवी पर दिखाए जाते हैं जो कि कहीं भी कोई घटना होता हैं उसी समय न्यूज़ चैनलों के पत्रकारों के द्वारा हम लोगों को News चैनल के जरीये उसी समय पता चल जाता हैं.
भारत का सबसे पहला न्यूज़ चैनल
भारत में हम लोग टीवी पर कई तरह के News चैनल मनोरंजन चैनल धारावाहिक चैनल फिल्मों का चैनल बच्चों के लिए कार्टून चैनल बहुत सारे चैनल देखते हैं
India में सबसे पहला चैनल मनोरंजन का और न्यूज का चैनल दूरदर्शन हैं.मनोरंजन जगत का सबसे पहला चैनल दूरदर्शन चैनल 15 सितंबर 1959 को लंच हुआ था.
दूरदर्शन चैनल भारत का अपना पहला चैनल हैं. उस समय से लेकर आज तक टीवी पर दूरदर्शन चैनल चलाया जाता हैं वैसे तो टीवी पर अब बहुत सारे चैनल आ गए हैं लेकिन दूरदर्शन चैनल सबसे पुराना चैनल हैं.
न्यूज़ चैनल कितने प्रकार के होते हैं
News चैनल कई तरह के होते हैं जैसे कि किसी चैनल पर भारत का और विदेशों का सबसे टॉप न्यूज़ दिखाया जाता हैं कुछ चैनल ऐसे होते हैं जिस पर छोटे-छोटे खबरें दिखाए जाते हैं
कुछ चैनल ऐसे होते हैं जिस पर हर राज्य के अलग-अलग चैनल होते हैं उस पर उसी राज का खबर दिखाया जाता हैं. पहले News चैनलों पर बड़ा बड़ा न्यूज ही दिखाया जाता था और बताया जाता था
लेकिन वर्तमान समय में ऐसे न्यूज़ चैनल टीवी पर आ गए हैं जिस पर हर गांव का या राज्य का एक छोटा सा चोरी का या किसी के मर्डर का भी न्यूज़ दिखाया जाता हैं
वैसे तो वर्तमान समय में कई न्यूज़ चैनल हैं जिस पर दुनिया की हर खबर दिखाया जाता हैं इन सारे चैनलों पर भारत से बाहर का न्यूज़ और भारत का न्यूज़ दिखाया जाता हैं.जैसे कि
- आज तक
- ज़ी न्यूज़
- एबीपी न्यूज़
- न्यूज़ एटिन
- ज़ी न्यूज़ बिहार झारखंड
- रिपब्लिक न्यूज़
- जी हिंदुस्तान
- इंडिया टुडे
- डीडी इंडिया
- डीडी न्यूज़
ये भी पढ़ें
सारांश
News ka full form? News देखना हर लोगों की दिनचर्या होता हैं क्योंकि सुबह सुबह जो भी जगता हैं तो दुनिया के खबरों के बारे में जानना चाहता हैं इसलिए जिसको जैसे न्यूज जानना हैं वैसे जानते हैं.
जैसे कोई मोबाइल से देखता हैं कोई पेपर में देखता हैं कोई टीवी चालू करके न्यूज़ जानता हैं इस लेख में हमने न्यूज़ का फुल फॉर्म के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं
आप लोगों को यह जानकारी कैसी लगी या इसके बारे में अगर आपके मन में कुछ सवाल हैं तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें.
इस लेख में का न्यूज का फुल फॉर्म क्या होता हैं के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं आप लोगों को यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और शेयर भी जरूर करें.

प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।