नये वर्ष में श्री त्रिदंडी स्वामी डिग्री कॉलेज की मिलेगी सौगात 

परमानंद नगर परमानपुर पीरो में निर्माणाधीन श्री त्रिदंडी स्वामी डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। बिहार सरकार के अंतर्गत बिहार के सभी अनुमंडल में एक डिग्री सरकारी कॉलेज बनाने का लक्ष्य है। जिसके अंतर्गत भोजपुर जिला के पीरो अनुमंडल से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित परमानंद नगर में सरकारी डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य पिछले लगभग एक से अधिक वर्षों से चल रहा है। भारत के महान मनीषी संत श्री त्रिदंडी स्वामी के नाम पर डिग्री कॉलेज बन रहा है।

वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी आरा भोजपुर के अधीन संचालित होने वाला यह डिग्री कॉलेज पीरो अनुमंडल सहित रोहतास जिला के दावथ प्रखंड के भी लगभग दर्जनों गांव के छात्र-छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने में लाभदायक होगा। क्योंकि परमानंद नगर त्रिदंडी स्वामी डिग्री कॉलेज भोजपुर, रोहतास, बक्सर तीन जिले के बॉर्डर पर स्थित है। जिससे इस सरकारी डिग्री कॉलेज से तीनों जिलों के छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे। परमानपुर सहित आसपास के गांव के छात्र-छात्राएं सहित अभिभावक भी इस कॉलेज के निर्माण कार्य से बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं।

श्री त्रिदंडी स्वामी डिग्री कॉलेज कैंपस में दो भवन बनाया जा रहा है। जिसमें एक भवन कार्यालय कार्य के लिए उपयोग में लिया जाएगा तथा दूसरा भवन शिक्षण कार्यों के लिए संचालित होगा। डिग्री कॉलेज का कार्यालय भवन ग्राउंड फ्लोर के साथ ऊपर एक तल्ला तक बनकर तैयार हो चुका है। जिसमें नीचे जमीन की सोलिंग का काम प्लास्टर तथा अन्य कार्य का अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं छात्र-छात्राओं के लिए बनाया जा रहा क्लासरूम भवन में ग्राउंड फ्लोर का ढलाई का काम हो चुका है। 

जबकि फर्स्ट फ्लोर का सेंटरिंग का काम चल रहा है। निर्माण कार्य की जानकारी हेतु लगाए गए बोर्ड पर कॉलेज बनाने का संपूर्ण कार्य अवधि जनवरी 2026 तक बताया गया है। आशा है कि इस सरकारी डिग्री कॉलेज का उद्घाटन 2026 में हो सकता है। कॉलेज कैंपस के लगभग 10 किलोमीटर की दूरी में सिर्फ यहीं एक मात्र सरकारी डिग्री कॉलेज बन रहा हैं। जिससे लगभग चारों तरफ के 10 किलोमीटर की क्षेत्र की छात्र-छात्राओं को उच्‍च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्हें अपने घर से बहुत दूर नहीं जाना पड़ेगा।

Leave a Comment