NSS Kya Hai एनएसएस क्या हैं. एनएसएस एक राष्ट्रीय स्तर पर लोगों की सेवा करने के लिए परोपकार करने के लिए एक कल्याणकारी राष्ट्रीय योजना है. इसे राष्ट्रीय संगठन के नाम से भी जान सकते हैं. भारत देश की आजादी के बाद देश में लोगों को जागरूक करने की जरूरत थी. इसीलिए कई युवा संगठन की भी स्थापना हुई.
जिसके तहत लोगों को शिक्षा के लिए जागरूक किया जाने लगा. ऐसे ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और राष्ट्रीय सेवा योजना के नाम से केंद्र सरकार के द्वारा संगठन का स्थापना किया गया. जिसके द्वारा हर तरह के सामाजिक कार्यों को करके देश का पूर्ण रूप से विकसित और निर्माण करने का कार्य शुरू किया गया.
जिसमें भारत के कई युवा वर्ग के लोगों ने अपना पूर्ण भागीदारी निभाया और आज भी लोग पूरे जोश और पूरे समर्पण के साथ इस योजना के साथ जुड़ कर सामाजिक कार्यों में लगे हुए हैं. तो इस लेख में एनएसएस का स्थापना कब किया गया और इस संगठन के बारे में और भी बेहतर तरीके से नीचे जानकारी प्राप्त करेंगे.
एनएसएस क्या है
यह एक स्वयंसेवी संगठन है. स्वयंसेवी का तात्पर्य होता है कि इसमें स्वयं से कार्य करने के लिए स्वतंत्र होते हैं. इस संगठन का देखरेख केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले मंत्रालय युवा मामले और खेल मंत्रालय के द्वारा किया जाता है. एनएसएस के द्वारा जो भी प्रायोजित कार्यक्रम करके लोगों को जागरूक किया जाता है उसका देखरेख और उसकी जिम्मेदारी युवा मामले और खेल मंत्रालय की ही होती है.
एनएसएस जिसे नेशनल सर्विस स्कीम के नाम से जाना जाता है. नेशनल सर्विस स्कीम संगठन में 11वीं और 12वीं कक्षा से लेकर के हर स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि में पढ़ने वाले स्टूडेंट को सदस्य बनकर सामाजिक कार्य करने का मौका मिलता है.
देश में कहीं अगर प्राकृतिक आपदा आती है जैसे कि बाढ़, सूखा, भूकंप आदि तो उसमें लोगों के समस्याओं का समाधान करना लोगों की सुरक्षा करना नेशनल सर्विस स्कीम के सदस्यों की जिम्मेदारी होती है. एनएसएस से जुड़े हर एक सदस्य के अंदर देश प्रेम की भावना रहती है.
इस संगठन के माध्यम से देश के जो भी युवा हैं जिन्हें अपने देश से प्रेम है देश के निर्माण में विकास में अपना भागीदारी देना चाहते हैं, उन्हें मौका दिया जाता है. राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा युवाओं को अपने देश को समझने के लिए सामुदायिक सेवा देने के लिए प्रेरित किया जाता है. इस संगठन के जरिए शिविर लगाकर कई तरह के कार्यक्रम करके महोत्सव करके लोगों को देश प्रेम के लिए या देश में विकास करने के लिए प्रेरित किया जाता है.
राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना
भारत में आजादी से पहले महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू के साथ-साथ कई ऐसे महान नेता थे, जिन्होंने मिलकर देश को आजाद कराने के लिए देश का विकास करने के लिए हर प्रकार से प्रयासरत थे. इसी तरह भारत आजाद होने के बाद देश में किसी ऐसे राष्ट्रीय संगठन की जरूरत थी जिससे सामाजिक कार्यों को बढ़ावा मिले.
24 सितंबर 1969 में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना किया गया. इसका स्थापना उस समय के तत्कालीन एजुकेशन मिनिस्टर वी के आर वी राव के द्वारा किया गया. जिस समय इस संस्था को संगठित किया गया उस समय 37 यूनिवर्सिटी को इस संगठन के द्वारा जोड़ा गया.
जिसमें 40000 से भी अधिक स्टूडेंट शामिल हुए. लेकिन आज के समय में इस संस्था से लगभग 4 करोड से भी ज्यादा लोग जुड़ कर देश की सेवा कर रहे हैं. राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े सदस्य को एनएसएस स्वयंसेवक के नाम से भी जाना जाता है. एनएसएस से जुड़े हर एक व्यक्ति बिना किसी लालच बिना किसी फायदा के सामाजिक कार्यों में हमेशा लगे रहते हैं.
NSS ka Full Form
इस संस्था से जुड़े हर एक युवा के अंदर कुशल सामाजिक नेता लोगों के प्रति आदर भावना कुशल प्रशासक के साथ-साथ लोगों की सेवा करने की भावना होनी चाहिए. जिसे अपने देश के लिए इस संस्था के द्वारा सार्वजनिक सेवा का संचालन किया जाए.
एनएसएस का फुल फॉर्म National Service Scheme होता है. इसे हिंदी में राष्ट्रीय सेवा योजना के नाम से जानते हैं. इस संगठन से जुड़े हर एक सदस्य का कार्य राष्ट्र सेवा और राष्ट्र सेवा के गुणों में विकास करने के लिए समाज उपयोगी कार्य करना होता है.
देश में पर्यावरण की सुरक्षा कैसे किया जाए, स्वास्थ्य और सफाई पर ध्यान देने के लिए लोगों को कैसे जागरूक किया जाए, साक्षरता को कैसे बढ़ाया जाए, प्राकृतिक आपदा में पीड़ित लोगों की सहायता कैसे किया जाए, यही सब इस संगठन में सदस्य को सिखाया जाता है. इस संगठन के जो भी सदस्य होते हैं वह भारत देश में समाज के हित के लिए हर प्रकार के कार्य करते हैं.
एनएसएस से कैसे जुड़े
नेशनल सर्विस स्कीम में अधिकतर स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट को भर्ती किया जाता है. अगर किसी को एनएसएस ज्वाइन करना है, तो अपने स्कूल के पढ़ाई के दौरान इस संगठन में शामिल हो सकते हैं. इसमें शामिल होने के लिए नेशनल सर्विस स्कीम के हर एक कॉलेज में जो हेड होते हैं, उनसे संपर्क करना पड़ता है.
संपर्क करने के बाद इस संगठन में भर्ती होने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म मिलता है. जिसको अच्छे से भर कर फिलअप करना होता है. फॉर्म में जिस तरह का भी जानकारी देना होता है उसके अनुसार हर चीज भर के राष्ट्रीय सेवा योजना के हेड को जमा कर दिया जाता है.
जिसके बाद एनएसएस वालंटियर एनएसएस स्वयंसेवक के सदस्य बन जाते हैं. जिसके बाद समाज सेवा करने की जिम्मेदारी मिलती है और पूरे समर्पण के साथ पूरे देश सेवा भावना के साथ देश की सेवा कर सकते हैं. इसमें सदस्यता मिलने के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रमाण पत्र भी मिलता है. जिससे अगर सदस्य आगे चलकर बेहतर पढ़ाई करना चाहते हैं, उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें इसका अवसर भी मिलता है.
एनएसएस का लोगो
जो भी व्यक्ति एनएसएस से जुड़ते हैं उन्हें एनएसएस का लोगों भी प्राप्त होता है. एनएसएस का लोगो एक रथ के पहिया का चित्र होता है. यह चित्र उड़ीसा के कोणार्क में स्थित सूर्य मंदिर से लिया गया है. इसमें जो रथ का पहिया होता है उसमें 8 रेखा होता है.
इस रेखा के द्वारा दिन के आठ पहर को दर्शाया गया है. इसे द ब्लैक पगोड़ा भी कहा जाता है. यह लोगो दो कलर में होता है. जिसमें लाल रंग और नीला रंग होता है. लाल रंग का अर्थ हर एक सदस्य को ऊर्जा प्रदान करने का उद्देश्य देता है और नीला रंग पूरे ब्रह्मांड नीला है यह दर्शाता है.
एनएसएस का उद्देश्य
- भारत में हर एक सभ्यता और संस्कृति को समझा जाए.
- भारत में हर तरह के सामाजिक कार्यों के द्वारा लोगों की सेवा करना.
- अपने से पहले अपने देश अपने समाज के लोगों को रखकर उनका सेवा करना.
- देश में जो भी जरूरतमंद है जीवन बसर करने में उन्हें दिक्कत हो रहा है, तो उनके जीवन स्तर को आगे बढ़ाना उनकी हर तरह से सहायता करना.
- प्राकृतिक आपदा के द्वारा पीड़ित लोगों का सहायता करना और उनकी समस्या का हल करना.
- हर प्रकार से अपने समाज के लोगों के हित के लिए कार्य करना.
- समाज में बेहतर कार्य करके समाज का सेवा करना राष्ट्र का सेवा करके राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनना.
- देश में साक्षरता अभियान के द्वारा लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना.
- गरीब तबके के लोग या जो बेहतर जीवन बसर करने के लिए असमर्थ हैं उन्हें सम्मान की जिंदगी जीने में सहायता करना और आगे बढ़ाने में मदद करना.
एनएसएस का कार्य
- राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य देश में सामाजिक कार्य के द्वारा लोगों को जागरूक करने का कार्य करते हैं जो कि कई तरह से लोगों को जागरुक करने का कार्य करते हैं.
- जगह जगह पर शिविर लगाकर लोगों को साफ सफाई के लिए जागरूक करते हैं.
- पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पौधे लगाने के लिए वनीकरण करने के लिए बढ़ावा दिया जाता है.
- स्वास्थ्य शिविर लगाकर अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जाता है.
- 26 जनवरी के दिन एनएसएस के सदस्यों के द्वारा परेड की शिविर का भी आयोजन किया जाता है.
- साहसिक कार्यक्रम के द्वारा लड़के और लड़कियों को जागरूक किया जाता है. जिसमें कई तरह के खेल का आयोजन किया जाता है जैसे कि पर्वतारोहण, पैरासेलिंग, रिवर राफ्टिंग आदि जिसमें कई लड़के और लड़कियां भाग लेते हैं और अपने साहस का प्रदर्शन करते हैं.
- राष्ट्रीय युवा महोत्सव के द्वारा देश के हर तरह के पर्व त्योहार और देश के सांस्कृतिक और सभ्यता का महत्व समझाया जाता है.
- एनएसएस के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार का भी आयोजन किया जाता है. जिसमें एनएसएस के कई सदस्यों को पुरस्कार भी दिया जाता है.
- एनएसएस के द्वारा परिवार कल्याण से जुड़े जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है.
- देश में अगर किसी तरह का प्राकृतिक आपदा जैसे कि बाढ़, सुखा भूकंप आदि होता है, तो लोगों की हर तरह से मदद किया जाता है.
एनएसएस का लाभ
जो भी युवा राष्ट्रीय सेवा योजना संगठन से जोड़ते हैं, उन्हें अपने चरित्र का निर्माण करने में भी सहायता मिलता है. वह सेल्फ डिपेंडेंट बन जाते हैं. खुद से अपना कार्य करने के लिए स्वतंत्र होते हैं. सामाजिक कार्यों के द्वारा लोगों की सेवा कर सकते हैं.
एनएसएस के सदस्य को आत्मविश्वास, धैर्य, साहस, सकारात्मक स्वभाव का विकास होता है. वह अपने देश से अपने जमीन से जुड़े रहते हैं. नेतृत्व कौशल का विकास होता है. इसमें जुड़े हर एक छात्र और छात्राओं के द्वारा सशक्तिकरण की शिक्षा प्रदान होती है. आपातकाल या प्राकृतिक आपदा से लोगों की सहायता करने की क्षमता विकसित होती है.
FAQ
राष्ट्रीय सेवा योजना का शुरुआत किसने किया.
देश के तत्कालीन शिक्षा मंत्री आरवी राव ने नेशनल सर्विस स्कीम का स्थापना किया.
एनएसएस का जनक किसे कहा जाता है.
इस योजना का शुरुआत महात्मा गांधी ने ही किया था. क्योंकि महात्मा गांधी का मानना था कि देश की सेवा करने की जिम्मेदारी देश के युवाओं को होनी चाहिए. इसीलिए उन्होंने एक ऐसे संगठन का निर्माण करने का राय रखा था.
सबसे पहले एनएसएस को कितने विश्वविद्यालय से शुरू किया गया.
एनएसएस का स्थापना किया गया उस समय इसे दो विश्वविद्यालय में शुरू किया गया था. लेकिन आज के समय में 7 विश्वविद्यालयों के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का संचालन होता है.
सारांश
NSS Kya Hai देश में सामाजिक कार्यों के द्वारा देश का विकास उन्नति और बेहतर तरीके से निर्माण करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना किया गया है. जिसके द्वारा देश में हर तरह के समाज उपयोगी कार्यों को करने के लिए युवा वर्ग हमेशा कार्यरत रहते हैं. एनएसएस के बारे में दी गई जानकारी से किसी भी तरह का सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं.
प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।