टीवीएस का फुल फॉर्म, मालिक व स्‍थापना

टीवीएस का फुल फॉर्म क्या होता हैं टीवीएस क्या हैं. TVS का मालिक कौन हैं TVS ka full form kya hai in hindi से जुड़ी सारी जानकारी हम लोग इस लेख में जानेंगे.वर्तमान समय में कई ऐसे वाहन आ गए हैं.

जिससे कि कहीं भी आने-जाने में बहुत आसानी हो गया हैं. टू व्हीलर  थ्री व्हीलर फोर व्हीलर कई ऐसे गाड़ी हैं बाइक कार ट्रेन जिससे कि हमारा सफर बहुत ही आरामदायक हो जाता हैं.जिसको जो गाड़ी पसंद हैं वह लोग अपने रूचि के अनुसार गाड़ी रखते हैं और उसी में अपना सफर करते हैं.

जितना ज्‍यादा काम लोगों को हो गया हैं,उतने ही यातायात के साधन का भी निर्माण हो रहा हैं.टीवीएस भी एक बहुत ही प्रसिद्ध मोटरसाइकल हैं। जिसको बहुत लोग पसंद करते हैं। क्‍योंकि एह बाईक बहुत ही अच्‍छा माईलेज देती हैं। साथ ही इसके हर एक पार्ट्स भी मजबुत होता हैं।

TVS Ka Full Form Kya Hai 

आजकल लोगों के पास बहुत ही काम हो गया हैं और उसको करने के लिए कोई साधन बहुत जरूरी हैं तो अधिकतर लोग टू व्हीलर अपने पास रखते हैं. टीवीएस मोटरसाइकिल कंपनी हैं जो कि वर्तमान समय में बहुत ही प्रचलित कंपनी हैं.

यह मोटरसाइकिल बहुत सारे लोग पसंद करते हैं. यह कंपनी जब भी कोई नया मोटरसाइकिल बनाकर मार्केट में बेचती हैं तो उसमें पहले मोटरसाइकिल से इसमें कुछ चेंज करके उसका लुक बदल के लंच करती हैं. ताकि लोग उसे ज्यादा पसंद करें और मार्केट में उसका मांग भी ज्यादा बढ़े.

TVS ka full form kya hai in hindi

कहीं भी आने-जाने के लिए एक यातायात के साधन के रूप में इसे लगभग हर कोई अपने घर में रखता हैं. टीवीएस का फुल फॉर्म Thirukkurungudi gondi Vengaram Sundaram होता हैं. यह कंपनी भारत में बहुत ज्यादा बाइक बिक्री करने  वाली कंपनी हैं. इसको हिंदी में थिरुक्कुरंगुडी वेंगाराम सुंदरम कहते हैं.

TVS ka full form

  • T:-Thirukkurungudi
  • V:-Vengaram
  • S:-Sundaram

टीवीएस क्या हैं 

टीवीएस एक दक्षिण भारत की कंपनी हैं. जोकि पूरे भारत में और इंडिया से बाहर कई देशों में मोटरसाइकिल का निर्माण करके बिक्री करती हैं. यह कंपनी भारत की मल्टीनेशनल मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हैं.

यह भारत में मोटरसाइकिल की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी हैं. इस कंपनी का वार्षिक बिक्री 3 मिलियन यूनिट से भी अधिक माना जाता हैं. इसीलिए इस कंपनी का अनुमान लगाया जा सकता हैं कि यह भारत की कितनी बड़ी कंपनी हैं.

TVS कंपनी बाइक बहुत ही अच्छे मॉडल का बनाती हैं. जिसे कि लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. इंडिया में तो मोटरसाइकिल की बहुत सारी कंपनी हैं. लेकिन TVS मोटरसाइकिल को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं इसीलिए इसका बिक्री भी बहुत ज्यादा होता हैं.

टीवीएस कंपनी की स्थापना कब हुई

इस कंपनी की स्थापना 1911 में श्री टीवी सुंदरम ने किया था. उन्‍होने टी वी सुंदरम अयंगर एंड संस लिमिटेड के नाम से इस कंपनी  की शुरुआत की थी. उस समय इसमें  बस सेवा शुरू की गई. इस कंपनी ने दिल्ली में सबसे पहली बस सेवा शुरू की थी.

इसके बाद इस कंपनी ने दक्षिणी रोडवेज लिमिटेड और संस लिमिटेड के नाम से ट्रक बस और बड़े-बड़े परिवहन का कारोबार होने लगा. इस तरह इस कंपनी के बहुत सारे बॉस लोरियां बिक्री होने लगे. लेकिन 1955 में टीवी सुंदरम की मृत्यु हो गयी. उसके बाद इस कंपनी का कार्यभार उनके बेटों के हाथ में चला गया.

तब उनके बेटों ने इस कंपनी में मोटरसाइकिल बनाना शुरू किया. 1978 में इस कंपनी में मोटरसाइकिल स्कूटर और तीन पहिया के वाहन बनाने के लिए और मार्केट में बिक्री करने के लिए रजिस्टर्ड किया गया.

इस कंपनी में मोटरसाइकिल बनाने के साथ ही और भी कई मुख्य कार्य होते हैं. इस कंपनी के और भी कई बहुत सारे क्षेत्रों में उद्योग शामिल हैं जैसे कि

  • टीवीएस ग्रुप ऑटोमोबाइल
  • एविएशन
  • इलेक्ट्रॉनिक्स
  • एजुकेशन
  • फाइनेंस
  • एनर्जी
  • इन्वेस्टमेंट
  • इंश्योरेंस

आदि टीवीएस ग्रुप में 90 से ज्यादा कंपनी हैं जो कि इन सभी क्षेत्रों में काम करती हैं. टीवीएस कंपनी की टू व्हीलर और 1 थ्री व्हीलर गाड़ियों का कारखाना पूरे इंडिया में हैं. यह कंपनी अपना गाड़ियों का निर्यात अन्य 60 से भी अधिक देशों में करती हैं.

टीवीएस का मालिक कौन हैं 

TVS कंपनी का स्थापना टीवी सुंदरम ल्येंगर ने किया था. TVS कंपनी मोटरसाइकिल का निर्माण करती हैं और उसको मार्केट में बेचती हैं. TVS एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी हैं.

यह कंपनी एक ऐसी मल्टीनैशनल कंपनी हैं जो कि इंडिया के अलावा 60 अन्य देशों में भी मोटरसाइकिल का एक्सपोर्ट करती हैं. इसके साथ ही यह कंपनी भारत की दूसरी ऐसी कंपनी हैं जो कि अन्य देशों में निर्यात करती हैं. जैसे कि

  • ऑस्ट्रेलिया
  • चीन
  • अरब देश
  • जापान
  • पाकिस्तान
  • इंडोनेशिया
  • थाईलैंड
  • कंबोडिया
  • सिंगापुर
  • पेरू
  • ब्राजील
  • चिल्ली

आदि देशों में TVS मोटरसाइकिल का निर्यात होता हैं. यह कंपनी ऐसी गाड़ी बनाती हैं जो कि पर्यावरण के अनुकूल और लोगों के लिए आसानी से उपयोग हो सके.

टीवीएस कंपनी का मुख्यालय कहां हैं

इस कंपनी का मुख्यालय तमिलनाडु और चेन्नई में स्थित हैं. इस कंपनी में मोटरसाइकिल बनाने के साथ ही ऑटो रिक्शा और थ्री व्हीलर गाड़ियों का निर्माण होता हैं इस कंपनी को मोटरसाइकिल के क्षेत्र में दूसरा सबसे निर्यात कर्ता कंपनी कहा जाता हैं. टीवीएस कंपनी के सीईओ श्री राधाकृष्णन हैं. इस कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन हैं.

टीवीएस कंपनी को कौन-कौन से पुरस्कार मिले हैं 

TVS कंपनी भारत के एक बहुत ही प्रचलित मोटरसाइकिल कंपनी हैं. इस कंपनी का मोटरसाइकिल भारत में बहुत ही ज्यादा खरीदे जाते हैं. यह कंपनी अन्य देशों में अपने मोटरसाइकिल निर्यात करने के लिए बहुत ही जानी जाती हैं. इसलिए इस कंपनी को कई पुरस्कार भी मिले हैं.

  • इस कंपनी को एनडीटीवी कार बाइक अवार्ड के द्वारा टू व्हीलर गाड़ियां बनाने के लिए पुरस्कार मिले हैं.
  • इस कंपनी को गुणवत्ता में नंबर वन बाइक बनाने के लिए power Asia Pacific भारत ऑटोमेटिक अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं. इस कंपनी को अच्छे से अच्छे डिजाइन और मॉडल के मोटरसाइकिल बनाने के लिए और भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया हैं.

ये भी पढ़ें

सारांश 

TVS ka full form kya hai in hindi टीवीएस कंपनी भारत की सबसे तीसरी मोटरसाइकिल कंपनी हैं. इस कंपनी के मोटरसाइकिल बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता हैं. और इस मोटरसाइकिल का खरीदारी भी मार्केट में बहुत ज्यादा होती हैं.

इसीलिए यह कंपनी इंडिया की सबसे तीसरी सबसे बड़ी कंपनी हैं. इस लेख में टीवीएस का फुल फॉर्म क्या होता हैं टीवीएस कंपनी की स्थापना कब हुई और इससे जुड़े और भी कई जानकारियां हमने दी हैं आप लोगों को यह जानकारी कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और शेयर भी जरूर करें.

Leave a Comment