जानिए टीवी चैनल पैसे कैसे कमाते हैं पूरी जाकारी 2023

TV Channel Paise Kaise Kamate Hai – टीवी चैनल पैसे कैसे कमाते हैं. टीवी पर बहुत सारे चैनल है, जो कि 300 से 500 में हम सभी लोग अपने घर में देखते हैं. लेकिन जितने भी चैनल हैं उन पर आने वाले अलग-अलग प्रोग्राम को बनाने में बहुत ही ज्यादा पैसा लगता है.

फिर भी हम लोग 300 से 500 में अलग-अलग चैनल टीवी पर देख पाते हैं. क्या आप जानते हैं कि टीवी पर आने वाले जो चैनल हैं उसका कमाई कैसे होता है. यदि नहीं जानते हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें. इसमें सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा.

टीवी पर जितने भी चैनल है, चाहे न्यूज़ चैनल हो, सीरियल वाले चैनल हो, मूवीज वाले चैनल हो, स्‍पोर्ट्स के चैनल हो या अन्य प्रकार के जितने भी चैनल हैं, उन चैनल का कमाई विज्ञापन से होता है. टीवी देखते समय बीच-बीच में जब ब्रेक आता है और ब्रेक के समय अलग-अलग प्रकार के विज्ञापन दिखाए जाते हैं.

उसी से उस टीवी चैनल का कमाई होता है. अभी भी आपके मन में सवाल कुछ जरूर होंगे कि एक विज्ञापन पर टीवी चैनल को कितना पैसा मिलता है तथा कितने सेकंड का विज्ञापन दिखाया जाता है तो कितना पैसा मिलता है. इन सभी सवालों का जवाब भी नीचे मिल जाएगा.

टीवी चैनल पैसे कैसे कमाते हैं

किसी भी चैनल पर किसी प्रोडक्‍ट का प्रचार करने का माध्‍यम विज्ञापन होता हैं. टीवी चैनल विज्ञापन दिखा कर के पैसे कमाते हैं. जैसे जब कोई सीरियल या न्यूज़ देखा जाता है और बीच में ब्रेक आता है. उस समय अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में वहां पर प्रचार दिखाया जाता है. प्रचार का जो समय होता है वह अलग अलग होता है. 

TV Channel Paise Kaise Kamate Hai

कोई कंपनी का प्रचार 5 सेकंड का होता है, किसी का 10 सेकंड का होता है, किसी का 15 सेकंड 30 सेकंड का भी होता है, उसी के हिसाब से टीवी चैनल वाले हर एक प्रचार के समय के हिसाब से कंपनी से पैसा लेते हैं.

इस तरह से विज्ञापन दिखाकर के टीवी चैनल वाले पैसे का कमाई करते हैं.जितनी देर का विज्ञापन होता है, उसके आधार पर पैसा चार्ज होता है. जैसे अभी 5 सेकंड का विज्ञापन टीवी पर दिखाया जा रहा है, तो उसके लिए उस विज्ञापन को दिखाने के लिए कम पैसा लिया जाता है.

जबकि वही प्रचारक अगर 10 सेकंड तक दिखाया जाए तो उससे पैसा ज्यादा लिया जाता है. तो जितना देर का प्रचार होगा उतना ही ज्यादा पैसा टीवी चैनल वाले लेते हैं.

आईए एक उदाहरण से समझते हैं

टीवी पर जितने भी चैनल हैं उनमें से जो चैनल सबसे ज्यादा लोग पसंद करते हैं. उस चैनल पर यदि कोई विज्ञापन दिखाई देता है, तो उसके लिए उस चैनल के द्वारा ज्यादा पैसे लिया जाता है. समय के हिसाब से भी विज्ञापन दिखाने के पैसे अलग-अलग होते हैं.

वैसे ज्यादातर लोग टीवी शाम में देखते हैं. उस समय जो भी विज्ञापन दिखाए जाते हैं, उसके लिए ज्यादा पैसा लिया जाता है. जबकि वहीं विज्ञापन सुबह में दिखाया जाए या रात 10:00 बजे के बाद दिखाया जाए तो वही विज्ञापन दिखाने के लिए पैसे कम लिए जाते हैं.

क्योंकि सुबह और 10:00 बजे रात के बाद लोग टीवी कम देखते हैं. जिसके कारण विज्ञापन दिखाने का जो पैसा होता है वह कम ही लिया जाता है. इसी तरह से जब क्रिकेट मैच होता है. तब विज्ञापन दिखाने के पैसे ज्यादा लिए जाते हैं. क्योंकि भारत में क्रिकेट के लोग बहुत ही ज्यादा दीवाने हैं.

जब लाइव क्रिकेट होता है, उस समय टीवी पर करोड़ों की संख्या में लोग एक साथ टीवी देखते हैं. उस समय कोई भी विज्ञापन जो दिखाई देता है, उसके लिए 5 सेकंड का विज्ञापन का 15 से 2000000 रुपए भी लिए जाते हैं. इस तरह से टीवी चैनल वालों का कमाई विज्ञापन से ही होता है.

टीवी पर विज्ञापन दिखाने के कितने पैसे लिए जाते हैं

यदि आप सुबह में टीवी पर विज्ञापन दिखाना चाहते हैं, तो 5 सेकंड के विज्ञापन के लिए अलग-अलग चैनल का रेट भी अलग है. लेकिन उदाहरण के लिए यदि आप ज़ी टीवी, कलर्स, सोनी पर सुबह में विज्ञापन दिखाना चाहते हैं तो 5 सेकंड के विज्ञापन के लिए कम से कम 50000 लिए जाएंगे.

यह रेट फिक्स नहीं है. यह एक सामान्य आकलन के आधार पर बताया गया है. यदि इन चैनलों पर दोपहर या शाम में विज्ञापन दिखाना चाहते हैं, तो वही विज्ञापन के 100000 तक देने होंगे. यह भी एक आकलन ही है. ठीक ऐसे ही अलग-अलग चैनल पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन के लिए उनका रेट अलग-अलग होता है.

विज्ञापन के लिए कंपनियां इतना पैसा क्यों देती है

टीवी चैनल पर जितने भी अलग-अलग तरह के विज्ञापन दिखाए जाते हैं. वह किसी न किसी बड़े कंपनी के होते हैं. जिससे उस कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार होता है. घर-घर तक लोग उनके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं. जिससे उनके कंपनी का बिक्री बढ़ जाता है. 

जिससे उनके व्यापार में बढ़ोतरी होता है. जो भी पैसा विज्ञापन पर कंपनी के द्वारा लगाया जाता है उन पैसों को प्राप्त करने के लिए अपने प्रोडक्ट पर उसका भी मूल्य जोड़ दिया जाता है. जिससे उस कंपनी का विज्ञापन से कोई घाटा नहीं होता है. बल्कि विज्ञापन से उस कंपनी का मुनाफा ही मुनाफा होता है.

टीवी चैनल पर हम अपना विज्ञापन कैसे करें

यदि आप भी किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट कंपनी सर्विस का प्रचार टीवी चैनल पर करना चाहते हैं, तो उसके लिए जिस टीवी चैनल पर विज्ञापन करवाना है, उस टीवी चैनल का चयन करें. उसके बाद उस टीवी चैनल के वेबसाइट पर जाकर के कांटेक्ट के माध्यम से ईमेल कर सकते हैं. 

जिसमें अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन आदि के बारे में जानकारी दे सकते हैं. उसके बाद उस टीवी चैनल के माध्यम से आपको कांटेक्ट किया जाएगा. जिसके बाद अपना विज्ञापन टीवी चैनल पर प्रसारित करवा सकते हैं. जिससे बिजनेस का ग्रोथ बहुत ही जल्द होगा.

सारांश

टीवी चैनल का कमाई कैसे होता है के बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है. जिसमें टीवी चैनल के कमाई के बारे में बताया गया है तथा टीवी पर विज्ञापन कैसे कर सकते हैं के बारे में बताया गया.

फिर भी इस लेख से संबंधित कोई सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें तथा टीवी चैनल के कमाई के बारे में दी गई जानकारी को अपनी सोशल मीडिया पर भी शेयर जरूर करें.

Leave a Comment