फ्री सिलाई मशीन योजना क्या हैं. भारत सरकार द्वारा भारत की हर एक गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक स्कीम लाया गया हैं. जिसका नाम फ्री सिलाई मशीन योजना हैं. इसके तहत महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि महिलाएं सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनकर खुद से कार्य करके कुछ पैसे कमा सके.
जब देश में कोरोनावायरस जैसा महामारी बढ़ गया था उस समय बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गए. कई लोगों का नौकरी छूट गया कंपनियां बंद हो गई, जिससे लोगों का रोजगार भी बंद हो गया. जिसमें सबसे ज्यादा श्रमिक महिलाओं को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है.
इसीलिए केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वतंत्रता रूप से अपने आपसे कार्य करके कुछ पैसे कमाने का मौका दिया जा रहा हैं. जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए स्वतंत्र बन जाए.
सही तरीके से अपने बच्चों को पढ़ा सके जिनके पति की आय बहुत कम हैं, वह अपने पति के साथ मिलकर घर परिवार चलाने में मदद कर सके. इसीलिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिलाई मशीन श्रमिक महिलाओं को उपलब्ध करा कर सशक्त बनाया जा रहा है.
फ्री सिलाई मशीन योजना क्या होता है
भारत में महिलाओं को प्रोत्साहित और सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 2022-23 में फ्री सिलाई मशीन स्कीम शुरू किया गया है. इस स्कीम द्वारा हर राज्य के 50000 गरीब तथा श्रमिक महिलाओं को सिलाई मशीन मुफ्त में उपलब्ध कराने का योजना शुरू किया गया है.
चाहे वह महिलाएं शहर में रहती हो या ग्रामीण क्षेत्र में रहती हो और वह आर्थिक रूप से कमजोर है, तो उन्हें सरकार के द्वारा मदद किया जाएगा. उन्हें स्वतंत्र बनाकर खुद से कार्य करने के लिए फ्री में सिलाई मशीन उपलब्ध कराया जाएगा.
अगर किसी महिला को आर्थिक रूप से परेशानी है तो इस योजना के तहत आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकती हैंं. भारत सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा इस नियोजन की पूरी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.
जो औरतें आर्थिक तंगी की वजह से अपने परिवार का अच्छे तरीके से भरण-पोषण नहीं कर पाती है, अपने घर में बेरोजगार बैठी हुई हैं, तो उनके लिए सरकार द्वारा शुरू किया गया यह स्कीम बहुत ही लाभदायक होगा. सिलाई मशीन प्राप्त करके कपड़े सील करके घर बैठे ही एक अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकती हैं.
जिससे अपने परिवार बच्चों के तथा अपने खुद का जीवन बसर सही तरीके से करने के लिए सक्षम भी हो सकती हैं. जिन महिलाओं के पति का आय हर वर्ष 12000 या उससे कम हैं वहीं महिलाएं इस योजना के लिए योग्य मानी जाएंगी.
योजना परिचय
नाम | फ्री सिलाई मशीन योजना |
शुरुआत | 2022 – 23 |
किसके द्वारा शुरू किया गया | केंद्र सरकार |
लाभार्थी | देश की गरीब श्रमिकों तथा आर्थिक रुप से कमजोर औरतें |
उद्देश्य | गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर औरतों को सहायता देकर आत्मनिर्भर बनाना |
कहां शुरू किया गया | भारत देश के हर राज्यों में लागू किया गया है |
योजना का संचालन | केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार |
पात्रता | 20 से 40 वर्ष की महिलाएं |
फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता
केंद्र सरकार द्वारा चलाए जाने वाला स्कीम के लिए कुछ पत्रता भी निश्चित किया गया है. इस स्कीम का फायदा हर किसी को नहीं मिल सकता है बल्कि इस स्कीम के लिए वही स्त्रियां पात्र मानी जाएगी जो कि आर्थिक रूप से कमजोर, श्रमिक, गरीब है. जो अपने और बच्चों का भरण-पोषण करने में सक्षम नहीं हैं. इसलिए इस योजना का फायदा लेने के लिए कुछ योग्यता भी जरूरी हैं.
- भारत का नागरिक होना चाहिए
- आवेदन करने वाली महिला का उम्र कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए.
- आवेदनकर्ता के पति का वार्षिक आय लगभग ₹12000 या उससे कम होनी चाहिए. वैसे हर राज्य में इसका नियम अलग भी हो सकता हैं.
- श्रमिक और गरीब महिलाएं जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें ही इस स्कीम का लाभ मिल सकता.
- इस नियोजन के लिए विधवा और विकलांग औरतें भी पात्र हैं.
- इस योजना के लिए वही औरतें आवेदन कर सकती हैं जिनका विवाह हो गया हैं और उनका आय हर महीने 3000 से ज्यादा नहीं है.
फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
सिलाई मशीन प्राप्त करने के लिए सरकारी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस स्कीम के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज भी उपलब्ध होना चाहिए.
- आयु प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- अगर विधवा हैं तो विधवा प्रमाण पत्र
- अगर महिला विकलांग हैं तो विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन कैसे करें
इस योजना का आवेदन करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं. आवेदन करते समय इस बात का अच्छे से जानकारी रख लें कि ऑनलाइन इस योजना का आवेदन होगा या ऑफलाइन. क्योंकि हर राज्य में अलग-अलग नियम हो सकता हैं.
- सबसे पहले इस स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- उस पर फ्री सिलाई मशीन योजना का लिंक मिल जाएगा.
- उस लिंक पर क्लिक करके यह पता करें कि राज्य सरकार द्वारा आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से किया जा रहा हैं.
- अगर ऑनलाइन किया जा रहा हैं तो ऑनलाइन ही सभी प्रोसेस पूरा करें.
- अगर ऑफलाइन होता हैं तो वहां पर एप्लीकेशन फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड करें.
- उस में जो भी दस्तावेज मांगा जा रहा हैं उसका फोटो कॉपी अटैच करें.
- फॉर्म में जो भी जरूरी जानकारी जैसे कि आधार नंबर, मोबाइल नंबर, नाम, पता आदि मांगा जा रहा हैं उसको भरे.
- फॉर्म को इस योजना से संबंधित विभाग में जमा कर दें.
- फॉर्म जमा करने के बाद विभाग द्वारा सभी दस्तावेजों का या सभी जानकारियों का सत्यापन किया जाएगा और उसके बाद मुफ्त में सिलाई मशीन उपलब्ध कराया जाएगा.
फ्री सिलाई मशीन योजना का उद्देश्य
- जो महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर गरीब है उनको रोजगार प्रदान करना.
- उन महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन उपलब्ध करा कर उन्हें सशक्त बनाना.
- स्त्रियां सिलाई मशीन प्राप्त करके सिलाई करके या दूसरे को सिलाई सिखा कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सके.
- जिन स्त्रियों का आमदनी कम हैं उनके पति का आमदनी कम हैं उन्हें स्वतंत्र बनाना.
- गरीब महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करके आत्मनिर्भर बनाना.
फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ
- इसके तहत महिलाएं मुफ्त में सिलाई मशीन प्राप्त करके अपने आप से रोजगार कर सकती है.
- उस रोजगार से पैसे कमा कर अपने बच्चों परिवार का अच्छे तरीके से भरण-पोषण कर सकती हैं.
- जिन महिलाओं के पति का वार्षिक आय 12000 है या उससे कम है उन्हें एक रोजगार का मौका मिल जाएगा.
- इस योजना का लाभ हर उस गरीब और श्रमिक महिलाओं को मिलेगा जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में या शहरों में निवास करती हो.
- इस स्कीम का फायदा मिलने के बाद महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और हर एक काम करने के लिए सक्षम होंगे.
- दूसरे का कपड़े सिलाई करके या दूसरी स्त्रियों या लड़कियों को सिलाई सिखा कर एक अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकती हैं.
- जो गरीब और श्रमिक महिलाओं को घर में आर्थिक तंगी है बच्चे अच्छे से पढ़ लिख नहीं सकते उनका भरण पोषण नहीं हो सकता उनके लिए एक सुनहरा मौका है.
- घर बैठे ही अपने परिवार का जिम्मेदारी उठाते हुए रोजगार करने का लाभ प्राप्त होगा.
- इस नियोजन अंतर्गत औरतें को अपने आप से कुछ करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
- इससे श्रमिक तथा गरीब औरतें को अधिक मजबूती भी प्राप्त होगा.
- जो औरतें विधवा है उनके पास आर्थिक रूप से पैसों की तंगी है या जो महिलाएं विकलांग है उनके लिए यह एक बहुत ही खूबसूरत रोजगार मिल सकता है.
सारांश
औरतें को सशक्त आत्मनिर्भर स्वतंत्र और रोजगार प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा हर राज्यों में फ्री सिलाई मशीन योजना का शुरुआत किया गया है. जिसके तहत स्त्रियों को रोजगार प्रदान किया जाएगा. महिलाएं खुद से अपना कार्य करके एक अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकती हैं. जिससे अपने बच्चों को परिवार को अच्छे तरीके से चला सकती हैं.
एक अच्छा इनकम प्राप्त करके आर्थिक रूप से मजबूत बन सकती है. इस लेख में फ्री सिलाई मशीन योजना की जानकारी दी गई है. इस स्कीम आवेदन की जानकारी प्राप्त करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं. फ्री सिलाई मशीन योजना से जुड़े कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताएं.
- सीएससी क्या हैं?
- कपड़े का बिजनेस कैसे करे
- बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें
- टीटी कैसे बने?
- सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कौन सी हैं
FAQ
फ्री सिलाई मशीन योजना का शुरुआत कब हुआ
इसको भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2022-23 में शुरू किया गया है.
फ्री सिलाई मशीन योजना को किन-किन राज्यों में लागू किया गया है.
गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों में इसको लागू किया गया है तथा देश के हर राज्य में इसको लागू किया जा रहा हैं.
फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है.
इसके लिए आवेदन वहीं औरतें कर सकती हैं जो कि गरीब है आर्थिक रूप से कमजोर है और श्रमिक है.
फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता.
जिन महिलाओं का उम्र 20 साल से 40 साल तक है और उनके पति का वार्षिक आय 12,000 या उससे कम हो और महिला का मासिक आय 3000 हो वही महिलाएं इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकती है. जानकारी प्राप्त करने के लिए या रेलवे में असुविधा होने पर टीटीई से शिकायत भी दर्ज करते हैं.
प्रियंका तिवारी इस ब्लॉग वेबसाइट के Owner एवं Author भी हैं। प्रियंका तिवारी पटना बिहार की रहने वाली हैं। प्रियंका तिवारी ने हिन्दी ऑनर्स से स्नातक की डिग्री, वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी, आरा, भोजपुर, बिहार, भारत से प्राप्त की हैं। जो निरंतर इस ब्लॉग वेबसाइट पर पोस्ट पब्लिश करती हैं।
Thank you for giving us good information and your article is good and very interesting.