VIVO Kaha ki Company hai विवो कहां की कंपनी हैं? भारत में या अन्य देशों में वर्तमान समय में विवो एक बहुत ही चर्चित कंपनी है। जिसमें स्मार्टफोन और स्मार्टफोन के पार्ट्स के साथ-साथ सॉफ्टवेयर का भी निर्माण किया जाता है। इसके साथ ही इस कंपनी के द्वारा ऑनलाइन सर्विस से लेकर उसका डिजाइन और विकास करने का भी कार्य होता है।
विवो एक कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड है जो की बीवीके इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का स्वामित्वाधीन कंपनी है। विवो विश्व में मोबाइल सॉफ्टवेयर और मोबाइल का पार्ट्स का निर्माण करने के लिए अन्य मोबाइल इलेक्ट्रोनिक्स कंपनियों के लिस्ट में आता है।
यह एक चाइनीज कंपनी है जिसके द्वारा एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन का तैयार किया जाता है। जिसमें बेहतर फीचर्स, कॉन्फ़िगरेशन के साथ-साथ बेहतर प्रोडक्ट तैयार किया जाता है। जिस पर लोगों का ट्रस्ट भी ज्यादा रहता है। विवो कंपनी का सर्विस भी बेहतर होता है इसलिए लोग इस कंपनी का हर प्रोडक्ट ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं तो विवो के बारेे में पूरी जानते हैं।
VIVO Kaha ki Company hai
विवो एक बहुत ही जानी-मानी मोबाइल की कंपनी हैं जो कि विश्व में कई देशों में इस कंपनी का मोबाइल सेल होता हैं विवो कंपनी चाइना की एक बहुत ही प्रसिद्ध मोबाइल कंपनी हैं इस कंपनी की जितनी भी मोबाइल बनाई जाती हैं मोबाइल का डिजाइन और उसे विकसित करने का जो सबसे ज्यादा श्रेय bbk electronics कंपनी को जाता हैं.
bbk electronics मोबाइल और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट करने वाली एक कंपनी हैं VIVO के साथ-साथ इस कंपनी ने और भी कई कंपनी के मोबाइल का डेवलपमेंट किया हैं जैसे कि ओप्पो रियलमी वनप्लस आदि कंपनी के मोबाइल बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चर करती हैं.

Vivo कंपनी का शुरुआत कब हुआ
विवो कंपनी का शुरुआत 2009 में किया गया था इस कंपनी को चाइना के Shen Wei ने स्थापित किया था आज के समय में VIVO कंपनी एक बहुत ही जानी-मानी और प्रसिद्ध स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग करने में नंबर वन कंपनी हो गई हैं मोबाइल के साथ साथ यह कंपनी और भी कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाती हैं.
इस कंपनी का शुरुआत हुए कुछ ज्यादा दिन नहीं हुआ हैं लेकिन बहुत ही तेजी से पूरे एशिया में विकसित हो रहा हैं मोबाइल की जितनी भी कंपनियां हैं उनमें विवो कंपनी एशिया की सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाली टॉप स्मार्टफोंस कंपनी हैं.
विवो का मालिक कौन हैं
विवो का संस्थापक शेन वे हैं जोकि चाइना के रहने वाले हैं इसलिए VIVO कंपनी एक चाइनीस मोबाइल कंपनी हैं VIVO कंपनी का हेड क्वार्टर चाइना के Dongguan में स्थित हैं. जब इस कंपनी का शुरुआत हुआ था उस समय कुछ ज्यादा लोग इसमें काम नहीं करते थे.
लेकिन वर्तमान में इस कंपनी में 10000 से भी ज्यादा लोग विवो कंपनी में कार्य कर रहे हैं विवो कंपनी का मोबाइल का कैमरा बहुत ही अच्छा क्वालिटी का होता हैं इसलिए ज्यादा लोग VIVO कंपनी का मोबाइल ही खरीदना चाहते हैं.
वैसे तो VIVO कंपनी का डेवलपमेंट और मोबाइल फोन का डिजाइन bbk electronicsकंपनी करती हैं bbk electronics कंपनी के मालिक का नाम Yongping हैं विवो के संस्थापक शेन वे हैं तो इस कंपनी के मालिक Yongping और शेन वे दोनों ही हैं.
bbk electronics कंपनी विवो कंपनी के पैरंट कंपनी हैं इसलिए इस कंपनी के मालिक bbk electronics के मालिक ही कहे जाएंगे. VIVO कंपनी के सीईओ शेन वे हैं चाइना के साथ-साथ जहां भी वीवो की कंपनी हैं वहां के भी शेन वे ही सीईओ हैं.
भारत में VIVO का शुरुआत कब हुआ
VIVO कंपनी चाइना के साथ-साथ विश्व में कई देशों में अपनी कंपनी स्थापित की हैं वहां के बाजारों में भी मोबाइल बहुत ही ज्यादा सेल होता हैं इसीलिए VIVO कंपनी एशिया की नंबर वन मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हैं. भारत में VIVO मोबाइल फोन का शुरुआत 2012 में से हुआ.
जब भारत में विवो का मोबाइल बनना शुरू हुआ और बाजारों में जब बेचा जाने लगा तो ज्यादा लोग इसमें अपने रुचि नहीं दिखा रहे थे लेकिन धीरे-धीरे इस मोबाइल का खासियत लोगों को पता चलने लगा लोग इसको खरीदने लगे.
वर्तमान में यह मोबाइल लोगों का पसंदीदा मोबाइल हो गया हैं. VIVO मोबाइल बनाने वाली फैक्ट्री भारत में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित हैं और इस कंपनी का दूसरा फैक्ट्री भी बहुत ही जल्द ही बनने वाली हैं भारत में जो आईपीएल क्रिकेट मैच हर साल होता हैं
उसका स्पोंसर भी विवो कंपनी ही हैं इसिलिए लोग और भी ज्यादा लोग विवो को पसंद करते हैं क्योंकि भारत में IPL क्रिकेट मैच बहुत ही ज्यादा लोग देखते हैं. भारत के विवो कंपनी के चीफ मार्केट ऑफिसर और वाइस प्रेसिडेंट जेरोम चेन हैं.
विवो कंपनी में कौन कौन से प्रोडक्ट बनाए जाते हैं
विवो कंपनी में smartphone तैयार होते हैं और इस कंपनी के जो भी स्मार्टफोन बनते हैं उसका फीचर्स और लुक बहुत ही स्मार्ट होता हैं इसीलिए लोग सबसे ज्यादा इस Mobile फोन को पसंद भी करते हैं.
आजकल यह मोबाइल हाईफाई म्यूजिक स्मार्टफोन ब्रांड के रूप में लोगों के सामने प्रचलित हो गया हैं. VIVO कंपनी में मोबाइल के साथ-साथ और भी कई प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं जैसे कि.
- स्मार्टफोन
- मोबाइल सॉफ्टवेयर
- ऑनलाइन सर्विस
- गैजेट
- मोबाइल एसेसरीज
सारांश
Vivo kaha ki company hai विवो एक मोबाइल मैन्युफैक्चरींग कंपनी हैं जो कि बहुत ही कम समय में अपना नाम अन्य जो पहले की मोबाइल कंपनीयां हैं उनके साथ या उनसे आगे कर लिया हैं विवो एशिया की सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल स्मार्ट फीचर्स और स्मार्ट लुक के साथ बनाने वाली मोबाइल की एक बहुत ही बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं.
इस लेख में VIVO कंपनी का मालिक कौन हैं VIVO कंपनी का शुरुआत कब हुआ विवो कंपनी का मोबाइल भारत में कब शुरु हुआ के बारे में जानकारी दी गई हैं आप लोगों को यह जानकारी कैसा लगा हैं कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्त मित्रों को शेयर जरूर करें.

प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Co-Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।