Padhai Kaise Kare पढ़ाई कैसे करें पढ़ने वाले जो छात्र हैं उनके लिए पढ़ाई करने का सही तरीका क्या हो सकता है, जिससे वह अपने पढ़ाई को सही तरीके से कर पाएं. जब पढ़ने का एक बेहतर प्लानिंग करते हैं, उसके अनुसार पढ़ाई करते हैं, तो उसका रिजल्ट अच्छा होता है. इसलिए Padhai में प्लानिंग सबसे जरूरी है.
इस लेख में पढ़ाई करने की जो एक सिस्टमैटिक तरीका है उसके बारे में पूरी जानकारी दिया गया है. चाहे आप एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र हो या सेकेंडरी स्कूल में हो या फिर किसी भी तरह का कंपटीशन का तैयारी करते हो, उन सभी के लिए पढ़ाई करने का क्या बेहतर तरीका हो सकता है, उसके बारे में बताया गया है.
जिसको फॉलो करके अपने Padhai को एक नया ऊंचाई दे सकते हैं. किसी भी प्रकार के कंपटीशन एग्जाम में बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं.जब एक सिस्टमैटिक तरीके से पढ़ाई करेंगे, तो उसका रिजल्ट सौ परसेंट बेहतर होगा.
क्योंकि वह एक पूरी तरह से प्लानिंग के अनुसार होगा और एक बेहतरीन टाइम मैनेजमेंट पॉजिटिव सोच के साथ जब उसको करेंगे तो उसका नतीजा अवश्य ही बेहतर से बेहतर होगा. तो आइए नीचे हम लोग पढ़ाई करने के जो जरूरी पोर्टफोलियो है, उसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्राप्त करते हैं.
पढ़ाई कैसे करें
पढ़ाई समर्पण के साथ करें. दिल से करें. अपने आप को पूरी तरह से समर्पित करके पढ़ाई करें. पढ़ाई उत्सुकता के साथ करें. पढ़ाई को खेल-खेल में पूरा करें. इसको एक मनोरंजन के रूप में पढ़ें. जब पढ़ाई एक खेल की तरह एक मनोरंजन की तरह करेंगे, तब उसमें दिल दिमाग मन सब कुछ समर्पित हो जाएगा.
जब किसी भी छात्र का दिल किसी काम के प्रति समर्पित हो जाता है, तब वह पूरी लगन के साथ करता है. यही काम अपने पढ़ाई में भी करना है. पढ़ाई एक कठिन काम है. लेकिन जब इसमें अपने दिल और दिमाग को स्थिर कर के लगाएंगे और इसको एक खेल की तरह एक मनोरंजन की तरह लेंगे तब पढ़ाई में मन और तन दोनों समर्पित हो जाएगा.
क्योंकि किसी भी काम को पूरा करने के लिए समर्पण सबसे जरूरी है. इन सभी चीजों के अलावा Padhai करने के कुछ जरूरी बेसिक गाइडलाइन है उसके बारे में भी नीचे बताया गया है. जिसकोआप स्टेप बाय स्टेप पढ़ कर के अपने जीवन में लागू करते हैं, तो पढ़ाई को बहुत ही आसानी से कर पाएंगे.
1. टाइम टेबल बनाएं
प्रतिदिन का पढ़ाई हो या किसी एग्जाम की तैयारी करना है, उसके लिए हर दिन का एक टाइम टेबल बनाना चाहिए. टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करने से बेहतर तरीके से स्टडी कर सकते हैं. इससे एक लिमिट समय में हर एक विषय का तैयारी कर सकते हैं.
2. लक्ष्य निर्धारित करें
अच्छे तरीके से पढ़ाई करने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करना सबसे पहले आवश्यक है. अगर किसी एक गोल को निश्चित करके पढ़ेंगे तो सारा ध्यान उसी पर केंद्रित होगा. एक सब्जेक्ट या किसी एक सिलेबस के बारे में ही बेहतर तरीके से प्रैक्टिस करके उसको याद कर सकते हैं.
समझ सकते हैं. एक साथ कई सब्जेक्ट या कई तरह के एग्जाम का भी तैयारी करते हैं, तो कोई भी अच्छे तरीके से नहीं हो पाता है. इसके लिए किसी एक लक्ष्य को केंद्रित करके उसी के अनुरूप अच्छे तरीके से अपना कार्य करेंगे, तो उसमें निश्चित ही सफलता हासिल हो सकता है.
3. सब्जेक्ट सारणी बनाएं
किसी भी क्लास में कई सब्जेक्ट होते हैं. अगर एक ही टाइम में सभी सब्जेक्ट का पढ़ाई करते हैं, तो किसी भी सब्जेक्ट का अच्छे तरीके से तैयारी नहीं हो पाता है. इसलिए टाइम टेबल के साथ हर सब्जेक्ट का सारणी बनाकर जरूर रखें.
किस समय में कौन सा सब्जेक्ट कितना देर तक पढ़ना है, उसका एक मैन्यू किसी कागज पर लिखकर या अपने कंप्यूटर में लिख कर भी रख सकते हैं. प्रतिदिन उसी समय सारणी के अनुरूप अगर हर एक सब्जेक्ट का Padhai करते हैं, समय समय से उसका रिवाइज भी करते हैं तो अच्छे तरीके से हर एक सब्जेक्ट के बारे में समझ सकते हैं.
4. सही जगह का चुनाव करें
पढ़ाई शांत माहौल में और शांत दिमाग के साथ करने से जो भी पढ़ते हैं उसको अच्छे तरीके से समझ सकते हैं. इसलिए कभी भी पढ़ाई करने के लिए सही जगह का चुनाव करना चाहिए. अगर दो-चार लोगों के पास बैठ कर पढ़ाई करते हैं या टीवी चलाकर मोबाइल बजाकर पढ़ाई करते हैं
तो ऐसे जगह पर दिमाग कई और केंद्रित रहेगा. जो भी Padhai करेंगे वह समझ में नही आ पायेगा. वहीं अगर किसी शांत माहौल में अकेले में एक जगह पर ध्यान केंद्रित करके पढ़ाई करते हैं, तो जो भी पढ़ेंगे उसको समझने में आसानी होगा.
5. सुबह में पढ़ें
सुबह का समय पढ़ाई के लिए सबसे बेहतर होता है. क्योंकि सुबह में जगने के बाद दिमाग एकदम फ्रेश रहता है. जो भी पढ़ते हैं उसको बेहतर तरीके से और बहुत ही जल्द समझ सकते हैं. कई छात्र रात में जाकर पढ़ाई करते हैं.
लेकिन रात में जग कर पढ़ाई करने से बेहतर सुबह का Padhai होता है. पढ़ाई करने के लिए नींद भी आवश्यक है. इसलिए रात में जितना हो सके भरपूर नींद लेना चाहिए और सुबह में फ्रेश दिमाग से जो भी सब्जेक्ट पढ़ेंगे उसको समझ सकते हैं.
6. ध्यान केंद्रित करें
किसी भी सब्जेक्ट का तैयारी करने के लिए सबसे जरूरी है कि अपने दिमाग को एक जगह केंद्रित करें. अगर ध्यान इधर-उधर भटकता रहेगा तो उस समय किसी भी तरह के स्टडी करते हैं, तो वह दिमाग में नहीं जा पाता है. इसलिए अपने दिमाग को स्थिर करके शांत करके सिर्फ अपने लक्ष्य को निर्धारित करके पढ़ाई करेंगे, तो जरूर हर एक सब्जेक्ट को समझने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
7. ग्रुप में पढ़ें
स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं या किसी नौकरी की तैयारी करने के लिए पढ़ाई कर रहे हैं, तो ऐसे समय में अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में बैठकर भी Padhai करना बेहतर होता है. ग्रुप में जितने भी लोग रहेंगे हर किसी का अपना अलग-अलग मत होता है.
अलग-अलग विचार होता है. उस विचार को ग्रहण करके अपने शिक्षा को और भी बेहतर बना सकते हैं. कभी-कभी ऐसा भी होता हो सकता है कि जो जानकारी हमें नहीं है वह अपने दोस्तों के द्वारा मिल सकता है. इसलिए ग्रुप में बैठकर पढ़ाई करना भी बेहतर होता है.
8. अभ्यास करें
पढ़ाई का दूसरा रूप ही अभ्यास होता है. अभ्यास करने से किसी भी तरह की जानकारी को और भी बेहतर और स्ट्रांग बना सकते हैं. जो भी जानकारी हमारे पास है अगर उसका अभ्यास हर रोज नहीं करेंगे तो आगे चलकर उसको भूल भी सकते हैं. वहीं अगर निरंतर अभ्यास करते रहते हैं तो वह हमेशा दिमाग में रहता है. इसीलिए पढ़ाई में जो भी सब्जेक्ट का तैयारी कर रहे हैं उसका हर रोज अभ्यास जरूर करें.
9. अपने आपको कंफर्टेबल करें
शिक्षा ग्रहण करने के लिए किसी ऐसी जगह का जरूरत होता है, जहां पर किसी भी तरह का डिस्टर्ब करने वाला चीज नहीं हो. अपने दिमाग को शांत करके पढ़ने से जो भी पढ़ते हैं, वह जल्दी समझ पाते हैं. इसलिए जहां भी पढ़ना हैं वह जगह आपके लिए कंफर्टेबल होना चाहिए. कई लोग बेड पर बैठकर पढ़ते हैं.
लेकिन बिस्तर पर बैठकर पढ़ने से नींद आने लगता है. आलस हो जाता है जिससे पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो जाता है. इसलिए किसी ऐसे जगह पर पढ़ना चाहिए जहां पर आप कंफर्टेबल रहे. आसानी से बैठकर अपने पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करके पढ़ सकें.
10. समय समय से रिवाइज करें
कई बार ऐसा होता है कि छात्र किसी विषय के बारे में पढ़ते हैं और उसको भूल जाते हैं. आगे चलकर दोबारा उसका रिवाइज नहीं करते हैं जिससे कि उन्हें फिर से याद करने में परेशानी होती है. इसलिए जो भी पढ़ें उसका समय समय से रिवीजन करना भी आवश्यक होता है.
11. लिखकर समझे
किसी भी क्वेश्चन का आंसर याद करने के लिए पढ़कर याद करने से लिखकर याद करना ज्यादा आसान होता है. कई बार जो चीजें हम पढ़कर याद नहीं कर पाते हैं, उसको बार-बार कॉपी पर लिखने से आसानी से याद हो जाता हैं. इसलिए अगर कोई क्वेश्चन का आंसर याद नहीं हो रहा है तो उसको लिखकर जरूर समझे.
12. टीचर की सहायता लें
अगर किसी स्कूल में पढ़ रहे हैं या कोचिंग में पढ़ते हैं या किसी कॉलेज यूनिवर्सिटी कहीं भी पढ़ते हैं. वहां पर अपने टीचर का भी मदद जरूर लेना चाहिए. अगर किसी क्वेश्चन का आंसर नहीं जानते हैं, तो अपने शिक्षक से सहायता लेकर उसको जान सकते हैं.
कभी-कभी कोई छात्र शर्मा कर या डर कर अपने शिक्षक से किसी क्वेश्चन का आंसर नहीं पूछ पाते हैं. जिससे अपने अन्य छात्र दोस्तों से पीछे रह जाते हैं. ऐसे समय में अगर किसी भी तरह के जानकारी को प्राप्त करना है, तो अपने शिक्षक से या अपने घर के बड़े लोगों से जरूर पूछें.
13. सकारात्मक सोच रखें
किसी भी कार्य को करने के लिए पॉजिटिव एटिट्यूट रखना आवश्यक है. अपने अंदर से जो भी नेगेटिविटी है उसको बाहर कर देना चाहिए. क्योंकि नेगेटिव ऊर्जा अंदर रहती है, तो पढ़ाई या किसी भी तरह के कार्य करने में सक्षम नहीं हो पाते हैं. वही कार्य अगर सकारात्मक सोच के साथ करते हैं तो उसमें सफलता हासिल कर लेते हैं.
14. सिलेबस को समझें
किसी भी कोर्स का पढ़ाई करने के लिए या किसी एग्जाम की तैयारी करने के लिए सबसे पहले सिलेबस, पेटर्न, सब्जेक्ट आदि को समझना आवश्यक है. जब तक सिलेबस की जानकारी नहीं रहेगी, तबतक उसको बेहतर तरीके से समझ नहीं पाएंगे और उसको अच्छे तरीके से Padhai भी नहीं कर पाएंगे. कौन सा एग्जाम के लिए या कौन से कोर्स के लिए, कौन सा सिलेबस आवश्यक है. जब यह सारी बातें बेहतर तरीके से समझ जाएंगे तो पढ़ाई करना भी आसान हो जाएगा.
15. नोट्स बनाएं
हर रोज जो भी पढ़ाई करते हैं उसका एक नोट्स बना कर जरूर रखें. क्योंकि नोट्स बनाकर रखने से बहुत ही फायदा होता है. आगे चलकर अगर किसी सब्जेक्ट का रिवाइज करना है, तो अपने नोट्स को देखकर बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.
16. स्वास्थ्य पर ध्यान दें
एक स्टूडेंट के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य को भी बनाए रखना जरूरी है. अगर स्वास्थ्य सही नहीं रहता है, तो अच्छे तरीके से पढ़ाई भी नहीं हो पाता है. इसलिए हर रोज पौष्टिक भोजन लेना आवश्यक है. जिसमें हरी सब्जियां या वैसे खाना खाना चाहिए, जिसमें प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट आदि भरपूर मात्रा में प्राप्त हो. सही तरीके से पढ़ाई को पूरा करने के लिए नींद भी आवश्यक है.
ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
स्कूल में कोचिंग में अपने घर में तो सभी लोग पढ़ाई करते ही हैं. लेकिन आज के समय में एक बहुत ही बेहतर Padhai करने का माध्यम ऑनलाइन तरीका भी है. कोरोनावायरस के समय जब सभी स्कूल, कोचिंग, कॉलेज बंद हो गए थे उस समय अधिकतर छात्र ऑनलाइन माध्यम से ही अपने पढ़ाई को पूरा कर पा रहे थे.
इसलिए आज के समय में सबसे ज्यादा पढ़ाई करने का बेहतर तरीका ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. ऑनलाइन कई तरह के प्लेटफार्म है जहां से अपने घर बैठे ही मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर पर इंटरनेट के द्वारा पढ़ सकते हैं.
1. यूट्यूब से पढ़ें
वर्तमान समय में सबसे बेहतर पढ़ाई करने का प्लेटफॉर्म यूट्यूब है. यूट्यूब दुनिया का सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला सर्च इंजन वेबसाइट है. जहां पर किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. किसी भी तरह के क्वेश्चन का आंसर वीडियो के माध्यम से जान सकते हैं.
यूट्यूब पर कई अनुभवी टीचर अपना चैनल बनाकर छात्रों को बेहतर से बेहतर पढ़ाई करने का तरीके से हर तरह के क्वेश्चन का आंसर का जानकारी देते हैं.
वैसे अपने घर बैठे ही यूट्यूब से हर एक सब्जेक्ट के बारे में बेहतर तरीके से जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसमें किसी भी तरह का शुल्क भी नहीं लगता है. यूट्यूब निशुल्क प्लेटफार्म हैं जहां पर किसी भी तरह की जानकारी सर्च करके उसका आंसर प्राप्त कर सकते हैं.
2. गूगल से पढ़ें
दुनिया में नंबर वन सर्च इंजन वेबसाइट गूगल है. हर तरह की जानकारी के लिए गूगल नंबर वन प्लेटफॉर्म है. गूगल पर कई लोगों के द्वारा लिखकर जानकारी शेयर किया जाता है. इसलिए पढ़ाई करने के लिए अगर किसी भी सब्जेक्ट के बारे में आपको जानकारी हासिल करना है. किसी क्वेश्चन का आंसर प्राप्त करना है तो गूगल पर सर्च करके पढ़ सकते हैं.
3. ऐप से पढ़ें
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे ऐप भी मौजूद है, जहां पर छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई कराया जाता है. फेसबुक पर ग्रुप बना कर भी पढ़ाई कर सकते हैं. या कई ऐप भी है जिस पर ऑनलाइन हर रोज पढ़ाई कर सकते हैं. जैसे कि बाईजूस, हैंग आउट, अनअकैडमी एप आदि. इन सभी ऐप पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा ऑनलाइन क्लासेज चलाया जाता है. जिसको अटेंड करके अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं.
4. वेबसाइट से पढ़ें
गूगल पर कई बेहतर से बेहतर वेबसाइट है. जिस पर की हर एक सब्जेक्ट के बारे में जानकारी अच्छे तरीके से दिया जाता है. उस पर कंप्यूटर टेक्नोलॉजी आदि हर तरह के क्वेश्चन का आंसर प्राप्त कर सकते हैं.
गूगल में किसी भी क्वेश्चन को सर्च करने के बाद उसका आंसर कई वेबसाइट के द्वारा दिखाया जाता है. उसमें पढ़कर जो भी वेबसाइट बेहतर लगे उसका चुनाव करके पढ़ सकते हैं. अपने हर एक सब्जेक्ट को समझ सकते हैं.
पढ़ाई करने के लिए जरूरी बातें
- हर रोज जो भी पढ़ाई करते हैं उसका समय समय से अपने आप से टेस्ट भी देना जरूरी है. टेस्ट देने से यह पता चल जाता है कि अभी तक जितना पढ़ाई किए हैं, उसमें कितना समझ पाए हैं और कितना नहीं समझे हैं. टेस्ट देने के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं. या अपने आप से या ग्रुप में अपने दोस्तों के साथ बैठकर भी टेस्ट देकर अपना पढ़ाई बेहतर हैं उसका जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- पढ़ाई के लिए मेडिटेशन भी जरूरी है. कुछ देर हर रोज ध्यान लगाने से दिमाग शांत और स्थिर हो जाता है. उसके बाद अगर पढ़ाई करते हैं तो जो भी पढ़ते हैं वह फ्रेश दिमाग से आसानी से समझ पाते हैं.
- एक छात्र को अनुशासित भी होना चाहिए. अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने से भी जो भी पढ़ते हैं उसको अच्छे तरीके से अध्ययन कर सकते हैं.
- पढ़ाई के लिए हर रोज जिस जगह का चुनाव करते हैं कभी-कभी उस जगह को चेंज करना भी जरूरी है. जगह चेंज करने से जो भी नेगेटिव ऊर्जा होता है वह निकल जाता है और पॉजिटिव ऊर्जा उत्पन्न हो जाता है.
- कभी-कभी पढ़ाई से ब्रेक लेना भी आवश्यक होता है. लगातार पढ़ते रहने से भी दिमाग काम नहीं करता है. इसलिए लगातार दिन भर भी पढ़ाई नहीं करना चाहिए. उसमें कुछ देर ब्रेक लेना जरूरी होता है. दोस्तों से बात कर सकते हैं. टीवी पर फिल्म गाना या कुछ न्यूज़ देख सकते हैं. ऐसे में आपका ध्यान पढ़ाई से हटकर दूसरी जगह पर जाएगा और दिमाग फ्रेश हो सकता है.
- कभी-कभी अपने लक्ष्य को केंद्रित करने के लिए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मोटिवेशनल विचार भी पढ़ना जरूरी है. या मोबाइल में टीवी में मोटिवेटिवेशनल वीडियो भी देख कर आप मोटिवेट हो सकते हैं. जिससे अपने पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.
- छात्र जीवन हो या किसी को भी अपने स्वास्थ्य को सही बनाने के लिए हर रोज कुछ देर व्यायाम करना फायदेमंद होता है. व्यायाम करने से शरीर में ऊर्जा उत्पन्न होता है और साथ ही दिमाग भी फ्रेश रहता है.
ये भी पढ़ें
- कैट क्या हैं
- बीए के बाद क्या करें
- बीकॉम के बाद क्या करें
- बीएड का फुल फॉर्म
- सीआईडी ऑफिसर कैसे बनें
सारांश
इस लेख में पढ़ाई करने के लिए लगभग 20 तरीके ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से करने के लिए तरीके बताए गए हैं. जिसको अपना कर बेहतर तरीके से स्टडी कर सकते हैं. साथ ही अपने क्षमता को कई गुना बढ़ा भी सकते है.
किसी भी तरह के पढ़ाई को करने के लिए फ्री माइंड रहना जरूरी है. सबसे आवश्यक है कि सुबह में जब भी जगे तो स्नान ध्यान करने के बाद अगर स्टडी करने बैठते हैं, तो अपने दिमाग को एक जगह कंसंट्रेशन करके जो भी पढ़ते हैं वह चीजें बहुत ही आसानी से समझ सकते हैं.
इस पोस्ट में दिए गए जो भी तरीके हैं वह बहुत ही आसान और जरूरी है. इसको अगर अपने जीवन में लागू करते हैं, तो जरूर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करेंगे. जिससे पढ़ी हुई चीजें आसानी से याद भी कर सकते हैं.
इस जानकारी से संबंधित किसी भी तरह का सवाल या सुझाव है तो कमेंट भी कर सकते हैं. इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों को भी शेयर कर सकते हैं. ताकि अगर उन्हें पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है तो इन तरीकों को अपनाकर लाभ ले सकते हैं.
प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।