कार चलाना कैसे सीखें? 9 बेस्ट तरीकें 2023

Car Chalana Kaise Sikhe? कार चलाना सीखने के लिए सबसे पहले कार के बारे में बेहतर जानकारी रखना आवश्यक है। उसके बाद आप किसी भी ड्राइविंग स्कूल या किसी अपने से आसानी से सीख सकते हैं। वैसे तो कार चलाना हर किसी का लगभग शौक होता है। क्योंकि यह एक बहुत बेहतर कौशल होता हैं।

किसी भी कार्य को करने के लिए मेहनत लगन और जुनून की आवश्यकता होती है तभी वह किसी भी कार्य में सफलता हासिल कर सकते हैं। आज के समय में कार चलाना लगभग हर किसी के लिए आवश्यक भी हो गया है।

क्योंकि हर तरह के बढ़ते हुए रोजगार कारोबार या कहीं भी आने-जाने के लिए यातायात साधनों की जरूरत है। जैसे-जैसे लोगों की आय बढ़ती जा रही है सभी अपने लिए हर तरह के सुविधाओं का साधन रख रहे हैं।

वैसे ही आज के समय में लगभग हर किसी के पास एक कार अवश्य उपलब्ध है। जिसको चलाने के लिए ड्राइविंग बेहतर होनी चाहिए। कार चलाने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है और कार चलाना कैसे सीख सकते हैं इसके बारे में इस लेख में विस्तार से जानकारी मिलेगी।

कार चलाना कैसे सीखें

वर्तमान समय में महिला हो या पुरुष हो हर को किसी को कार ड्राइविंग करना आना चाहिए। क्येंकि यह एक खुद के लिए स्वतंत्रता हैं। कार ड्राइविंग सीखने के लिए कई तरह के तरीके हैं। लेकिन कार ड्राइविंग करने के लिए उम्र 18 साल से ऊपर होना चाहिए।

Car Chalana Kaise Sikhe

कार चलाना सीखने के बाद रोड पर या कहीं भी गाड़ी चलाने के लिए ड्राइवरी लाइसेंस जरूरी हैं। 18 साल से ऊपर उम्र होने के बाद सबसे पहले ड्राइवरी लाइसेंस बनाना आवश्यक है। क्योंकि किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह का गाड़ी चलाने से पहले ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा लाइसेंस बनवाना पड़ता है।

जिसे ड्राइवरी लाइसेंस के नाम से जानते हैं। ड्राइवरी लाइसेंस बनवाने के बाद ही आपको यह अनुमति मिल जाती है कि आप किसी भी तरह का गाड़ी चला सकते हैं। कार चलाना सीखने के लिए इन तरीकों को अपना सकते हैं।

1. कार की बेसिक जानकारी रखें

किसी भी कार को चलाने से पहले उसका बेसिक जानकारी रखना आवश्यक है। कार में हर एक फंक्शन का नाम जानें। साथ ही सभी फंक्शन का इस्तेमाल किस चीज के लिए किया जाता है इसका भी जानकारी रखना आवश्यक है। कार में कौन सा क्लच है कौन सा गियर है।

गाड़ी का स्टेयरिंग कौन सा है। एक्सीलेटर कौन सा है। इस तरह की छोटी-छोटी जानकारी को पहले जानना जरूरी होता है। जब आप गाड़ी के हर एक फंक्शन के बारे में जान जाएंगे तो गाड़ी का स्टीयरिंग संभालते समय हर एक बातों का ध्यान रखकर चला सकते हैं।

2. कार के हर फंक्शन की जानकारी

जब आप कार के हर एक फंक्शन का नाम जान जाएंगे उसके बाद उसके हर एक फंक्शन का काम भी जानना आवश्यक है। जैसे कि गाड़ी कैसे स्टार्ट करते हैं, कैसे बंद करते हैं, कैसे स्टेरिंग को संभालते हैं, ब्रेक कैसे लेते हैं, कौन से गियर में गाड़ी को कब चलाना चाहिए इस तरह की बेसिक जानकारियों को जानना आवश्यक है।

गाड़ी के फंक्शन और उसके हर एक फंक्शन को किस समय जरूरत पड़ता है उसका किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है। जब जान जाएंगे तो बहुत ही आसानी से और बहुत ही जल्द कार ड्राइविंग करना सीख जाएंगे।

3. ड्राइविंग स्कूल जॉइन करें

अगर एक बेहतर प्रोफेशनल व्यक्ति से कार चलाना सीखना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे आवश्यक ड्राइविंग स्कूल ज्वाइन करना है। आजकल हर छोटे या बड़े शहर में ड्राइविंग स्कूल चलाया जाता है। जिसमें लोगों को बेहतर ड्राइविंग करना सिखाया जाता है।

उसमें एक से बढ़कर एक प्रोफेशनल व्यक्ति रहते हैं। जो बहुत ही बेहतर तरीके से ड्राइविंग कराना सिखाते हैं। गाड़ी के हर एक फंक्शन के बारे में जानकारी गाड़ी के हर एक बेसिक जानकारी को बहुत ही बेहतर तरीके से सिखाते हैं।

सुरक्षा के नियमों और कार को नियंत्रण करने की जानकारी दी जाती हैं। ड्राइविंग सीखने के लिए ड्राइवरी स्कूल बहुत ही बेहतर माध्यम है। जहां पर निर्धारित फीस भरकर के कुछ ही दिनों में एक बेहतर ड्राइविंग सीख सकते हैं। मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने

Car Chalana Kaise Sikhe 2

वैसे आज के समय में कई ड्राइविंग स्कूल में सिमुलेटर के द्वारा ड्राइविंग सिखाते हैं। सिमुलेटर एक फिजिकल वीडियो गेम की तरह होता है। जिसमें एक केबिन होता है। उस केबिन में बैठकर ड्राइविंग के हर एक गुण को आसानी से सीख सकते हैं।

उस केबिन में एक 3D स्क्रीन होता है। जिसमें एक सड़क की तरह दिखाया जाता है और उस पर कार चलाने के हर एक तरीकों को दिखाया जाता है। इस तरह से इसमें ड्राइविंग के हर एक बारीकियों को बहुत ही आसानी से सिखाया जाता है।

जिसमें छात्रों को ऐसा अनुभव होता है वह किसी गाड़ी में बैठ कर रोड पर ड्राइविंग कर रहे हैं। उसमें हर एक बारीकियों को जैसे कि गियर, क्लच, एक्सीलेटर आदि के बारे में बेहतर जानकारी प्राप्त हो जाता है।

 4. रिश्तेदार या मित्र से सीखें

अगर आप पैसे देकर किसी भी ड्राइविंग स्कूल में गाड़ी चलाना सीखना नहीं चाहते हैं। ऐसे समय में आप अपने किसी रिश्तेदार या मित्र से ड्राइविंग सीख सकते हैं।

अगर आपके किसी जान पहचान के लोगों के पास कार है और वह एक बेहतर ड्राइविंग करते हैं तो उनसे हर रोज कुछ समय ड्राइविंग सीख सकते हैं। ऐसे में आप बहुत ही आसानी से और बेहतर तरीके से ड्राइविंग सीख सकते हैं।

5. हर रोज अभ्यास करें

चाहे आप किसी ड्राइविंग स्कूल में कार चलाना सीखें या किसी अपने रिश्तेदार क्या मित्र से सीखें। सबसे जरूरी है कि हर रोज अभ्यास जरूर करें। स्कूल में ड्राइविंग सीखते हैं तो वहां से सीखने के बाद घर आकर किसी खाली स्थान पर कुछ देर तक के लिए कार चलाने का अभ्यास जरूर करें।

किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यास बहुत जरूरी है। अगर हर रोज प्रैक्टिस करेंगे तो बहुत जल्द कार ड्राइविंग सीख सकते हैं। धीरे धीरे कार पर नियंत्रण करने की कोशिश करें। ब्रेक लगाना और स्टेरिंग अच्छे से पकड़ना और गियर चेंज करने का अभ्यास करें।

6. गाड़ी खाली स्थान पर चलाएं

शुरू शुरू में जब कार ड्राइविंग करना सीख रहे हैं तो अभ्यास करने के लिए वैसे जगह का चुनाव करें जहां पर ट्रैफिक कम हो। वैसे सबसे बेहतर होगा कि आप किसी पार्क में या खाली जगह पर ड्राइविंग का अभ्यास करें।

जहां पर लोगों का कम आना जाना हो और बिना किसी रूकावट के बिना किसी प्रतिबंध के आप ड्राइविंग का अभ्यास कर सकें। क्योंकि शुरू शुरू में जो व्यक्ति ड्राइविंग करना सीखते हैं, उनसे खतरा होने का भी डर रहता है।

अगर वह किसी व्यक्ति को सामने देख लेंगे या ट्रैफिक को सामने देख लेंगे तो बहुत ही जल्द घबरा जाएंगे। ऐसे में अपने साथ-साथ दूसरों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए खाली जगह पर जाकर हर रोज अभ्यास करें।

7. ट्रैफिक नियमों को जानें

जब गाड़ी चलाना सीख रहे हैं तो ट्रैफिक नियमों के बारे में भी जानकारी रखना आवश्यक है। क्योंकि अगर किसी ड्राइविंग स्कूल से ड्राइविंग सीखते हैं या किसी रिश्तेदार से सीखते हैं तो ड्राइविंग सीखने के बाद अब धीरे-धीरे अभ्यास के लिए रोड पर भी चलाना सिखेंगें।

ऐसे में आप हर एक ट्रैफिक नियमों की जानकारी जरूर रखें। जब भी सड़क पर कार चलाएं तो सीट बेल्ट बांध कर रखें। अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपने पास रखें। नहीं तो ऐसे समय में चालान कटने का भी डर रहता है।

Car Chalana Kaise Sikhe 3

जब आप ट्रैफिक नियमों को अच्छे तरीके से जान जाएंगे तो बेहतर तरीके से रोड पर कार ड्राइव कर सकते हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन करके यात्रियों और अपने आप को सुरक्षित रखें।

8. गाड़ी धीरे चलाएं

जब भी रोड पर कार चलाने का अभ्यास करते हैं तो शुरू शुरू में उसका स्पीड बहुत ही कम रखें। क्योंकि अगर स्पीड ज्यादा रखेंगे तो अचानक सामने से कोई गाड़ी आ जाएगा या पीछे से कोई गाड़ी हर्न देने लगेगा उस समय घबराहट हो सकता है।

क्योंकि शुरू शुरू में कार ड्राइविंग करते समय कई तरह का डर मन में रहता है। इसलिए पूरे आत्मविश्वास से रोड पर कार चलाएं। साथ ही कम स्पीड में चलाएंगे तो उसको हैंडल करना आसान हो जाएगा। बेहतर तरीके से ब्रेक मार सकते हैं या ड्राइविंग के जो भी तरीके हैं उसको आसानी से कर सकते हैं।

9. मिरर का इस्तेमाल करें

हर गाड़ी में दोनों साइड में मिरर दिया रहता हैं। साथ ही ड्राइवर के सामने सीट पर भी एक मीरर रहता है। जिसके माध्यम से गाड़ी के पीछे जो भी गाड़ी आ रही है उसका निरीक्षण कर सकते हैं। इसलिए जब भी कार ड्राइविंग करें उस समय अपने दोनों साइड मिरर और सामने वाला मिरर का अच्छे तरीके से इस्तेमाल करें।

जिससे आपके कार के पीछे कोई गाड़ी आ रहा है तो उसको साइड से रास्ता दे सकते हैं। या साइड में कोई गाड़ी आ रही है तो उसको भी आसानी से देखकर ड्राइविंग कर सकते हैं।

सारांश

कार ड्राइविंग करना एक बहुत ही बड़ा गुण होता है इसको सीखने के लिए व्यक्ति को आत्मविश्वास धैर्य के साथ-साथ एक सही समय पर सही निर्णय लेने की जरूरत होती है। कभी भी कार ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन पर बात नहीं करें।

क्योंकि मोबाइल फोन पर बात करने से या कोई भी चीज देखने से ध्यान भटक जाता है जिससे खतरा हो सकता हैं। कार ड्राइविंग करते समय सीधा सामने ध्यान होना चाहिए। जिससे किसी भी अनजान खतरों से बच सकें।

इस लेख में कार चलाना सीखने के लिए कई तरह के तरीके बताए गए हैं। अगर यह तरीके आपको अच्छा लगा हो या इस जानकारी से किसी भी तरह का सवाल या सुझाव है तो कमेंट के माध्यम से आसानी से बता सकते हैं।

Leave a Comment