व्यक्ति से ज्यादा व्यक्तित्व का महत्व होता है। प्रियंका तिवारी

हर व्यक्ति के जीवन में माता-पिता गुरु एवं पत्नी का विशेष महत्व होता है। माता-पिता बच्चों को बचपन से ही जीवन जीने की कला का मार्गदर्शन देते हैं। वही गुरु से हमें मानव जीवन के गुढ़ रहस्यों की शिक्षा मिलती है, जिनके मार्गदर्शन से व्यक्ति अपने जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। जिसके बाद गृहस्थ आश्रम की शुरुआत होती है। जिसमें पति और पत्नी का आपसी सामंजस्य से जीवन की दिनचर्या अग्रसर होती है। वही मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली मेरी अर्धांगिनी प्रियंका तिवारी का जन्मदिन है। जिनको सबसे पहले जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान श्रीमन नारायण की कृपा बनी रहे।

व्यक्ति से ज्यादा व्यक्तित्व का महत्व होता है। इसीलिए व्यक्तित्व का परिचय होना चाहिए। gyanitechnews.com की शुरुआत 2020 में किया था। जिस पर 2 महीना के अंदर गूगल के माध्यम से गूगल ऐडसेंस मोनेटाइजेशन को भी प्राप्त किया। हर एक न्यूज वेबसाइट को गूगल में रैंक करने के लिए गूगल के गाइडलाइन को फॉलो करना जरूरी होता है जिसके लिए नियमित गूगल के अपडेट्स को भी फॉलो करना पड़ता है जिसके बाद उसको निरंतर अपडेटेड रखना एक चुनौती पूर्ण कार्य होता है। लेकिन जिस प्रकार से आपने कंटेंट लिखने से लेकर कंटेंट जांच करने तक तथा उसे वेबसाइट पर (SEO) सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन को सही तरीके से करते हुए लगातार आज तक सक्रियता बनाकर के रखी हुई हैं, यह एक मेरे लिए अतुलनीय कार्य है।

नौकरी छोड़ने के बाद एक ब्लॉगर के रूप में करियर का शुरुआत करना चुनौतीपूर्ण कार्य था फिर भी उस चुनौती को स्वीकार करते हुए ब्लॉगिंग जैसे चुनौतीपूर्ण करियर का चयन किया। जिसमें निरंतर सहयोग समय और समर्पण बनाए रखना एक घरेलू औरत के लिए भी कठिन कार्य है। फिर भी उस कठिन कार्य को निरंतर उसमें अनुभव को हासिल करते हुए आसान बना देना बहुत बड़ी बात है।

ब्लॉगिंग के साथ-साथ 2023 में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिर से एक नई शुरुआत किया। जिसमें एक कंप्लीट वीडियो कंटेंट तैयार करने में लगातार सहयोग करना, वीडियो एडिटिंग जैसे टेक्निकल स्किल्स को अपने अंदर बहुत जल्द सीखने में रुचि रखना, एक यूट्यूबर बनने के लिए जो भी जरूरी स्किल थे, उसको भी पुरी सक्रियता के साथ निभाना बड़ी बात है। जिसमें वीडियो एडिट करना, वीडियो के ऊपर इमेज लगाने के लिए बेहतर क्वालिटी का थंबनेल बनाना, कंटेंट की प्लानिंग करना, यूट्यूब पर यूट्यूब के ऑलगोरिथम के हिसाब से कंटेंट को अपलोड करना, यूट्यूब के पॉलिसी गाइडलाइन को फॉलो करना, यह भी एक बहुत बड़ी चुनौती पूर्ण कार्य था।

फिर भी इस कार्य में आपके द्वारा निरंतर बेहतर कार्य प्रबंधन के कारण आज यूट्यूब के तरफ से सिल्वर प्ले बटन का अवार्ड भी प्राप्त हुआ है। वहीं मिस्टर रवि शंकर तिवारी फेसबुक पेज पर लगभग 5 लाख फॉलोअर्स भी जुड़ चुके हैं। जिसके बाद वर्तमान समय में आपने अपना यूट्यूब चैनल बनाकर 1000 सब्सक्राइबर पूरे कर लेना 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना भी बड़ी उपलब्धि है। यूट्यूब पर नए चैनल बनाकर उसको बहुत ही कम समय में मोनेटाइज करा देना एक बड़ी चुनौती पूर्ण कार्य है। जन्मदिन के अवसर पर विशेष रूप से आपको नए करियर यूट्यूबर के रूप में सफल होने के लिए भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

अभी तक जितने भी काम हमने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू किए उसकी सफलता का राज कहीं न कहीं पत्नी को ही जाता है। क्योंकि लगातार सहयोग बना करके रखना एक बहुत बड़ी बात है।

क्योंकि कैमरा के सामने हम दिखाई पड़ते हैं, लेकिन उसके पीछे के जितने भी काम होते है, जो दिखाई नहीं पड़ता है, वह काम करने वाली मेरी पत्नी Priyanka Tiwari है। इसलिए आज जन्मदिन के अवसर पर आप सभी के साथ हम इस महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किए। क्योंकि कैमरा के सामने दिखने वाले हीरो दिखाई पड़ते हैं, लेकिन उसके पीछे की पूरी जो कहानी तैयार की जाती है, जिसकी पूरी तैयारी की जाती है उसको करने वाले जितने भी लोग होते हैं, वह दिखाई नहीं पड़ते हैं। लेकिन उनका योगदान सबसे अधिक होता है।

Leave a Comment