लो कॉस्‍ट बिजनेस आइडिया विथ हाई प्रॉफिट

लो कॉस्‍ट बिजनेस आइडिया विथ हाई प्रॉफिट? हम सभी चाहते हैं कि कोई वैसा बिजनेस करें. जिसमें लो कॉस्ट इन्वेस्टमेंट करना पड़े और उसमें हाई प्रॉफिट मिले. ताकि कम से कम इन्वेस्टमेंट करके अधिक लाभ प्राप्त करें. वैसे आज के समय में कई बिजनेस है.

जिसमें आप कम से कम पैसे इन्वेस्ट करके उसका कम समय में अधिक फायदे ले सकते हैं. जिसकी जानकारी हम इस लेख में देंगे. इसमें दिए गए जितने भी बिजनेस है. उनको आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं. जिसमें कम से कम सामग्री की आवश्यकता होगी. उससे जो प्रोडक्ट तैयार होगा, वह अधिक मात्रा में होगा.

लो कॉस्‍ट बिजनेस आइडिया विथ हाई प्रॉफिट

आज सभी लोग पैसे कमाने के लिए अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं. वैसा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं. जिसमें लो कॉस्ट लगे और उसे हाई प्रॉफिट हो. जिनके पास बजट कम है. वह अपने बजट में ही अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. ऐसे में आपको कई बिजनेस देखने को मिल जाएंगे. जैसे कि आज के समय में सबसे प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल है. 

Low cost business idea with high profit in hindi - लो कॉस्‍ट बिजनेस आइडिया विथ हाई प्रॉफिट

जिसमें आपको जीरो इन्वेस्टमेंट में हाई प्रॉफिट मिल जाएगा. अपना खुद का कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं. जिसमें कुछ बजट लगा सकते हैं. ऑनलाइन या होम ट्यूशन का बिजनेस कर सकते हैं. जिसमें ₹1 भी आपको खर्च नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा और भी कई बिजनेस है. जिसकी जानकारी नीचे हम स्टेप बाय स्टेप देंगे.

यूट्यूब लो कॉस्‍ट बिजनेस आइडिया

सबसे पॉपुलर वर्तमान का बिजनेस यूट्यूब चैनल है. आज भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया के लोग यूट्यूब से कमाई कर रहे हैं. इसमें आपको ₹1 भी नहीं लगाना पड़ेगा. यह बहुत ही लो कॉस्‍ट का बिजनेस आइडिया है. जिसमें विथ हाई प्रॉफिट आप प्राप्त कर लेंगे. आपके पास एक मोबाइल फोन जरूर होगा. उसमें सबसे पहले यूट्यूब चैनल बना लेना है. जिस विषय की आपको अच्छी जानकारी है. 

उसी से संबंधित अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाकर डालें. जब 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होगा. उसके बाद गूगल एडसेंस से अप्रूवल प्राप्त करें. इसके बाद आपका अर्निंग होना शुरू हो जाएगा. जितना ही आप यूनीक कंटेंट तैयार करके वीडियो बनाएंगे. उतना ही लोग आपको देखेंगे. जिससे आपको हाई प्रॉफिट मिलेगा.

ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्यूशन

अपने घर से ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्यूशन देना शुरू करें. ऑफलाइन ट्यूशन में आपके घर बच्चे आकर खुद पढ़ेंगे. जिनको आप हर एक सब्जेक्ट को अच्छे तरीके से पढ़ाएंगे. लेकिन ऑनलाइन ट्यूशन में आपको मोबाइल या लैपटॉप द्वारा पढ़ाना होगा. वैसे आज के समय में मोबाइल या लैपटॉप हर किसी के पास है.

इसलिए इसमें आपको कोई इंवेस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा. यह बहुत ही लो कास्ट का बिजनेस साबित होगा. शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अधिक कमाई है और अधिक से अधिक हाई प्रॉफिट भी मिलता है. क्योंकि सभी माता-पिता अपने बच्चों को एक बेहतर ट्यूटर चाहते हैं. जो कि उन्हें हर एक सब्जेक्ट को अच्छे तरीके से पढ़ाए.

ब्लॉगिंग हाई प्रॉफिट बिजनेस

यूट्यूब के बाद ब्लॉगिंग आज का ट्रेडिंग बिजनेस हो गया है. वैसे आप कम बजट में ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं. उसके लिए आप ब्लॉगर पर फ्री में अपना ब्लॉग सेटअप करें. जिस पर हाई क्वालिटी का यूनिक ब्लॉग पोस्ट लिखकर पब्लिश करें. 30 ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद गूगल एडसेंस से अप्रूवल प्राप्त कर ले. फिर एडसेंस से ऐड दिखाकर अपने ब्लॉग पोस्ट से इनकम करेंगे. 

लेकिन ब्लॉगर पर आप बहुत जल्द सक्सेस प्राप्त नहीं कर सकते हैं. इसलिए 3000 से ₹4000 खर्च करेंगे. तब डोमिन होस्टिंग खरीद सकते हैं. फिर वर्डप्रेस पर ब्लॉग सेटअप करें. उसके बाद उस पर ब्लॉग पोस्ट लिखकर ऐडसेंस का अप्रूवल प्राप्त करें. इससे आप लगभग 6 महीना से 1 साल के अंदर इनकम शुरू कर सकते हैं.

लो कास्ट में कोचिंग बिजनेस करें

अपने घर पर ही शुरू शुरू में बच्चों को बुलाकर कोचिंग देना शुरू करें. जब आपको हाई प्रॉफिट होने लगेगा. तब अपने कोचिंग सेंटर को और भी अधिक बढ़ा सकते हैं. कहीं रोड के किनारे रूम लेकर अधिक से अधिक बच्चों को उसमें रख सकते हैं.उन्हें हर एक सब्जेक्ट का कोचिंग करा सकते हैं.

Vlogging

वीडियो बनाना आज के समय में हर किसी का एक फैशन हो गया है. घर में खाते, पीते, बाहर घूमते हुए भी वीडियो बना लेते हैं. जिनको अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं. जिसे Vlogging कहा जाता है. आज यूट्यूब के साथ-साथ Vlogging का भी ट्रेंड हो गया है. Vlogging करने के लिए आपको ₹1 खर्च नहीं करना है.

यह बहुत ही लो कास्ट में शुरू कर सकते हैं. अपने मोबाइल से जहां भी रहते हैं. वहीं पर वीडियो बना सकते हैं. कोई काम कर रहे हैं. घूमने गए हैं. वहां पर वीडियो बना सकते हैं. फिर उस वीडियो को आप अपने सोशल मीडिया फेसबुक या इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं.

उस पर जितना अधिक से अधिक फॉलोअर्स बढ़ेंगे. उतना ही अधिक वॉच टाइम बढ़ते जाएगा. इसके बाद आप Vlogging से हाई प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं. क्योंकि अधिक फॉलोअर्स होने के बाद आपसे लोग कांटेक्ट करेंगे. किसी प्रोडक्ट कंपनी या किसी भी चीज का स्पॉन्सरशिप वीडियो बना सकते हैं. जिसके लिए आपको पैसे मिलेंगे.

हाई प्रॉफिट कैटरिंग बिजनेस

अच्छा खाना खाना हर किसी का शौक होता है. जो लोग घर से बाहर हैं. वह घर का बना हुआ खाना मिस करते हैं. जिसके लिए वह किसी कैटरिंग से कंटेक्ट करते हैं. जहां से हर रोज खाना खरीदते हैं. आप स्वादिष्ट हर व्यंजन बना लेते हैं. तब अपना कैटरिंग का बिजनेस आईडिया शुरू कर पाएंगे. शुरू में आप थोड़े ही प्रोडक्ट बनाकर शुरुआत करें. फिर जैसे-जैसे प्रॉफिट होगा. लोगों का डिमांड बढ़ता जाएगा. उसके बाद आप अधिक से अधिक खाना बनाकर बेचकर लो कॉस्‍ट में हाई प्रॉफिट प्राप्‍त कर पाएंगे.

लो कॉस्‍ट जॉब कंसलटेंसी बिजनेस

आज के युवा जॉब प्राप्त करने के लिए कई मुश्किलों का सामना करते हैं. कई कंपनियों में रोज चक्‍कर लगाते हैं. इंटरव्यू देते हैं. लेकिन जॉब नहीं मिलने से परेशान हो जाते हैं. उन लोगों के लिए आप जॉब दिलाकर इनकम कर पाएंगे. अपना एक जॉब कंसलटेंसी बिजनेस शुरू करें. उन सभी कंपनियों से कांटेक्ट करें. जहां पर एम्पलाई की जरूरत होगी.

फिर एम्पलाई और कंपनी के बीच माध्यम बनकर अपना बिजनेस बढ़ाएं. जिस कंपनी में एंप्लॉई की जरूरत होगी. उन्हें आप एम्पलाई दिला सकेंगे. जिन लोगों को जॉब की आवश्यकता होगी. उन्हें उस कंपनी से कंटेक्ट कराकर नौकरी दिलाएंगे. फिर जब उस व्यक्ति का जॉब उस कंपनी में लग जाएगा. तब आपको कंपनी से और एम्पलाई दोनों से हाई प्रॉफिट मिलेगा.

शेयर मार्केट

शेयर मार्केट एक बहुत ही रिस्की बिजनेस है. लेकिन अगर इसमें आप हर तरह के इनफार्मेशन प्राप्त करके काम करेंगे. तब आपको हाई प्रॉफिट मिलेगा. क्योंकि शेयर बाजार में कब उतार और चढ़ाव हो रहा है. किसी को पता नहीं चलता है. आप वैसे कंपनी का शेयर खरीदे. जिनका हमेशा शेयर बढ़ता ही रहता है. लॉन्ग टर्म शेयर खरीदे. जिससे आपको लो कॉस्ट लगाकर अधिक से अधिक प्रॉफिट प्राप्त हो जाएगा.

प्रिंटिंग शॉप

आप एक प्रिंटिंग शॉप खोलें. जहां पर एक लैपटॉप और प्रिंटर की आवश्यकता है. जिसमें लोगों का किसी भी तरह का कागज फोटो स्टेट करके या प्रिंट करके अर्निंग कर सकते हैं. आज फोटो स्टेट कराने की हर किसी को आवश्यकता है. यह एक ऐसा बिजनेस है. जो कि गांव या शहर कहीं भी शुरू कर सकते हैं. हर जगह इस बिजनेस का जरूरत है. जिसमें अधिक से अधिक इनकम जनरेट होता है.

ब्यूटी पार्लर

महिलाओं को सजने संवारने के लिए ब्यूटी पार्लर की आवश्यकता होती है. यह एक महिला के लिए बहुत ही बेस्ट बिजनेस है. जिसमें वह ब्यूटी पार्लर का कोर्स करने के बाद शुरू कर सकती हैं. कहीं भी एक रूम से इसको शुरू कर सकते हैं. जिसमें महिलाओं को स्पा, हेयर कटिंग, थ्रेडिंग, मेहंदी डिजाइन फेशियल, ब्लीचिंग आदि कर सकती हैं. जिसके लिए अधिक पैसे भी मिलते हैं. शादी विवाह में दुल्हन को सजाने के लिए ब्यूटीशियन को बुलाया जाता है. 

चाट समोसा शॉप

आप अपना चाट समोसा का शॉप खोलें. जिसमें लो कॉस्ट लगाकर आप एक स्टॉल से ही शुरू कर सकते हैं. जिस पर चाय, चाट, समोसा, गुपचुप बनाकर बेच सकते हैं. इन सभी प्रोडक्ट को बनाने के लिए आपको बहुत ही कम सामग्री की जरूरत होगी. जिसमें ज्‍यादा प्रोडक्ट तैयार होंगे. चाट, समोसा और चाय की बहुत से ग्राहक है. जो कि सुबह-सुबह नाश्ता करने के लिए जाते हैं. जिसमें हाई प्रॉफिट आपको इनकम होने लगेगा.

टेलरिंग बिजनेस

कपड़ा सिलने का बिजनेस शुरू करें. यह एक लो कॉस्‍ट बिजनेस हैं. जिसमें महिलाओं और पुरुषों के अलग-अलग डिजाइन के कपड़े सीलें. जिसमें आपको बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट होगा. क्योंकि महिलाओं के पेटीकोट, ब्लाउज, साड़ी फॉल, पिको कर सकते हैं. अगर एक ब्लाउज सिलते है, तो उस पर 300 से ₹500 मिल जाएगा. ऐसे ही अलग-अलग डिजाइन के सलवार कमीज, पेटिकोट ,शार्ट , पॉइंट सील सकते हैं. जिसके लिए आपको बहुत ही ज्यादा कमाई होगा.

इंश्योरेंस एजेंट

अगर अपने मन से कोई जॉब करना चाहते है, तो इंश्योरेंस एजेंट सबसे बेहतर बिजनेस है. जिसमें आपको अपने इच्छा के अनुसार काम करना है. किसी के अंडर में काम नहीं करना पड़ता है. सबसे फायदा है. इसको शुरू करने के लिए आपको ₹1 भी खर्च नहीं करना है. लेकिन लोगों को इंश्योरेंस करने के लिए कन्वेंस करना पड़ता है. जिसमें आप लाइफ इंश्योरेंस और व्हीकल इंश्योरेंस दोनों कर सकते है. जितना अधिक इंश्योर करेंगे. उस पर उतना ही कमीशन प्राप्त होगा.

फास्ट फूड शॉप

आज चाऊमीन, बर्गर, मोमोज खाना लोग सबसे अधिक पसंद कर रहे हैं. फास्ट फूड का आप कहीं रोड के किनारे भी स्टाल लगा सकते हैं. जिस पर फास्ट फूड बेचकर कमाई करेंगे. 

आइस क्रीम पार्लर

आइसक्रीम पार्लर पर भी बहुत अधिक कमाई है. क्योंकि गर्मी के दिनों में लोग ठंडा से निजात पाने के लिए आइसक्रीम खाते है. आप खुद से आइसक्रीम बनाएं. फिर उसे बेचे. इसमें बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट है. क्योंकि आइसक्रीम बनाने के लिए ज्यादा सामान की जरूरत नहीं पड़ती है. थोड़े ही समान में अधिक आइसक्रीम तैयार किया जा सकता है. जिसको अलग-अलग फ्लेवर में तैयार कर सकते है. उसे बेचकर अधिक प्रॉफिट प्राप्त करेंगे. क्योंकि आइसक्रीम बहुत ही महंगी बिकती है.

बेकरी शॉप

आज लोग हर तरह के पार्टी करने के लिए केक जरूर मांगते है. एक केक 300, 500, 1000 में भी मिलता है. इससे भी अधिक में मिलेगा. केक बनाने में अब जितना भी सामग्री लेंगे. उसमें अधिक से अधिक तैयार होगा. बर्थडे पार्टी, एनिवर्सरी पार्टी, जॉब प्रमोशन किसी भी चीज के लिए लोग केक खरीदते है. इसलिए इस बिजनेस को लो कास्ट में शुरू करें. जिस पर अधिक से अधिक आप कमाई करेंगे.

सारांश

इस लेख में लो कॉस्‍ट बिजनेस आइडिया विथ हाई प्रॉफिट के बारे में जानकारी दी गई है. इसमें जितने भी बिजनेस बताए गए हैं. उसमें आपको बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट करना है. इसके बाद आप इससे फायदे ही फायदे प्राप्त करेंगे.

FAQ

Q1. सबसे सस्ता और सबसे अधिक लाभदायक व्यवसाय कौन सा है?

Ans. यूट्यूब का बिजनेस शुरू करें. जिसे आपको बहुत ही सस्ते में शुरू कर सकते हैं. बाद में चैनल मोनेटाइज होने के बाद ज्यादा से ज्यादा फायदा प्राप्त करेंगे.

Q2. कौन सा व्यवसाय 100% लाभदायक है?

Ans. वीडियो बनाकर हंड्रेड परसेंट प्रॉफिट प्राप्त करेंगे. इसके लिए आप यूट्यूब और सोशल मीडिया पर शॉर्ट या लॉन्ग वीडियो बना सकते हैं.

Q3. कम लागत में कौन सा बिजनेस सबसे अच्छा है

Ans. ट्यूशन और इंश्योरेंस एजेंट बनकर कम पैसे में ज्यादा कमाई करेंगे. यह सबसे बेस्ट बिजनेस है.

Q4. अधिक आय के लिए कौन सा व्यवसाय सर्वोत्तम है?

Ans. ब्लॉगिंग और यूट्यूब से आप हाई इनकम प्राप्त करेंगे.

Q5. सबसे सफल बिजनेस आईडियाज? 

Ans. ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग करें. इस व्‍यवसायिक विचार में आप जरूर सक्सेस होंगे.

Leave a Comment