एसबीआई का फुल फॉर्म,स्‍थापना,शाखा एवं फायदे

Sbi ka full form एसबीआई क्या हैं इसको हिंदी में क्या कहा जाता हैं.इसकी स्थापना कब हुई थी सारी जानकारी हम लोग इस लेख में प्राप्त करने वाले हैं. भारत में कई गवर्नमेंट और प्राइवेट बैंक हैं इन्‍हीं बैंक में से हैं एसबीआई बैंक भारत में जितने भी बैंक हैं उनमें सबसे पुराना और सबसे पॉपुलर एक पब्लिक सेक्टर बैंक है

जितने भी लोग गवर्नमेंट जॉब करते हैं उन लोगों का सबसे ज्यादा भरोसा एसबीआई बैंक पर ही रहता है और वह लोग एसबीआई बैंक में ही अपना अकाउंट खुलवाते हैं। सबसे बड़ा सरकारी बैंक व सरकारी संस्था भारत में SBI बैंक ही है। एसबीआई बैंक का स्थापना भारत जब अंग्रेजों के अधीन था तभी हुआ था। लेकिन उस समय इसका नाम कुछ और था बाद में भारत आजाद होने के बाद नाम बदलकर एसबीआई रख दिया गया.

तो इस बैंक का स्थापना कब हुआ दोबारा इस का राष्ट्रीयकरण कब किया गया के बारे में इस लेख में आइए नीचे विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं. यह बैंक कब बनाया गया एसबीआई से क्या फायदा हैं. इसके मुख्यालय कहां हैं  और चेयरमैन कौन हैं के बारे में पूरा इंफॉर्मेशन आइए नीचे जानते हैं.

SBI Ka Full Form

एसबीआई एक बहुचर्चित राजकीय बैंक है यह एक सर्वजनिक क्षेत्र का बैंक माना जाता है जो कि लोगों के लिए एक वित्तीय सेवा संविधानिक निकाय माना जाता है पूरे विश्व में फार्च्यून ग्लोबल 500 की जो सूची में कई बैंक हैं

उनमें एसबीआई का 221वें स्थान पर है। एसबीआई में लगभग 250000 कर्मचारी कार्य करते हैं। इसकी एक शाखा भारतीय महिला बैंक की स्थापना 2013 में किया गया। 2017 में एसबीआई की 5 सहकारी शाखाएं भी निर्धारित की गई है। एसबीआई का फुल फॉर्म स्टेट बैंक ऑफ इंडिया होता हैं

  • S:-State
  • B:-bank of
  • I:-India
Sbi ka full form kya hai in hindi

बैंक से हमें बहुत मदद मिलता हैं. बैंक हमारे जीवन का एक हिस्सा हैं. SBI के द्वारा कई तरह का सर्विसेज हमें मिलता हैं. जिसकी मदद से हम लोग आसानी से अपने पैसे को सेफ रख सकते हैं. या निकाल सकते हैं. एसबीआई एक गवर्नमेंट बैंक हैं.

यह भारत का बहुत पुराना बैंक हैं भारत के प्रचलित बैंकों में से एक बहुराष्ट्रीय भारतीय बैंक एसबीआई है जोकि भारत के हर लोगों के पीढ़ी दर पीढ़ी हर किसी के लिए एक विश्वसनीय बैंक SBI है भारत के साथ-साथ कई देशों में एसबीआई की शाखाएं हैं और एसबीआई का कार्यालय है।

Sbi बैंक वर्तमान समय में लोगों को कई सुविधाएं दे रहा है लोगों का ट्रस्ट इस पर बन रहा है जिससे कि इस बैंक का विकास बहुत ही तेजी से हो रहा है. यह बैंक एक राजकीय बैंक हैं. एसबीआई को भारतीय स्‍टेट बैंक कहते हैं. पूरे भारत में एसबीआई की कई शाखाएं हैं. और बहुत सारे एटीएम भी हैं.

एसबीआई क्या हैं.

SBI एक गवर्नमेंट बैंक हैं. यह बैंक भारत का बहुत पुराना बैंक हैं. और यह लोगों में बहुत ही चर्चित हैं. भारत में बहुत अधिक लोगों का अकाउंट एसबीआई बैंक में खुलता हैं.एसबीआई के लगभग 30 से अधिक देशों में 200 से ज्यादा ही कार्यालय हैं.

यह बैंक सिर्फ भारत में ही लोकप्रिय नहीं हैं. बल्कि अन्य देशों में भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं. बैंक के बारे में जानने के लिए बैंक का फुल फॉर्म जानने के लिए नीचे क्लिक करके देखें. भारत में जितने भी गवर्नमेंट बैंक है

जो कि गवर्नमेंट के अधीन है उनमें से सबसे पुराना सबसे प्रसिद्ध सबसे पॉपुलर SBI  बैंक है 2 जून 1806 बैंक आफ कोलकाता नाम से एक बैंक का गठन किया गया था लेकिन 1809 में इस बैंक का नाम बदलकर बैंक ऑफ़ बंगाल रखा गया

फिर बाद में बैंक ऑफ़ मुंबई और बैंक ऑफ़ मद्रास नाम का दो बैंक का गठन हुआ और इन्हीं बैंकों को बाद में मर्ज करके इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया के नाम से सरकारी कामकाज को करने के लिए गठन किया गया

जो कि भारत आजाद होने के बाद 1 जून 1955 में एक कानून के तहत एसबीआई नाम रख कर के इस बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया इस का स्थापना किया गया. एसबीआई बैंक एक बहुत ही बड़ा भारत का बैंक है जिसकी शाखाएं भारत के हर शहर में स्थित है

2400 से भी ज्यादा शाखाएं एसबीआई के भारत में है और भारत से अन्य दूसरे देशों में भी 30 से अधिक देशों में 200 एसबीआई का कार्यालय स्थित है SBI का जो कारपोरेट केंद्र है वह मुंबई में स्थित है 101 क्षेत्रीय कार्यालय पूरे भारत में कई प्रचलित शहरों में है और 17 प्रधान कार्यालय है.

SBI full form in hindi 

SBI एक बहुत ही पुरानी और सरकारी बैंक हैं. जो हमें कई तरह की सेवाएं प्रदान करती हैं. और हमारे लिए पैसों का आदान-प्रदान करना बहुत आसान हो जाता हैं. एसबीआई का फुल फॉर्म स्टेट बैंक ऑफ इंडिया होता हैं.

एसबीआई का फुल फॉर्म हिंदी में राजकीय बैंक कहा जाता हैं. यह भारत का सबसे बड़ा राजकीय बैंक हैं इस बैंक का गठन तीन बैंकों के मिलने से हुआ था.

एसबीआई की स्थापना कब हुई

SBI का गठन तीन बैंकों को मिला कर हुआ था जिन तीन बैंकों को मिलाकर हुआ था. बैंक ऑफ कोलकाता बैंक ऑफ़ मुंबई और बैंक ऑफ़ मद्रास था. एसबीआई का गठन होने से पहले यह तीन अलग-अलग बैंक थे.

लेकिन इन तीनों बैंकों को मिलाकर के एक बैंक बनाया गया और उसका नाम रखा गया इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया. 28 जनवरी 1921 को इन तीनों बैंकों को एक करके इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना हुई.

इस बैंक की स्थापना के बाद गांव में बैंक का विकास करने के बारे में जोर दिया जाने लगा. शहरी क्षेत्रों में काम करने के लिए तो कई बैंक थे लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने के लिए बहुत कम बैंक थे.

जोकि ग्रामीण लोगों को सुविधा मिल सके. 1 जुलाई 1955 में संसद में एक नया अधिनियम पारित किया गया और भारतीय स्टेट बैंक का गठन हुआ और इस बैंक का एक चौथाई से भी अधिक संसाधन सरकार के नियंत्रण में हो गया.

इस तरह इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को बदलकर भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पुर्नगठन किया गया.वर्तमान समय में इस बैंक के कई शाखांएं हैं. बहुत सारे कर्मचारी इसमें काम भी करते हैं.

एसबीआई के बहुत तेजी से आगे बढ़ते हुए सुविधाओं को देखकर इसके कुछ सहकारी शाखाओं का भी निर्माण किया गया.2017 में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कई सहयोगी या सहकारी शाखाओं का निर्माण किया गया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोगी बैंकों के कुछ इस तरह नाम हैं.

  • स्टेट बैंक ऑफ इंदौर
  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
  • State Bank of Hyderabad
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
  • स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
  • State Bank of त्रावणकोर
  • स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र

एसबीआई का मुख्यालय कहां हैं

SBI बैंक बहुत ही लोकप्रिय और प्रचलित पुराना बैंक हैं. जिसे राजकीय बैंक भी कहा जाता हैं. इस बैंक को भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त हैं. हिंदी में इसे भारतीय स्टेट बैंक भी कहा जाता हैं.

इस बैंक का मुख्यालय मुंबई और महाराष्ट्र में हैं. SBI बैंक के वर्तमान में चेयरमैन रजनीश कुमार  हैं. एसबीआई बैंक में भारत में लगभग 25 करोड़ से ज्यादा लोगों का अकाउंट हैं. इस बैंक में लोगों का खाता सेविंग और करंट दोनों हैं.

एसबीआई की कितनी शाखाएं हैं

SBI बैंक भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी बैंक हैं.  भारत में बहुत लोगों का सेविंग अकाउंट हैं. इस बैंक का भारत में लगभग 25000 शाखाएं हैं.एसबीआई का भारत में लगभग 60,000 एटीएम हैं.एसबीआई के शाखाएं सिर्फ भारत में ही नहीं हैं.

बल्कि भारत के अलावा दूसरे ऐसे कई देश हैं. जिसमें एसबीआई के 200 से ज्यादा कार्यालय मौजूद हैं. इस बैंक में लगभग 21 लाख से भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं. भारतीय स्टेट बैंक ने भारतीय महिला बैंक की भी स्थापना की हैं. एसबीआई बैंक के अन्‍य बैंकों के तुलना में लोकप्रियता ज्यादा हैं.

एसबीआई से क्या फायदा हैं

SBI बैंक हमें बहुत सारी सुविधाएं देती हैं. जिससे कि हम लोग अपने पैसों का लेनदेन आसानी से और सुविधा पूर्वक कर सके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कई एटीएम हैं. जिससे कि हम लोग कहीं से भी आसानी से पैसा निकाल सकते हैं.

बैंक में लाइन में खड़े होकर पैसा निकालने में जो परेशानी होती हैं. उससे एटीएम से आसानी से पैसा निकल जाती हैं. एसबीआई बैंक हमें कई सुविधाएं देती हैं. जैसे कि

  • ऑनलाइन बैंकिंग
  • नेट बैंकिंग
  • चेक बुक रिक्वेस्ट
  • पर्सनल लोन
  • क्रेडिट कार्ड
  • होम लोन
  • बचत खाता
  • फाइनेंस एवं इंसुरेंस
  • कंजूमर बैंकिंग

आदि इस तरह के सुविधाएं एसबीआई हमें प्रदान करती हैं. और इन सुविधाओं से हम लोग बहुत ही आसानी से बैंक में अपना पैसा जमा कर पाते हैं. और निकाल पाते हैं.वर्तमान में तो ऑनलाइन नेट बैंकिंग शुरू हो गया हैं.

जिस वजह से हमें बैंक भी नहीं जाना पड़ता हैं. घर पर बैठे आराम से नेट बैंकिंग से हम किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. और बहुत सारी सुविधाएं बैंक हमें देती हैं. एटीएम से हम कहीं भी कभी भी पैसा निकाल सकते हैं.

SBI  बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है जिससे कि ग्राहक का काम आसानी से हो जाता है और एसबीआई बैंक पर विश्वास भी बढ़ता है एसबीआई के द्वारा एटीएम सर्विस जारी करके ग्राहकों के लिए बहुत ही आसानी हो गया है

पैसे निकालने के लिए मुफ्त में एटीएम कार्ड के मदद से पैसे निकाल सकते है। भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा लोगों को इंटरनेट बैंकिंग का सुविधा मिल रहा है जिससे कि अपने घर पर बैठे ही पैसे का लेन देन ग्राहक आसानी से कर पाता है.

मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से बहुत ही आसानी से नेट बैंकिंग के द्वारा अपने बैंक का स्टेटस भी देख सकते है। एसबीआई योनो एप भी SBI के द्वारा मोबाइल ग्राहकों के लिए लांच किया गया

जिसके माध्यम से नेट बैंकिंग का फैसिलिटी मोबाइल पर भी बहुत ही सफलतापूर्वक देखा जा सकता है ऑनलाइन ट्रेंडिंग के फैसिलिटी के माध्यम से व्यापार किया जा सकता है.

एसबीआई का हेल्पलाइन नंबर भी है जिससे अगर किसी ग्राहक को किसी भी तरह की परेशानी हो रही है तो उस नंबर पर बात करके सॉल्व किया जा सकता है.

सारांश

Sbi ka full form kya hai in hindi एसबीआई बैंक एक सरकारी बैंक हैं जो कि हमें बहुत सारी सुविधाएं देती हैं. जिस वजह से हम लोग अपना पैसा बैंक में सुरक्षित रख पाते हैं. और आसानी से निकाल भी पाते हैं एसबीआई बैंक तीन बैंकों का पुनर्गठन करके बनाया गया था

और वर्तमान समय में इस बैंक के बहुत सारी शाखाएं हैं. और एसबीआई बैंक बहुत ही लोकप्रिय बैंक बन गया हैं. इस लेख में SBI ka Full Form एसबीआई का फुल फॉर्म क्या होता हैं.

बैंक हमें क्या सुविधाएं देती हैं. एसबीआई का फुल फॉर्म एसबीआई का गठन कब हुआ हैं. सारी जानकारी दी गई हैं. आप लोग को यह जानकारी कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्त मित्रों रिश्तेदारों को शेयर जरूर करें.

Leave a Comment