PM Mudra Yojana In Hindi प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है. भारत में कई ऐसे लोग हैं, जिनके पास अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए पैसा नहीं होता है. वो किसी बैंक से लोन लेते हैं. जिसके बदले उन्हें उचित ब्याज दर चुकाना पड़ता है. लेकिन कई बार कई बैंकों में ब्याज ज्यादा लगता है.जिससे लोग परेशान हो जाते हैं.
इसीलिए भारत में केंद्र सरकार के द्वारा पीएम मुद्रा योजना शुरू किया गया है. जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को छोटा या बड़ा अपना व्यवसाय चलाने के लिए या व्यवसाय शुरू करने के लिए अगर लोन की जरूरत है, तो इस योजना के तहत आसानी से मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते हैं.
इस योजना के तहत लोन अगर लेते हैं, तो अन्य बैंकों के द्वारा दिए जाने वाले लोन के मुकाबले ब्याज कम लगता है. साथ ही बिना किसी गारंटर के भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.यह स्कीम लोगों के स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें अपने आप से व्यवसाय करके विकसित करने के लिए शुरू किया गया है.
पीएम मुद्रा योजना कितने प्रकार का होता है, इस स्कीम के तहत कितने पैसे का लोन लिया जा सकता है, लोन को कितने समय में चुकाया जा सकता है आदि से संबंधित जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त करते हैं.
पीएम मुद्रा योजना क्या है PM Mudra Yojana In Hindi
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मुद्रा बैंक के तहत पीएम मुद्रा योजना का शुरुआत किया गया है. भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में जो व्यक्ति अपने स्वरोजगार को बढ़ाने में असमर्थ हैं,और उन्हें पैसों की जरूरत है. उन्हें इस योजना के तहत 50,000 से 1000000 तक लोन मिल सकता है.
छोटे दुकानदार, छोटे व्यवसाय वाले लोग फ्रूट फूड प्रोसेसिंग या किसी को कमर्शियल वाहन लेना हो तो उसके लिए लोन आसानी से इस योजना के तहत उपलब्ध होता है. केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को सृजन करने का मुख्य उद्देश्य भारत में स्वरोजगार को बढ़ावा देना है.
ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले व्यक्तियों को अगर अपने कृषि को पशुपालन को बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत है, तो मुद्रा योजना के तहत लोन प्राप्त करके अपना रोजगार बढ़ा सकते हैं.
पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन प्राप्त करके उसे 5 सालों के अंदर तक की अवधि में लोन जमा कर सकते हैं. इस लोन को लेने में सबसे फायदा या खास बात तो यह है कि इसमें किसी भी तरह के गारंटर की जरूरत नहीं होती है.
किसी भी बैंक में लोन लेने के लिए अगर जाते हैं तो वहां एक सिक्योरिटी जमा कराने की जरूरत होती है. एक गारंटर की जरूरत होती है. जो कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत यह जरूरी नहीं है.
मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेने पर डेबिट कार्ड की तरह मुद्रा कार्ड प्राप्त होता है. जिसका इस्तेमाल बिजनेस से संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं. एटीएम कार्ड की तरह मुद्रा कार्ड के द्वारा पैसा निकाल सकते हैं.
योजना का नाम | पीएम मुद्रा योजना |
शुरुआत | 8 अप्रैल 2015 |
किसके द्वारा | केंद्र सरकार |
पात्रता | 18 साल से उपर के उम्र |
प्रकार | शिशु योजना,किशोर योजना और तरून योजना |
उद्देश्य | स्वरोजगार को बढ़ावा देना |
पीएम मुद्रा लोन के लिए पात्रता
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ भारत के हर एक नागरिक को प्राप्त हो सकता है. चाहे वह महिला हो पुरुषों हो या छोटे व्यापारी हो या फल फ्रूट बेचने वाले दुकानदार हो सभी को लोन प्राप्त हो सकता है. लेकिन इसमें भी कुछ आवश्यक पात्रता निश्चित किया गया है. जिसके अनुसार ही लोन प्राप्त करने के लिए सक्षम माने जाएंगे.
- लोन का आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता का उम्र 18 साल से कम नहीं होना चाहिए.
- लोन किसी भी महिला, पुरुष, अल्पसंख्यक जाति या किसी भी तरह के वयस्क व्यक्ति ले सकते हैं.
- लोन के लिए आवेदनकर्ता का पहले से क्रेडिट स्कोर बेहतर होना चाहिए.
- अगर किसी बैंक से पहले लोन प्राप्त किए हैं और उसे समय अवधि में जमा नहीं किए हैं, तो वैसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन मिलना मुश्किल होता है.
- लोन का आवेदन करने वाले आवेदन कर्ता के पास उनका आईडेंटिटी प्रूफ के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड होना जरूरी है.
- जिस व्यवसाय के लिए लोन लेने जा रहे हैं उस व्यवसाय के बारे में पूरी जानकारी लिखित रूप से बैंक को देना पड़ता है.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का प्रकार
अगर कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते है, किसी कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते है, कृषि से संबंधित कार्य करना चाहते है, पशुपालन करना चाहते है, तो उसके तहत इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है. पीएम मुद्रा योजना का आवेदन करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह के सुविधा उपलब्ध है. इसमें तीन प्रकार के लोन ले सकते हैं.
1. शिशु लोन योजना
यह भी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का एक प्रकार है. जिसमें लोन प्राप्त करने के लिए एक निश्चित राशि तय किया गया है. शिशु लोन योजना के तहत 50000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. जिसके द्वारा अपने कारोबार को शुरू कर सकते हैं. अपने कारोबार को बढ़ा सकते हैं.
2. किशोर लोन
अगर अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं अपने लिए नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो किशोर लोन के तहत 50000 रु से लेकर 500000 रु तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
3. तरुण लोन
तरुण लोन के अंतर्गत आवेदन करता को 500000 से लेकर 1000000 रुपए तक का लोन प्राप्त हो सकता है. यह सभी लोन लेने के बाद उसको जमा करने के लिए अधिकतम अवधि 5 साल तक का प्राप्त होता है.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का शुरुआत
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 8 अप्रैल 2015 में मुद्रा योजना का शुरुआत नई दिल्ली में किया गया है. इस योजना को शुरू करके भारत के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के व्यक्ति अपने स्वरोजगार को विकसित कर सकते हैं.इस योजना के तहत लोन लेने के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता है.
PM Mudra योजना के अंतर्गत किसी भी बैंक से प्राप्त कर सकते हैं. वैसे हर बैंक का ब्याज कुछ अलग अलग हो सकता है. लेकिन अन्य लोन के मुकाबले पीएम मुद्रा योजना के द्वारा लोन लेने पर बहुत ही कम प्रतिशत ब्याज दर लगता है.
पीएम मुद्रा योजना कौन प्राप्त कर सकते हैं
- अगर कोई छोटा दुकानदार है जो कि सब्जी, फल, फ्रूट आदि बेचता है तो वह इस लोन को प्राप्त कर सकते हैं.
- छोटा या बड़ा व्यापार शुरू करने के लिए ले सकते हैं. जैसे की सिलाई का दुकान, जिम, मेडिकल का दुकान, ड्राई क्लीनिंग, फोटोकॉपी, सैलून आदि खोलने के लिए ले सकते हैं.
- किसी को कमर्शियल वाहन लेना है जैसे कि टैक्सी, ऑटो रिक्शा, माल वाहक वाहन, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर, तीन पहिया वाहन आदि के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- कृषि संबंधित कार्यों जैसे कि मछली पालन, मुर्गी पालन, एग्रीकल्चर बिजनेस, मधुमक्खी पालन, पशुपालन डेयरी आदि के लिए लोन ले सकते हैं.
- खाना या टेक्सटाइल क्षेत्र में व्यापार करने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं. जैसे कि आइसक्रीम, मिठाई, अचार पापड़, बिस्कुट जैम आदि के दुकान के लिए.
पीएम मुद्रा योजना का उद्देश्य
- देश में हर एक व्यक्ति को अपने स्वरोजगार को बढ़ाने का मौका मिले.
- ग्रामीण क्षेत्रों में जो व्यक्ति छोटे उद्योग को शुरू करना चाहते हैं उसके लिए केंद्र सरकार से सहायता प्राप्त हो.
- कम इंटरेस्ट में लोन लेकर अपने आप के लिए रोजगार शुरू कर सकें.
- युवा वर्ग के लिए इस स्कीम के माध्यम से रोजगार का सृजन होगा.
- जिस व्यक्ति को अपने लिए व्यवसाय शुरू करना है या अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना है उन्हें लोन देकर प्रोत्साहित करना.
मुद्रा योजना का लाभ
- किसी भी तरह के छोटे से छोटे व्यवसाय को लोन लेकर आसानी से शुरू कर सकते हैं.
- मुद्रा योजना से लोन लेने के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता है.
- कोई भी गारंटर की जरूरत नहीं है.
- अन्य माध्यम से लिए जाने वाले लोन की मुकाबले मुद्रा योजना से लोन लेने पर कम ब्याज देना पड़ता है.
- मुद्रा लोन के तीन प्रकार के लोन के माध्यम से 50000 से लेकर 10 लाख तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
- लोन के द्वारा से अपने स्वरोजगार को बढ़ावा दे सकते हैं.
- किसी भी अपने निजी बैंक से लोन ले सकते हैं.
- किसी महिला, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक वर्ग और अनुसूचित जनजाति के लोगों को मुद्रा लोन योजना के तहत ब्याज में छूट भी मिलता है.
- दूसरी लोन के मुकाबले इसमें प्रोसेसिंग फीस कम लगता है.
- इस लोन को चुकाने के लिए 5 साल का समय मिलता है.
- एटीएम कार्ड की तरह मुद्रा कार्ड मिलता है जिससे अगर कभी जरूरत पड़े तो पैसे भी निकाल सकते हैं.
मुद्रा लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आवासीय प्रमाण पत्र
- जिस तरह का बिजनेस कर रहे हैं उस बिजनेस के बारे में लिखित जानकारी.
- स्थाई पता
- इनकम टैक्स रिटर्न
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 3 सालों का बैलेंस शीट
- बिजनेस सर्टिफिकेट
FAQ
मुद्रा योजना क्या है
यह एक भारतीय योजना है. जिसके तहत देश में जो व्यक्ति अपने व्यवसाय को शुरू करने या बढ़ाने के लिए सक्षम नहीं है उसे सरकार के तरफ से कम इंटरेस्ट पर लोन प्राप्त होता है.
मुद्रा योजना का शुरुआत
8 अप्रैल 2015 में भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किया गया.
पीएम मुद्रा योजना के तहत कितना लोन ले सकते हैं.
50 हजार से 10 लाख तक लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
पीएम मुद्रा योजना कितने प्रकार के हैं.
इसमें शिशु योजना, किशोर योजना और तरुण योजना तीन प्रकार का योजना है.
मुद्रा का फुल फॉर्म क्या होता है
Micro units development refinance agency मुद्रा का फुल फॉर्म होता है.
मुद्रा योजना का संचालन किस मंत्रालय से किया जाता है.
केंद्र सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के द्वारा इस योजना का संचालन होता है.
इसे भी पढ़ें
सारांश
महिला, अल्पसंख्यक वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को 50000 से 1000000 तक अपने रोजगार को बढ़ाने के लिए मुद्रा योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसमें वही व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनका क्रेडिट पहले सही हो.
अगर क्रेडिट स्कोर बेहतर नहीं होगा तो उसे बैंक के द्वारा लोन भी नहीं प्राप्त हो सकता हैं. मुद्रा योजना के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है किसी तरह का और भी जानकारी प्राप्त करना है तो कमेंट के द्वारा भी पूछ सकते हैं.
प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।