भारत के कैबिनेट मिनिस्टर लिस्ट और उनके मंत्रालय 2024

कैबिनेट मिनिस्टर लिस्ट ऑफ़ इंडिया? 2024 मैं कौन-कौन कैबिनेट मिनिस्टर के लिए चुने गए हैं 2024 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हुआ. जिसके बाद 4 जून को इसका रिजल्ट भी लोगों को मिल गया. जिसमें तीसरी बार लगातार श्री नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए. एनडीए गठबंधन ने इस चुनाव में विजय हासिल किया. इसके बाद 9 जून 2024 को भारत के मंत्रिमंडल के सभी मंत्री भारतीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू के समक्ष अपने-अपने पद का शपथ लिए.

फिर सभी मंत्रियों को उनके अलग-अलग मंत्रालयों का कार्य भार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौंप दिया. इस लेख में हम कैबिनेट मंत्रालय में जो भी मंत्रियों को कार्यभार सौंपा गया है. उनका लिस्ट आपके साथ शेयर करेंगे. जिसमें 72 मिनिस्टर्स ने शपथ ग्रहण किए. जिसमें 30 कैबिनेट मिनिस्टर, 5 मिनिस्टर, जिसमें स्वतंत्रता कार्यभार और 36 स्टेट मिनिस्टर बनाए गए हैं.

कैबिनेट मिनिस्टर लिस्ट ऑफ़ इंडिया 2024

9 जून से इंडिया में प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल शुरू हो गया. जिसमें उन्होंने कई नए-नए चेहरे को शामिल किए हैं. 2024 में इंडिया गठबंधन और एनडीए 2 पार्टियों में बहुत ही बेहतरीन टक्‍कर रहा. जिसमें एनडीए ने जीत हासिल करके बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया. जिसमें एनडीए को 292 सीट और इंडिया गठबंधन को 234 प्राप्त हुआ. इसमें 18 सीट पर दूसरी पार्टियों ने जीत हासिल की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे व्यक्ति हैं. 

स्वतंत्र भारत में सबसे पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू तीन बार प्राइम मिनिस्टर चुने गए थे. अपने पिछले कार्यकाल में नरेंद्र मोदी ने कई विभाग मंत्रियों को सौप था. लेकिन इस कार्यकाल में उन्होंने कई अलग-अलग नए चेहरे को शामिल किया है. जिसमें कई युवा वर्ग के लोग हैं. जो पहली बार जीत हासिल करके मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं, तो चलिए नीचे उन सभी कैबिनेट मंत्रालय लिस्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं.

cabinet minister list of india in hind - कैबिनेट मिनिस्टर लिस्ट

श्री नरेंद्र मोदी ने कई मंत्रालय अपने पास रखा है. जिसको अभी तक किसी को सौप नहीं गया है. उन मंत्रालयों का कार्यभार और देखरेख उन्हीं के द्वारा किया जाएगा. कैबिनेट मिनिस्टर लिस्ट में जितने भी मंत्री होते हैं. उनका नेतृत्व प्राइम मिनिस्टर द्वारा ही किया जाता है. जिसमें कैबिनेट सचिवालय का नेतृत्व कैबिनेट सचिव करते हैं. कैबिनेट मिनिस्टर लिस्ट में जितने भी मंत्री होंगे. उनकी वह सहायता भी प्रशासनिक तौर पर करते हैं.

कैबिनेट मंत्रालय लिस्ट

नाममंत्रालय कार्यभार
श्री नरेंद्र मोदीप्रधानमंत्री सभी मंत्रालय के प्रभारी है. कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग और सभी विभाग जो किसी को सौपा नहीं गया है.
श्री राजनाथ सिंहरक्षा मंत्री
श्री अमित शाहगृहमंत्री और सहकारिता मंत्री
श्री नितिन जयराम गडकरीसड़क परिवहन और राजमार्ग
श्री जगत प्रकाश नड्डा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और रसायन और उर्वरक मंत्री
श्री शिवराज सिंह चौहानकृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास
श्रीमती निर्मला सीतारमण वित्तमंत्री और कारपोरेट कार्य मंत्री
डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर विदेशमंत्री
श्री मनोहर लाल खट्टरआवास और शहरी कार्य मंत्री तथा ऊर्जा मंत्री
श्री एचडी कुमार स्वामीभारी उद्योग मंत्री और इस्पात मंत्री
श्री पीयूष गोयलवाणिज्य और उद्योग मंत्री
श्री धर्मेंद्र प्रधानशिक्षा मंत्री
श्री जीतन राम मांझीसूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री
श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंहपंचायती राज मंत्री तथा मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी मंत्री
श्री सर्वानंद सोनोवालपात्तन पोत परिवहन और जल मार्ग मंत्री
डॉ वीरेंद्र कुमारसामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
श्री प्रहलाद जोशी उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री
श्री किंजरापु राम मोहन नायडूनागर विमानन मंत्री
श्री जुएल ओरामजनजातिया कार्य मंत्री
श्री गिरिराज सिंहवस्त्र मंत्री
श्री अश्विनी वैष्णवरेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधियासंचार तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री
श्री भूपेंद्र यादवपर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री
श्री गजेंद्र सिंह शेखावतसंस्कृति मंत्री तथा पर्यटन मंत्री
श्रीमती अन्नपूर्णा देवीमहिला एवं बाल विकास मंत्री
श्री हरदीप सिंह पुरीपेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री
श्री किरेण रिजिजूसंसदीय कार्य तथा अल्पसंख्यक कार्य मंत्री
डॉ मनसुख मांडवियाश्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री
श्री जी किशन रेड्डीकोयला तथा खान मंत्री
श्री चिराग पासवानखाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री
श्री सी आर पाटीलजल शक्ति मंत्री

राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार )

नामप्रभार
श्री राव इंद्रजीत सिंहसांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय योजना मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय
डॉ जितेंद्र सिंहविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय परमाणु ऊर्जा विभाग राज्य मंत्री और अंतरिक्ष विभाग राज्य मंत्री
श्री अर्जुन
राम मेघवाल
विधि एवं न्याय मंत्रालय और संसदीय कार्य मंत्रालय
श्री यादव प्रताप राव गणपत रावआयुष मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
श्री जयंत चौधरीकौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय और राज्य शिक्षा मंत्रालय

राज्यमंत्री

नामकार्यभार और मंत्राालय
श्री जितिन प्रसादवाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक सम सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
श्री श्रीपाद येसो नाईकविद्युत मंत्रालय और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
श्री पंकज चौधरीराज्य वित्त मंत्रालय
श्री कृष्ण पालराज्य सहकारिता मंत्रालय
श्री रामदास अठावलेराज्य सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
श्री रामनाथ ठाकुरकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
श्रीमती अनुप्रिया पटेलस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री और रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
श्री वी सोमन्नाजल शक्ति मंत्रालय और रेल मंत्रालय
डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानीग्रामीण विकास और संचार मंत्री
प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी मिनिस्टर और पंचायती राज्य मिनिस्टर
सुश्री शोभा करंदलाजेसूक्ष्म लघु लघु एवं मध्यम उद्यम और श्रम एवं रोजगार मिनिस्टर
श्री कीर्ति वर्धन सिंहपर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन और विदेश मंत्रालय
श्री बीएल वर्माउपभोक्ता मामले खादर सार्वजनिक वितरण और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
श्री शांतनु ठाकुरपाटन पत्र परिवहन और जल मार्ग विभाग
श्री सुरेश गोपीपेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विभाग और पर्यटन मंत्री
डॉक्टर एल मुरूगनसूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य मिनिस्टर
श्री अजय टम्टासड़क परिवहन और राजमार्ग
श्री बंदी संजय कुमारगृह मंत्रालय
श्री कमलेश पासवानग्रामीण विकास विभाग
श्री भागीरथ चौधरीकृषि एवं किसान कल्याण विभाग
श्री संजय सेठरक्षा मंत्रालय
श्री रवनीत सिंहखाद्य प्रसंस्करण उद्योग और रेल मंत्रालय
श्री दुर्गा दास उइकेजनजातिया कार्य मिनिस्टर
श्रीमती खडसे रक्षा निखिलयुवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग
श्री सुकांता मजूमदारशिक्षा राज्य मंत्री और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास राज्य मिनिस्टर
श्रीमती सावित्री ठाकुरमहिला एवं बाल विकास
श्री तोखन साहूआवासन एवं शहरी कार्य
श्री राजभूषण चौधरीजल शक्ति विभाग
श्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्माभारी उद्योग और इस्पात विभाग
श्री हर्ष मल्होत्राकारपोरेट कार्य मंत्रालय और सड़क परिवहन और राज्य मार्ग
श्रीमती नींबू बेन जयंती भाई बांभणियाउपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण
श्री मुरली धाम मोहोलसहकारिता और नागर विमानन मंत्रालय
श्री जॉर्ज कुरियनअल्प संख्या का कार्य और मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी विभाग
श्री पवित्र मार्गेरिटाविदेश राज्य मंत्री और वस्त्र मंत्रालय

भारत में कितने कैबिनेट मंत्री हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल को 3.0 के नाम से भी कहा जा रहा है. क्योंकि लगातार तीसरी बार उन्होंने जीत हासिल करके इस पद पर अपने आप को कायम रखा है. उनके कैबिनेट मंत्रालय में कई पुराने मंत्रियों को भी जगह दिया गया है. साथ ही कई नए चेहरे को शामिल किया गया है. जिसमें कई महिलाओं को भी शामिल किया गया है. जिसमें लगभग 30 कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top