Refrigerator ka avishkar kisne kiya tha? फ्रिज का अविष्कार कब हुआ फ्रिज क्या हैं फ्रिज कितने प्रकार का होता हैं यह सारी जानकारी हम लोग इस लेख में प्राप्त करेंगे.
पहले के जमाने में गर्मी के दिनों में पानी को ठंडा रखने के लिए कई तरह से उपाय किए जाते थे. कोई मिट्टी के घड़े में पानी रखता हैं, तो जिसको जैसे जो भी उपाय आता था वैसे ही पानी ठंडा करते थे. सब्जियों को ताजा रखने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते थे
फिर भी वह ताजा नहीं रहता था लेकिन जब से refrigerator का अविष्कार हुआ तब से यह सारे काम आसान हो गया हैं फ्रिज का इस्तेमाल लगभग हर घर में वर्तमान समय में हो रहा हैं. फ्रिज हमारे लिए बहुत ही उपयोगी चीज हैं।
Refrigerator Ka Avishkar Kisne Kiya Tha
जब फ्रीज का अविष्कार भी नहीं हुआ था उस समय किसी भी चिज काेे ठंडा रखने के लिए बर्फ का घर बनाया जाता था। फ्रीज हमारे लिए बहुत ही उपयोगी समान हैं फ्रिज से कई तरह के फायदे हैं. फ्रिज को हिंदी में प्रशीतक कहा जाता हैं. फ्रिज का अविष्कार Oliver Evens ने किया था।
लेकिन इनसे पहले भी कई लोगों ने कोशिश किया था फ्रीज बनाने का. एक प्रोफ़ेसर ने refrigerator का डिजाइन बनाकर लोगों के सामने रखा था इनके बाद ही फ्रीज बनाने के बारे में कई लोगों ने सोचा. लेकिन हर किसी का तरीका और फ्रीज का काम एक ही जैसा था।

फिर 1876 में एक वैज्ञानिक ने कुछ अलग प्रयोग और अलग तरीके का फ्रीज बनाया। उनका नाम Carl Von Linde था। बाद में उन्होनें इसका पेटेंट अपने नाम करवाया।
फ्रिज का अविष्कार कब हुआ
फ्रिज का अविष्कार होने से पहले एक एक प्रोफ़ेसर ने 1755 में फ्रिज का डिजाइन बनाया इसके बाद Oliver Evens ने फ्रिज का अविष्कार किया जिसमें बर्फ तैयार किया जाता था
इसके बाद कई लोगों ने फ्रिज बनाने का कोशिश किया 1876 में Carl Von Linde ने फ्रिज का अविष्कार किया और वह फ्रिज बहुत ही सफल भी हुआ इस फ्रिज का पेटेंट भी इन्होंने अपने नाम कराया था.
इसके बाद कई लोगों ने कई तरह के बदलाव करके फ्रिज बनाया.1918 में विलियम सी डोरेंस ने एक refrigerator कंपनी बनाया और वहां पर उन्होंने बहुत सारे फ्रिज बनाने का काम शुरू किया 1918 में केल्विनेटर कंपनी ने सबसे पहले फ्रीज बनाया जो कि ऑटोमेटिक कंट्रोलर था.
fridge क्या हैं
refrigerator को हिंदी में प्रशीतक कहा जाता हैं फ्रिज एक ऐसा घरेलू उपयोग में आने वाला सामान हैं जिसमें कि किसी भी खाने वाला सामान को ताजा और अच्छा रखने के लिए रखा जाता हैं
पहले के जमाने में हम लोग पानी ठंडा करने के लिए मिट्टी का घड़ा इस्तेमाल करते हैं लेकिन फ्रिज का अविष्कार हो जाने के बाद पानी को ठंडा करने के लिए उपयोग किया जाता हैं
हरी सब्जियों को कई दिनों तक ताजा रखने के लिए फ्रिज में रखा जाता हैं या कोई भी खाने का समान हो उस को खराब होने से बचाने के लिए फ्रिज में रखते हैं.
फ्रिज कितने प्रकार का होता हैं
Fridge हमारे लिए बहुत ही उपयोगी सामान हैं खाने के सामानों को खराब होने से बचाने के लिए फ्रिज में रखा जाता हैं या कोई भी हरी सब्जी को कई दिनों तक अच्छा रखने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता हैं
पहले एक ही दरवाजे वाला फ्रिज आता था लेकिन वर्तमान समय में डबल डोर वाला फ्रिज ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं. फ्रिज कई तरह का आता हैं जैसे कि कोई फ्रिज बड़ा होता हैं कोई छोटा होता हैं कई साइज में फ्रीज बाजार में उपलब्ध हैं.
फ्रीज का उपयोग क्या हैं
फ्रीज का उपयोग हम लोग किसी भी पीने वाले जैसे कि पानी कोल्ड ड्रिंक आदि चीजों को ठंडा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं हरी सब्जी को ताजा रखने के लिए दूध को खराब होने से बचाने के लिए फ्रिज का उपयोग किया जाता हैं
आइसक्रीम तैयार करने के लिए भी refrigerator का इस्तेमाल किया जाता हैं हम लोग अगर आइसक्रीम बनाना चाहते हैं तो घर में भी आराम से फ्रीज में बना सकते हैं. फलों को कई दिनों तक ताजा रखने के लिए भी फ्रिज का उपयोग लगभग हर घर में किया जाता हैं.
Fridge का नुकसान
वैसे फ्रिज की बात की जाए तो फ्रीज से फायदा तो बहुत हैं लेकिन इसका कुछ नुकसान भी हैं बिना वजह ज्यादातर फ्रीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए फ्रिज में रखे हुए जो सामान होते हैं
वह ताजा तो दिखते हैं लेकिन सामान्य रूप से ताजा नहीं हैं साथ ही साथ गूथे हुए आटे को कभी भी फ्रीज में खुले नहीं रखना चाहिए वैसे एक गूथे हुए आटा को फ्रिज में ना ही रखना बेहतर हैं
refrigerator में ज्यादा दिनों तक हरी सब्जियों को भी नहीं रखना चाहिए फ्रिज में रखे हुए किसी भी प्रकार के बनाए हुए भोजन को भी ज्यादा देर तक रह करके खाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक नहीं हैं
इसलिए फ्रिज का इस्तेमाल केवल पानी को ठंडा करने के लिए या फिर सीमित और कुछ जरूरत के हिसाब से वह भी लंबी अवधि के लिए नहीं करके किसी भी सामान का इस्तेमाल करना चाहिए.
- (शुन्य) जीरो का अविष्कार किसने किया
- बल्ब का अविष्कार किसने किया
- फैन का अविष्कार किसने किया
- बिजली का अविष्कार किसने किया
सारांश
इस लेख में हमने refrigerator ka avishkar kisne kiya फ्रिज का अविष्कार कब हुआ के बारे में पूरी जानकारी दी हैं
अगर रेफ्रिजरेटर का अविष्कार किसने किया था से जुड़े कोई सवाल मन में हैं तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें. इस लेख में रेफ्रिजरेटर का अविष्कार किसने किया था के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं आप लोगों को यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और शेयर भी जरूर करें.

प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।