जानिए 2023 का 20+ सबसे सस्ता फोन कौन सा है

Sabse Sasta Phone Kaun Sa Hai सबसे सस्ता स्मार्टफोन कौन सा है. आज के समय में स्मार्टफोन जीवन का एक सबसे महत्वपूर्ण अंग है. इसलिए एक स्मार्टफोन खरीदने से पहले उसके बारे में जानना और उसके प्राइस के बारे में जानना जरूरी है.

यदि एक सस्ता फोन के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो इस लेख में लगभग 20 सबसे बेहतरीन सस्ता फोन के बारे में जानकारी दी गई है. जिससे अपने जरूरत के जो भी काम है आसानी से कर पाएंगे.  इसमें जो भी सबसे सस्ता फोन के बारे में बताया गया है, वह बहुत ही बेहतर मोबाइल फोंस है, जिसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

जो भी स्मार्टफोन बाजार में सस्‍ता है उसका फीचर्स, उसका बैटरी बैकअप के साथ-साथ उसके बारे में जो भी महत्वपूर्ण जानकारी है सब कुछ बताया गया है. तो एक बेहतर स्मार्टफोन का चयन करने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें. 

सबसे सस्ता फोन कौन सा है

बेहतर क्‍वालिटि,स्‍टोरेज,बैटरी और अच्‍छा कैमरा के साथ एक अच्‍छा स्‍मार्टफोन के बारे में जानकारी सभी जानना चाहते हैं, तो इसमें सभी स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिलेगा, जो कि सबसे सस्ता फोन है.

आइए जानते हैं सबसे सस्ता फोन कौन सा है, जिससे आप अपने सभी तरह के जरूरी काम कर सकते हैं. एक स्मार्टफोन में क्या-क्या चीज सबसे महत्वपूर्ण है उन सभी चीजों के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है.

Sabse Sasta Phone Kaun Sa Hai

वर्तमान समय में भारत का सबसे सस्ता मोबाइल फोन के बारे में नीचे एक-एक करके बताया गया है. जिसको पढ़ कर के एक अच्छा फोन का चयन कर सकते हैं. आइए नीचे एक एक करके उन सभी सस्ता मोबाइल फोंस के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.

1. Redmi A1

एमआई रेडमी का मोबाइल आज के समय में सबसे ज्यादा लोग लेना पसंद करते हैं. यह एक चाइनीस कंपनी है जिसके द्वारा हर समय बेहतर स्टोरेज, रैम और कंफीग्रेशन के साथ सस्ते दामों पर मोबाइल का निर्माण किया जाता है.

जिसका रेडमी a1 सबसे सस्ता मोबाइल फोन है. जिसका दाम लगभग 6499 है. यह मोबाइल अमेजॉन पर भी बेहतर डिस्काउंट के साथ मिल सकता है. इस मोबाइल में 2GB रैम 32GB स्टोरेज और 5000mAh का बैटरी मिलता है. इसके साथ ही बेहतर फ्रंट और बैक कैमरा भी इसमें उपलब्ध है.

Ram2GB
Storage32GB
Battery5000mAh
Display16.52CM HD+
Rear Camera8MP
Front Camera5MP
QualityGood

2. Samsung Galaxy M04

सैमसंग कंपनी का हर मोबाइल मजबूत और बेहतर बैटरी बैकअप के लिए जाना जाता है. सैमसंग गैलेक्सी का m01 बहुत ही बेहतर स्मार्टफोन है जो कि बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाता है. इस मोबाइल फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिल जाता है.

इसका बैटरी 5000 mAh है. इस स्मार्टफोन का कीमत लगभग 9499 है. अगर इसे अमेजॉन या किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदना चाहते हैं तो यह बेहतर ऑफर के साथ उपलब्ध हो सकता है.

Ram4GB
Storage64GB
Battery5000mAh
Display16.51CM FHD+
Rear Camera13MP+2MP
Front Camera5MP
QualityBest
Smartphone देखेंAmazon Price

3. Redmi A1 Plus

एमआई रेडमी का रेडमी a1 प्लस स्मार्टफोन सस्ते दामों में बेहतर फीचर्स के साथ मिल जाएगा. जिसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी के साथ मिलता है. इस स्मार्टफोन का कीमत में बहुत ही सस्ता है. इसे कोई भी अपने हर तरह के कार्य करने के लिए आसानी से खरीद सकता है.

Ram3GB
Storage32GB
Battery5000mAh
Display16.55CM HD+
Rear Camera8MP
Front Camera5MP
QualityGood

4. Xiaomi Redmi 10 Power

एमआई शायोमी का मोबाइल शायोमी रेडमी 10 पावर एक बेहतर कैमरा रैम और स्टोरेज के साथ सस्ते दामों में मिल सकता है. इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा है. जिसमें रियर कैमरा 50mp और फ्रंट कैमरा 5 एम का है.

इसमें बैटरी का पावर रेटिंग 6000 है. रैम 8GB और स्टोरेज 128GB मिलता है. इस मोबाइल फोन से हर तरह के एप्लीकेशन डाउनलोड करके कार्य कर सकते हैं. बेहतर फोटो खींच सकते हैं और साथ ही इसे हर तरह के ऑनलाइन कार्य भी कर सकते हैं.

Ram8GB
Storage128GB
Battery6000mAh
Display17.1CM HD+
Rear Camera50MP
Front Camera5MP
QualitySuper

5. Redmi 10A

4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ एमआई रेडमी का रेडमी 10 एक बहुत ही बेहतर स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में बेहतर बैटरी बैकअप और बहुत ही क्‍वालिटी का कैमरा भी मिलता है. इसमें बैटरी 5000mAh और 13mp का कैमरा मिलता है.

Ram4GB
Storage64GB
Battery5000mAh
Display15.58CM HD+
Rear Camera13MP
Front Camera5MP
QualityBest

6. Poco M4 5G

वैसे आज के समय में 5जी इंटरनेट भी स्टार्ट हो गया है. इसलिए 5G इंटरनेट सपोर्ट करने वाला मोबाइल फोन भी मार्केट में उपलब्ध हो रहा है. जिसमें पोको कंपनी का m4 5G मोबाइल है. जो कि बहुत ही बेहतर रैम और स्टोरेज के साथ सस्ते दामों में उपलब्ध हो जाएगा.

इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 5000mAh का बैटरी भी मिलता है. पोको m4 5G स्मार्टफोन मैं डुअल कैमरा है. जिसमें 50MB का रीयर कैमरा और 8mp का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है. इस मोबाइल में सबसे खास बात है कि यह 5जी इंटरनेट सपोर्ट करने वाला है. जिससे किसी भी कार्य को बहुत ही फास्ट और आसानी से कर पाएंगे.

Ram4GB
Storage64GB
Battery5000mAh
Display16.71CM HD+
Rear Camera50MP
Front Camera8MP
QualityBest

7. Redmi Note 10 5G

एमआई रेडमी का भी 5G इंटरनेट सपोर्टेड मोबाइल लॉन्च हो गया है. जिसका नाम रेडमी नोट 10 5G है. यह स्मार्टफोन 5G इंटरनेट सपोर्टेड है. जोकि बहुत ही कम दामों में आसानी से किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा.

इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 6.5 इंच का FHD+ डिस्पले भी मिलता है. इसमें 48mp का कैमरा और 5000mAh का बैटरी मिलता है. इस स्मार्टफोन में किसी भी तरह के ऑनलाइन कार्य आसानी से कर सकते हैं. इसमें बेहतर स्टोरेज और बैटरी बैकअप अच्छा होने की वजह से ज्यादा एप्लीकेशन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Ram4GB
Storage64GB
Battery5000mAh
Display16.33CM HD+
Rear Camera48MP+8MP+2MP+2MP
Front Camera13MP
QualityBest

8. Realme 9

रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन आज के समय में ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं. क्योंकि इसके हर एक स्मार्ट फोन में बैटरी बैकअप स्टोरेज और रैम उपलब्ध होता है. लेकिन पहले इस कंपनी का 4G मोबाइल उपलब्ध था.

लेकिन आज के समय में इसका 5जी इंटरनेट सपोर्टेड मोबाइल भी उपलब्ध है. जिसमें रियलमी 9 स्‍मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज उपलब्ध है. रियलमी 9 5G मोबाइल में 6.4 इंच का एचडी प्लस डिस्पले के साथ-साथ 48mp का रीयर कैमरा का सुविधा है. इसमें बैटरी 5000 एमएएच का मिलता है.

Ram6GB
Storage128GB
Battery5000mAh
Display16.26CM HD+
Rear Camera108MP+2MP
Front Camera16MP
QualitySuper

9. Samsung Galaxy M13

मजबूत और बेहतर स्टोरेज रैम के साथ साथ ज्यादा टिकाऊ मोबाइल सैमसंग कंपनी का माना जाता है. सैमसंग कंपनी एक बहुत ही पुराना स्मार्टफोन मोबाइल कंपनी है. जिस पर लोगों का ट्रस्ट भी ज्यादा है. इस कंपनी का अब 5जी इंटरनेट सपोर्टेड मोबाइल भी लॉन्च हो गया है.

सैमसंग गैलेक्सी m13 एक 5G स्मार्टफोन है. जिसमें 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मिलता है. इसमें 50MBP का डुअल रियल कैमरा और 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्पले भी प्राप्त होता है. इसका बैटरी 6000mAh का है. यह मोबाइल अमेजॉन फ्लिपकार्ट आदि किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बेहतर ऑफर के साथ प्राप्त हो सकता है.

Ram4GB
Storage64GB
Battery6000mAh
Display6.5 Inch FHD+
Rear Camera50MP
Front Camera8MP
QualityBest

10. Oppo A74

ओप्पो कंपनी का 5G सपोर्टेड मोबाइल ओप्पो a74 5G एक बहुत ही बेहतर स्मार्टफोन है. अगर 5G मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो यह एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है. इसमें एचडी डिस्पले के साथ-साथ 5000mAh बैटरी उपलब्ध है. ओप्पो ए 74 5G स्मार्टफोन में बेहतर बैक और फ्रंट कैमरा भी है जो कि 48mp का ट्रियर रीयर कैमरा है.

Ram4GB
Storage128GB
Battery5000mAh
Display16.5CM FHD+
Rear Camera48MP
Front Camera8MP
QualitySuper

11. Redmi Note 11

एमआई रेडमी का रेडमी नोट 11 एक बहुत ही बेहतर स्टोरेज के साथ कम दामों में मिलने वाला स्मार्टफोन है. इसमें 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है. इस स्मार्टफोन में 16.7 FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है. इसमें बैटरी पावर 5000mAh है.

Ram4GB
Storage64GB
Battery5000mAh
Display16.33CM FHD+
Rear Camera50MP
Front Camera13MP
QualityBest

12. Oppo A16e

ओप्पो कंपनी का ओप्पो a60e एक सस्ता स्मार्टफोन है. जिसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ मिलता है. जिसका एचडी प्लस डिस्पले है. इसमें 13 एमपी का प्राइमरी कैमरा 5mp का सेल्फी कैमरा मिलता है.

Ram4GB
Storage64GB
Battery5000mAh
Display16.56CM HD+
Rear Camera13MP
Front Camera5MP
QualityBest
Amazon पर प्राइस देखेंAmazon

13. Realme C35

रियलमी कंपनी का रियलमी c35 एंड्रॉयड स्मार्टफोन है. जिसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ बहुत ही कम दाम में मिल सकता है. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और डुअल कमरा है. प्राइमरी कैमरा 50MP सेकेंडरी कैमरा 8MP का है. इसका डिस्प्ले एफएचडी प्लस 16.76 सेंटीमीटर है.

Ram4GB
Storage64GB
Battery5000mAh
Display16.76CM HD+
Rear Camera50MP
Front Camera8MP
QualityBest

14. Infinix smart 6

अगर सस्ता फोन खरीदना चाहते हैं और उसमें बेहतर क्वालिटी के साथ बेहतर फीचर स्पेस चाहते हैं तो इंफिनिक्स स्मार्ट 6 एक बेहतर स्मार्टफोन है. जिसमें 2gb रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है. इसमें डुअल कैमरा हैं जो कि बैक कैमरा 8mp और 5mp का फ्रंट कैमरा है. इसका बैटरी बैकअप भी बेहतर है जोकि 5000mAh है.

Ram2GB
Storage64GB
Battery5000mAh
Display16.76CM HD+
Rear Camera8MP
Front Camera5MP
QualityGood
Mobile

15. Reame c3

रियलमी कंपनी में हर व्यक्ति क लिए उनके बजट के अनुसार एक बेहतर डाटा स्टोरेज और एचडी फीचर्स के साथ स्मार्टफोन मिल जाता है. रियलमी का C3 एक ऐसा स्मार्टफोन है जो कि बहुत ही कम दाम में मिल जाता है.

इसका स्क्रीन साइज 6.5 इंच है. इस स्मार्टफोन में फिल्म या किसी भी वेब ब्राउज़र को उपयोग कर सकते हैं. रियलमी c3 में डुअल कमरा होता है. रियल कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल के साथ आता है.

इसमें 2GB रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ एचडी डिस्पले है. यह स्मार्टफोन वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी, जीपीएस सभी तरह के कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है.

Ram2GB
Storage32GB
Battery5000mAh
Display6.5Inch HD+
Rear Camera8MP
Front Camera5MP
QualityGood

16. Realme Narzo 50A

रियलमी का नारजो 50A स्मार्टफोन सस्ते दामों में ज्यादा बैटरी चलने वाला और अच्छा बैटरी लाइफ के साथ स्मार्टफोन मिलता है. इसमें 6000mAh का बैटरी मिलता है. जो कि 1 से 2 दिनों तक बैटरी लाइफ चल सकता है.

इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है. इसका स्क्रीन 6.5 है. इसमें डुअल कैमरा है. जिससे बहुत ही बेस्ट क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो तैयार किया जा सकता है. इस का रीयर कैमरा 50+2+2MP का है और फ्रंट कैमरा 8MP का है.

Ram4GB
Storage64GB
Battery6000mAh
Display6.5Inch HD+
Rear Camera50MP
Front Camera8MP
QualitySuper

17. Xiaomi Redmi 10

यह एक बहुत ही मजबूत और बेहतर बजट में आने वाला स्मार्टफोन है. जिसका उपयोग प्रतिदिन हर तरह के ऑनलाइन कार्य वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो खींचने के लिए कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी है.

इसका स्क्रीन साइज 6.7 इंच एचडी प्लस है. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ इस स्मार्टफोन को और भी अच्छा बनाया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 8mp और रीयर कैमरा 50MP के साथ मिलता है इसका फीचर्स एलईडी फ्लैश है. इस स्मार्टफोन में भी वाईफाई रेडियो एफएम ब्‍लुटूथ आदि सभी सपोर्टेड है.

Ram4GB
Storage64GB
Battery5000mAh
Display6.7 Inch HD+
Rear Camera50MP
Front Camera13MP
QualityBest

18. Infinix Hot 12

यह स्मार्टफोन एचजेड रिफ्रेश रेट डिस्पले के साथ माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मिलता है. इंफिनिक्स हॉट 12 का 6000mAh का बैटरी है. जिससे बेहतर बैटरी बैकअप भी उपलब्ध होता है. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज प्राप्त होता है.

जिसमें सभी तरह के सोशल मीडिया ऐप या कई तरह के एप्लीकेशन फाइल आदि रख सकते हैं. इस स्मार्टफोन में फीचर्स एलइडी फ्लैश है. इसका डुअल कैमरा फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बहुत ही बेस्ट होता है. जिसमें रीयर कैमरा 13mp और फ्रंट कैमरा 8MP का है. इतने सारे सुविधाओं के साथ यह स्मार्टफोन बहुत ही कम दामों में उपलब्ध हो जाएगा.

Ram4GB
Storage64GB
Battery6000mAh
Display6.82 Inch HD+
Rear Camera13MP
Front Camera8MP
QualitySuper

19. Vivo Y16

विवो कंपनी का विवो वाई 16 स्मार्टफोन सस्‍ते दामों में बेहतर मॉडल प्राप्त होता है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ मिल जाता है. जिससे कि हर तरह के सोशल मीडिया ऐप और कई तरह के एप्लीकेशन के लिए बेस्ट होता है.

विवो वाई16 में पांच एमपी का सेल्फी कैमरा और 13mp प्‍लस 2 एमपी का रीयर कैमरा मिलता है. इसका डिस्प्ले साइज एचडी है. इसका बैटरी 5000mAh के साथ मिलता है. जो कि बेहतर बैटरी बैकअप प्राप्त हो सकता है.

Ram4GB
Storage64GB
Battery5000mAh
Display6.22 Inch HD+
Rear Camera13MP
Front Camera5MP
QualityGood

20. Samsung Galaxy A03

सैमसंग गैलेक्सी A03 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन है. जिसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलता है. इसका डिस्प्ले 6.5 इंच एचडी प्लस है. इसमें डुअल कैमरा है जो कि 48 प्लस 2 एमपी रियर कैमरा और 5 एमपी फ्रंट कैमरा है. जिससे कि किसी भी तरह के फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग बेहतर क्वालिटी में किया जा सकता है. सैमसंग गैलेक्सी a03 का बैटरी 5000mAh का मिलता है.

Ram2GB
Storage32GB
Battery5000mAh
Display6.5 Inch HD+
Rear Camera48MP
Front Camera5MP
QualityGood

एक स्मार्टफोन में क्या जरूरी होता है

किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले उसमें कई तरह की चीजों को देखा जाता है. अगर मोबाइल सस्ता खरीदना चाहते हैं तो इस लेख में ऊपर कई रेडमी, रियलमी, सैमसंग गैलेक्सी आदि कंपनी के कई सस्ता स्मार्टफोन के बारे में बताया गया है.

हर एक स्मार्टफोन में बेस्ट फीचर्स क्वालिटी और बेहतर बैटरी बैकअप उपलब्ध है. किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले उसमें प्रोसेसर उसका स्टोरेज कितना है आदि देखना पड़ता है. इन सभी जरूरी चीजों को देखने के साथ ही मोबाइल अगर सस्ता है तो बेस्ट है.

Phone

स्मार्टफोन का डिस्प्ले कैसा है उसका स्क्रीन साइज कैसा है उसमें किस तरह का कैमरा है यह सभी ग्राहक खरीदते समय देखते हैं. क्योंकि कभी-कभी सस्ता स्मार्टफोन खरीदने के चक्कर में ही उसमें बेहतर स्टोरेज, रैम, डिस्पले, कैमरा आदि अच्‍छा नहीं मिल पाता है.

जिससे कि खरीदने के बाद किसी भी तरह का कार्य स्मार्टफोन से नहीं हो पाता है और बहुत ही परेशानी हो जाती है. लेकिन इसमें जितने भी स्मार्टफोन के बारे में बताया गया है वह सभी बेस्ट कंपनी बेस्ट क्वालिटी और बेस्ट फीचर्स के साथ बहुत ही सस्ते दामों में उपलब्ध हो जाएगा.

FAQ

सबसे सस्ता मोबाइल फोन कौन सा है.

आज के समय में सैमसंग रियलमी रेडमी आदि कंपनी का स्मार्टफोन सबसे सस्ता और बेहतर क्वालिटी के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इसमें ऊपर इन सभी कंपनी के सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताया गया है.

सबसे सस्ता 5G इंटरनेट सपोर्टेड स्मार्टफोन कौन है.

5G इंटरनेट सपोर्ट करने वाला कई रेडमी सैमसंग आदि का स्मार्टफोन का निर्माण हो गया है. जोकि सस्ते में और हर किसी के बजट में प्राप्त हो सकता है.

सारांश

आज के समय में हर तरह के ऑनलाइन कार्य स्मार्टफोन के द्वारा ही होने लगा है. इसलिए हर कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहता है. उस स्मार्टफोन में बेहतर क्वालिटी फीचर्स स्टोरेज के साथ-साथ सस्ते दामों में लेना चाहते हैं.

इसलिए 4जी और 5जी इंटरनेट सपोर्ट करने वाला जो भी सस्ता स्मार्टफोन है उसके बारे में इस लेख में विस्तार से जानकारी दिया गया है. फिर भी अगर सस्ता स्मार्टफोन से संबंधित किसी भी तरह का जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर पूछें.

Leave a Comment