सिलाई मशीन का अविष्कार किसने किया, इसका अविष्कार कब हुआ

सिलाई मशीन का अविष्कार किसने किया Silai machine ka avishkar kisne kiya tha? सिलाई मशीन का अविष्कार कब हुआ था इस लेख में यह सारी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं सिलाई मशीन वर्तमान समय में हर घर में उपलब्ध मिलता हैं

क्योंकि किसी भी कपड़ा को किसी भी डिजाइन में सिलने के लिए सिलाई मशीन का प्रयोग जरूर किया जाता हैं पहले के जमाने में लोग हाथ से सिलाई करते थे लेकिन जब से सिलाई मशीन का अविष्कार हुआ तब से सिलाई मशीन से ही किसी भी कपड़ा को सिला जाता हैं।

silai machine के आ जाने से हाथ से कपड़ा सिलने से बहुत आराम मिल गया हैं महिलाओं को कपड़ा सीलने में हाथ से बहुत परेशानी होती थी कितना समय लगता था लेकिन जब से सिलाई मशीन का अविष्कार हो गया तब से किसी भी तरह का कपड़ा सीलना आसान हो गया हैं वैसे तो वर्तमान समय में कई तरह के सिलाई मशीन बन गए हैं

Silai Machine Ka Avishkar Kisne Kiya 

सिलाई मशीन का अविष्कार कई वर्षों पहले ही हुआ था और इसे कई मैकेनिकों ने बनाने का कोशिश किया था कई लोगों ने बनाया लेकिन वह सफल नहीं हो पाया

कई लोगों ने बनाया उसके बाद सफल भी हुआ और उसकी मांग भी बढ़ी सबसे पहले Silai machine ka avishkar ए वाईसेंथल ने किया था फिर उसके बाद थॉमस सेंटर ने सिलाई मशीन बनाया जिसमें मोची के सुआ जैसा सुई था जोकि कपड़ा में छेद करता था लेकिन इन लोगों का सिलाई मशीन सफल नहीं हो पाया .

Silai machine ka avishkar kisne kiya tha in hindi

जोसेफ मदर्सपर्गर ने भी सिलाई मशीन का अविष्कार किया इसके लिए इन्हें सिल्वर मेडल मिला था लेकिन इस सिलाई मशीन में कुछ कमी होने के कारण यह सफल नहीं हो पाया. बर्थेलेमी थिमोनियर ने सिलाई मशीन का अविष्कार किया.

उनका यह सिलाई मशीन सिर्फ सेना के जवानों का वर्दी सिलने का काम करता था लेकिन सबसे ज्यादा सिलाई मशीन बनाने का श्रेय इलायस होवे को जाता हैं इन्होंने जो सिलाई मशीन बनाया वह जो वर्तमान समय में हम लोग इस्तेमाल करते थे लगभग उसी के जैसा था.

सिलाई मशीन का अविष्कार कब हुआ  

Silai machine ka avishkar से लोगों को जो हाथ से कपड़ा सिलना पड़ता था उससे बहुत हद तक आराम मिल गया था. सिलाई मशीन से बहुत जल्द ही कोई भी कपड़ा हम लोग आराम से सिल लेते हैं

इसका अविष्कार सबसे पहले 1755 में ए वाइस सैंथल ने किया था उसके बाद 1790 में थॉमस सेंट ने एक सिलाई मशीन का अविष्कार किया जिसमें मोची के सुआ जैसा सुई था.

लेकिन यह मशीन इतना कामयाब नहीं हो पाया फिर 1830 में फ्रांस के एक अविष्कारक वार्थलेमी थिमानियर ने किया लेकिन उनका भी यह अविष्कार सफल नहीं हो पाया

सबसे ज्यादा silai machine के अविष्कारक के बारे में कहा जाता हैं वह थे इलायस होवे. इलायस होवे ने पहले के बने हुए सिलाई मशीन में बहुत सारे नए सुविधा देकर उसमें सुधार किया

उन्होंने सिलाई मशीन का अविष्कार किया silai machine के अविष्कार के लिए इलायस होवे को पेटेंट 1846 में मिला हम लोग जो वर्तमान समय में सिलाई मशीन इस्‍तेमाल करते हैं उसी के जैसा वह सिलाई मशीन था.

सिलाई मशीन क्या हैं 

Silai Machine कपड़ा सिलने वाला मशीन हैं जोकि किसी भी कपड़ा को किसी भी तरह के डिजाइन देने के लिए सिलने के लिए मशीन का इस्तेमाल किया जाता हैं

सिलाई मशीन से पहनने वाला कपड़ा सिला जाता हैं या किसी भी बैग चादर बनाना हो तो आराम से सिल सकते हैं वैसे तो वर्तमान समय में कई तरह के silai machine आ गए हैं

जैसे कि कपड़ा सिलने वाला बटन टांकने वाला चमड़ा सिलने वाला किसी भी तरह के कपड़े पर कढ़ाई बुनाई करने वाला मशीन भी आ गया हैं. उस मशीन से तरह-तरह के डिजाइन का कसीदा कपड़ों पर बनाया जाता हैं.

सिलाई मशीन कितने प्रकार के होते हैं

पहले तो silai machine हाथ से ही चलाने वाला आता था लेकिन उसके बाद पैर से भी चलाने वाला सिलाई मशीन आ गया उसमें हाथ का कोई काम नहीं रहता हैं पैर से चला कर सिलाई किया जाता हैं

वैसे तो अब कई तरह के सिलाई मशीन बाजारों में मिलते हैं जैसे कि बिजली से चलने वाला सिलाई मशीन वर्तमान समय में उपलब्ध हैं कपड़ा पर कढ़ाई करने वाला मशीन भी हम लोगों को उपलब्ध हैं.

जो कपड़ा सिलने में हाथ से काफी वक्त लगता था वह सिलाई मशीन के वजह से बहुत कम समय में आराम से हम लोग सिल पाते हैं.

सिलाई मशीन भारत में कब आया

वैसे तो silai machine का अविष्कार बहुत पहले ही हो गया था लेकिन भारत में सिलाई मशीन 19 वी सदी के लगभग आया था लेकिन भारत जब स्वतंत्र हुआ उसके बाद भारत में ही सिलाई मशीन बनने लगा

भारत में बनने वाला सिलाई मशीन सबसे ज्यादा जो प्रसिद्ध हैं वह उषा मशीन और मेरिट कंपनी का सिलाई मशीन बनता हैं भारत में सबसे पहले 1935 में उषा मशीन बनाने का कारखाना कोलकाता में बनाया गया था.

जिसमें सबसे पहले उषा कंपनी का silai machine बनाया गया था वर्तमान समय में भारत में सिलाई मशीन इतना बनाया जा रहा हैं कि उसे विदेशों में भी बेचा जा रहा हैं भारत में सभी सिलाई मशीन के पार्ट्स भी बनाए जाते हैं.

सारांश

सिलाई मशीन का अविष्कार किसने किया इस लेख में हम लोगों ने सिलाई मशीन और कब हुआ के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त किया हैं

इस लेख से जुड़े अगर कोई सवाल आपके मन में हैं कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं.Silai machine ka avishkar kisne kiya सिलाई मशीन का अविष्कार किसने किया  सिलाई मशीन और कब किया के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं

आप लोगों को यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और शेयर भी जरूर करें

Leave a Comment