Redmi A1 Review – रेडमी A1 2023 का सबसे बेस्‍ट फोन कम दाम

रेडमी A1 रिव्यू इन हिंदी. Redmi A1 review in hindi रेडमी A1 मोबाइल खरीदना चाहते हैं और उसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो इस लेख में इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। जिसमें रेडमी A1 मोबाइल के जितने भी फीचर्स हैं उन सभी के बारे में बताया गया है।

रेडमी A1 स्मार्टफोन में बैटरी किस तरह का है तथा इसमें किस तरह के प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। इसमें कितना बेहतर क्वालिटी का कैमरा है, इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताया गया है।

बहुत ही कम बजट में रेडमी का यह मोबाइल बहुत ही बेहतर फीचर्स और क्‍वालिटी के साथ मिलता है। जिससे सामान्य रूप से हर कोई बहुत ही कम बजट में इस स्मार्टफोन को खरीद सकता है। क्योंकि इसका दाम एक शुरुआती स्मार्टफोन के रूप में कम से कम रखा गया है।

रेडमी A1 रिव्यू इन हिंदी

अभी अभी कुछ दिन पहले ही रेडमी कंपनी के द्वारा भारत में इस बेहतर और मिनिमम प्राइस में स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। जिसका कीमत लगभग 6000 से 7000 के बीच में है। इस स्मार्टफोन में वो सभी फीचर्स दिया गया है जो एक सामान्य स्मार्टफोन के लिए जरूरी है।

कलर के हिसाब से इस स्मार्टफोन में अभी तीन कलर में उपलब्ध है। जिसमें आपको जो कलर पसंद हो उसको खरीद सकते हैं। इसमें 32GB का स्टोरेज भी दिया गया है।

जो कि एक सामान्य बेहतर स्मार्टफोन के लिए बहुत ही बेहतर है। 32GB स्टोरेज बहुत ही अच्छा है। क्योंकि इसमें आप फोटो, वीडियो, ऐप इत्यादि को आसानी से 32GB तक के डाटा को स्टोर कर सकते हैं।

जानिए 2023 का 20+ सबसे सस्ता फोन कौन सा है

Redmi A1 review in hindi

Redmi A1 Specification

इस स्मार्टफोन के स्‍पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी नीचे दिया गया है। जिसके बारे में A to Z सब कुछ आप पढ़ सकते हैं।

Display Size6.52 Inch HD Plus 1600*720
Storage32GB
RAM2GB
Battery5000MAH
ProcessorMediaTek Helio A22
OSAndroid
Back Camera8 Mega Pixel
Front Camera5 Mega Pixel
Internet Connectivity4G
WifiYes
प्राइस देखेंPrice on Amazone

क्वालिटी एंड डिजाइन

एक ऐसा स्मार्टफोन है जो कि बहुत ही मजबूत है। यदि इसमें टेंपल ग्लास और कवर लगाकर के रखते हैं, तो यह स्मार्टफोन बहुत ही ज्यादा टिकाऊ है। क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि हाथ से कोई भी स्मार्टफोन नीचे गिर जाता है, उस समय स्मार्टफोन टूट जाता है।

लेकिन इस स्मार्टफोन में अगर टेंपल ग्लास और कवर लगाकर के रखते हैं, तो यह मोबाइल यदि नीचे भी गिरता है तो इतना मजबूत है कि आसानी से टूट नहीं सकता है। इसका बनावट भी काफी अच्छा है। देखने में भी बेहतर फोन है। इसका डिजाइन बहुत ही सुंदर क्वालिटी से डिजाइन किया गया है।

डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले साइज 6.52 इंच का है। जिसमें एचडी क्वालिटी का 1600*720 का पैनल दिया हुआ है। जिसमें 60 Hz रिफ्रेश रेट एवं 120 Hz touch sampling rates का facilities भी दिया हुआ है। वैसे बजट के हिसाब से इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले बेहतर है।

क्योंकि इससे आसानी से वीडियो इत्यादि को देख सकते हैं। लेकिन यदि इस स्मार्टफोन से घर से बाहर कहीं वीडियो देखना चाहते हैं उस समय आपको थोड़ा इसमें समस्या हो सकता है। 

परफारमेंस

इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस वैसे तो बहुत ही बेहतर है। क्योंकि इसमें Redmi A1 MediaTek helio a 22 processor साथ इस स्मार्टफोन को बनाया गया है। जो कि एक बेहतर प्रोसेसर है जिसका अलग-अलग हर स्मार्टफोन में भी उपयोग किया जा रहा है।

कुछ ऐसे स्मार्टफोन है जिसका दाम ज्यादा है उनमें भी इस प्रोसेसर का उपयोग किया जा रहा है।

इसलिए यह एक बेहतर प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन भी है। इसमें 2GB रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध है। जिसको यदि आप बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इसमें एक्सटर्नल स्टोरेज एसडी कार्ड को डालकर के बढ़ा सकते हैं। यह एक बजट फोन है।

इसलिए इसमें ग्रैफिक्‍स से संबंधित काम या फिर यदि आपको बड़े-बड़े गेम जो है, उसको खेलना है तो उसके लिए यह बेहतर नहीं है। क्योंकि इसमें लिमिटेड गेम इत्यादि को खेल सकते हैं।

वैसे सामान्‍य जो गेम है जो कि किसी भी स्मार्टफोन में खेला जा सकता है। उसको इसमें आसानी से खेल सकते हैं। लेकिन यदि कुछ ऐसे गेम है जिसके लिए हाई कंफीग्रेशन स्मार्टफोन की आवश्यकता है, वैसे गेम को Redmi A1 स्मार्टफोन में नहीं खेल सकते हैं। फिर भी यह एक बेहतर एंड्रॉइड्स स्मार्टफोन है।

कैमरा

इस स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा एवं बैक कैमरा दो तरह का कैमरा दिया हुआ है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसमें कैमरे के साथ-साथ शॉर्ट वीडियो और टाइम लेप्स जैसे मोड की भी सुविधा दी गई है। इस स्मार्टफोन से फ्लैगशिप जैसी इमेज नहीं ले सकते हैं।

लेकिन यदि बेहतर प्रकाश में इससे फोटो लेते हैं तो उसका क्वालिटी बहुत ही बेहतर आएगा। यदि इस स्मार्टफोन से सेल्फी लेते हैं तो उस सेल्फी का इमेज बहुत ही बेहतरीन आता है।

लेकिन इस स्मार्टफोन से फोटो लेने के लिए आउटडोर सबसे बेहतर है। इंडोर में प्रकाश की कमी होती है। जिसके कारण इससे अच्छा फोटो क्लिक नहीं होता है।

बैटरी

रेडमी A1 में 5000 mAh का बैटरी दिया गया है जो कि एक बहुत ही अच्छा होता है। 5000 mAh का बैटरी अच्छा बैकअप भी देता है। इसके साथ-साथ इसमें 10 वाट का चार्जर भी दिया गया है। इस फोन को चार्ज करने में कम से कम 2 से 3 घंटे का समय लग सकता है।

इस स्मार्टफोन का बैटरी लगभग 24 घंटे तक उपयोग कर सकते हैं। यदि इस स्मार्टफोन से लगातार वीडियो देखते हैं या गेम खेलते हैं तो फिर इसका बैटरी 4 से 5 घंटा तक चल सकता है। इसमें सामान्य रूप से कभी-कभी थोड़ा सा वीडियो देखते हैं या फिर गेम खेलते हैं तो आपका बैटरी कम से कम 24 घंटे तक जरूर चलेगा। Amazon पर प्राइस देखें

सारांश

रेडमी A1 रिव्यू इन हिंदी के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। फिर भी यदि इस स्मार्टफोन से संबंधित किसी प्रकार का कोई सवाल मन में है तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।

वैसे इससे स्मार्टफोन का उपयोग एक सामान्य रूप से उपयोग किया जा सकता है। यदि इस स्मार्टफोन से थोड़ा बहुत इंटरनेट का उपयोग करना है और बात करना या व्हाट्सएप इत्यादि का उपयोग करना है तो आप इसको बेहिचक खरीद सकते हैं।

Leave a Comment