स्‍कूल टीचर कैसे बनेंगे 2024

टीचर कैसे बने? एक शिक्षक बनने के लिए कुछ जरूरी स्किल, क्वालिफिकेशन आदि होना आवश्यक है। इसके साथ ही कुछ जरूरी कला ज्ञान आवश्‍यक हैं. जिसकी इस लेख में पूरी जानकारी दी गई हैं। जिसको पढ़कर शिक्षण क्षेत्र में जाना आसान हो जाएगा।

किसी भी व्यक्ति के लिए शिक्षण लाइन में जाकर ज्ञान, जानकारी दूसरे बच्चों को प्रदान कराना बहुत ही प्रतिष्‍ठा की बात होगी. जब स्टूडेंट अपना पढ़ाई पूरा कर लेंगे तो अलग-अलग क्षेत्र में वह अपना कैरियर बनाएंगे. 

टीचर कैसे बने

सबसे पहले 12वीं बाद ग्रेजुएशन को पूरा करना आवश्यक है. इसके लिए कई कोर्स है जो ग्रेजुएशन बाद कर पाएंगे. उसके बाद प्राइवेट, गवर्नमेंट, प्राइमरी टीचर बन पाएंगे. इसके लिए सबसे बेहतर या ज्‍यादा प्रचलित कोर्स बीएड होता हैं।

Teacher kaise bane - टीचर कैसे बने

1.बच्चों को पढ़ाने की कला

सबसे जरूरी पढ़ाने की कला होनी चाहिए. क्योंकि बच्चे उसी अध्‍यापक से ज्यादा पढ़ना या ज्ञान लेना ज्यादा चाहते हैं. जो अपने छात्र को जिस विषय का चैप्टर पढ़ाए तो बच्चे आसानी से समझ सके. जो भी ज्ञान अपने उनसे ले वह हमेशा उन्हें याद रहे.

2. कोर्स करें

टीचर कैसे बने सबसे जरूरी है कि कोई ऐसा कोर्स करें जिससे कि एक Teacher बनने में आसानी हो जैसे कि b.ed टीईटी सीटीईटी एग्जाम आदि.

2.1 B.ed

यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है. बीएड करने के लिए उम्र सीमा 21 साल से लगभग 35 साल तक होगा। सबसे पहले 12वीं बाद ग्रेजुएशन करें.

एक अध्यापक बनने के लिए बीएड बहुत ही अच्छा और जरूरी होता है. b.ed का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ एजुकेशन होता है. यह डिग्री प्राप्‍त करके किसी भी प्राइवेट स्कूल गवर्नमेंट स्कूल में एक शिक्षक का कार्य कर पाएंगे.

ग्रेजुएशन में कम से कम 50 परसेंट अंक होना चाहिए. इसके बाद ही इस कोर्स में एडमिशन ले पाएंगे. b.ed 2 साल का होता है. कई सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में इसका पढ़ाई होता है. b.ed करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी दे सकेंगे या किसी भी प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट भी एडमिशन ले पाएंगे.

2.2 टीईटी 

अध्यापक बनने के लिए बहुत ही बेहतर और बहुत ही अच्छा एग्जाम टीईटी का होगा. अगर किसीको टीचिंग लाइन में अपना करियर बनाना हो,तो बीएड करके टीईटी का एग्जाम देंगे. अगर उसमें पास हो जाएंगे, तो किसी भी स्कूल में नौकरी कर पाएंगे. टीईटी का फुल फॉर्म टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट होता है.

2.3 सीटीईटी

किसी भी स्कूल में पढ़ाने के लिए सीटीईटी का एग्जाम भी दे सकते हैं. सीटीईटी का फुल फॉर्म सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट होता है यह परीक्षा सीबीएसई बोर्ड द्वारा लिया जाता है सीटीईटी पास करके किसी भी केंद्रीय स्कूल में एक शिक्षणकर्ता की नौकरी कर पाएंगे.

3. टीचर ट्रेनिंग करें

टीचर ट्रेनिंग करना पड़ता है जिसमें बच्‍चों को कैसे पढ़ाते हैं बच्‍चों को पढ़ाने के कौन कौन तरीके हैं आदि समझाया जाता हैं.

4. टीचर वैकेंसी का फॉर्म अप्‍लाई करें  

टीचर कैसे बने बीएड करने के बाद जब वैकेंसी  निकलता हैं तो फॉर्म भरें.Teacher बनने के लिए कई एग्‍जाम होते हैं जैसे टीईटी, एसटीईटी और सीटीईटी आदि पास करनाा पड़ता हैं जिसके बाद प्राईमरी स्‍कूल,मिडिल स्‍कूल या हाई स्‍कूल में टीचर की नौकरी लग सकती हैं.

5.सब्जेक्ट की जानकारी

हर स्कूल में हर सब्जेक्ट के अलग-अलग अध्‍यापक होते हैं वह टीचर उसी एक सब्जेक्ट का विस्तार से ज्ञान देते हैं. उसके लिए जिस सब्जेक्ट में ज्यादा रूचि तथा ज्ञान होगा. उसी विषय पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

ताकि वह अगर अपने स्टूडेंट को उस विषय को पढ़ाए तो अपने अच्छे से समझा सके. इस तरह से वह अपने छात्र के लिए एक बेस्ट टीचर का छवि बना पाएंगे.

6.बच्चों को अच्छे संस्कार दें

एक शिक्षक का फर्ज होता है कि अपने छात्र को डिसिप्लिन में रहना सिखाएं. हर कार्य को समय के साथ करने अनुशासन में रहकर हर कार्य करने की शिक्षा दें बच्चे अपने Teacher से कई संस्कार भी सीखते हैं. एमसीए क्‍या हैं

टीचर के लिए योग्यता

  • उसके लिए सबसे पहले 12वीं के बाद किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन पास करना जरूरी है उसके बाद ही कोई कोर्स करें
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 50 परसेंट मार्क जरूरी है. तभी b.ed में या किसी भी डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते हैं 
  • जिस विषय का शिक्षक बनना चाहते हैं उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए और उसी विषय से ग्रेजुएशन होना जरूरी है.

प्राइमरी टीचर कैसे बने

1 से लेकर पांचवी क्लास तक की पढ़ाई जिस स्कूल में होती है उस स्कूल को प्राइमरी स्कूल कहा जाता है. उसमें जो अध्‍यापक पढ़ाते हैं उन्हें प्राइमरी टीचर कहते है.

12वीं में किसी भी विषय से 50 परसेंट मार्क्स होना जरूरी है. फिर ग्रेजुएशन पूरा करें. इसके लिए 18 से 35 वर्ष तक एज लिमिट होता है ग्रेजुएशन बाद टीचर ट्रेनिंग का कोर्स करके किसी भी प्राइमरी स्कूल में पढ़ा पाएंगे.

प्राइवेट टीचर कैसे बने

12वीं बाद ग्रेजुएशन करें. ग्रेजुएशन बाद बीएड, टीईटी सीटीईटी को पूरा करें. उसके बाद एक प्राइवेट टीचर बनने के लिए अप्लाई कर सकेंगे.

टीचर के लिए एज लिमिट

किसी भी शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एक एज लिमिट होता है जिस तरह हर परीक्षा या कोर्स में उम्र सीमा रहता है

उसी तरह एक शिक्षणकर्ता बनने के लिए भी उम्र सीमा है टीचर की बनने के लिए b.ed की पढ़ाई करने के बाद या कोई भी दूसरा कोर्स करने के बाद से लेकर अधिक से अधिक 35 साल तक उम्र सीमा होनी चाहिए एक्टर कैसे बने

टीचर बनने के फायदे

कई ऐसे व्यक्ति होते हैं जिन्हें बच्चों को पढ़ाने में रूचि होता हैं. अपने पास जो भी ज्ञान हैं वह दूसरों के साथ साझा करना चाहते हैं दूसरों को ज्ञान देना चाहते हैं तो इसके बाद कई फायदे होते हैं.

  • कार्य करना एक प्रतिष्ठित सम्मान की बात होती है.
  • किसी भी व्यक्ति को आगे बढ़ने, सही राह दिखाने में एक शिक्षक की ही अहम भूमिका होती है.
  • अच्छी सैलरी के साथ साथ कई सुख सुविधाएं भी मिलती है. छुट्टी भी ज्यादा रहती हैं.
  • बच्चों में अच्छे संस्कार, बेहतर ज्ञान और अनुशासन में कार्य करने के लिए शिक्षा देते हैं. उन्हें सही मार्ग पर चलना सिखाएंगे. 
  • प्रगति की राह पर चलकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाना सिखाते है.
  • हर व्यक्ति का पहला गुरु और भगवान माता पिता को माना जाता हैं लेकिन दूसरे गुरु या एक पथ प्रदर्शक अध्यापक को ही माना जाता है क्योंकि एक अध्यापक द्वारा ही सिखाएं ज्ञान शिक्षा आदि से कोई भी व्यक्ति आगे चलकर एक सफल इंसान बनेगा.
  • समाज में प्रतिष्ठित व्‍यक्ति की पहचाना मिलेगी.

टीचर का कार्य

एक टीचर का सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी कार्य बच्चों को पढ़ाना होता हैं बच्चों को सही ज्ञान देना होता है अपने छात्र को जीवन में अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करना होता हैं

किस तरह से अनुशासन में रहकर समय अनुसार अपना कार्य करना चाहिए लोगो को सम्मान देना चाहिए इस तरह का ज्ञान एक शिक्षक द्वारा ही दिया जाता हैं.

हर शिक्षणकर्ता का सबसे प्रथम कार्य अपने बच्चों को सही मार्ग पर चलते हुए एक बेहतर इंसान बनना शिक्षा देना होना चाहिए.

निष्कर्ष

इस लेख में एक योग्य शिक्षक बनने के लिए कई सारे कोर्स बताए गए हैं एक टीचर कैसे बने से संबंधित सभी जानकारियों को ऊपर दिया गया है. इस लेख से जुड़े या अगर किसी तरह का सवाल आपके मन में है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं.

FAQ

Q1. टीचर बनने के लिए कोर्स इन हिंदी?

Ans. अध्यापक बनने के लिए सबसे प्रमुख बीएड, सीटीईटी आदि होगा.

Q2. टीचर का फुल फॉर्म?

Ans. टैलेंटेड एजुकेटेड एटीट्यूट कैरेक्टर हारमोनी एफिशिएंट रिलीवल होता हैं.

Q3. टीचर के लिए उम्र सीमा?

Ans. ग्रेजुएशन बाद से लेकर लगभग 35 साल की उम्र तक एक शिक्षक बनने के लिए अप्लाई कर पाएंगे.

Leave a Comment