राज्यों में शिक्षा के प्रति कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिससे कि सभी छात्र बिना किसी रूकावट के सुविधा पूर्वक अपने पढ़ाई को पूरा कर सके. क्योंकि शिक्षा हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है. रोटी, कपड़ा और मकान के साथ-साथ शिक्षा भी सबके लिए आवश्यक होता है. अगर आपके पास ज्ञान होगा, तो आप अपना जीवन बहुत ही बेहतर तरीके से जी सकेंगे. क्योंकि शिक्षा वह प्रकाश है, जो हमें जीवन में नई-नई ऊंचाइयों पर आगे चलने के लिए प्रेरित करता रहता है.
इसीलिए बिहार राज्य में भी सभी स्टूडेंट के बेहतर भविष्य और एजुकेशन के लिए कई योजनाएं पहले से भी लाई गई है और 2024 में भी कई योजनाएं शुरू की गई है.जिसमें सबसे प्रमुख छात्रों के लिए पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना, उनके लिए किताब मुहैया कराना, साइकिल योजना आदि कई तरह की है. जिसके लिए क्लास 1 से लेकर 12वीं तक की छात्र-छात्राओं को बिहार सरकार द्वारा दिया जाता है.
हम लोग इस लेख में शिक्षा क्षेत्र में बिहार सरकार द्वारा कौन-कौन सी योजनाएं चलाई जा रही है की जानकारी प्राप्त करेंगे. जिसकी जानकारी प्राप्त करके आप अगर छात्र या छात्रा है, चाहे आपके घर में पढ़ने वाला कोई स्टूडेंट होगा, तो उनके लिए बहुत ही हेल्प मिलेगा.
बिहार सरकार की शिक्षा योजनाएं
वैसे तो बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं द्वारा पढ़ने वाले विद्यार्थी अपने स्कूल और कॉलेज में सुविधा पूर्वक ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं. जो बच्चों के माता-पिता आर्थिक रूप से सुदृढ़ नहीं है. उनके लिए यह ज्ञान प्राप्त करने के लिए एक नई उम्मीद की किरण साबित होंगे. जिनसे उन्हें आर्थिक प्रोटेक्शन मिलेगा और वह 1 से लेकर आगे तक की जितनी भी उच्च पढ़ाई करना चाहें. वह आसानी से कर पाएंगे. गवर्नमेंट का यहीं उद्देश्य हैं कि कोई भी विद्यार्थी पैसों के कमी की वजह से पढ़ाई न बंद करें. नीचे हम कुछ प्रमुख बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली शिक्षा योजनाएं बताएंगे.
- एजुकेशन क्या है
- स्कूल टीचर कैसे बनेंगे
- बिहार के टॉप 10 सिटीज कौन सा है
- सीएससी सेंटर कैसे खोलें
- रोजगार संगम योजना बिहार क्या हैं
कई गार्जियन ऐसे हैं जिन्हें इन योजनाओं की जानकारी नहीं होने की वजह से वह इससे वंचित रह जाते होंगे. इसलिए हम अपने इस लेख में उन सभी प्रमुख योजनाएं बताएंगे जिसके द्वारा आप अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ सरकारी स्कीम का लाभ आसानी से प्राप्त कर पाएंगे.
1. पोशाक योजना
इस स्कीम के तहत राज्य के सभी छात्रों को पोशाक के लिए पैसे दिया जाता है. जिसमें क्लास 1 से लेकर 12वीं तक सभी स्टूडेंट्स को यूनिफॉर्म के लिए अलग-अलग प्रकार के राशि दिए जाते हैं. लेकिन यह लाभ प्राप्त करने के लिए सभी विद्यार्थियों को 75% अटेंडेंस दर्ज करना आवश्यक होगा. तभी उन्हें यह लाभ प्राप्त होगा.
- कक्षा 1 से 2 को ₹600
- कक्षा 3 से 5 तक ₹700
- क्लास 6 से 8 ₹1000
- क्लास 9 से 12वीं तक के सभी स्टूडेंट को ₹1500
2. स्कूलों में किताब देना
हर विद्यालय में एक से लेकर 12वीं तक स्टूडेंट को किताब में मुहैया कराने का स्कीम बहुत दिनों से शुरू किया गया है. लेकिन कई स्कूलों से शिकायत मिलने लगा था कि वहां जो टीचर थे. वह किताबों को बचाकर बेच देते हैं. इसलिए गवर्नमेंट ने सभी बच्चों के अकाउंट में पैसे डालना शुरू किया. लेकिन 2023 में कई स्कूलों से शिकायत आने लगा कि कई बच्चे पैसे लेकर रख लेते हैं और बिना किताब के ही वह स्कूल आते हैं. इसलिए स्टेट गवर्नमेंट ने यह निश्चय किया कि फिर से सभी बच्चों के लिए हर स्कूल में किताब ही मुहैया कराया जाएगा. जिसमें एक से 12वीं तक के सभी छात्रों को हर सब्जेक्ट का किताब दिया जाता है.
3. छात्रवृत्ति या साइकिल योजना
इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर या सभी विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान किया जाता है. जिससे उन्हें अपने स्कूल कॉलेज में समय से पहुंचने में मदद मिलेगी. इस स्कीम का उद्देश्य है कि राज्य में कोई भी स्टूडेंट पढ़ाई से वंचित नहीं रहें. जिससे उनकी एजुकेशन और उनका भविष्य उज्जवल बनाया जा सके. छात्रवृत्ति योजना में वैसे परिवार से आने वाले छात्र-छात्राओं को लाभ दिया जाता है. जो आर्थिक रूप से कमजोर है. जो अपने आगे की पढ़ाई पूरी करने में सक्षम नहीं है. इसलिए उन्हें एक फाइनेंशियल सपोर्ट के रूप में गवर्नमेंट द्वारा हेल्प दिया जाता है. साइकिल योजना में बच्चों को अलग-अलग राशि दिया जाता है.
4. बालक/बालिका प्रोत्साहन या मेधावृती योजना
पहले की अपेक्षा आज सभी लोग साक्षरता को बढ़ाने के लिए प्रयास करने लगे हैं. इसीलिए सरकार भी फाइनेंशियल सपोर्ट हर क्लास स्टूडेंट देने लगी है. जिसमें मैट्रिक में फर्स्ट और सेकंड डिवीजन लाने वाले बच्चों को सरकार की तरफ से मेधावृत्ति योजना एक प्रोत्साहन स्वरूप भुगतान किया जाता है. जिसमें फर्स्ट डिवीजन को ₹10000 और सेकंड डिवीजन को ₹8000 की राशि प्रदान की जाती है.
5. किशोरी स्वास्थ्य योजना
इसमें 7 क्लास से लेकर 12वीं तक सभी छात्राओं को नैपकिन और सैनिटरी हेल्प दिया जाता है. जिसमें उन्हें ₹300 प्रोत्साहन राशि प्राप्त की जाती है. जिसके द्वारा वह अपने लिए नैपकिन और सेनेटरी आसानी से खरीद सके. जिससे उनके स्वास्थ्य पर किसी भी तरह का कोई हानि न हो.
6. कन्या उत्थान योजना
कन्या उत्थान योजना का वैसे छात्राओं को लाभ मिलेगा. जिन्होंने 12वीं पास किया है. लेकिन जिनका अभी शादी नहीं हुआ है. उन्हीं को इस स्कीम का प्रॉफिट मिलेगा. लेकिन जिनकी शादी हो गई है. उन्हें यह प्रॉफिट नहीं मिल सकेगा. वैसे अविवाहित छात्र जिन्होंने इंटरमीडिएट में फर्स्ट डिवीजन पास किया हो. उन्हें गवर्नमेंट द्वारा प्रोत्साहन के रूप में 25000 रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाती है. जो कि उनके सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है. जिससे वह अपने आगे जो भी डिग्री हासिल करना चाहे आसानी से कर सके.
7. बिहार ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप योजना
यह स्कीम 2024 में शुरू किया गया है. जिसके माध्यम से बिहार गवर्नमेंट उन सभी मेधावी छात्राओं को एक स्कॉलरशिप के रूप में राशि दे रही है. जो छात्राएं ग्रेजुएशन में फर्स्ट डिवीजन पास की होगी. उन्हें ₹50000 की सहायता राशि गवर्नमेंट उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे वह अपने आगे के जो भी कोर्स करना चाहे. आसानी से कर पाएंगे. साथ ही वह अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में खुद से सक्षम हो सकेंगे. इस योजना का लाभ उन्हीं को मिलेगा जो बिहार राज्य के मूल निवासी होंगे.
साथ ही वह बिहार के ही किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास किए होंगे. एक परिवार में दो ही लड़कियों को इस स्कीम का लाभ मिल सकेगा. इस आर्थिक सहायता को प्राप्त करने के लिए आप बिहार स्नातक छात्रवृत्ति योजना की अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही इस स्कॉलरशिप के लिए आप आसानी से अपने घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
8. बिहार फ्री लैपटॉप योजना
2024 में यह भी एक स्कीम नया-नया शुरू किया गया है. जिसमें स्टूडेंट को ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए गवर्नमेंट फ्री में लैपटॉप मुहैया कराएगी. जो स्टूडेंट 10वीं और 12वीं क्लास में पास हुए हैं. उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा. लेकिन इसमें कुछ शर्ते भी लागू है. जिसके बाद ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे. जिसमें 85% अंक लाना होगा. और उनका बिहार के टॉप 10 लिस्ट में नाम होना चाहिए.
इसकी जानकारी आपको शिक्षा विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी. जिसमें आपको किस तरह से आवेदन करना होगा. क्या-क्या शर्ते हैं. इसमें किस-किस डॉक्यूमेंट की जरूरत है. वह सभी जानकारी आसानी से मिल जाएगा. जिससे आप रजिस्ट्रेशन करके इस लाभ का को प्राप्त कर पाएंगे. यह उन सभी स्टूडेंट को मिलेगा जिनके माता-पिता का ₹300000 से कम सालाना आय होगा और जो सरकारी स्कूल या कॉलेज से अपना एजुकेशन प्राप्त किए होंगे. उन्हें लैपटॉप खरीदने के लिए 25000 रू की हेल्प की जाएगी.
9. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2024
आज कई ऐसे स्टूडेंट है, जो 12वीं या ग्रेजुएशन करके आगे का कोर्स करने के लिए सक्षम नहीं हो पाते हैं. उनके परिवार की उतनी आय नहीं होती है. जिससे कि वह कोई उच्च डिग्री प्राप्त कर सके. इसके लिए बिहार गवर्नमेंट ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम भी चलाया है. जिससे उन्हें लोन स्वरूप एक बेहतर अमाउंट मिल जाएगा. जिसमें शिक्षा के लिए लोन बहुत ही इजीली मिलने लगा है. जिसमें चार लाख रुपए तक का लोन आप प्राप्त कर पाएंगे. इसका आवेदन आप अपने घर से ऑनलाइन कर पाएंगे. इस स्कीम का संचालन योजना एवं विकास विभाग, शिक्षा विभाग और श्रम संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है.
इसमें 42 अलग-अलग प्रकार का कोर्स करने के लिए आप लोन प्राप्त कर पाएंगे और जब स्टूडेंट अपना पढ़ाई पूरा करके नौकरी करने लगेंगे. तब 1 साल बाद अपने लोन को 84 किस्तों में बहुत ही कम ब्याज पर सरकार को वापस कर पाएंगे. इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपको बिहार का ही निवासी होना चाहिए. साथी 25 वर्ष से कम की आयु होनी चाहिए और आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास किए होंगे. तभी इस लोन के लिए मान्य माने जाएंगे.
इसकी सभी जानकारी या अप्लाई करने के लिए श्रम शिक्षा एवं श्रम संसाधन विभाग परियोजना एवं विकास विभाग के आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा. उस पर आपको सभी स्टेप्स प्राप्त हो जाएंगे. जिससे आप ऑनलाइन बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद इस लोन की स्वीकृति आपको एक से डेढ़ महीने बाद मिल जाएगा.
- दुनिया में सबसे 13 विकासशील देश की सूची
- भारत के कैबिनेट मिनिस्टर लिस्ट और उनके मंत्रालय
- फ्री सिलाई मशीन योजना क्या है
सारांश
बिहार सरकार की शिक्षा योजनाओं के तहत छात्र-छात्राओं को गवर्नमेंट द्वारा एक आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा रही है. जिसके माध्यम से वह अपने पढ़ाई को सुचारू रूप से आगे बढ़ा सकेंगे और अपने भविष्य को एक नए पद पर बढ़ाने में सक्षम होंगे. इस लेख में हमने कई शिक्षा योजनाएं की जानकारी दी है. जिसको पढ़कर आप उन योजनाओं का लाभ ले सकेंगे. इसकी जानकारी आपको बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाइट द्वारा भी प्राप्त हो जाएगा. जहां पर आपको किस तरह से आवेदन करना है, कैसे अप्लाई करना है, ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन होगा, कैसे इसका लाभ मिलेगा यह सभी जानकारी मिल जाएगा.
प्रियंका तिवारी इस ब्लॉग वेबसाइट के Owner एवं Author भी हैं। प्रियंका तिवारी पटना बिहार की रहने वाली हैं। प्रियंका तिवारी ने हिन्दी ऑनर्स से स्नातक की डिग्री, वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी, आरा, भोजपुर, बिहार, भारत से प्राप्त की हैं। जो निरंतर इस ब्लॉग वेबसाइट पर पोस्ट पब्लिश करती हैं।