भारत के सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप – Sabse Sasta Online Shopping App के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि हम आपको इंडिया के सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.
आज इंटरनेट का समय हैं और हर कोई ऑनलाइन ही शॉपिंग करना चाहता है, जिनके लिए सबसे जरूरी है कि वह एक बेहतर शॉपिंग ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त करें, जिससे वे आसानी से सस्ते दाम पर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.
अक्सर लोग इंटरनेट पर सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप कौन सा है के बारे में सर्च करते हैं. लेकिन उनको सही जानकारी नहीं मिल पाता है. हम यहाँ पर उन सभी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के बारे में जानकारी देंगे जिससे वे सबसे सस्ता दाम पर किसी भी प्रकार का सामान खरीद पाएंगे.
सबसे सस्ता ऑनलाइन शाॅपिंग ऐप कौन सा हैं
दुनिया में कई बेहतर ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है. जो कि धीरे धीरे हर देश में अपना कारोबार शुरू कर रहे हैं. हम उन शॉपिंग ऐप के बारे में भी जानकारी देने का प्रयास करेंगे. वर्तमान में भारत का सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप मीशो ऐप हैं.
मीशो एक ऐसा ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है जिसके द्वारा कपड़ा एवंं अन्य समानों को सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं. सबसे सस्ता सामान खरीदने के लिए कुछ ऐसे चुनिंदा शॉपिंग ऐप है जो कि कुछ अलग अलग कैटेगरी में सामानों को सस्ते दाम पर बेचते हैं. जैसे Shopsy से कुछ सामान को सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है.
जब सबसे सस्ता खरीदारी की बात आती है तो अब केवल सस्ता सामान ही नहीं देखा जाता है. समान के साथ-साथ क्वालिटी भी बेहतर होना चाहिए. साथ ही साथ जहां से आप सामान खरीद रहे हैं वहां से अगर सामान में किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो उसको रिटर्न करने का बेहतर पॉलिसी भी होना चाहिए. आइए भारत के कुछ प्रमुख सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है उसके बारे में पूरी जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त करते हैं.
Sabse Sasta Online Shopping App – सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप
भारत का सबसे सस्ता ई-कॉमर्स ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म मीशो ऐप हैं. जहां से हर एक छोटे से छोटे सामान से लेकर के बड़े से बड़े सामान को सस्ते दाम पर हर समय खरीदारी किया जा सकता है. यदि आप बेहतर क्वालिटी के साथ डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदारी करना चाहते हैं तो मीशो, फ्लिपकार्ट और अमेजॉन का आसानी से चुनाव कर पाएंगे.
किसी भी ऐप से खरीदारी करते समय कुछ विशेष बातों को भी ध्यान में रखना पड़ता है. क्योंकि यदि आप ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जाकर सबसे सस्ता खरीदारी करते हैं, तो उसमें कई प्रकार के नुकसान की भी संभावना होती है. इसलिए किसी वैसे ही विपणन साइट से खरीदारी करना चाहिए. जिसका विश्वसनीयता बहुत ही बेहतर है.
- ऑनलाइन Business कैसे करें
- एमपीएल से पैसे कैसे कमाए
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- ऐप से पैसे कैसे कमाए
- मिंत्रा कहां की कंपनी हैं इसके मालिक कौन हैं
नहीं तो केवल सबसे सस्ता विपणन करने के चक्कर में आप ठगी का भी शिकार हो सकते हैं इसलिए इस लेख में जो भी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के बारे में बताया गया है वे सभी विश्वसनीय ऑनलाइन विपणन साइट है.
लेकिन इनमें से जो सबसे ऊपर रखा गया है जो कि पहला दूसरा तीसरा स्थान पर हैं उन शॉपिंग ऐप से ऑनलाइन खरीदारी करना सबसे सस्ता, सुरक्षित एवं बेहतर है. सबसे सस्ता कपड़ा ऑनलाइन कहां मिलता हैं
सबसे सस्ता शाॅपिंग ऐप
ऐप Name | ऐप Size | Establish | Download | Sasta Product | Owner |
Meesho | 12 MB | 2015 | 100 M+ | Cloth | Vidit Aatrey |
Flipkart | 18 MB | 2007 | 100 M+ | Electronics | Sachin Bansal |
Amazon | 57 MB | 1994 | 100 M+ | All | Jeff Bezos |
Shopsy | 158.2 MB | 2013 | 50 M+ | Cloth | Lisa Morales-Hellebo |
Shop101 | 101.8 MB | 2015 | 10 M+ | Resell | Abhinav Jain |
Glow road | 00 MB | 2017 | 10 M+ | Resell | Kunal Sinha |
Limeroad | 66 MB | 2012 | 50 M+ | Fashion Product | Suchi Mukherjee |
IndiaMart | 120.8 MB | 1996 | 10 M+ | Road Sadety Pro. | Dinesh Agarwal |
D Mart | 79.6 MB | 2002 | 10 M+ | All | Radhakishan Damani |
Earn karo | 37.5 MB | 2019 | 1 M+ | Resell | Swati & Rohan Bhargava |
TatacliQ | 79.8 MB | 2016 | 10 M+ | Electronic | Tata Unistore Limited |
Zalora | 127.6 MB | 2012 | 5 M+ | Fashion | Gunjan Soni |
V Mart | 36.5 MB | 2002 | 10 L+ | All | Lalit Agarwal |
Reseller mantra | 9.68 MB | 2019 | 1 L+ | Resell | Sourabh Jain |
सबसे सस्ता डिजिटल शाॅपिंग ऐप
ऐप Name | ऐप size | Establish | Download | Sasta Product | Owner |
Snapdeal | 21 MB | 2010 | 100 M+ | All | Kunal Bahl and Rohit Bansal |
Shop clues | 13 MB | 2011 | 50 M+ | Electronics | Sanjay Sethi, Sandeep Aggarwal and Radhika Aggarwal |
Paytm Mall | 10 MB | 2016 | 10 M+ | Domestic Prod. | Vijay Shekhar Sharma |
Firstcry | 35 MB | 2010 | 10 M+ | Kids Products | Supam Maheshwari and Amitava Saha |
Reliance डिजिटल | 19.3 MB | 2007 | 5 M+ | Electronics | Reliance Retail |
Big basket | 207 MB | 2011 | 10 M+ | Sanjay Sethi, Sandeep Aggarwal, and Radhika Aggarwal | Hari Menon |
Ajio | 24 MB | 2016 | 100 M+ | Cloth & Footwear | Nair Vineeth |
Bewakoof | 14 MB | 2011 | 10 M+ | Cloth | Prabhkiran Singh |
Zomato | 22 MB | 2008 | 100 M+ | Food | Deepinder Goyal and Pankaj Chaddah |
Naaptol | 57 MB | 2008 | 5 M+ | All | Manu Agarwal |
Alibaba | 191.4 MB | 1999 | 100 M+ | Neckless | Jack Ma Yun |
HomeShop18 TV | 2.8 MB | 2008 | 5 M+ | All | |
Joom शाॅपिंग | | | | Electronics | Ilya Shirokov |
Pepperfry | | | | Furniture | Ambareesh Murty |
Wish | 2.8 MB | 2011 | 50 M+ | Fashion | Piotr Szulczewski |
Lenskart | 140.9 MB | 2010 | 10 M+ | Glasses | Peyush Bansal |
Pharmeasy | 105.8 MB | 2014 | 10 M+ | Medicine | Dharmil Sheth |
Nykaa Fashion | 153.5 MB | 2012 | 10 M+ | Fashion Product | Falguni Nayar |
1. Meesho – सबसे सस्ता ऑनलाइन ऐप
किसी भी तरह का सामान के साथ-साथ मुख्य रूप से कपड़ा खरीदने के लिए भारत का एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप मीशो है. इस ऐप से छोटे बच्चों से लेकर बड़े आदमी का चाहे औरत हो या मर्द हो दोनों के लिए सबसे सस्ता कपड़ों की खरीदारी करें.
इस ऐप से फ्री में अपने सामान का डिलीवरी भी प्राप्त कर पाएंगे. मिशो एक नई ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी है जिसका शुरुआत 2015 में किया गया था भारत के ही दो दोस्त संजीव बरनवाल और विदित आत्रे ने मिलकर मीशो का शुरुआत किया था जिसका मुख्यालय कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु शहर में स्थित है.
अपने मोबाइल में मीशो ऐप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड करें. साथ ही साथ इसके वेबसाइट से भी जा कर ऑनलाइन सबसे सस्ता शॉपिंग करें. मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए
2. Flipkart सबसे सस्ता शॉपिंग ऐप
भारत में किसी भी तरह का सामान खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट एक ऑनलाइन विपणन ऐप है फ्लिपकार्ट से इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहते हो कपड़ा खरीदना चाहते हो किताब खरीदना चाहते हो घरेलू सामान खरीदना चाहते हो या कुछ भी खरीदने के लिए भारत का सबसे सस्ता है.
फ्लिपकार्ट भारत में दूसरा सबसे ज्यादा ऑनलाइन सामान खरीदा जाने वाला सबसे पसंदीदा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है. फ्लिपकार्ट से सबसे सस्ता सामान के साथ साथ यहां से सबसे ज्यादा डिस्काउंट भी प्राप्त किया जा सकता है. फ्लिपकार्ट भारत का एक विश्वासी ई-कॉमर्स ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म भी है.
यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं तो निर्भीक हो कर के फ्लिपकार्ट से कुछ भी सस्ता खरीदें. फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने के लिए इसका ऐप इस्तेमाल करें. साथ ही साथ इसके वेबसाइट पर भी जा कर के आप खरीदारी कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट का स्थापना 2007 में किया गया था फ्लिपकार्ट के मालिक संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल हैं. लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए
3. Amazon वर्ल्ड का सस्ता ऑनलाइन शॉपिंंग ऐप
दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ऐप अमेजॉन है. अमेज़ॉन से सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग कर पाएंगे. भारत में अमेज़ॉन से सबसे ज्यादा खरीदारी किया जाता है. क्योंकि सबसे सस्ता सामान खरीदने के लिए अमेज़ॉन एक बेहतर प्लेटफार्म है अमेजॉन से किसी भी तरह का सामान भारत के किसी भी क्षेत्र में बहुत ही आसानी से खरीद पाएंगे.
अमेज़ॉन से किसी भी तरह का सामान चाहे कपड़ा हो इलेक्ट्रॉनिक सामान कंप्यूटर मोबाइल सबसे सस्ते दामों पर खरीदें. अमेजॉन दुनिया का एक बेहतरीन विश्वसनीय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म भी है.
अमेजॉन से सबसे सस्ता ऑनलाइन विपणन करने के लिए इसके ऐप का भी उपयोग कर पाएंगे. साथ ही साथ इसका वेबसाइट है amazon.com वहां पर जा कर के भी आप सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग करें. अमेज़ॉन का स्थापना वर्ष 1994 में जैफ बेजॉस ने किया था.
4. Shopsy सबसे बेहतर ऑनलाइन शॉपिंग ऐप
भारत का एक बड़ा ऑनलाइन विपणन स्टोर है जहां से फैशन से संबंधित कपड़े जूता इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सामान घरेलु सामान किताब फर्नीचर खेल से संबंधित सामान आदि को सबसे सस्ता दाम पर खरीदें. इसका ऐप के साथ वेबसाइट भी है. इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
5. Shop101 सबसे किफायती ऑनलाइन शॉपिंग ऐप
Shop101 एक भारतीय ऑनलाइन रीसेलिंग करने वाला प्लेटफार्म है यह एक सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग साइट हैं. जिससे यदि किसी भी तरह का सामान रीसेल करना चाहते हैं तो कर पाएंगे और उसके बदले पैसा भी कमाएंगे..
यदि किसी भी तरह के सामान को री सेलिंग करना चाहते हैं री सेलिंग का बिजनेस करना चाहते हैं तो इस shop101 सर्विस का उपयोग करें. इस ऐप्लीकेशन पर अपना एक स्टोर भी बना सकते हैं जिसमें जो भी प्रोडक्ट को रखना चाहते हैं तो उसे स्टोर में रख सकते हैं.
6. Glow Road सस्ता रीसेलिंग ऑनलाइन शॉपिंग ऐप
ग्लोरोड एक रीसेलिंग ऐप है जिससे आसानी से ऑनलाइन सामान सेल करके पैसा कमाएंगे. ग्लोरोड ऐप पर बहुत सारे प्रोडक्ट को सेल करें और उसके बदले अच्छा खासा कमीशन प्राप्त करेंं. ग्लोरोड का ऐप और वेबसाइट दोनों उपलब्ध है.
अपने मोबाइल में अभी ग्लोरोड ऐप को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर में जाकर इसको इंस्टॉल करें. साथ ही साथ इसका वेबसाइट है वहां से भी जा कर के प्रोडक्ट को ऑनलाइन रीसेल करके अच्छा खासा कमीशन कमाए.
7. Limeroad Fashion ऑनलाइन सस्ता शॉपिंग ऐप
अक्सर महिलाएं और लड़कियां अपने फैशन के लिए कोई ऐसा सबसे सस्ता शॉपिंग ऐप या वेबसाइट ढूंढती है जिस पर हर तरह की लाइफ स्टाइल से जुड़े सामान खरीद सकें, तो उनके लिए लाइमरोड एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन विपणन पोर्टल है.
इस पर एक से बढ़कर एक ज्वेलरी, कपड़े, पर्स आदि लाइफस्टाइल से जुड़े सामान मिल जाते हैं. इस ऑनलाइन शॉपिंग ऐप को 400 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल करते हैं. इस ऑनलाइन साइट्स का शुरुआत 2012 में सूची मुखर्जी ने किया था.
8. IndiaMart
इंडिया मार्ट भारत का एक बहुत ही जाना माना और पॉपुलर शॉपिंग ऐप और साइट है. इसका शुरुआत 1996 में दिनेश अग्रवाल और बृजेश अग्रवाल ने किया था. इंडियामार्ट का हेड क्वार्टर उत्तर प्रदेश के नोएडा में है. इसका ऐप और वेबसाइट दोनों ही उपलब्ध है. इंडिया मार्ट पर हर तरह के सामान बहुत ही सस्ते दामों पर मिलता है.
9. D Mart
डी मार्ट भारत का एक सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग साइट है. इसका शुरुआत 2002 में राधाकिशन दमानी ने किया था. उन्होंने सबसे पहले इसे एक स्टोर के रूप में शुरू किया था लेकिन वर्तमान में भारत के कई क्षेत्रों में 221 से भी ज्यादा स्टोर खुल गए हैं. डी मार्ट पर रोजमर्रा के हर तरह के जरूरत के सामान सस्ता ऑनलाइन खरीदारी करें.
D Mart.in का वेबसाइट और ऐप दोनों मौजूद है इसका ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उपयोग करें.
10. Earn Karo ऑनलाइन सस्ता अर्निग शॉपिंग ऐप
अर्न करो भारत का एक सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है. जिस पर हर तरह के सामान ऑनलाइन खरीदा जा सकता है इसके साथ ही इस पर पैसे कमाने का भी मौका मिलता है इस ऑनलाइन शॉपिंग साइट का शुरुआत 2019 में Swati Bhargava & Rohan Bhargava ने किया था. अर्न करो का मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे.
11. TatacliQ सबसे सस्ता इलेक्ट्रॉनिक शॉपिंग ऐप
टाटा क्लिक भारत के जाने-माने टाटा ग्रुप का एक ई कॉमर्स वेब पोर्टल है. इसे टाटा ग्रुप के द्वारा भारत के लोगों को सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए शुरू किया गया है.
टाटा क्लिक एक ऐसा ऐप है जिस पर हर तरह के फैशन के पॉपुलर ब्रांड के कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान, होम अप्लायंस, किचन से संबंधित सामान, ज्वेलरी आदि सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग किया जा सकता है.
इसका हेड क्वार्टर महाराष्ट्र में स्थित है. टाटा क्लिक का ऐप गूगल प्ले स्टोर से बहुत ही आसानी से डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही इसके वेबसाइट के द्वारा भी सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग करें.
12. Zalora सबसे चिप ऑनलाइन शॉपिंग ऐप
जलोरा भारत का एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है जिस पर सबसे सस्ता शॉपिंग होगा. इस पर हर तरह के सामान कुछ विशेष ऑफर के साथ मिलता है. जलोरा ऐप स्मार्टफोन में आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंगे.
13. V Mart
v-mart भारत की एक बहुत ही बड़ी रिटेलर कंपनी है. v-mart पर सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग किया जा सकता है. इस ऑनलाइन साइट पर एक से बढ़कर एक ब्रांड के कपड़ा, जूता, वॉच, क्लासेस आदि खरीद सकते हैं.
इसके साथ ही इस ऑनलाइन साइट पर ग्रॉसरी, फूड, क्लीनिंग प्रोडक्ट्स, होम अप्लायंसेज आदि सामान भी सस्ते और बेहतर क्वालिटी के मिलते हैं.
वीमार्ट का शुरुआत पश्चिम बंगाल में 2002 में किया गया था. फिर इसका एक स्टोर दिल्ली में 2004 में खोला गया. v-mart की भारत में कई मॉल है जिनमें हर तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं वीमार्ट को सुपरमार्ट भी कहा जाता है.
14. Reseller mantra
रीसेलर मंत्रा पर हर रोज लाखों लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. रिसेलर मंत्रा का ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके ऑनलाइन शॉपिंग किया जा सकता है. इस पर जींस पैंट, शर्ट, जैकेट, घड़ी, जूता, मोबाइल आदि बहुत ही सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.
15. Snapdeal सस्ता ऑनलाइन भारतीय शॉपिंग ऐप
यदि टेक्नोलॉजी कंप्यूटर से संबंधित या इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित किसी भी तरह का सामान खरीदना चाहते हैं तो स्नैपडील ऐप से खरीदें. इस ऐप को गूगल प्ले से डाउनलोड करें साथ ही साथ इसका वेबसाइट है
स्नेपडिल से भी जाकर के सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग होगा. इस ऐप को भी सस्ता शॉपिंग करने के लिए उपयोग कर सकते हैं लेकिन इस ऐप पर आप को ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सामान ही सस्ते दामों पर मिलता है.
16. Shop clues
शॉपक्लूज से इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट से संबंधित किचन से संबंधित घरेलू सामान फैशन से संबंधित कपड़े आदि को भी खरीद पाएंगे. शॉपक्लूज को एक सस्ता शॉपिंग करने के लिए उपयोग करें. शॉपक्लूज भारत की एक ई-कॉमर्स कंपनी है.
जिसका शुरुआत 2011 में किया गया था इस कंपनी के संस्थापक संजय सेठी, संदीप अग्रवाल और राधिका अग्रवाल हैं. शॉपक्लूज कंपनी हरियाणा के गुरुग्राम शहर में स्थित है इस कंपनी का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर संजय सेठी है.
शॉपक्लूज ऐप के साथ-साथ आप शॉपक्लूज का वेबसाइट भी विजिट करें, और वेबसाइट से भी सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग करें.
17. Paytm Mall
पेटीएम भारत में बहुत जल्द लोगों के जुबान पर मशहूर हुआ क्योंकि पेटीएम का शुरूआत कुछ दिन पहले ही हुआ था लेकिन पेटीएम के द्वारा आज ऑनलाइन सामान भी उपलब्ध कराया जा रहा है यदि सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं तो भारत में पेटीएम में बहुत ही बेहतर विकल्प है.
जिसके द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले सामान को खरीदें. पेटीएम ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाकर के आसानी से डाउनलोड करें. साथ ही साथ पेटीएम मॉल वेबसाइट पर जाकर के भी सस्ता खरीदारी कर सकते हैं.
पेटीएम मॉल में फैशन से संबंधित सामान के साथ-साथ मोबाइल के अलावा और भी ढेर सारा सामान मिलेगा जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सामान फर्नीचर से संबंधित सामान.
18. Firstcry
यदि बच्चों का सबसे सस्ता ऑनलाइन सामान खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए फर्स्टक्राइ शॉपिंग ऐप एक बेहतर विकल्प है फर्स्टक्राइ एक बेहतर सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप हैं यहां से छोटे-छोटे बच्चों के लिए हर तरह के कपड़े सबसे सस्ता खरीद सकते हैं.
इस शॉपिंग ऐप पर बच्चों से संबंधित खिलौने आदि भी सस्ते दामों पर मिल जाता है. इस ऐप से बच्चों के लिए पैंट शर्ट जैकेट शर्ट जींस घड़ी जूता एवं अन्य जरूरत से संबंधित सामान लड़का या लड़की सभी के लिए सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं.
फर्स्टक्राइ ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में जाकर के फर्स्टक्राइ ऐप लिखना है और वहां से डाउनलोड करके इंस्टॉल करे. साथ ही साथ फर्स्टक्राइ वेबसाइट को भी विजिट करें और वहां से भी सस्ते दाम पर सामान खरीदें.
यह एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है जिसके संस्थापक शुभम महेश्वरी हैं फर्स्टक्राइ को वर्ष 2010 में लॉन्च किया गया था जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के पूणे शहर में स्थित है.
19. Reliance Digital
भारत में इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सामानों को खरीदने के लिए रिलायंस डिजिटल ऐप का उपयोग करें. इस ऐप के माध्यम से लैपटॉप टीवी मोबाइल कैमरा घरेलू सामान से संबंधित सामान सस्ते दामों पर सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग हाे पाएगा.
रिलायंस डिजिटल का ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही साथ इसके वेबसाइट पर जाकर के भी सस्ते दामों पर सामान खरीद सकते हैं.
20. Big basket
ग्रॉसरी से संबंधित सामान खरीदने के लिए भारत में सबसे प्रसिद्ध एवं बेहतर बिग बास्केट ऑनलाइन ऐप है इस ऐप के माध्यम से ग्रोसरी से संबंधित प्रोडक्ट लगभग 1000 से भी ज्यादा ब्रांड के मिलते हैं जितने भी तरह के सामान घर में उपयोग किया जाता है.
उससे संबंधित सारे प्रोडक्ट बिग बास्केट पर सस्ते दामों पर खरीदा जा सकता है लेकिन बिग बास्केट की सेवाएं बड़े-बड़े शहरों में ही लिया जा सकता है क्योंकि भारत के छोटे-छोटे शहरों में अभी बिग बास्केट की सेवाएं उपलब्ध नहीं है.
बिग बास्केट पर फल सब्जी ताजे ताजे मीट मछली पोल्ट्री डेयरी आइटम्स भी सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं बिग बास्केट से यदि एक हजार से ज्यादा खरीदारी करते हैं तो फ्री में डिलीवरी प्राप्त करेंगे. बिग बास्केट पर समय समय से सेल भी लगाया जाता है.
जिसमें और भी ज्यादा डिस्काउंट दिया जाता है तो बिग बास्केट से ग्रोसरी से संबंधित सामान सबसे सस्ता दाम पर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. बिग बास्केट का ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाकर के डाउनलोड और इंस्टॉल करेंगेे. साथ ही साथ इस वेबसाइट पर जाकर के भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.
21. Ajio
एजिओ पर स्टाइलिश कपड़े जूता चप्पल एसेसरी से सामान सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं एजिओ एक भारत का अच्छा और सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर बड़ों से लेकर छोटे बच्चों तक औरत से संबंधित कपड़ों का सामान सस्ते दामों पर खरीदा जा सकता है.
22. Bewakoof
बेवकूफ एक सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है जिससे किसी भी तरह के कपड़ा चाहे वह बच्चों का हो बड़ों का हो औरत का हो सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं बेवकूफ का अपना ऐप भी है और वेबसाइट भी है.
यदि ऐप के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं तो अपने गूगल प्ले स्टोर को ओपन करके वहां से इसके ऐप्लीकेशन को इंस्टॉल करेंगे. साथ ही साथ बेवकूफ के वेबसाइट पर जाकर के भी खरीदारी कर सकते हैं.बेवकूफ ऐप को 10 मिलियन से ज्यादा लोग भारत में इस्तेमाल करते हैं तथा इसका रेटिंग 4 पॉइंट 5 है तो बेवकूफ ऐप भी एक अच्छा सस्ता शॉपिंग ऐप है.
23. Zomato
यदि इंटरनेट से खाना मंगाने के शौकीन हैं तो सस्ते दामों पर जोमैटो से इंटरनेट से खाना का शॉपिंग कर सकते हैं जोमैटो एक ऑनलाइन फूड मुहैया कराने वाला सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग साइट प्लेटफार्म है जहां से खाने से संबंधित किसी भी सामान को आर्डर करके इंटरनेट से सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं.
24. Naaptol
नापतोल शॉपिंग ऐप से मोबाइल फोन डिजिटल कैमरा बेडशीट घड़ी गिफ्ट से संबंधित सामानों को सबसे सस्ता दाम पर खरीद सकते हैं नापतोल भारत का एक प्रसिद्ध इंटरनेट स्टोर है. जिसका रेटिंग 3.9 है.
यदि नापतोल ऐप्स खरीदारी करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल से प्ले स्टोर में जाकर के इस ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें. साथ ही साथ यदि इसके वेबसाइट से खरीदारी करना चाहते हैं तो नापतोल वेबसाइट पर जाकर के भी खरीदारी कर सकते हैं.
25. Alibaba
अलीबाबा एक सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म है जो कि बहुत ही जल्दी सामान को डिलीवर करता है सबसे जल्दी सामान पहुंचाने के लिए अलीबाबा शॉपिंग ऐप को लांच किया गया है जोकि अमेजॉन फ्लिपकार्ट के अलावा और भी सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग साइट प्लेटफार्म है उनसे कहीं जल्दी सामान को डिलीवर करता है.
अलीबाबा एक चीन की ई-कॉमर्स सुविधा देने वाला प्लेटफार्म है जो कि हर तरह के सामान को इंटरनेट से मुहैया कराता है. वैसे अलीबाबा से गांव देहात में शॉपिंग नहीं होगा. क्योंकि इससे ज्यादातर शॉपिंग शहरों में हीं होगा. क्योंकि अभी इसका सुविधा ज्यादातर बड़े बड़े शहरों में ही उपलब्ध है.
26. HomeShop18 TV
HomeShop18 एक टीवी चैनल है जिसका एक अपना व्यापारिक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म भी है यदि समाचार या टीवी देखते हैं तो को homeshop18 के जो प्रोडक्ट हैं उसके प्रचार के बारे में जरूर देखने को मिलता होगा जिसको 19 अप्रैल 2008 में लांच किया गया था.
इसके द्वारा तरह-तरह के डिस्काउंट से संबंधित प्रचार-प्रसार भी टीवी पर दिखाया जाता है HomeShop18 से भी सबसे सस्ता कपड़ा या अन्य सामान को खरीदारी कर सकते हैं. होमशाप 18 विश्व की तीसरी सबसे बड़ी होम शॉपिंग कंपनी भी है
27. Joom
जूम एक सबसे सस्ता और फास्ट प्रोडक्ट डिलीवर करने वाला ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है. जिससे बहुत ही कम समय में ग्रोसरी से संबंधित प्रोडक्ट को ऑनलाइन रिसीव हो सकता हैं.जूम शॉपिंग ऐप से जूता कपड़ा घड़ी घरेलू सामान का खरीदारी सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं.
इस ऐप का इस्तेमाल करके सबसे सस्ता यूनी प्रोडक्ट्स को इंटरनेट से शॉपिंग कर सकते हैं. दुनिया में 350 मिलियन से भी ज्यादा लोगों के द्वारा इस ऐप का इस्तेमाल किया जाता है
इस ऐप के द्वारा डिस्काउंट भी समय समय से प्राप्त किया जा सकता है क्योंकि इस ऐप पर समय समय से कई तरह के डिस्काउंट भी प्रोडक्ट पर दिए जाते हैं.यह बहुत ही सबसे सस्ता शॉपिंग ऐप हैं.
28. Pepperfry
यदि बेड या फिर फर्नीचर से संबंधित किसी भी प्रकार का सामान खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे सस्ता शॉपिंग ऐप पेपरफ्राई का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके माध्यम से सस्ते दामों पर फर्नीचर से संबंधित सामान ऑनलाइन खरीद पाएगे जैसे कि सोफा बेड डायनिंग टेबल कुर्सी इत्यादि.
29. Wish
विश एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है जिससे सबसे सस्ता दाम पर समान खरीद सकते हैं इस पर सामान सबसे सस्ते दामों पर मिलता है तथा इस पर डिस्काउंट ही दिया जाता है.
30. Lenskart
लेंसकार्ट भारत का ही ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है. इसका स्थापना 2010 में पियूष बंसल और अमित चौधरी ने हरियाणा के फरीदाबाद में किया था. लेंसकार्ट से किसी भी तरह का सबसे सस्ता दाम पर चश्मा खरीद सकते हैं.
इसका स्टोर पूरे भारत में लगभग 70 शहरों में लगभग 500 से भी ज्यादा है. भारत के साथ-साथ इसका व्यवसाय पश्चिम एशिया और अमेरिका में भी है. लेंसकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से हर तरह के चश्मा बहुत ही सस्ते दामों पर इंटरनेट से खरीदा जा सकता है.
इस पर धूप का चश्मा, कॉन्ट्रैक्ट लेंस,पढ़ने के लिए चश्मा,फ्रेम,एंटी ग्लेर्स आदि सस्ता और उच्च गुणवत्ता के साथ मिलता है. इसका ऐप और बेवसाइट दोनों है. लेंसकार्ट का ऐप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
31. Pharmeasy
Pharmeasy.in पर किसी भी तरह के दवाई घर बैठे खरीदा जा सकता है. इस शॉपिंग ऐप पर दवाई के साथ-साथ इंटरनेट से मेडिकल अप्वाइंटमेंट टेस्ट आदि सेवाएं प्रदान की जाती है. फार्मेसी भारत की एक ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी है जिस पर सबसे सस्ता दवाई के साथ-साथ मेडिकल परीक्षण उपलब्ध होते हैं.
32. Nykaa Fashion
नायका एक ऐसा शॉपिंग ऐप है जिस पर इंटरनेट से साबुन से लेकर मेकअप के हर तरह के सामान बहुत ही सस्ता मिल जाता है. अक्सर टीवी में विज्ञापन में भी इस वेबसाइट के बारे में देखा जाता है नायका डॉट कॉम का वेबसाइट और ऐप दोनों उपलब्ध है. इसे खासकर सौंदर्य प्रसाधन के लिए ही शुरू किया गया है. सबसे सस्ता फोन कौन सा हैं
नायका कंपनी का अपना खुद का ब्रांड भी है जिसका शैंपू, बॉडी लोशन, बॉडी वास, लिपस्टिक आदि मिलता है. इस पर जो भी सामान खरीदा जाता है उस पर विशेष तरह से छूट भी मिलता है. इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप कैसे खोलें 10 बेस्ट आइडियाज
कुछ और सस्ता ऐप की लिस्ट
- eBay
- Infibeam
- Rediff शाॅपिंग
- AliExpress
- ऐपarel stores
- Koovs
- Craftsvilla
- Club factory
- Stalk buy love
- Fynd
सबसे सस्ता शाॅपिंग ऐप के लिए जरूरी टिप्स
इस लेख में दी गई जानकारी से अच्छे से सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं लेकिन साथ ही साथ जब भी आपको शॉपिंग करना हो उस समय कम से कम जो टॉप फाइव शॉपिंग ऐप है.
उन सभी ऐप पर जाकर के बारी-बारी से उस प्रोडक्ट का नाम जरूर चेक करें और उसके बाद ही खरीदारी करेंगे तो आप सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग कर पाएंगे. वैसे भारत में सबसे सस्ता किसी भी तरह का सामान खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट एवं amazon सबसे बेहतर प्लेटफार्म है जहां से शॉपिंग कर सकते हैं.
FAQ
सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप कौन सा हैं?
Q2. ऑनलाइप शॉपिंग करने के लिए कई Cheapest ऑनलाइन शाॅपिंग ऐप है जैसे कि अमेजाॅॅन, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, मिशो,बिग बास्केट, आदि.
Q2. सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग कौन हैं?
- Flipkart.com
- Amazon.com
- snapdeal.com
- firstcry.com
- bigbasket.com
- meesho.com
सारांश
सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के साथ-साथ सबसे सस्ता शॉपिंग कैसे करें के बारे में टिप्स भी दिया गया है फिर भी इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो या कोई सुझाव हो तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें.
आशा हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के बारे में दी गई जानकारी आप लोगों को जरूर अच्छा लगा होगा यदि आप लोगों को Sabse Sasta Online Shopping App के बारे में दी गई जानकारी अच्छा लगा है तो कृपया कमेंट करके मनोबल जरूर बढ़ाएं साथ ही साथ ऐसे ही अच्छी जानकारियां देने के लिए प्रोत्साहित जरूर करें.
सबसे सस्ता शॉपिंग करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं. क्योंकि इस लेख में आपको सभी सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के बारे में जानकारी विस्तार से दी गई हैं.
प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।
Your post is very helpful and the information is reliable. I am satisfied with your post. Thank you so much for sharing this wonderful post.
सबसे सस्ते ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के बारे में अपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है | धन्यवाद