Sabse Sasta Camera कौन सा है? भारत में सबसे सस्ता कैमरा खरीदने के लिए कई फेमस कंपनी है। जिसके द्वारा कम प्राइस में बेहतर फीचर्स के साथ डीएसएलआर कैमरा बनाया जाता है। जैसे कि कैनन, पैनासॉनिक, सोनी, फुजीफिल्म,निकॉन आदि।
वर्तमान समय में फोटोग्राफी का क्रेज सबसे ज्यादा बढ़ गया है वैसे तो स्मार्टफोन से सभी लोग फोटो क्लिक करते हैं। लेकिन इस कैमरे के द्वारा खींचा गया फोटो बहुत ही बेस्ट होता है। वर्तमान समय में कई ऐसे कई कैमरे बनाए जा रहे हैं जिनके द्वारा बेहद शानदार फोटो खींच सकते हैं।
उन कमरे में जबरदस्त फीचर्स लेंस, वाईफाई, वीडियो रिकॉर्डिंग आदि जैसे कई तरह के सुविधा मिल रहे हैं। पहले कैमरा बस सिंपल तरीके का ही आता था। लेकिन आज के समय में कई तरह के अलग-अलग फीचर्स के साथ कैमरा का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें फोटो बहुत ही बेस्ट तरीके के निकलते हैं।
वर्तमान समय में जो लोग प्रोफेशनल फोटोग्राफर है वह अधिकतर डीएसएलआर कैमरे डिजिटल कैमरा का यूज करते हैं। इसमें अच्छी क्वालिटी के साथ-साथ बहुत ही शानदार फोटोग्राफ्स निकलते हैं। इस लेख में आपके बजट के अनुसार सबसे सस्ता कैमरा के बारे में जानकारी दी गई है।
सबसे सस्ता कैमरा कौन सा है
फोटोग्राफी, वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए अगर कैमरा खरीदना चाहते हैं, तो इस लेख में सबसे सस्ता कैमरा के बारे में जानकारी दिया गया है। वैसे तो मार्केट में कई तरह के अलग-अलग मॉडल के अलग-अलग फीचर्स के साथ कैमरे उपलब्ध होते हैं।
- सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप
- सबसे सस्ता फोन कौन सा हैं
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे बिजनेस कैसे करें
जिनमें किसी एक कैमरे को चुनना काफी मुश्किल होता है। क्योंकि कई ऐसे कैमरे होते हैं जो कि हमारे बजट में नहीं होते हैं, लेकिन उनका फीचर्स बहुत ही बेहतर होता है। कुछ कैमरे ऐसे होते हैं कि हमारे बजट में होते हैं, लेकिन उनमें बेहतर फीचर्स नहीं होता है।
इसलिए हम वैसा कैमरा चुनना चाहते हैं जो कि हमारे बजट में भी हो और उसमें हर तरह के फीचर्स भी मौजूद हो। इसलिए इस लेख में कई अलग-अलग कंपनी के बहुत ही बेस्ट फीचर्स के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी के लिए सबसे सस्ता कैमरा के बारे में जानकारी दिया गया है। जिसको आप अपने बजट में आसानी से खरीद सकते हैं।
1. Canon EOS 3000D DSLR Camera
कैनन कंपनी के द्वारा बनाया गया बहुत ही बेस्ट सबसे सस्ता कैमरा है। जो कि बेस्ट फीचर्स और सेल्फ टाइमर के साथ आता है। अगर यह खरीदते हैं तो उसके साथ 2 साल का वारंटी भी मिलता है। जिसमें 1 साल का स्टैंडर्ड वारंटी और 1 साल का एडिशनल वारंटी मिलता है।
यह वारंटी ग्राहक जिस दिन खरीदते है, उस दिन से लेकर 1 साल तक का होता है। इसमें इफेक्टिव पिक्सेल 18 MP का CMOS सेंसर है। कैनन का यह कैमरा फुल एचडी के साथ साथ वाईफाई की सुविधा के साथ मिलता है। इसका कीमत लगभग 30499 है।
2. Canon EOS 15000D DSLR
यह भी कैनन कंपनी का ही एक डीएसएलआर कैमरा है। इस कैमरे में इफेक्टिव पिकसेल 24.1 MP हैं। इस कैमरे में वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ कई तरह की सुविधाएं मिलती है। इस कैमरे में कई तरह के एचडी वीडियो बनाने के लिए फ्रेम की सुविधा मिलती है।
जो कि अपने आप से चयन करके एक बेहतर वीडियो बना सकते हैं। इसको खरीदने पर 2 साल का वारंटी मिलता है। 1 साल का स्टैंडर्ड वारंटी मिलता है और ग्राहक जिस दिन कैमरा खरीदते है उस दिन से लेकर 1 साल तक के लिए अतिरिक्त वारंटी की सुविधा मिलती है।
यह कैमरा खरीदने पर इसके साथ S18-55 लेंस और एक मेमोरी कार्ड फ्री में मिलता है। कैनन कंपनी एक बहुत ही फेमस कंपनी है। जिसके द्वारा बेहतर फीचर्स के साथ कैमरे का निर्माण किया जाता है। कैनन कंपनी का यह सबसे सस्ता कैमरा हैं और एक बेहतरीन फीचर्स के साथ 39989 में खरीद सकते हैं।
3. Canon EOS M200 Mirrorless Camera
कैनन ईओएस m200 कैनन कंपनी का एक मिररलेस है। जिसमें 24.1 मेगापिक्सल का CMOS सेंसर के साथ मिल जाता है। यह कैमरा बहुत ही बेहतर फीचर्स के साथ मिलता है। जिसमें डुअल पिक्चर्स ऑटोफोकस मिलता है।
यह एक बेस्ट क्वालिटी का है जिसमें लगभग 4000 वीडियो बना सकते हैं। यह ब्लूटूथ, वाईफाई सपोर्ट के साथ मिल जाता है। इसका फोटो खींचने का ISO रेंज 100 से 25600 तक होता है। इस कैमरा का कीमत लगभग 41900 है।
4. Nikon D3500
निकॉन एक जापानी कंपनी है। जिसके द्वारा बहुत ही बेस्ट क्वालिटी के कैमरे बनाए जाते हैं। जिसको फोटोग्राफी के साथ-साथ प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए यूज किया जाता है। इस कैमरा में फुल एचडी वीडियो बना सकते हैं। इसमें 24.2 MP का इफेक्टिव पिक्सेल कैमरा है।
- सबसे सस्ती स्मार्टवॉच कौन सी है
- अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए
- एमपीएल से पैसे कैसे कमाए
- लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए
यह एक डीएसएलआर कैमरा है। जिसमें सेंसर CMOS है। जिसमें बहुत ही बेहतर बैटरी के साथ-साथ वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। ऑनलाइन अमेजॉन पर सबसे सस्ता कैमरा खरीद सकते हैं। इसका कीमत लगभग 36250 से 39989 तक है।
5. Fujifilm X Series X-A7 Mirrorless Camera
यह फुजीफिल्म कंपनी का डीएसएलआर कैमरा है। जोकि कई कलर में भी उपलब्ध है। यह एक मिररलेस कैमरा है। जिसमें CMOS सेंसर का 42.2 एमपी का कैमरा होता है।
इस कैमरे में अगर वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो लगभग 4000 तक वीडियो रिकॉर्डिंग करने की सुविधा मिलती है। इस कैमरे में वाईफाई कनेक्टिविटी मिलता है। जिसका कीमत लगभग 45000 है।
6. Fujifilm X Series X-T100 Mirrorless Camera
यह कैमरा भी फुजीफिल्म कंपनी का ही है। जिसका कीमत 35600 लगभग है। यह कैमरे भी वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इस कैमरे का ISO रेंज 100-51200 है इसमें 24.2 का APS-C CMOS सेंसर होता है।
7. Sony ILCE-6000L/B INC Mirrorless Camera
यह सोनी कंपनी का कैमरा है। जो कि बहुत ही बेस्ट फीचर्स के साथ मिलता है। इस कैमरे में फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग करने की सुविधा मिलती है। साथ ही इसमें वाईफाई कनेक्टिविटी की भी सुविधा प्राप्त है। सोनी का यह सबसे सस्ता कैमरा लगभग 45000 में मिल सकता है। इस कैमरे में 24.3 एमपी CMOS सेंसर रहता है।
8. Panasonic DMC-G7KGW-K
यह कैमरा पैनासॉनिक कंपनी का है। जोकि डिजिटल single-lens मिररलेस कैमरा है। इसमें 16 मेगापिक्सल का ISO लेंस होता है। पैनासॉनिक कंपनी के इस कैमरा का साइज लगभग 3 इंच है। यह वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ मिलता है।
इस कैमरे में अगर वीडियो रिकॉर्डिंग करते हैं तो लगभग 4000 तक कर सकते हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ साथ फोटो क्लिक करने के लिए भी कई तरह के फीचर्स इसमें मिल जाते हैं। यह 2 साल के वारंटी के साथ मिलता है।
- सबसे सस्ता फोन कौन सा हैं
- सबसे सस्ता कपड़ा कहां मिलता है
- सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप
- सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कौन सी है
- कैमरा का अविष्कार किसने किया
सारांश
इस लेख में सोनी कैनान पैनासॉनिक फुजीफिल्म आदि बेस्ट कंपनी के बेस्ट सबसे सस्ता कैमरा के बारे में जानकारी दिया गया है। वैसे तो आज के समय में अधिकतर लोग स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल करते हैं। कहीं भी फोटो क्लिक करने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए स्मार्टफोन यूज़ किया जाता है।
लेकिन एक प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए या शादी विवाह में बेस्ट फोटो खींचने के लिए एक कैमरे का ही यूज किया जाता है। जिसके द्वारा एक से बढ़कर एक बेस्ट क्वालिटी का और बेस्ट फीचर्स के साथ फोटो शूट किया जाता है।
इसमें जो बताया गया सबसे सस्ता कैमरा के साथ-साथ बेस्ट क्वालिटी बेस्ट फीचर्स के साथ किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी खरीद सकते हैं। इसमें जो भी सबसे सस्ता कैमरा के बारे में बताया गया है वह आपके बजट के अनुसार है
जिसमें बेस्ट क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो शूट किया जा सकता है। इस लेख में दिए गए जानकारी से संबंधित किसी भी तरह का सवाल या सुझाव है तो कमेंट के द्वारा बता सकते हैं।
प्रियंका तिवारी ज्ञानीटेक न्यूज़ के Founder और Author हैं। इनकी शिक्षा हिंदी ऑनर्स से स्नातक तक हुई हैं, इन्हें हिंदी में बायोग्राफी, फुलफार्म, अविष्कार, Make Money , Technology, Internet & Insurence से संबंधित जानकारियो को सीखना और सिखाना पसन्द हैंं। कृपया अपना स्नेह एवं सहयोग बनाये रखें। सिखते रहे और लोगों को भी सिखाते रहें।